WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

100+ Emotional Sad Shayari in Hindi 2023 । इमोशनल शायरी हिंदी में

200+ Heart Touching Sad Shayari in Hindi

100+ Emotional Sad Shayari in Hindi 2023 । इमोशनल शायरी हिंदी में

कुछ ऐसा इत्तेफ़ाक हैं नजर और नसीब का भी जो नसीब में नहीं होता , नजर को अक्सर वहीं चीज़ पसंद आती हैं ।

अगर मन उदास हो तो एक काम किया करो, भीड़ से हटकर खुद को थोड़ा वक्त दिया करो ।

जिंदगी में हमें वहीं लोग रुलाते हैं..! जिनकी ख़ुशी के लिए हम अपनी हँसी तक भूल जाते हैं..!!

दिलों में खोट है, जुबान से प्यार करते है.. बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते है ।

रिश्ता चाहे कोई भी हो,, एक बात पक्की है जिससे हम आशा करते हैं वही जिंदगी का तमाशा करते हैं ।

दर्द तो तब ज्यादा होता है, जब अपना कोई हमारी हालत ना समझकर, हमे गलत समझते है ।।

इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है, जिसे अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह देता है.!

शक नही पुरा यकीन है मुझे, कोई किसी का नही है इस दुनिया में ।

कदर और वक्त भी कमाल के होते है जिसकी कदर करो वो वक्त नहीं देता और जिसको वक्त दो वो क़दर नही करता ।

दर्द में दिल को तड़पते देखा है, अपने सामने हर रिश्ते को बिखरते देखा है, कितने प्यार से सजाई थी ख्वाबों की दुनिया, उसे अपनी आंखों के सामने बिखेरते देखा है ।

ज़बरदस्ती किसी की life का हिस्सा बनने से अच्छा है ख़ुद को संभाली और उसकी दुनिया से बहोत दूर चले जाओ

सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होगें, रोना भी जरुरी होगा आँसू भी छिपाने होगें ।

जब किस्मत और हालात दोनों ही खराब हो तो, बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है ।

अपने वो होते है जिन्हें हमारे दर्द का अहसास हो… वरना हालचाल तो रास्ते में आते जाते लोग भी पूछ लेते है ।

जैसे जैसे जिंदगी गुजर रही है, ये एहसास होता जा रहा है कि कोई किसी का नहीं होता ।

नफ़रत सी हो गई है ‘इस जिंदगी से अब, बस अब आखिरी दिन का इंतजार है ।

जब किसी को हमारी वजह से तकलीफ हो रही हो, तो उसकी जिन्दगी से दूर हो जाना ही बेहतर है ।

जिंदगी में ज्यादा उम्मीद किसी से मत रखना मेरे दोस्त क्योंकि जितना ज्यादा लगाव होता है घाव उतना ही गहरा होता है।।

जिंदगी में कोई हँसाने वाला होना चहिये मेरे दोस्त , रुला तो zindagi भी रही है ।

यह भी पढ़ें: 100+ Thought of the day with images

प्यार तो उन्हें मिलता है जो दिखावा करते हैं , दिल से प्यार करने वाले को सिर्फ ठोकर मिलता है।

जितना गहरा रिश्ता, उतनी ज्यादा उम्मीद, और जितनी ज्यादा उम्मीद, उतनी ही गहरी चोट ।

हर जगह से टूट रही है आस , हर शख्स कर रहा है उदास , इतने सवाल मत कर ए जिंदगी सबके जवाब नहीं हैं मेरे पास ।

छत कहाँ थी नसीब में फुटपाथ ‘को जागीर समझ बैठे, गीले चावल में शक्कर क्या गिरी, बच्चे खीर समझ बैठे !!

लूट लेते हैं अपने ही, वरना गैरों को कहा पता होता है, इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं ।

मेरे बाद किसी को भी अपना बनाकर देख लेना तेरा ही दिल कहेगा यार उसकी वफ़ा में बात ही कुछ और थी ।

ठोकर खाया हुआ दिल है साहब, भीड़ से ज्यदा तन्हाई अच्छी लगती है ।

दिल से तेरा ख्याल जाता नहीं तेरे सिवा कोई और याद आता नहीं।

ना दोस्ती मिली ना प्यार मिला, जिंदगी के हर मोड़ एक एक मतलबी यार मिला ।

कुछ बातें लफ्ज़ो से बेहतर, खामोशियाँ बयाँ कर देती हैं मेरे दोस्त ।

मेरी माँ कहती है , वो जो अंधेरे में भी साथ ना छोड़े ऐसा साया बनो किसी का !!

माना एक दिन चली ही जाएगी तू छोड़कर अब तो रहम कर मुझ पर ऐ जिंदगी आखिर इतनी क्यूँ खफा हो गयी है मुझसे ।

जिनसे हमें बहुत उम्मीदें होती है अक्सर वही मुसीबतों के वक्त साथ छोड़ जाते हैं ।

मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर, तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल ही बदल ली ।

जो मेरे अल्फ़ाज़ नहीं समझ पा रहे हैं वो मेरी खामोशी कैसे समझ पाएंगे।

मेरे हालातों की परवाह नहीं किसीको सब मुझे गलत ठहराने पे तुले हुए हैं ।

ऐ जिंदगी तु ही बता क्या गुनाह किया है हमने जो तु मुझको इतना दर्द दे रहा है ।

अब किसी से सिकवा भी क्या करूं में, जिसपर सबसे ज्यादा भरोसा किया उसी ने धोखा दिया मुझे ।

हमने रिश्तों को बचाते बचाते खुद को ही को दिया और लोग कहते रहे हमने ही धोखा दिया ।

दिल टूट चुका है मेरा , किसी से अब कोई सिकवा नहीं जिसे सबसे ज्यादा कदर थी मेरी आज उसी ने साथ छोड़ दिया ।

किसीको क्या बताये कितने मजबूर है हम जिसे चाहा सच्चे दिल से आज उसी से दूर है हम ।

अपने बुरे वक़्त का शुक्रिया अदा कीजिये क्योंकि उसी ने आपको मजबूत बनाया है ।

आदत बदल सी गयी हैं वक़्त काटने की, अब हिम्मत ही नहीं होती किसी को अपना दर्द बाटने की ।

जवाब देना हमें भी आता है बस कीचड़ में पत्थर फेंकने की आदत नहीं है !

जो आपकी भावनाओं को समझ कर भी आपको तकलीफ देता हो वो कभी आपका अपना नहीं हो सकता ।

खुद का दर्द खुद से ज्यादा कोई नही समझ सकता मेरे दोस्त ।

अकेले रहने में ही सुकून है, न किसी का एहसान, न किसी का नुकसान ।

जिस तरह लोग, मुर्दे इंसान को कन्धा देना पूण्य समझते है… काश इस तरह जिन्दा इंसान को सहारा देना पूण्य समझने लगे तो जिंदगी आसान हो जाएगी।

मेरे इस दिल का दर्द किसने देखा है मुझे तो उस खुदा ने तड़पते देखा है ।

बहुत कुछ छोड़ा है मैंने तेरे भरोसे ऐ वक्त, बस तू दगाबाज ना निकालना ।

जब रिश्ता नया होता हैं तब लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं और वही रिश्ता जब पुराना हो जाता है तो लोग दूर जाने के बहाने ढूढ़ते है ।

थोड़ी सी है ज़िंदगी, अरमान बहुत है,
हमदर्द ना कोई, इंसान बहुत है,
हम अपने दिल का दर्द भी सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो हमसे अनजान बहुत है ।

थोड़ा-थोड़ा करके हम टूटते जा रहे हैं, खुद को अपनों से दूर जाते देख रहे हैं ।

मुझे अब तुझसे भी मोहब्बत ना रही ऐ ज़िंदगी, अब तेरी भी मुझे ज़रूरत ना रही ऐ ज़िंदगी,
बुझ गये अब उसकी इंतेज़ार के वो जलते दिए भी,
कहीं भी आस-पास उसकी आहट ना रही।

अजीब है मेरा अकेलापन, ना खुश हूं, ना उदास हूं बस खाली और खामोश हूं ।

खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की, मेरे किरदार का मोल बस इतना कर दे मेरे खुदा ।

जिंदगी ने आज एक बात तो सिखा ही दिया हमको जो जितना सच्चा रहता है वह उतना ही ज्यादा अकेला रहता है

बड़े तमाशे से गुज़र रही है ये ज़िंदगी जज़्बात मरते जा रहे हैं और हम पत्थर के होते जा रहे हैं ।

कुछ पन्ने क्या फटे हमारी जिन्दगी की किताब के, ज़माने ने समझा हमारा दौर ही बदल गया ।

मैं कभी-कभी बैठकर सोचता हूं इस बात को बचपन की नादानियों में गुजरे हुए वे दिन वही कमाल के थे !

परायों से ही क्या सिकराय करूं में, मेरे हर हार के गम मे मेरे अपनो के चेहरे ज्यादा खुश थे !

इतना दर्द सहा है लाइफ में, अब दर्द का एहसास ही नहीं होता !

हम अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती उन लोगों को अहमियत दे के करते हैं जिनकी ज़िन्दगी में हमारी कोई अहमियत ही नहीं होती।

खामोश कर दिया जिंदगी तूने, वरना हम भी कभी मुस्कुराहटों के बादशाह हुआ करते थे…!!

अपने तो बहुत है जिंदगी में, पर अपनापन किसी में नहीं।

बहुत अकेला कर दिया मुझे मेरे अपनो ने, समझ नहीं आता हैं किस्मत बुरी है या मैं ।

Heart Touching Emotional Shayari in Hindi

ना किसी का दिल चाहिए, ना किसी की जान चाहिए, समझ सके जो दिल का हाल मुझे बस वो इंसान चाहिए !!

परेशान ना कर ऐ जिन्दगी जीने दे हमें भी, तेरी कसम हर जगह से टूटे हुए हैं हम ।

बचपन में जवान होने का शौक था, जवान हुए तो बचपन याद आ रहा है !!

जो था वो अब रहा नही, जो हुं अब वो किसी को पता नहीं !

ऐ दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !

वक़्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना हम तो वो थे जो सबको अपना समझते थे ।

बहुत कुछ सीखा रहा है मुझे मेरा अकेलापन, इतना तो मुझे मेरी किताबों ने भी ना सीखाया ।

कोई भी सफर कभी खत्म नहीं होता, या तो रास्ता बदल जाता है या फिर वास्ता खत्म हो जाता है ।

सौ दर्द छिपे हैं सीने में मगर अलग ही मजा है, हंसकर जीने में ।

मत पूछ मेरे उदासी की वजह ऐ दोस्त, मे वो बदकिस्मत इंसान हूं जो अपनों पर भरोसा करके ही हार गया ।।

लोगों से बात करना इसलिए कम कर दिया मैंने क्योंकि अपने ही लोगों से मैंने अपनी बुराई सुनी है ।

हौसला तो देखो, जिन्दगी का जनाब हर पर मौत को साथ मे लेकर चलता है !

साथ रहने का हुनर भी हमने ताले से सीखा, टूट जाएगा मगर कभी चाबी नहीं बदलेगा ।

कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया, अजीब सिलसिला हैं इस ज़िंदगी का भी मेरे दोस्त, कोई भरोसे के लिए रोया, कोई भरोसा कर के रोया..।

मत कर किसी से उम्मीद मेरे हर किसी की अपनी दुनिया है कोई कितना भी अपना हो पहले अपना ही देखता है ।

दुःख की पहली और आखिरी वजह है “उम्मीद* हम सामने वाले से उम्मीद लगा कर बैठे होते हैं और जब उससे हमारी उम्मीदें पूरी नहीं होती तो हम पूरी तरह से टूट जाते हैं ।

Related Article :-

Best 200+ Heart Touching Shayari in Hindi

Best 100+ Positive Life Thoughts in Hindi for happiness

100+ Best Dosti Shayari in Hindi

Best 150 Instagram Captions in Hindi

Best 200 Attitude Status for Boys

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Scroll to Top