100+ Heart Touching Sad Quotes in Hindi 2023 | सैंड कोट्स इन हिंदी
परेशान कर दिया है उसकी यादों ने मुझे कोई तो बताए उसे भूलने की दवा मुझे ।
कितना धोखा भरा था, तेरे मासूम सकल में !!
हम भी पागल थे जो तेरी इस मासूम सी सकल पर मर गए !!
भूल गया होता तो अलग बात थी, लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुला दिया ।
टूट कर भी चाहा था मैंने तुम्हे, और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे ।
रूठूँगा एक दिन तुझसे इस क़दर कि, तेरी आँखे भी तरस जाएगी हमारी एक झलक को !!
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की, कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
हमे देखकर अनदेखा कर दिया आज उसने,
जो बंद आंखों से कभी हमें पहचानने का दावा किया करते थे ।
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे, अब ये सोच सोच कर भी मुझे खुद से नफरत होने लगी है।
ज़िन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है, देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है !
पहले मोहब्बत किया, फिर नजरअंदाज किया उसके बाद धोखा दिया ! एक शक्स ने बड़ी तरकीब से मुझे तबाह किया !
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे, अगर हम अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !
जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली, गैरों की Line में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
कभी-कभी जिंदगी में ऐसा वक्त भी आता है, कोई बात करें तो भी ठीक ना बात करें तो भी ठीक…!
खो सी गई हूं मैं.. खुद में ही ,बाते भी खुद ही से करती हूं साथ भी खुद का खुद ही देती हूं , खुद से भी खुद ही रूठती हूं ।
जिंदगी मे जो हम चाहते है, वो आसानी से नही मिलता, लेकिन ये भी सच है, की हम भी वही चाहते है, जो हमें आसानी से नही मिलता ।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है, एक दिल का घाव और दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव !
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है, हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है, खुली आँखो में वही सपना होता है !
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए, पर वक्त बित रहा है, कागज के टुकड़े कमाने के लिए !
जो बदला जा सके उसे बदलिये, जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये, और जो स्वीकारा ना जा सके, उससे दूर हो जाइए, लेकिन खुद को हर एक दुःख से दूर रखिए ।
कभी कभी हमे वही इंसान रुला जाता है, जिसकी ख़ुशी के लिए हम कुछ भी कर सकते है !
मुझे तो सिर्फ तु चाहिए, ना तेरे जैसा चाहिए ना तुझसे बेहतर चाहिए..!
मेरी आंखों से ये डर अभी तक नहीं जाता, तू उठ कर चली गई मगर यकीन नहीं आता । जाने वाले लोगों में तुम भी शुमार थे मगर तुमसे ज्यादा इतना कोई याद नहीं आता ।
ख्वाबों में किया प्यार मुझे प्यारा नहीं लगता ,सुबह फिर बिछड़ जाता हूं तुमसे मुझे अच्छा नहीं लगता ।
हम नाराज समझ रहे थे, मगर वो तो तंग थे हमसे..!!
नफरत नहीं है किसी से बस अब किसी पर भरोसा नहीं रहा ।
जो बीत गया उसकी क्या बात करें, जो था ही नहीं हमारा उसे हम अपना कैसे बोलें ।
न होके भी तू मौजूद है मुझमें !! क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें !!
थक कर मुस्कुरा देता हूं, जब रोया नहीं जाता हमसे ।
उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई..!! तलाश उसकी हमें उसकी है जो अंधेरों में भी साथ दे !!
Heart Touching Sad Quotes in Hindi
तुम क्यों इतना दूर जाने लगे हो, बेवजह हमको सताने लगे हो, बेरुखी हमसे जताने लगे हो, यादें हमारी मिटाने लगे हो, शायद दिल भर गया हमसे, या फिर किसी और से दिल लगाने लगे हो ।
मुझे भी सिखा दे ऐ जिंदगी, भूल जाने का हुनर ! मुझसे हर रात यूं उठकर रोया नहीं जाता !
उसे सिर्फ टाइमपास करना था हमसे, और हम है कि मोहोब्बत कर बैठे !!
वो जिंदगी है फिर भी जिंदगी में क्यों नही ।
हिम्मत नही अब मुझमें, में खुद को साबित करूँ अब तो जो जैसा समझे उसके लिए वैसा ही हूं मैं ।
खुद का दर्द खुद से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता यार ।
जिंदगी के हर मोड़ पर मिले धोखे, अपनों ने हमें अकेला चलना सिखा दिया…!
तकलीफ उस वक्त सबसे ज्यादा होता है, जब दिल में कहने को बहुत कुछ हो, जुबान खामोश हो और समझने वाला कोई ना हो ।
बहुत कोशिश की मैंने उसको समझाने की फिर इक रोज़ मैंने ख़ुद को ही समझा लिया ।
हार माननी ही पड़ी एक नासमझ ‘दिल’ को, आखिर कब तक लड़ता एक मतलबी दिल और चालाक ‘दिमाग’ से ।
आज वो दिन बहुत याद आता है हमें जब तुमसे पहली बार बात की थी, काश तुम मिले ही ना होते हमसे तो आज हम अकेले ना होते !!
जहाँ अपनों के सामने सच्चाई साबित करनी पड़े, वहाँ बुरे बन जाना ही बेहतर है ।
जिसकी फितरत ही हमेशा बदलने की हो, वह कभी किसी का नहीं हो सकता, चाहे वह समय हो या इंसान ।
बहुत खास है था वो मेरे लिए, फिर भी वो मेरा दिल दुखाता था, बाकी सबके लिए वक्त था उसके पास बस मुझसे ही दूरियां बनाता था ।
जो पहले सुकून था अब दर्द हो गया है, ना जाने क्यों तू इतना दूर हो गया है..!
कोई हमेशा जरूरी नही होता जिंदगी में, या तो जरुरते बदल जाती है, या लोग बदल जाते है।
यह भी पढ़ें:- Best 150 Love Sad Shayari in Hindi
200+ Emotional Shayari in Hindi
Sad Quotes in Hindi for Boys
तू बिखर चुकी है जिंदगी जानता हूं मैं, थोड़ा यकीन कर मुझफर समेट लूंगा तुझे ।
हम लड़के हैं जनाब अंदर से कितने भी क्यों ना टूट जाएं रो नहीं सकते क्योंकि लोग ” लड़के रोते नहीं ” कहकर मजाक उड़ाते हैं ।
हिम्मत नहीं रहा अब हमारे पास, खुद को साबित करने का, अब जो जैसा समझे वैसे ही हम ।
ना जाने उसकी बेरूखी हमें क्यों पसंद आई ना चाहते हुए भी उससे मोहब्बत हो गई उससे सिकवा भी क्या करें हम उसने नहीं पसंद तो हमने किया था उसे ।
सोचा था सबसे ज्यादा चाह कर पा लेंगे तुम्हें… पर तुमने एहसास दिला ही दिया कि हम गैर थे और गैर ही रहेंगे ।
मंज़िल का नाराज होना भी लाज़मी था हम भी अजनबी राहो से दिल लगाए बैठे थे ।
किसी को अब क्या बुरा समझना, बुरे तो हम हैं जो हर किसी को अच्छा समझ बैठते हैं ।
सब वक्त वक्त की बात है दोस्त एक वक्त था जब हमारी अदा तो नफरत करने वाले भी फिदा थे और एक आज है जान लूटाने वाले को भी तुरंत ही हो गई है ।
ए जिंदगी और दर्द ना दे हमें , तेरी कसम हर तरफ से टूट चुके हैं हम ।
खामोशी ही बेहतर है यार क्योंकि बातों से लोग बहुत नाराज हो जाते हैं आजकल ।
Sad Quotes in hindi for Girl
हम लड़की है जनाब लोग क्या कहेंगे बोलकर हमें हर वक्त समझाया जाता है, अपनों की खुशी के लिए हमें अपने सपने तक को भूलाना पड़ता हैं ।
कल जो तुम हजार वादे किया करते थे मुझे पाने के लिए, आज एक बहाना ढूंढ रहे हो मुझसे दूर जाने के लिए ।।
जब अजनबी थी में, तो रोज याद करते थे, तुम्हे अपना होने का एहसास क्या दिलाया तुमने तो याद करना ही छोड़ दिया मुझे ।
जिसने जीना सीखाया मुझे, आज वही मेरी मरने की वजह बन गया ।
एक खुबसूरत सा रिश्ता कुछ यूँ खत्म हो रहा है, वो नजरअंदाज करते जा रहे हैं और हम दूर होते जा रहे हैं ।
जाइए अब कभी आपको परेशान नहीं करेंगे, कितना भी दिल रोए मिलने की फरियाद नहीं करेंगे। आप को मुबारक हो आपकी जिन्दगी । हम आपकी जिन्दगी अब बर्बाद नहीं करेंगे।
ख्वाब महंगे हो गए हैं शायद ! तभी हम किसको “याद” नहीं आते ।
अपना बनाकर फिर, कुछ दिनों में बेगाना बना दिया ! भर गया जब दिल तो उसने मुझसे मजबूरी का बहाना बना दिया ।
दिल नहीं मानता बस वरना महसूस तो मुझे भी हो गया है कि उसके दिल में मेरी जगह पहले जैसी नहीं रही !!
एक बार भूल से कहा होता की हम किसी और के भी हैं, खुदा कसम हम तुम्हारे सायें से भी दूर रहते ।
Life Sad Quotes in Hindi
जब जज़्बात की कोई अहमियात ना हो, तब जिंदगी बहुत बुरी लगने लगती है, लेकिन क्या करें जिंदगी है, जीना तो पड़ता ही है ।
जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सिर्फ हम सह सकते हैं किसी को कह नहीं सकते ।
वह जिंदगी है मेरी फिर भी जिंदगी में क्यों नहीं ।
मेरी कदर तो तुझे उस दिन समझ आएगी, जिस दिन तेरे पास दिल तो होगा मगर दिल से चाहने वाला कोई नहीं होगा ।
जिंदगी की राह में कौन किसका होता है परछाई भी साथ छोड़ देती है जब अंधेरा होता है ।।
कौन कहता है मुस्कुराते चेहरों के पीछे दर्द नहीं होता बस उनका ये हुनर काबिल-ए-तारीफ़ हैं ।
अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हैं, जब तुम पूरी तरह टूट चुके है, तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता…!
गमों से अपनी मुलाकात है, मौत से अपनी दोस्ती, अंधेरे को अपनाया, तो उजालों की जिंदगी रो पड़ी ।
कुछ इस तरह से सौदा किया, मुझसे मेरे वक़्त ने, तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी नादानियाँ ले गया ।
खुदा के बंदे जिंदगी से निराश होकर यूं ना बैठ जिसने जिंदगी दी है तुझे उसने कुछ तो अच्छा सोचा होगा तेरे बारे मेें !
Related Article :-
100+ Heart Touching shayari in Hindi
300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning
Best 300 Motivational Quotes in Hindi For Success
Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English With Images
Best 200 Love Shayari in Hindi For Your Happiness Love Life