GK Quiz Question and answer In Hindi 2022 । सामान्य ज्ञान क्विज प्रश्नोत्तरी
Top 1000 Most Important GK Quiz Question and answer in Hindi 2022
201. जर्मनी का एकीकरण किसने किया था ?
ANSWER= (A) बिस्मार्क
202. शोजे – वतन ’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
ANSWER= (B) मुंशी प्रेमचंद
203. ‘ कादम्बरी ‘ किसकी रचना है ?
ANSWER= (B) वाणभट्ट
204. किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में अपना पहला कारखाना लगाने की इजाजत दी थी ?
ANSWER= (C) जहॉंगीर
205. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
ANSWER= (B) वाशिंगटन डीसी
206. पेंसिल की लीड तत्व की बनी होती है ?
ANSWER= (C) ग्रेफाइट
207. रिवर्स – फ्लिक ‘ का संबंध निम्नलिखित में सेे किस खेल से है ?
ANSWER= (B) हॉकी
208. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन हुई थी ?
ANSWER= (A) 9 दिसंबर 1946 को
209. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है ?
ANSWER= (C) पश्चिम बंगाल
210. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है ?
ANSWER= (A) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
211. कालिदास ने प्राय अपने सभी रचनाएं किस भाषा में लिखी थी ?
ANSWER= (C) संस्कृत
212. हरियाणा के किस जिले में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल स्थित है ?
ANSWER= (D) सोनीपत
213. क्रिकेट पिच की लंबाई कितनी होती है ?
ANSWER= (C) 22 गज
214. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?
ANSWER= (B) 1973 में
215. निम्नलिखित में से किस समिति का गठन केंद्र और राज्य के संबंधों का पता लगाने के लिए किया गया था
ANSWER= (A) सरकारिया समिति
216. भारत में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
ANSWER= (C) गुजरात
217. भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?
डॉ. नॉर्मन बोरलॉग
ANSWER= (A) डॉ. नॉर्मन बोरलॉग
218. भारत में पीली क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?
ANSWER= (B) सैम पित्रोदा
219. भारत में गुलाबी क्रांति के जनक कौन है ?
ANSWER= (A) दुर्गेश पटेल
220. सन् 1815 में कोलकाता में आत्मीय सभा का गठन किसने किया था ?
ANSWER= (C) राजा राममोहन राय
221. दलदली भूमि से कौन सी गैस निकलती है ?
ANSWER= (B) मीथेन
222. किस भारतीय क्रांतिकारी ने ‘ केसरी ‘ और ‘ मराठा ‘ अख़बारों का संपादन किसने किया ?तम आयु कितनी होनी चाहिए ?
ANSWER= (B) बाल गंगाधर तिलक
223. अकबर के नवरत्नों में से एक ‘ टोडरमल ‘ का संबंध किससे था ?
ANSWER= (A) भू राजस्व व्यवस्था
224. कर्णाटक के श्रवणबेलगोला में किस जैन संत की विशाल प्रतिमा स्थापित है ?
ANSWER= (C) गोमतेश्वर
225. पंचायत का सदस्य बनने हेतु न्युनतम आयु सीमा क्या है ?
ANSWER= (B) 21 वर्ष
226. चंडीगढ़ में प्रसिद्ध ‘ रॉक गार्डन ‘ का निर्माण किसने करवाया था ?
ANSWER= (C)
227. विश्वनाथन आनंद किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे ?
ANSWER= (D) शतरंज
228. सुपीरियर झील जो दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है यह झील किस देश में स्थित है ?
ANSWER= (A) दक्षिण अमेरिका
229. पूर्व से पश्चिम तक भारत का विस्तार कितना है ?
ANSWER= (B) 2933 किमी.
230. क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो भारत कीए स्थलीय सीमा की लंबाई कितनी है ?
ANSWER= (C) 15200 किमी.
231. सन् 1784 में कोलकाता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना किसने की थी ?
ANSWER= (A) जोनास साल्क
232. किस संविधान संशोधन द्वारा 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया गया ?
ANSWER= (B) 56 वहां संविधान संशोधन
233. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार को 44 वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया ?
ANSWER= (B) संपत्ति का अधिकार
234. सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर प्रत्येक वर्ष ________ को मनाया जाता है ?
ANSWER= (A) 7 दिसंबर
235. दुनिया की सबसे बड़ी समुद्री सीमा वाला देश कौन सा है ?
ANSWER= (C) कनाडा
236. दुनिया का सबसे बड़ा स्थलीय सीमा वाला देश कौन सा है ?
ANSWER= (D) चीन
237. वायुमंडल के किस परत में मौसम संबंधी परिवर्तन होता है ?
ANSWER= (B) क्षोभमण्डल
238. इस संसार का सबसे बड़ा सागर कौन सा है ?
ANSWER= (A) दक्षिण चीन सागर
239. भारत के किस राज्य की सीमा चीन , नेपाल और भूटान तीनों देशों से मिलती है ?
ANSWER= (B) सिक्किम
240. लिपुलेख दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है ?
ANSWER= (C) उत्तराखंड
241. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ था ?
ANSWER= (C) 1916 में
242. समुद्री जल में लवण की औसत मात्रा कितनी होती है ?
ANSWER= (B) 3.5 %
243. भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिया गया हैं ?
ANSWER= (C) संयुक्त राज्य अमेरिका
244. 42 वें संविधान संशोधन द्वारा कौनसे 2 शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए ?
ANSWER= (A) धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी
245. ‘ ऋतुसंहार ‘ , ‘ कुमारसंभव ‘ और ‘ रघुवंशम ‘ किस महान कवि की रचनाएँ हैं ?
ANSWER= (A) कालिदास
246. भारत में एक रुपए के नोटों पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
ANSWER= (B) वित्त मंत्रालय के सचिव के
247. भारत का कितना प्रतिशत भू – भाग पर वन क्षेत्र से आच्छादित है ?
ANSWER= (A) 19%
ANSWER= (A) 19%
248. ‘बर्डी ‘ , ‘ईगल’ , ‘बोगी’ , ‘पार’ , ‘टी’ , ‘होल-इन-वन’ शब्द किस खेल से संबंधित हैं ?
ANSWER= (C) गोल्फ
ANSWER= (C) गोल्फ
249. तैमूरलंग ने दिल्ली सल्तनत को कब लुटा था ?
ANSWER= (B) 1398 में
ANSWER= (B) 1398 में