GK Question and answer In Hindi । सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2022
Top 1000 Most Important GK Quiz Question and answer in Hindi 2022
251. राजस्थान के किस जिले में घना पक्षी विहार स्थित है ?
ANSWER= (A) भरतपुर
252. हॉकी को किस वर्ष ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया ?
1920
1928
1954
2016
ANSWER= (B) 1928
253. ‘ शोजे – वतन ‘ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
मुंशी प्रेमचंद
कालिदास
ANSWER= (A)
254. फ्यूज की तार किस मिश्र धातु का बना होता है ?
जस्ता और टिन
ANSWER= (C) टिन और शीशा
255. निम्नलिखित में से किस अम्ल का प्रयोग कार की बैटरियों में किया जाता है ?
ANSWER= (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
256. किस वैज्ञानिक ने परमाणु बम का आविष्कार किया था ?
ANSWER= (B) ऑटोहन
257. मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय मानक पद्धति किस वर्ष लागु की गई ?
1971 में
1995 में
ANSWER= (C) 1971 में
258. किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अंग्रेजो को अपनी ‘ सर ‘ की उपाधि लौटा दी थी ?
ANSWER= (B) जालियांवाला बाग हत्याकांड
259. सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी की स्थापना किसने की थी ?
ANSWER= (D) गोपाल कृष्ण गोखले
260. निम्नलिखित में से किसने खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
ANSWER= (A) मौलाना मोहम्मद अली
261. तमिलनाडु के किस शहर को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहते हैं ?
ANSWER= (D) कोयंबटूर
262. लोक चित्रकला की ‘ मधुबनी शैली ‘ भारत के किस राज्य में प्रचलित है ?
ANSWER= (A) बिहार
263. स्वामी विवेकानंद ने किस वर्ष शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में भाग लिया था ?
ANSWER= (B) 1893 में
264. ‘ महाभारत ‘ का प्राचीन नाम क्या है ?
ANSWER= (A) जयसंहिता
265. रामचरित मानस के लेखक तुलसीदास किस मुगल शासक के समकालीन थे ?
औरंगजेब
ANSWER= (C) अकबर
266. हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित ‘ भाखड़ा नांगल परियोजना ‘ किस नदी पर निर्मित है ?
ANSWER= (C) सतलज नदी
267. भारतीय स्टॉक बाजार का विनियमन और पर्यवेक्षण किसके द्वारा किया जाता है ?
ANSWER= (A) भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड
268. किस वर्ष भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( SEBI ) की स्थापना की गई थी ?
1992 में
ANSWER= (D) 1992 में
269. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है ?
ANSWER= (D) मुंबई
270. राष्ट्रीय वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है ?
ANSWER= (A) अनुच्छेद 280
271.संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्य विधानसभा का गठन किया जाता है ?
ANSWER= (C) अनुच्छेद 170
272. वह एक मात्रा अधातु कौन सी है जो प्रकृति में तरल अवस्था में पाई जाती है ?
ANSWER= (B) ब्रोमीन
273. निम्नलिखित में से किस विस्फोटक को नोबेल का तेल ‘ कहते हैं ?
ANSWER= (A) ट्राई नाइट्रो ग्लिसरीन
274. राष्ट्रीय आय की गणना भारत में किस संगठन के द्वारा की जाती है ?
ANSWER= (A) हाइड्रा
275. पदार्थ के परमाण्विक सिद्धांत सर्व प्रथम किस वैज्ञानिक ने प्रस्तावित किया था ?
ANSWER= (C) जॉन डाल्टन
276. किस वैज्ञानिक ने परमाणु संरचना का मॉडल विकसित किया था ?
ANSWER= (A) नील बोहर और रदरफोर्ड
277. दक्षिण एशियाई खेल परिषद का गठन किस वर्ष में हुआ था ?
ANSWER= (C) 1983 में
ANSWER= (C) 1983 में
278. किसे भारतीय पुनर्जागरण आंदोलन का पिता कहते हैं ?
ANSWER= (B) राजा राममोहन राय
ANSWER= (B) राजा राममोहन राय
279. भारत में पहली जनगणना सन् 1872 में किस ब्रिटिश गवर्नर के कार्यकाल में सम्पन्न हुई ?
ANSWER= (A) लॉर्ड मैयो
ANSWER= (A) लॉर्ड मैयो
280. भारत में नियमित जनगणना की शुरुआत 1881 ई . में किस ब्रिटिश गवर्नर कार्यकाल में हुई थी ?
ANSWER= (C) लॉर्ड रिपन
281. हमारे देश के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत विधान परिषद की स्थापना या समाप्ति की व्यवस्था की गई है ?
ANSWER= (D) अनुच्छेद 169
ANSWER= (D) अनुच्छेद 169
282. भारतीय संविधान में वर्णित समवर्ती सूची किस देश के संविधान से ली गई है ?
ANSWER= (B) ऑस्ट्रेलिया
ANSWER= (B) ऑस्ट्रेलिया
283. किस महान भारतीय क्रांतिकारी ने ‘ भारत छोड़ो ‘ का नारा दिया था ?
ANSWER= (C) युसुफ मेहर अली
ANSWER= (C) युसुफ मेहर अली
284. वल्लभभाई पटेल को उनकी कुशल संगठन क्षमता के लिए किस आंदोलन के दौरान उन्हें ‘ सरदार ‘ की उपाधि दी गई थी ?
ANSWER= (B) बारदोली सत्याग्रह
ANSWER= (B) बारदोली सत्याग्रह
285. पृथ्वी की परिधि को सबसे पहले किसने मापा ?
ANSWER= (C) इरेटोस्थनीज
ANSWER= (C) इरेटोस्थनीज
286. किस मौर्य शासक ने श्रीनगर की स्थापना की थी ?
ANSWER= (A) सम्राट अशोक
ANSWER= (A) सम्राट अशोक
287. किस देश को शतरंज का जन्मदाता कहते है ?
ANSWER= (A) भारत
ANSWER= (A) भारत
288. महारानी विक्टोरिया को किस वर्ष भारत की साम्राज्ञी नियुक्त की गई थी ?
ANSWER= (A) सन् 1876 में
ANSWER= (A) सन् 1876 में
289. ‘ गुलामगिरी ‘ पुस्तक को किसने लिखा है ?
ANSWER= (C) ज्योतिबा फुले
290. किस मिशन के तहत भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था ?
ANSWER= (A) केबिनेट मिशन
ANSWER= (A) केबिनेट मिशन
291. निम्नलिखित में से किसने परमाणु बम का विकास किया था ?
ANSWER= (A) जे रॉबर्ट ओपनहाइमर
292. किस क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तियों को ग्रैमी पुरस्कार प्रदान किया जाता है ?
ANSWER= (B) संगीत
293. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ?
ANSWER= (B) जुंको ताबोई
294. मलेरिया रोग ‘ मादा एनाफिलीज ‘ मच्छर के काटने से फैलता है इसकी खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
ANSWER= (A) रोनाल्ड रॉस
295. लैम्प की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर चढ़ता है ?
ANSWER= (B) कोशिकत्व के कारण
296. सन् 1962 में भारत और किस देश के बीच पंचशील समझौता हुआ था ?
ANSWER= (D) चीन
297. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई थी ?
ANSWER= (C) 1 जुलाई 1955 को
ANSWER= (C) 1 जुलाई 1955 को
298. मध्यप्रदेश के किस जिले में प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है ?
ANSWER= (A) ग्वालियर में
ANSWER= (A) ग्वालियर में
299. भक्ति आंदोलन को दक्षिण भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
ANSWER= (C) रामानंद
ANSWER= (C) रामानंद
300. राष्ट्रमंडल खेलों का प्रथम बार आयोजन किस वर्ष हुआ था ?
ANSWER= (B) 1930 में
5 6 7 8 9 10
Next