WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

125 Diwali Quotes in Hindi 2022 | बेस्ट 125 दिवाली कोट्स हिंदी में

Best 125 Diwali Quotes in Hindi 2022 | बेस्ट 125 दिवाली कोट्स हिंदी में

Diwali Quotes in Hindi दीपावली या दिवाली को दीपों का त्योहार माना जाता है क्योंकि दीपावली में चारों ओर दीपक जलाया जाता है प्रतिवर्ष कार्तिक महीने की शुरुआत के साथ ही भारत में अनेकों त्योहारों का भी आगमन हो जाता है एक बाद एक त्यौहार आना शुरू हो जाते है इसी के साथ इस महीने में साल का सबसे बड़ा त्यौहार दीवाली भी मनाया जाता है पूरे भारत में प्रतिवर्ष दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है । आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें दिवाली का ये त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है , अँधेरे पर रोशनी का प्रतिक है क्योंकि इसी दिन प्रभु श्री राम ने लंकापति रावण का सर्वनाश कर अयोध्या लौटे थे इसी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष दीपावली का यह पावन त्योहार मनाया जाता है ।

इस वर्ष 2022 में दीपावली का यह पावन त्यौहार त्यौहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिवाली का यह त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा क्योंकि अभी से दिवाली पर लेकर बाजारों में रौनक आ चुकी है । दीपावली के पावन त्यौहार के इस मौके पर हम आपके लिए इस आर्टिकल में 100 Best Diwali Quotes लेकर आये है । इन 100 Diwali Quotes In Hindi, Status, Shayari आदि को आप अपने रिश्तेदारों , दोस्तों को शेयर कर सकते है ।

Diwali Images

दीपावाली का महत्व ( Importance of Deepawali )

दीपावली का त्योहार हम भारतीयों के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है इस त्योहार को मनाने का एक विशेष महत्व है यह त्योहार प्रतिवर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है दीपावली दीपों का त्योहार है जिसके कारण इसे दिपोतस्व भी कहा जाता है सांस्कृतिक और परंपरागत रूप से दीपावली का यह त्योहार ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है क्योंकि भगवान श्री राम ने रावण का वध करके अधर्म पर धर्म को विजय दिलाई और इसी दिन अयोध्या लौट कर आए। हिंदू धर्म में दिवाली के इस पावन त्यौहार का एक विशेष महत्व है क्योंकि इसी दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अपने घर अयोध्या लौटे थे दीपावली त्यौहार का एक विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह हिंदू धर्म का सबसे प्राचीन त्यौहार भी है क्योंकि श्रीराम के काल से यानी त्रेता युग के काल से ही इस त्यौहार को मनाया जा रहा है और वर्तमान समय में भी इस त्यौहार की रुचि लोगों में कम नहीं हुई है ।

क्यों मनाया जाता है दीपावली ?

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल कभी ना कभी जरूर आया होगा कि दीपावली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है बहुत से लोगों को यह पता होगा लेकिन जो लोग इसके बारे में जान नहीं जानते उनकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपावली का यह पावन त्यौहार भगवान राम की याद में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भगवान श्री राम अपने पिता को दिए हुए वचन अनुसार 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयौध्या लौटे थे भगवान श्री राम अपना वनवास पूरा कर जिस दिन अयोध्या लौटे थे उस दिन अमावस्या की रात्रि थी जिसके कारण पूरी अयोध्या नगरी अंधकार में थी चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा था जिसके कारण अयोध्या वासियों ने भगवान श्री राम जी के आगमन के अवसर पर पूरे अयोध्या में दीप जलाकर संपूर्ण अयोध्या को प्रकाशित किया तब से इस दिन को दीप के त्योहार के रूप में मनाया जाने लगा । त्रेता युग से आज तक इस दिन को दीपावली के त्यौहार के रूप में मनाया जाता रहा है ।

Best 125 Diwali Quotes in Hindi 2022 to Wish Your Friend and Relatives

Quote — 1

ऐसी आए झूम के ये दीवाली, दीयों की रौशनी से झिलमिलाता सभी का आँगन हो, पटाकों की गूंजो से ये सारा आसमां रोशन हो,
हर तरफ सिर्फ ख़ुशियों का मौसम है ||

आप सभी को हैप्पी दिवाली

Diwali Quotes in hindi

Quote – 2

इस दिवाली रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लेकर साथ माता सीता को प्रभु श्री राम जी हैं आये
हर शहर सजा हो ऐसे अयोध्या जैसे हर शहर, द्वार, हर गली पे हम सभी दीप जलाये
||

Diwali Quotes in Hindi

Quote – 3

आयी रे आयी रे आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी,
सभी मौज मनाओ, धूम मचाओं सभी को दिवाली की बधाई
||

Diwali Quotes in Hindi

Quote – 4

इस दिवाली ईश्वर से बस यहीं शुभकामना 
करते है हम अपके लिए, दीपक की ये रोशनी हर पल आपके जीवन में एक नई रोशनी दे || 

Deepawali-quotes

Quote – 5

रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आपका, खुशियों की बोलचाल हो आपके आँगन में, यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो ||

Diwali Qoutes in Hindi

Quote – 6

सुख समृधि और सभी दुखों से मुक्ति मिले इस दीवाली पर आपको , माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर || शुभ दीवाली !

Diwali Quotes in Hindi

Quote – 7

दीवाली का ये पावन त्योहार, आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार, लक्ष्मी पधारे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार ||

Diwali Quotes in Hindi

Quote – 8

सुख के दीपक जले और घर आंगन में खुशहाली हो , बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले ईश्वर की दुआ से आपकी दिवाली मंगलमय हो ।

आपको और आपके पूरे परिवार को दिवाली की हार्दिक बधाई ||

Diwali Quotes in Hindi

Quotes – 9

ये दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी और ये खुशियाँ हो बहुत प्यारी, एक दीया मेरे नाम का भी जला लेना अगर तुमको याद आये हमारी !

Quotes – 10

दीवाली के इस शुभ अवसर पर, आपकी सारी मनोकामना पूरी हों और सारी खुशियाँ आपके कदम चूमे , इसी कामना के साथ आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं ||

Quotes – 11

दियों की रोशनी से झिलमिलाता सभी का आँगन हो, पटाखों की गूँज से सारा आसमां रोशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ़ सिर्फ खुशियों का ही मौसम हो ||

Diwali Quotes and Shayari

Quotes – 12

आज भी याद आती है वो बचपन की दीवाली वाली सुबह जब जल्दी उठकर अधजले पटाखे और बुझे हुए दिए ढूंढ़ने जाते थे ||

Quote – 13

रात थी काली, जिंदगी थी खाली, फिर सब कुछ बदल गया जब आई दिवाली ।

Diwali Quotesin Hindi

Quote – 14

दीपों की रोशनी से जगमग हो ये सारा संसार, मुबारक हो आपको और आपके परिवार को दिवाली का ये त्यौहार । शुभ दिपावली !!

Diwali Quotes

Quote – 15

दिपावाली पर्व है खुशियों का,
उजालो का, माता लक्ष्मी का । इस
दीपावाली आपकी जिंदगी खुशीयों से भरी हो,
आपकी जिंदगी नये उजाले से रोशन हो,
आपके घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो ।

Diwali Quotes in Hindi

Quote – 16

जगमग-जगमग दीप जल उठे
द्वार-द्वार , जब आयी दीवाली
दीपावली के इस शुभ अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक बधाई ।

Diwali Quotes and Shayari

Quote – 17

इस दिवाली दीपों से रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर पल
ऐसा दीपावली का आपका त्यौहार हो !!

Diwali Quotes in Hindi

Quote – 18

हर पल धन की बौछार हो,
साथ हमेशा अपनों का प्यार हो,
आया है प्यार और ख़ुशी का वो दिन,
मुबारक आपको दिवाली का त्यौहार हो ।

Quote – 19

होठों पे हंसी, दिल में ख़ुशी, गम का कहीं नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले, उन खुशियों का कभी अंत न हो ।

Diwali Positive Quotes in Hindi ( Quote – 20 )

कोई बिखरे तो उसे समेटना सिखो, कोई टूटे तो उसे जोड़ना सीखो, कोई रूठे तो उसे मानना सीखो, रिश्ते मिलते हैं मुक़द्दर से, उसे खूबसूरती से निभाना सीखो !

Quote – 21

कह दो अँधेरों से कहीं और घर बना लें अपना, क्योंकि ये दिवाली मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब लेकर आया है !

Quote – 22

भगवान करे हर घर में हो उजाला रोज, आये ना कभी कोई रात काली हर घर में हों खुशियाँ सारी, हर घर में हो रौशन दिवाली !

Quote – 23

आओ दिए जलाये , अँधेरे को मिटाये, दिलो से सबकी नफरते हटाये क्यों न भूलकर सभी गिले शिकवे इस दीवाली अपनो को अपनो से मिलाएं सब एक साथ आये दीवाली मनाए टूटे हुए कुछ रिश्तो को प्यार की मिठाई से जोड़ा जाए । प्रभु राम को साक्षी मानकर अंदर की गलतफहमियां मिटाये क्यों ना इस दीवाली एक नयी शुरुआत की जाए ।

आओ चलो खुशियो से अपना घर सजाये परिवार संग बैठ दिपावली का ये पावन त्यौहार मनाये भगवान से प्रार्थना करे सब कुछ बदल जाये, सबके दिलों से बुराई निकल जाये, अमावस्या की काली रात भी आज चाँदनी रात से ज्यादा जगमगाये बुराई पर अच्छाई की जीत का है ये दिन हम आज सबको बतलायें । आओ मिलकर सभी दीवाली मानये ।

Quote – 24

दीपक जलते रहे, मन से मन मिलते रहे, गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे, सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये दीपो का ये त्योहार सभी के जीवन में खुशी की सोंगात ले आये ।

Quote – 25

है रोशनी का ये त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
सुख और समृध्दि की बहार, मिले आपको अपनों का साथ और प्यार, इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!

Quote – 26

आपको आशीर्वाद मिले प्रभु श्री गणेश जी से, विद्या मिले माता सरस्वती से, दौलत मिले माता लक्ष्मी से प्यार मिले सभी से, दिवाली के इस अवसर पर यही दुआ करते हैं हम भगवान से ||

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 27

दिवाली का ये पावन पर्व आपके जीवन में सारी खुशियां लेकर आए भगवान से यही दुआ है आपके लिए हमारी !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 28

देखो रे, देखो रे, देखो रे दिवाली आई हर तरफ से खुशियां लाई !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 29

सोने का रथ, चाँदी की पालकी, जिसमें बैठकर माँ लक्ष्मी है आई, देने आपको और आपके परिवार को दीवाली की बधाई !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 30

हरदम खुशियाँ का साथ हो, कभी दामन ना हो खाली, मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को |

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 31

इस दिवाली दीपक की ज्योति से आपके जीवन में उजाला हो, दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा आपके रिश्तो में मिठास हो ।
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो कि
हर दिन, हर पल और हर लम्हा वो आपपर मेहरबान हो !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 32

जिस प्रकार पटाखों की आवाज बहुत दूर तक लोगों की कानों में गूंजती है, उसी तरह आप की भी सफलता की गुंज बहुत दूर तक लोगों को सुनाई दे ||

🪔 Happy Diwali 🪔

Quote – 33

इस दिवाली त्याग दी दिल की सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए, राम ने भी खोया बहुत कुछ श्री राम बनने के लिए ।

🪔 Happy Diwali 🪔

Diwali Quotes for Your Love Quote – 34

एक दीप तेरे नाम का जीवन भर जलता रहेगा, तेरी नाम की ये दिवाली मेरी कभी ख़त्म नहीं होगी !!

I Miss You Happy Diwali

Quote – 35

एक दीया इधर रखूँगा , मैं आज अपने दरवाजे पर तुम कहीं से भी बस खाली , एक परछाईं बनकर चली आना ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 36

दियो की रौशनी से इस दिवाली पे आपके जीवन का सब अंधेरा दूर हो जाए, दुआ है हमारी रब से इस दिवाली आप जो चाहो वो ख़ुशी मंज़ूर हो जाए !

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 37

दिवाली की खुशियां तुम पर वार दूं, बैठो आज कि तुमको प्यार दूं !

सजा दूं तुम्हरी जिंदगी को रौशनी से और सारे जहां की खुशियां तुम्हें बेशुमार दूं !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 38

चाँद को उसकी चाँदनी मुबारक़, सूरज को उसकी रौशनी मुबारक़, आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से ये दिवाली मुबारक़ !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 39

दिवाली है दीपों का त्योहार , चारों और दीप जलाओ तुम लेकर प्रभु श्री राम का नाम दीवाली की रोनक बढ़ाओ तुम !

🪔 Happy Diwali 🪔

Quote – 40

मुस्कुराते हंसते दीप जलाना तुम, जीवन में नयी खुशियों को लाना तुम, दुःख दर्द अपने सभी भूल कर सबको गले लगाना तुम !

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 41

हर घर में हो सदा माँ लक्ष्मी का डेरा, हर शाम हो सुनहरी और महके हर सवेरा यही है प्राथना इस दिवाली मेरी !

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 42

बनाकर दीये मिट्टी के थोड़ी सी आस पाली है उस गरीब ने भी, खरीदों उनके भी दिए तुम उनके घर में भी दिवाली है !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 43

देखो आज रौशनी की रात आयी है, ख़ुशियों की सौगात लाई है, ज़मी पर यूँ सितारों की बारात आई है, दिवाली के पटाखों की तरह, दर्द के छालों को भी फोड़ दो तुम , हो मन में जितनी भी बुराई आज सब को छोड़ दो तुम !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 44

मिठास रिश्तो कि बढ़ाये तो कोई और बात है , मिठाईयाँ तो हर साल मिठी ही बनती है !!

🪔 Happy Diwali 🪔

Quote – 45

आपके घर में हमेशा आनंद और रौनक हो , दीपावली के इस पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई ।

🪔 Happy Diwali 🪔

Quote – 46

राम सिया आज पधारेंगे अयोध्या, हम सब मिलकर दीप जलाएंगे । इस दीवाली खुशियों के साथ, एक दूजे को गले लगाऐंगे ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 47

दीपावली की पवित्र रोशनी आप सभी के जीवन में खुशियां ही खुशियां लेकर आए .. आपके पूरे परिवार को दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 48

घर – घर हो खुशहाली , हर कोई मनाये दीपावली , गले मिलकर सबको कहो ! Happy Diwali

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 49

हर घर में हो सदा माँ लक्ष्मी का डेरा , हर शाम हो सुनहरी महके हर एक सवेरा !! आपको और आपके परिवार को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 50

मेरे देश की दिवाली है मशहूर, ये और बात है कि घर मुझसे एक बार फिर है दूर ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 51

थोड़ी सी रोशनी सब के हिस्से आए इस दिवाली में दिए की रोशनी सबके घर आए , मिटे अंधकार लोगों के जीवन से खुशियाँ सारी ये प्रभु श्री राम जी के द्वार लौटने सी आए !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 52

इस दिवाली पर यही शुभकामना करते हैं हम आपके लिए आपके घर में धन की बरसात हो, मां लक्ष्मी का वास हो, सभी संकटो का नाश हो

आपको और आपके परिवार को हैप्पी दिवाली

Quote – 53

चारो तरफ उजाला हो, अंधेरे की न कोई बात हो, हर तरफ खुशियां ही खुशियां हो आप सभी को मेरी तरफ से ….

🪔 हैप्पी दिवाली 🪔

Quote – 54

मोमबत्ती की जगह , जब हम सभी दिएं जलाकर मनाये दिवाली तभी तो मने असली दिवाली

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 55

इस दिवाली कुछ खास करना है, कुछ दियें और मिठाई उस गरीब के घर भी पहुंचाना है, जिनके घर में दिवाली में भी अंधेरा होता है !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 56

अपने लिए तो हर साल मनाते है दिवाली, इस साल की ये दिवाली अपनों के साथ मनाना है !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Love Diwali Quotes ( Quote – 57 )

याद आता है आपका वो दिलकश मुस्कुराना , कोई बात बुरी लगी हो मेरी, तो दिल से मिटाना , इस दिवाली हम आपका करेंगे इंतज़ार , आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 58

ढेर सारी खुशियों के पटाखे छोड़ जाए , रूठे दिलों को एक कर जाए ये दिवाली … मेरी तरफ से आप सभी को हैप्पी दिवाली

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 59

नगरी हो अयोध्या जैसी , रघुकुल सा घराना हो , राघव के चरण जहां हो , वहीं मेरा ठिकाना हो …

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 60

आँखों में जलाए रखना ये ख्वाहिशों के दिये , ज़िंदगी हर रात दीवाली जैसी नज़र आएगी ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 61

सुगंधित फूलों जैसी सजी हो आपके मन की डाली डाली, खुशियों की बहार लाए आपके जीवन में इस बार की दिवाली

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Qupte – 62

आज की तरह रोशन हर गली हो, खुशियों का मौसम हर रूप में पली हो सभी का जीवन आनंद से ऐसे ही भरा रहे .. माँ लक्ष्मी की कृपा से सबके लिए जगमगाती दीपावली हो !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 63

करके अंत बुराई का, जीत हुई सच्चाई का, जला दीप खुशियों का, हुआ दुख दूर सभी का, लेना है संकल्प आज आए ना फिर कभी अंधेरा झुके कभी ना कोई बुराई के आगे ।

आए कभी मुश्किल तो मिल कर दूर भगायेंगे ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 64

डरती है उजाले से अंधेरा हमेशा, रात कितनी
भी काली हो जलाकर प्रेम का
दीपक मनाएं अपनी दिवाली !

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 65

पल – पल आपके जीवन में सुनहरे फुल खिले
कभी न हो काटो का सामना
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे इस
दीपावली पर यही है हमारी शुभकामना ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 66

कुमकुम भरे कदमों से लक्ष्मी जी आयें आपके द्वार,
सुख, संपत्ति मिले आपको अपरमपार,
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी ,
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 67

हर अंधेरा मिटेगा, दीप का एक चिराग जलाकर तो देखो !

स्याह मन भी का मिटेगा, किसी के चेहरे पर एक मुस्कान लाकर तो देखो ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 68

खुशियों और दीपों का त्यौहार है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का दिन है दिवाली,
अपनों का ढेर सारा प्यार है दिवाली ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 69

फूलों की सजी थाली हो,
आपके आस-पास बस खुशहाली ही खुशहाली हो ,
भगवान श्रीराम से यही है दुआ ,
आपका हर दिन दिवाली हो ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 70

इस दिवाली पीओ का प्रकाश आपके जीवन को खुशियों से भर दे !

मेरी तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।

I Wish You Happy Diwali

Quote – 71

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है , सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है, मुबारक हो आपको दीपो का यह त्यौहार, हमने दिल से आपको ये पैगाम भेजा है

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 72

सुनो हर कोई इस दिवाली मोमबत्ती और बिजली बल्ब से अपने घर को न सजाना , अपने देश की मिट्टी के दीयें ही जलाना ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 73

दीपावली है दियो का त्यौहार ना कि मोमबत्ती का इसलिए दिवाली में मोमबत्ती की जगह मिट्टी के ही दियें जलाना !

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 74

इस दिवाली हमें आपका दीदार हो , आपके घर में खुशियों की बौछार हो !

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 75

दिवाली के दिए जग – मगाये आप आंगन में , सातों रंग सजे इस साल आपके आंगन में । आया है ये त्यौहार खुसिया लेके हजार हर खुशी सजे इस साल आपके आंगन में ।

दुआ हम करते है भगवान से आप सलामत रहे और हर दुआ सजे इस साल आपके आंगन में ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 76

सफ़लता आपकी कदम चूमती रहे, ख़ुशी हमेशा आपके आसपास घुमती रहे,

दुनिया में आपका यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप पर लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 77

सबसे घर में दिप जलते-जगमगाते रहें, सबका घर झिलमिलाता रहे,

साथ हों सब अपने, सब यूँही मुस्कुरातें रहें !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 78

जिंदगी कितनी भी कठिन क्यों न हो
तुम यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो
जीत की उम्मीद के दिये हमेशा अपने दिल में जलाये रखना !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 79

आपके घर ऑंगन में प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 80

श्री राम जी और माता जानकी आपके संसार में सुख की बरसात करें, दुखों का नाश करें ।

प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 81

हर द्वार पर दीपक जलाए, तेरी आस में भरमाती है ।

सरयु के तट पर एक पुरी बस राम राम दोहराती है !!

🪔 हैप्पी दिवाली 🪔

Quote – 82

इस बार दिवाली मेरे साथ नहीं , मेरी यादो में मनाना …

हम तुम्हारी यादो को जलायेंगे , तुम दिए जलाना !

Quote – 83

खरीद लेना उन मिट्टी के बने दियों को साहब , फुलझड़ी के उम्मीद में उनके भी बच्चे होंगे ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 84

अपने जीवन का दीपक स्वयं बनो !

Be the Source of light by yourself

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 85

फिर से मायूश होने लगे हैं गली मोहल्ले सारे , जिनसे रौनक थी उनकी छुट्टियां खत्म होने को हैं ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 86

दिया की रोशनी , लड्डू की मिठास आपकी दिवाली हो कुछ ख़ास

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 87

अच्छा हो या बुरा उसको अपनाकर आगे बढ़ने में ही खुशी है, इस दिवाली घरों को रोशन करने के साथ – साथ कुछ दीयें दिल में भी जलाए रखना , वहां से अंधेरा मिटाना सबसे जरूरी है !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 88

इस दिवाली आपका घर ही नहीं आपका जीवन भी जगमगाए , आपका घर खुशियों से जगमग हो जाए ,

आशा है कि इस दिवाली सिर्फ दिए ही नहीं पर आपका दिल औए दिमाग भी रोशन हो जाए !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 89

राम जी के अयोध्या आगमन पे आप खूब मनाये खुशियां ।।

घर आंगन में खुशहाली हो, देखे पूरी दुनिया ।।

गणेश जी और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आपके घर पर मिले सारी खुशियां ।।

आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 90

हम दीप जलाएंगे , तुम सबके जीवन में रोशनी लाना । थोड़ी थोड़ी सी ही सही , पर सबको खुशियाँ जरुर दे जाना ।।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 91

अब दिवाली में वो पहले वाली रौनक कहाँ लगती है , वो दौर कुछ और था .. जब लोगों के घर दिये जलते थे , ‘ दिल ‘ नहीं

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 92

दिवाली की रौनक घर- घर में हर रोज़ हो , काश इन जलते दीयों की तरह लोगों के दिलों में भी प्यार के दीये जल उठे ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 93

दिए जले , रोशन हो जहां सारा ।। खुशियां बरसे चारों तरफ , अंधेरा मिट जाए सारा ।।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 94

में शब्दों की रंगोली आज सजाऊंगा , मीठे नग्मों की मिठाई तुम्हे खिलाऊंगा , दीप जलेंगे कविताओं और ग़ज़लों की इन दीपों से में दीवाली मनाऊंगा !!

Quote – 95

बड़ी रौनक हैं आज इस शहर की गलियों में , लगता है सरहद पर किसी का चिराग़ जल रहा है !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 96

वो घर भी रौशन करना इस दीवाली में ए खुदा , इक मुद्दत से जहां रोशनी नहीं आयी ।।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 97

थोड़ी सी जिंदगी की खुशियों में सदारत हो …. उम्मीदों की दिवाली आपको मुबारक हो ।।

🪔शुभ दीपावली 🪔

Quote – 98

जरा अदब से उठाना इन बूझे हुए दियों को , इन्होंने कल रात सबको रोशनी दी थी ।

किसी को जलाकर खुश होना अलग बात है , इन्होंने तो खुद को जलाकर सारे जहां में रोशनी की थी !!

🪔 शुभ दीपावली 🪔

Quote – 99

अमावस की रात सी जिंदगी ना काली हो, छल पाए अगर ये उजाला मन के अंधेरे को तो ये असल दीवाली हो ।।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Quote – 100

हर दिन नया है हर रात निराली है , माँ बाप का प्यार पा लो अगर तो हर रोज दिवाली है ।

🪔 शुभ दीपावली 🪔

नोट :- मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा हमारे इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।

आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Related article :-

300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning

150 Psychology Facts in Hindi for Change Your Life ( मनोविज्ञान से जुड़े 150 रोचक तथ्य )

Best 101 Life changing Mahatma Buddha Quotes in Hindi ( महात्मा बुद्ध के 101 अनमोल वचन )

100 Inspirational Swami Vivekananda Quotes in Hindi

Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English for better life

100+ Royal Attitude Status in Hindi ( 250+ रॉयल एटीटूड स्टेटस हिंदी में

Best 200 Love Shayari in Hindi For Your Happiness Love Life

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Scroll to Top