Best Motivational Suvichar in Hindi : सुविचार यानि जीवन में अच्छी प्रेरणा देने वाले विचार, सुविचार जो हमे एक अच्छे विचार की परिभाषा दे, ये सुविचार हमारे दिमाग में सकारात्मक सोच को उत्पन्न करते हैं ।
अगर आप अपने हर एक दिन की शुरूआत सकारात्मक ऊर्जा और सोच के साथ करना चाहते हैं तो हर सुबह की शुरुआत जोश भरे अच्छे विचारों के साथ करे आज हम आपके लिए ऐसे ही 150+ Best Suvichar लेकर आए हैं ये सभी सुविचार आपको हर सुबह सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेंगे ।
150+ Best Suvichar in Hindi 2023 | 150 बेस्ट सुविचार हिंदी में
अगर आपके पास मन की शांति है तो समझ लेना आपसे अधिक भाग्यशाली कोई नहीं है ।
नम्रता – कठोरता से अधिक शक्तिशाली होता है, जल – चट्टान से अधिक शक्तिशाली होता है, प्रेम- बल से अधिक शक्तिशाली होता है ।

ईश्वर सिर्फ दिशा दिखा सकता है लेकिन उस पथ पर चलना, हमारा काम है और वास्तविकता में अगर आप चलना ही नहीं चाहते फिर आपका ईश्वर को दोष देना व्यर्थ है|
उस काम को कभी ना छोड़ें जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं !
गुस्से में कभी गलत मत बोलें, क्योंकि गुस्सा तो कुछ समय बाद शांत हो जाएगा लेकिन आपके जुबान से निकले गलत शब्द कभी वापस नहीं आएंगे ।
सफलता हाथों की लकीरों में नहीं माथे के पसीनो में होती है।
परेशानी जिंदगी का हिस्सा हैं, अगर ये नहीं आयेंगी तो इंसान निखरेगा कैसे, क्योंकि ये परेशानियां ही तो हैं जो इंसान को जिंदगी जीने का सही मतलब समझाती हैं ।
जरूरी नहीं की अच्छी बातें करने वाला हर इंसान अच्छा हो, आज कल साजिश रचने वाले भी बहुत मीठा बोलते है ।
अहंकार और संस्कार में बहुत फर्क है मेरे दोस्त अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है, संस्कार स्वयं झुककर खुश रहता है !!
सब कुछ जानते हुए भी अगर आप गलत को गलत कहने का साहस नहीं रखते तो आप अपने हक के लिए भी कभी लड़ नहीं सकते ।
जिन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है, जो कम साधनो में भी खुश रहता है !
असफलताओं से हार मानकर कभी भी अपने लक्ष्य को ना बदले क्योंकि असफलताएं आपको रोकने नहीं आगे बढ़ाने के लिए आती है ।
कुछ लोग दिखावे के लिए अच्छे बनते है मगर वे लोग ये भूल जाते है की ईश्वर से कुछ भी नहीं छिपा है वो आपको बाहर से नही भीतर से जनता है !!
विश्वास रखिये अगर आप किसी के लिए निःस्वार्थ भाव से कुछ अच्छा करेंगे, तो कहीं ना कहीं आपके लिए बहुत कुछ अच्छा जरूर हो रहा होगा ।
अगर कोई व्यक्ति सरल स्वभाव का है तो कभी भी उसे कमजोर समझने की भूल ना करें क्योंकि सरलता उसका संस्कार है, कमजोरी नहीं ॥
इस संसार में सबसे ताकतवर ” व्यक्ति वही है जो “धोखा ” खाने के बाद भी लोगों की “भलाई” करना नहीं छोड़ता !
यदि हम अपनी नियत अच्छी और मकसद सही रखेंगे मुसीबत के समय किसी न किसी रूप में ऊपर वाला हमारी मदद जरूर करेगा ।
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ, आपकी कामयाबी पर बजने वाले तालियों से कई गुणा ज्यादा मूल्यवान होता है।
कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नही आता.. हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगो को मित्र और शत्रु बनाते है ।
दुनिया वो किताब है, जिसे कभी कोई पढ़ नहीं पाया है , लेकिन जमाना वो अध्यापक है, जो सबकुछ सिखा देता है !!
ज़िन्दगी में जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है… बुरा वक़्त इसलिए आता है ताकि हम अच्छे वक़्त की कीमत जान सकें और लोग इसलिए बदल जाते है ताकि हम उनके असली चेहरे पहचान सकें कि वो क्या थे और हम क्या समझ रहे थे ।
रूठे हुए को मानाना भी जिंदगी है, किसी को दिल से हँसाना भी ज़िंदगी है, सब जीतकर खुश होना बड़ी बात नहीं प्रयासों में संतोष ढूंढ लेना भी ज़िंदगी है ।
आप नकारात्मक लोगों को जितना कम जवाब देंगे आपका जीवन उतना ही ज्यादा शांतिपूर्ण रहेगा।
शांत मन में लिया गया हर निर्णय आपको सही परिणाम देता है।
समझदार वह नहीं जो ज्यादा पढ़ा लिखा है बल्कि समझदार वह है जिसे यह हुनर आता हो की किससे किन अल्फाज और किस लहजे में बात करनी है।
जिंदगी हमें सिखाती है कि अगर शान्ति चाहिए तो. दूसरों की शिकायत करने से अच्छा है, खुद को बदल लो, क्योंकि पेड़ हमेशा पत्ते बदलते हैं जड़ नहीं ।।
सभी को सुख देने की क्षमता भले ही हमारे हाथ में न हो किन्तु किसी को दुःख ना पहुंचे या तुम्हारे हाथ में ही हैं।
जीवन में इतने व्यस्त हो जाएं, की पछतावा, दुःख, डर और नफ़रत के लिए समय ही ना बचे… याद रखें जीवन में खाली व्यक्ति ही सबसे ज्यादा दुःखी रहता है !
किसी का कष्ट देखकर अगर तुम्हें भी कष्ट होता हैं तो समझ लेना तुम्हारी आत्मा में परमात्मा विराजमान हैं ।
कभी भी किसी को भला बुरा कहने से पहले यह अवश्य सोच ले कि यदि वही शब्द कोई आपसे कहे तो आपको कैसा प्रतीत होगा ।
बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार 2023
मन मे हमेशा जीत की आस होनी चाहिए, नसीब बदले या न बदले में तो नसीब की बात है लेकिन वक़्त जरुर बदलता है ।
इस धरती पर ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसके पास कोई समस्या नहीं है और ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान नहीं ।
केवल पैसों से आदमी धनवान नहीं होता असली धनवान तो वो है जिसके पास अच्छी सोच, उचित व्यवहार और सुंदर विचार है ।
ज्ञान के बाद यदि अहंकार का जन्म होता है, तो वह ज्ञान अज्ञानता से भी नीचे है, किंतु ज्ञान के बाद यदि नम्रता का जन्म होता है, तो वहीं ज्ञान सर्वश्रेष्ठ है ।
जिन्दगी आपको आपको वो कभी नही देगी जो आपको चाहिए। जिंदगी हमेशा आपको वही देगी जिसके आप काबिल होंगे ।
जो व्यक्ति खुद को ताराशता है एक दिन दुनिया उसको तलाशती है।
अपनी जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को ही पसंद करें जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो ।
बीते कल और आने वाले कल की चिंता कभी नहीं करनी चाहिए क्योंकि जो होना है वो होकर रहेगा.. जो होता है अच्छे के लिए होता है, इसीलिए वर्तमान का आनंद लें।
उम्मीद के साथ शुरु हुआ हर एक दिन, अनुभव के साथ ही ख़त्म होता हैं।
जिंदगी की कठिनाइयों से भाग जाना बहुत आसान होता है, ज़िंदगी में हर पहलू इम्तिहान होता है, डरने वालों को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में सारा जहां होता है ।
संघर्ष ही जीवन है इसलिए कभी हार ना माने, अपने लक्ष्य के प्रति संघर्ष के साथ आगे बढ़ते रहिए यही सफलता का मूल मंत्र है ।
सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए होता है ।
स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है, गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है, दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है, और आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं है ।
किसी ने क्या खूब कहा है- ना खुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ फिर भी मैं ना जाने क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूं ।
हमें अपनी जिंदगी मुश्किल इसलिए लगती है, क्योंकि हम आसानी से मिली हुई चीजों की कदर नहीं करते ।
अपने कर्म बहुत ध्यान से कीजिए साहब , क्योंकि ये कलयुग है यहां ना किसी की दुआ खाली जाती है
और ना ही किसी की बद्दुआ।
बूंद सा जीवन है इंसान का लेकिन अहंकार सागर से भी बड़ा है ।
इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नहीं, ऊपर वाला कर्म देखता है वसीयत नहीं।
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ, जिंदगी बदलती वक्त के साथ, वक्त नहीं बदलता अपनों के साथ बस अपने बदल जाते हैं वक्त के साथ !!
खुद की तुलना किसी और से कभी ना करे, क्योंकि भगवान ने आपके जैसा किसी को भी नही बनाया। इसका मतलब है की आप अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है।
अपने अतीत को बिना पछतावे के स्वीकारें, वर्तमान को आत्मविश्वास के साथ संभालें, और भविष्य का बिना किसी डर के सामना करें ।
हर सपने को अपनी सांसों में रखें, हर अनुभव को अपनी बांहों में रखें आप हर मुश्किल से जीत सकते हैं बस अपने लक्ष्य को अपनी आंखों में रखें ।
चलो मान लिया कि आज वक्त बुरा है लेकिन एक बात याद रखना ये बुरा वक्त ही इंसान को कुछ नया सिखाकर जाता है ।
इंसान सफल तब होता है जब वह दुनिया को नही, खुद को बदलना शुरू कर देता है।
दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते और भाषा मीठी हो तो अपने दूर नहीं होते ।
20 Beautiful Suvichar in Hindi (खूबसूरत सुविचार हिंदी में)
दिल के अच्छे होने से अच्छा है पहले आप जुबान से अच्छे बने क्योंकि लोगों का वास्ता पहले जुबान से पड़ता है, दिल तक तो कुछ खास लोग ही पहुंच पाते हैं।
कभी कभी तकलीफ में भी हमें मुस्कुराना पड़ता है ताकि हमारे घर वाले हमारे लिए परेशान ना हो ।
स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नियत हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है ।
जीवन में सबसे बड़ी खुशी तब होती है जब हम किसी इंसान को अपनी वजह से खुश देखते हैं अगर यकीन ना हो तो आजमा कर देख लेना।
जिस व्यक्ति के अंदर धैर्य नहीं है उसका नाम तो कोई वर्तमान है और ना ही कोई भविष्य ।
चाहे अपनो के लिए सारी दुनिया से लड़ जाना मगर कभी भी दुनिया कि बातो मे आकर अपनो से मत लड़ना क्योकि दुनिया कभी साथ नही देती, साथ हमेंशा अपने ही देते है ।
इस दुनिया में रहने की दो ही सबसे अच्छी जगह है किसी के दिल में और दूसरा किसी की दुआओं में ।
सिर्फ सोच का ही फ़र्क होता है, वरना समस्याएं आपको कमजोर नही बल्कि मज़बूत बनाने आती है ।
आपके कर्म ही आपकी पहचान है वरना एक ही नाम के तो इस दुनिया में हज़ारों इंसान हैं।
जीवन में सिर्फ ज्ञान होना उपयोगी नहीं उसका उपयोग कैसे और कब करना है उसका ज्ञान होना सबसे उपयोगी है ।
समय और भाग्य पर कभी भी अभिमान मत करो क्योंकि ये दोनों ही परिवर्तन शील हैं ।
श्रीकृष्ण कहते हैं कि कर्म तेरे अच्छे हैं तो किस्मत तेरी दासी है नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है !
लोग तुम्हारे स्वाभिमान की तब तक परवाह नहीं करेंगे, जब तक कि तुम खुद को साबित करके नहीं दिखा देते।
वक़्त और रिश्ते दोनों की अहमियत इंसान को तब समझ आती है जब वे हाथ से निकल जाते हैं।
यहां कोई किसी का अपना नहीं होता..! जब वक्त रूठता है तब खून के रिश्ते तक, मुँह मोड़ लेते हैं..!!
“कहते हैं” कभी कामयाबी को दिमाग में और नाकामी को दिल में जगह मत दो क्योंकिकामयाबी दिमाग में घमंड और नाकामी दिल में मायूसी पैदा करती है ।
किसी की मदद करने के लिए धन की नहीं, एक अच्छे मन की आवश्यकता होती है !!
भावनाओं को समझने वाला अनपढ़ व्यक्ति इस दुनिया का सबसे ज्ञानी व्यक्ति होता है !
मुकद्दर का फैसला ना किया कर ऐ जिंदगी, कभी-कभी बेगुनाह होने पर भी गुनाहगार होना पड़ता है..
अपने कभी अपने होने का शीर नहीं मचाते बस मुश्किल में साथ खड़े हो जाते हैं, यही अपनों की पहचान होती है ।
परिवार सिर्फ रक्त संबंधों से नहीं बनता जनाब मुश्किल में थामने वाले, सारे हाथ परिवार के ही होते हैं ।
जीवन में ‘तकलीफ’ उसी को आती है, जो हमेशा ‘जिम्मेदारी’ उठाने को तैयार रहते हैं, और जिम्मेदारी लेने वाले कभी हारते नहीं, या तो जीतते है या फिर कुछ नया ‘सिखते’ है।
जो जितना शांत होता है वह उतनी ही चतुराई से अपनी बुद्धि का प्रयोग कर पाता है ।
जो व्यक्ति सही को सही और गलत को गलत कहने का हिम्मत रखता है वह संसार का सबसे श्रेष्ठ व्यक्ति हैं ।
सफलता उसी को मिलती है जो लक्ष्य की तरफ मेहनत का हाथ पकड़े निसंदेह चलता रहता है ।
इंसान का बड़प्पन उसकी हैसियत नहीं, इंसानियत तय करती है !
अच्छी सोच, अच्छे विचार और अच्छी भावना मन को हल्का करती है, इसलिए हंसते रहिए, हंसाते रहिए और मुस्कुराते रहिए।
किसी एक इंसान की मदद करके आप दुनिया को भले ही नहीं बदल सकते लेकिन जिस इंसान की आप मदद करोगें उसकी दुनिया जरुर बदल सकती हैं ।
अच्छा कार्य करने वाला कभी सम्मान का भूखा नहीं होता, उसका कार्य ही उसे सम्मान का पात्र बना देता है ।
ज़िंदगी एक रंगमंच है, साहब किरदार ऐसा निभाओ कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें !
सर पे जब जिम्मेदारियों का बोझ होता है तो हिसाब से रहना पड़ता है, बहुत कुछ सुनना पड़ता है और बहुत कुछ सहना पड़ता है।
ऐ दोस्त जाया न कर तू अपने अल्फ़ाज़ो को यूं हर किसी के लिए, बस खामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है ।
जो दूसरों को इज्जत देता है, असल में वो खुद इज्जतदार होता है क्योंकि इंसान दूसरों को वही दे पाता है जो उसके पास होता है।
आवाज ऊंची होगी तो कुछ लोग ही सुनेंगे, लेकिन अगर बात ऊंची होगी तो बहुत लोग सुनेंगे !
जो व्यक्ति सीधी और साफ बात करता है उसकी वाणी कठोर हो सकती है लेकिन वो किसी को धोखा नहीं दे सकता।
उम्र भर के लिए यहां ना कोई अपना हैं ना कोई पराया है। वक़्त के साथ जरूरतें बदलती रहती हैं और जरूरतों के मुताबिक लोग अपने या पराये बनते रहते हैं ।
अगर जीवन में अकेलापन है तो भगवान को अपना मित्र बना लो फिर कोई भी तुम्हें सफ़ल होने से, नहीं रोक सकता ।
पैसे से नहीं बल्कि मन से अमीर बने क्योंकि मंदिरों में सोने के कलश भले ही लगे हो, लेकिन माथा हमेशा पत्थर की सीढ़ियों पर ही झुकाना पड़ता है।
इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से हैं ? आप कौन हैं ? आप क्या कर चुके हैं? आप हमेशा कुछ नया कर सकते है और खुद को बेहतर बना सकते हैं ।
वक्त कहता है मैं किसी का नहीं, ना कोई मेरा है, ना मैं किसी का । जो कोई मुझे अहमियत दी उसकी मैं जिंदगी संवार दूं और जो कोई मुझे अहमियत ना दे उसका मैं सब कुछ छीन लूं ।
यदि अवसर का लाभ नहीं उठाया जाए, तो योग्यता का कोई मोल नहीं रह जाता।
इस दुनिया में सबसे ज्यादा खुश वही है जिसके पास जो है, जितना है उसी में खुश रहता है ।
छल करोगे तो छल मिलेगा, आज नहीं तो कल मिलेगा, अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से, तो सुकून हर पल मिलेगा !
बीते हुए कल से सीख ले, भविष्य से आशा करें और वर्तमान में भरोसा रखकर कर्म करें, निश्चित ही आप सफल होंगे ।
जब विश्वास जुड़ता है तो पराए भी अपने हो जाते हैं, और जब विश्वास टूटता है तब अपने भी पराए हो जाते हैं यही सत्य है ।
यह भी पढ़ें :- 150+ आज का सुविचार हिंदी में
Motivational Suvichar in Hindi (प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी)
अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो, वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारे तलाशने की आदत होती है ।
मुझमें और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही मैं उसके फैसलों से तंग रहा, वो मेरे हौंसलों से दंग रही ।
सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोड़ना, जो भी हो मन में वो सपनें मत तोड़ना । कदम-कदम पर मिलेंगी मुश्किलें तुम्हें बस सितारे चुनने के लिए ज़मीं मत छोड़ना ।
परिस्थिति कितनी भी विपरीत हो हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि रात कितनी भी काली क्यों न हो सवेरा हमेशा उजाले के साथ होता हैं ।
चलो माना कि हर कोशिश में सफलता नहीं मिलती लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है।
आपके पास चाहे कितनी भी प्रतिभा क्यों ना हो किंतु अगर आपमें प्रयास और अभ्यास की कमी है तो आपकी सारी प्रतिभा व्यर्थ है ।
जीवन में अगर कुछ प्राप्त न हो , तो कभी निराश मत होना क्योंकि ईश्वर ने आपके लिए कुछ ना कुछ बेहतर सोचकर जरूर रखा है ॥
वक्त तेरा लाख शुक्रिया जिंदगी में जो कुछ भी सीखा तुझसे ही सीखा मैंने ।
मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न हो, रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है।
जिंदा वही है जिसका प्रयास जिंदा है, लड़ता वही जिसमें आग जिंदा है और जीतता वही है जिसके ख्वाब जिंदा है !!
कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है, लेकिन विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है ।
वक्त तू कितना भी परेशान कर ले हमें लेकिन याद रख किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम !!
सपने जिनके ऊंचे होते हैं इम्तिहान भी उनके जबरजस्त होते हैं ।
जिंदगी की उलझनों में जो उलझ गया वो उलझन में ही खो गया जिसने इसे सुलझा दिया उसने सब कुछ पा लिया ।
असफलता की राह से गुजर कर ही व्यक्ति को सफलता की मंजिल प्राप्त होता है !!
जीवन में सही समय कभी नही आता, जिस पल आप शुरुआत कर देते हैं वही सबसे सही समय होता है।
जिन्दगी का रास्ता बना कभी भी बनाया नहीं मिलता स्वयं को ही बनाना पड़ता है जो जैसा मार्ग बनाता है उसे वैसी ही मंजिल मिलती है !
अगर पाना है सफलता तो मेहनत की आग में खुद को हर रोज तपाना होगा ।
समस्याएं जितनी ज्यादा हमें तोड़ती हैं, उससे कहीं ज्यादा हमें मजबूत भी बना देती हैं ।
उदय किसी का भी अचानक नहीं होता, सूर्य भी धीरे-धीरे निकलता है, और ऊपर उठता है !!
अपने जीवन की समस्याओं के बारे में कभी ना सोचे हमेशा इसके समाधान के बारे में ध्यान दें ।
जो व्यक्ति सफलता की प्राप्ति चाहता है वह छोटी-छोटी समस्याओं और असफलता से कभी नहीं घबराता।
असल में जीवन की चाल को वही समझ पाता है
जो अपने जीवन के सफर में धूल को गुलाल समझता है।
जज्बा रखो सच और झूठ को परखने का, कानों में ज़हर घोलना तो जमाने का काम है ।
मेहनत एक ऐसा वरदान है जो मुकद्दर को भी बदल सकता है ।
बार-बार गिरने से कभी पराजय नहीं होती, पराजय तो तब होती है जब आप गिरने के बाद उठने से मना कर देते हैं ।
कुछ उदासियाँ.. किसी के साथ बाटी नहीं जाती साहब उन्हें खुद के अंदर रखने में ही सुकून मिलता हैं ।
अगर आप किसी के साथ अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं तो अकेला जीना सीख लीजिए क्योंकि लोग तसल्ली जरूर देते हैं मगर साथ नहीं ।
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू इंसान है अवतार नहीं, अगर गिर गया तो फिर से उठ, चल, दौड़, फिर भाग, तू कई बार हारेगा लेकिन हर बार नहीं ।
भगवान कहते हैं कि तुम लोगों की मदद करो बिना इस उम्मीद के कि सामने वाला भी तुम्हारी मदद करेगा । मैं उन रास्तों से तुम्हारी मदद करूँगा जिसकी कल्पना भी तुम नहीं कर सकते ।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करे आप बस सही बने रहे गवाही खुद वक्त देगा।
देने के लिए दान, लेने के लिए ज्ञान और त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ है ।
लोगों की निंदा से परेशान होकर कभी अपना रास्ता ना बदलना मेरे दोस्त क्योंकि सफलता शर्म से नही, साहस से मिलती है।
सुंदरता का मतलब बाहरी रंग रूप नहीं बल्कि अच्छे विचार, संस्कार, और व्यवहार होता है ।
जैसे समुद्र के पानी में कभी परछाई नही दिखती क्योंकि वह अशांत होता है, ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समस्या का समाधान कभी नही दिखता ।
नियत साफ हो और मकसद नेक हो तो, परमात्मा किसी ना किसी रूप में आपकी मदद जरूर करता है।
जितना मन से पवित्र रहेंगे उतना ही भगवान के करीब रहेंगे क्योंकि पवित्रता में ही सदैव ईश्वर का वास होता है ।
दुनिया का कितना भी कठिन है आसान काम क्यों ना हो जब तक आप उस काम को करने की शुरुआत नहीं करते तब तक वो असंभव लगता है।
असफल लोगो के पास बैठा करो उनके पास अहंकार नही अनुभव मिलेगा ।
पहचान से मिला काम बहुत कम समय के लिए टिकता है लेकिन काम से मिली हुई पहचान उम्रभर कायम रहती है ।
सीखने की इच्छा रखने वाला, सुनने की चाहत रखने वाला और वास्तविकता की समझ रखने वाला व्यक्ति सदा जीवन में आगे बढ़ता है ।
जो लोंग मन को नियंत्रित नहीं करते। उनके लिए मन शत्रु के समान कार्य करता है।
इससे पहले की परिस्थितियां आपकी जिंदगी की दिशा बदलें ! उठो, साहस दिखाओ और अपनी परिस्थितियों को ही बदल दो ।
समय बहाकर ले जाता है नाम और निशां ! कोई ‘हम’ में रह जाता है तो कोई ‘अहम’ में ।
समय रहते खुद को बदल लेना चाहिए क्योंकि अगर समय बदले तो बहुत तकलीफ होती है यार ।
ये हम इंसानों की ही सोच है कि कोई अकेला क्या कर सकता है पर देख ज़रा उस सूरज को वो अकेला ही चमकता है ।
जिसने भी संसार को बदलने की कोशिश की वो हार गया जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया ।
बात तो केवल विश्वास की है वरना एक छोटे से ताले के भरोसे हम अपना लाखों का कीमती सामान कैसे छोड़ सकते थे ।
यह दुनिया भी उसी पर भरोसा करती है जिसे अपने आप पर भरोसा होता है ।
आपकी नियत कितनी भी अच्छी क्यों ना हो,
दुनिया आपको हमेशा दिखावे से जानती है,
और दिखावा कितना भी अच्छा हो क्यों ना हो लेकिन, उपरवाला आपको केवल और केवल नियत से जानता है इसलिए अपने नियत को हमेशा अच्छा रखें क्योंकि कोई जाने या ना जाए ऊपर वाला तो आपको जानता है यही सबसे बड़ी बात है !!
आप चाहे कितना भी अमीर क्यों ना हो जाए आप तब तक खुश नहीं रह सकते जब तक आपके अंदर संतोष ना हो इसलिए धनी बनने का नहीं जीवन में संतोष ढूंढ़ने का प्रयास कीजिए ।
किसी ने क्या खूब कहा है ! ना जमीं चाहिए, ना आसमान चाहिए, मुझे तो ऐ खुदा सिर्फ तेरा साथ चाहिए ।
Related Article
300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning
Best 150 Motivational Speech in Hindi for motivate your life journey
Best 150+ Life Thoughts in Hindi
Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English for better life
100+ Attitude Quotes in Hindi ( 100+ रॉयल एटीटूड कोट्स हिंदी में )
Best 200 Love Quotes in Hindi For Your Happiness Love Life