जीवविज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2022 ।
Top 200 Biology GK in Hindi 2022
Top 200 Most Important Biology GK question and answer in Hindi 2022
151. टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
लेड ऑक्साइड
ANSWER= (D) प्लास्टर ऑफ पेरिस
152. निम्नलिखित में से कौन सा जल जनित रोग है ?
ANSWER= (A) हैजा
153. विश्व का एकमात्र पक्षी कौन सा है जो पीछे की ओर उड़ता है ?
ANSWER= (D) गुंजन पक्षी
154. कुनैन नामक औषधि किस से निकाली जाती है ?
ANSWER= (C) सिनकोना
155. विश्व का सबसे लंबा पौधा कौन सा है ?
ANSWER= (A) यूकेलिप्टस
156. निम्नलिखित में से किस मछली में वाताशय नहीं होता है ?
ANSWER= (C) रजत मछली
157. डीएनए के कोडिंग खण्ड को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (D) एक्सॉन
158. निम्नलिखित में से किस उभयलिंगी पशु में पर – निषेचन होता है ?
ANSWER= (A) हाइड्रा
159. रेशम का उत्पादन किससे होता है ?
ANSWER= (C) रेशम कीट के लार्वा से
160. निम्नलिखित में से कौन सा स्तनधारी अंडे देता है ?
ANSWER= (C) कंटीला चींटीखोर
161. जैव निम्नीकृत अपशिष्ट को किसकी सहायता से उपयोगी पदार्थ में रूपांतरित किया जा सकता है ?
ANSWER= (B) रेडियो सक्रिय पदार्थ
162. हमारे शरीर में त्वचा की सतह के नीचे मौजूद वसा किसके अवरोधक का कार्य करती है ?
ANSWER= (A) शरीर में उष्मा की क्षति
163. प्याज में खाद्य भाग कौन सा है ?
ANSWER= (C) तना
164. मधुमक्खी में ड्रोन होते हैं ?
ANSWER= (A) जननक्षम नर
165. निम्नलिखित में से किसके साथ हिमोग्लोबिन की सबसे अधिक बंधुता है ?
ANSWER= (C) कार्बन मोनोऑक्साइड
166. फूलगोभी के पौधे का उपयोगी भाग कौन सा होता है ?
ANSWER= (C) ताजा पुष्प समूह
167. बैटरियों में कौन सा एसिड संग्रहित होता है ?
ANSWER= (A) सल्फ्यूरिक एसिड
168. निम्नलिखित में से किस कारण से स्टोन कैंसर होता है ?
ANSWER= (A) अम्ल वर्षा
169. चमड़ा उद्योग में पौधे से प्राप्त होने वाले किस चीज का प्रयोग किया जाता है ?
ANSWER= (D) टैनिन
170. विटामिन B2 का अन्य नाम क्या है ?
ANSWER= (A) थायमिन
171. कॉकरोच जल में जीवित नहीं रह सकते क्योंकि उसका श्वसन अंग है –
ANSWER= (B) ट्रैकिया
172. पुरुषों में मर्करी के विषाक्तन से कौन सा रोग होता है ?
ANSWER= (C) मीनामाता
173. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली कौन सी है ?
ANSWER= (C) ड्यूरामीटर
174. विज्ञान की शाखा में फाइकोलॉजी किसका अध्ययन है ?
ANSWER= (A) शैवाल
175. जीव विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत पर्यावरण का अध्ययन किया जाता है ?
ANSWER= (C) परिस्थितिकी
176. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन किया सिया रूप में पाया जाता है ?
ANSWER= (C) ईथीलिन
177. शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है ?
ANSWER= (B) आकृति
178. मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ है –
ANSWER= (D) अमोनिया
179. पृथक्करण का नियम किसने दिया था ?
ANSWER= (C) मेंडल
180. निम्नलिखित में से किस हार्मोन का स्राव मनुष्य में मादा जनन से होता है ?
ANSWER= (A) रिलैक्सिन
181. एग्रोस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
ANSWER= (C) घासों का
182. नारियल का खाने योग्य भाग कौन सा होता है ?
ANSWER= (A) भ्रूणपोष
183. पौधों में उपस्थित कौन सा हार्मोन फसलों को गिरने से बचाता है ?
ANSWER= (B) ऑक्सिन
184. मस्तिष्क का कौन सा भाग हमारे सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?
ANSWER= (A) सेरीबेलम
185. मानव रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को कौन नियंत्रित करता है ?
ANSWER= (C) इंसुलिन
186. डेंड्रोलॉजी का संबंध किसके अध्ययन से है ?
ANSWER= (A) झाड़ियों
187. सूर्यय की रोशनी में कौन सा विटामिन पाया जाता है ?
ANSWER= (D) विटामिन D
188. कौन अमाशय में प्रोटीन को पेप्टोन और प्रोटियेज में परिवर्तित करता है ?
ANSWER= (C) पेप्सिन
189. पित्त का प्रमुख कार्य है –
ANSWER= (B) वसा का पायसीकरण
190. वायुमंडल में सामान्यतः कितना प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड पाया जाता है ?
ANSWER= (D) 0.03 %
191. इंसुलिन में कौन सा धातु उपस्थित होता है ?
192. हमारे कानों में कुल कितनी हड्डियां होती है ?
ANSWER= (C) 6
193. इंसुलिन की खोज किसने की थी ?
ANSWER= (D) बेंटिक व बेस्ट
194. हमारी अस्थियां तथा दांत सामान्यतः किसके बने होते हैं ?
ANSWER= (A) ट्राइकैलशियम फास्फेट
195. निम्नलिखित में से कौन अंत स्रावी और बहिःस्रावी दोनों की तरह कार्य करती है ?
ANSWER= (A) अग्नाशय
196. निम्नलिखित में से किसमें सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है ?
ANSWER= (C) सोयाबीन
197. किस रोग की पहचान करने के लिए एलिसा परीक्षण किया जाता है ?
ANSWER= (D) एड्स
198. ______ विटामिन C का रासायनिक नाम है ?
ANSWER= (B) एसकोर्बिक एसिड
199. विज्ञान की शाखा में ओनकोलॉजी किसका अध्ययन है ?
ANSWER= (C) कैंसर का
200. कीटों के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
Previous
1 2 3 4
इन्हें भी पढ़ें :-
पढ़िए… Top 100 Physics GK question and answer in Hindi ( 100 महत्वपूर्ण भौतिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी )
Top 100 Chemistry GK question and answer in Hindi ( 100 महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी 2021 )
List of All 106 National Park of India ( भारत के सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यानों की सूची )
500+ Rajasthan GK ( General Knowledge ) question and answer in Hindi for all Competitive Exam
200+ Jharkhand GK question and answer in Hindi for all Competitive Exam of Jharkhand