ज्ञानगंगा वन्यजीव अभयारण्य । Dnyanganga Wildlife Sanctuary

ज्ञानगंगा वन्यजीव अभयारण्य, महाराष्ट्र । Dnyanganga Wildlife Sanctuary, Maharashtra

Dnyanganga Wildlife Sanctuary

ज्ञानगंगा वन्यजीव अभयारण्य से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी ( All Information about Dnyanganga Wildlife Sanctuary )

ज्ञानगंगा वन्यजीव अभयारण्य महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित है यह अभयारण्य बुलढाणा शहर से 28 किमी और खामगाँव शहर से 20 किमी दूरी पर ज्ञानगंगा नदी के पास है ज्ञानगंगा नदी, गंगा नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है। ज्ञानगंगा अभयारण्य 205 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है यह अभयारण्य महाराष्ट्र के मेलाघाट टाइगर रिजर्व का एक हिस्सा है इस अभयारण्य में 2 झीलें हैं इस झील के पानी से इस अभयारण्य के वन्यजीव अपनी प्यास बुझाते हैं।

ज्ञानगंगा अभयारण्य बुलढाणा जिले की बुलढाणा , चिखली , मोताला एवं खामगांव इन चार तहसिलों में फैला हुआ है । इस अभयारण्य का कुछ हिस्सा खामगांव वन विभाग एवं कुछ इलाका बुलढाणा वन्यजीव विभाग के अंतर्गत आता है इसलिए ज्ञान गंगा अभयारण्य को बुलढाणा व खामगांव दो रेंज में विभाजित किया गया है |

इसके अलावा बुलढाणा वन्यजीव विभाग ने यहां जानवरों के लिए पानी की समस्या को देखते हुए बुलढाणा रेंज में कई कृत्रिम तालाबों का निर्माण करवाया गया है।

ज्ञानगंगा वन्यजीव अभ्यारण में पाए जाने वाले वन्यजीव

ज्ञानगंगा वन्यजीव अभयारण्य बड़ी संख्या में वन्यजीवो का बसेरा है ज्ञानगंगा अभयारण्य में कई प्रकार के वन्यजीव देखने को मिलते है जिसमें जंगली सुअर , हिरन , नीलगाय , सियार देखने को मिलते है। भालु व तेंदुए इस अभयारण्य के मुख्य वन्यजीव हैं।

इसके अलावा भौंकने वाले हिरण, नीले बैल, चित्तीदार हिरण, लकड़बग्घा, जंगली बिल्लियाँ और गीदड़ों के कारण यह अभयारण्य पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है फरवरी से मई तक के बीच इस अभयारण्य के जंगली जानवरों को सबसे अच्छी तरह देखा जाता है।  इस अभयारण्य में पक्षियों की लगभग 150 प्रजातियां पाई जाती है|

विभिन्न जानवरों और पक्षियों की प्रजातियों के लिए ज्ञानगंगा वन्यजीव अभयारण्य एक प्राकृतिक आवास है।

इन्हें भी पढ़ें :- 

भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान ( Important National Park of India )

गुजरात राज्य के पांच प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान ( Top 5 Important National Park of Gujarat )

मध्यप्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यानों की सूची ( All National Park of Madhya Pradesh )

भारत के सभी बाघ अभयारण्यों की सूची ( List of All Tiger Reserve in India )

भारत के 25 वन्यजीव अभ्यारण्यों की सूची ( Top 25 Wildlife Sanctuary in India )

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी ( All Information about Dudhwa National Park )

संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से संबंधित महत्तवपूर्ण जानकारी ( All information about Sanjay Gandhi National Park )

Leave a Comment

%d bloggers like this: