National Park of Kerala in Hindi । केरल के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान
All 6 National Park of Kerala in Hindi । केरल के सभी 6 राष्ट्रीय उद्यानों की सूची
1. पेरियार राष्ट्रीय उद्यान
पेरियार राष्ट्रीय उद्यान भारत का एक प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है जो भारत के केरल राज्य में स्थित है पेरियार राष्ट्रीय उद्यान भारत के केरल राज्य के तेक्केडी में स्थित एक प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य है जो अपनी अनमोल प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है जिसमें कई प्रजातियों के वन्यजीव निवास करते हैं इसकी प्राकृतिक सुंदरता के कारण यह केरल राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है जहां वर्ष भर लाखों पर्यटक इस राष्ट्रीय उद्यान की सुंदरता को देखने के लिए आते हैं |
प्रिया झील के निकट स्थित यह राष्ट्रीय उद्यान सदाबहार वन हरे घास के मैदानों से घिरा हुआ है यह सदाबहार वन एवं हरे घास के मैदान इस राष्ट्रीय उद्यान की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं यह राष्ट्रीय उद्यान कई प्रकार के वन्यजीवों का भी निवास स्थल है इस राष्ट्रीय उद्यान में 62 स्तनधारियों की प्रजातियां 320 पक्षियों की प्रजातियां एवं 45 विभिन्न प्रकार के सरीसृपों की प्रजातियां निवास करती हैं।
पेरियार राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना
भारत के केरल राज्य में स्थित इस राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना वर्ष 1950 में एक वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र के रूप में की गई इस संरक्षित क्षेत्र में 925 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र शामिल था लेकिन सन् 1982 में वन्य जीव अभ्यारण्य के 305 वर्ग किलोमीटर के कोर जोन राष्ट्रीय उद्यान के रूप में घोषित किया गया बाघों को संरक्षित करने के उद्देश्य से इस राष्ट्रीय उद्यान को बाद में टाइगर रिजर्व भी घोषित किया गया।
पेरियार राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले वन्यजीव
इस राष्ट्रीय उद्यान में अनेक प्रकार के वन्यजीवो की प्रजातियां पाई जाती है इस राष्ट्रीय उद्यान में लगभग 35 स्तनधारियों कि प्रजातियां पाई जाती है मुख्य रूप से यह राष्ट्रीय उद्यान हाथियों एवं बाघों के लिए एक आरक्षित क्षेत्र है। इस राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले स्तनधारी वन्यजीवो में मुख्य रूप से बाघ, हाथी, गौर, सांभर, जंगली सुअर, भारतीय विशाल गिलहरी, उड़न गिलहरी, जंगली बिल्ली, नीलगिरि लंगूर, जंगली भालू, धारी गर्दन वाला नेवला और नीलगिरि नेवला शामिल हैं यह राष्ट्रीय उद्यान मुख्य रूप से भारतीय बंगाल बाघ के लिए एवं हाथियों के लिए सबसे प्रसिद्ध है।
पेरियार राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले पक्षी
इस राष्ट्रीय उद्यान में विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवो के साथ साथ विभिन्न प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां भी निवास करती है इस राष्ट्रीय उद्यान लगभग 265 पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है जिसमें प्रवासी पक्षी भी शामिल है इस राष्ट्रीय उद्यान पाए जाने वाले पक्षियों में मुख्य रूप से मालाबार ग्रे हॉर्नबिल, नीलगिरी लकड़ी कबूतर, नीले पंखों वाला तोता, क्रिमसन समर्थित सनबर्ड, नीलगिरि फ्लाईकैचर, सफेद पेट वाले ब्लू फ्लाईकैचर, बाज उल्लू, नीलगिरि चिड़िया, सफेद बत्तख, ब्राह्मिनी चील, काले गर्दन वाले सारस और महान हार्नबिल, शामिल हैं।
पेरियार राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले सरीसृप
यह राष्ट्रीय उद्यान विभिन्न प्रकार के स्तनधारियों एवं पक्षियों के साथ-साथ अनेक प्रकार के सरीसृपों का भी निवास स्थान है इस राष्ट्रीय उद्यान में अनेक प्रकार के सांपों एवं छिपकलियों की प्रजातियां निवास करती है इस राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य रूप से 45 सरीसृपों की प्रजातियां पाई जाती है जिसमें 30 सांपो की 13 छिपकलियों की और दो कछुए: की प्रजातियां सम्मिलित हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-
जानिए भारत के कितने स्थलो को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गई है।
जानिए भारत के सभी टाइगर रिजर्व के बारे में ( all Tiger Reserve of India in Hindi )
महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान ( Top 10 Popular National Park of Maharashtra )