2 Line Dosti Shayar in Hindi : दोस्त यानि मित्र जो हर एक परिस्थिति में हमारा साथ देता है यह रिश्ता सभी रिश्तो में सबसे खास होता है दोस्त हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है दोस्त बिना जिंदगी अधूरा सा है दोस्तों के साथ बिताए हुए हर पल अनमोल होते हैं जिसमें हंसी, खुशी, मजाक और मजेदार बातें होती है कही भी मस्ती करनी हो, पार्टी करनी हो या कहीं जाना हो सबसे पहले हम दोस्तों को ही याद करते हैं जीवन में दोस्तों का होना भी बहुत आवश्यक है क्योंकि ये दोस्त ही हमारे मुश्किल वक्त में सबसे पहले साथ देते हैं ।
आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए 100+ बेहतरीन दो लाइन दोस्ती शायरी लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आएगा।
Best 100+ Dosti Shayari 2 Line in Hindi (सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन )
चाहें भाड़ में जाए ये दुनियाँ सारी पर कभी भी टूटने ना देंगे ये दोस्ती हमारी !
Chahe bhad me jaye ye duniya sari kabhi na tutne denge ye dosti hamari.

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो, दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो ।
Teri meri dosti itni khas ho duniya kahe kaas aisa dost mere paas bhi ho.
दोस्ती इम्तिहान नहीं एतबार मांगते है नजरें कुछ और नहीं बस दोस्त की खुशी मांगते है ।
Dosti imtihaan nahi aitbar mangte hai nazare kuchh aur nahi bas dosti Ki Khushi mangte hai.
दोस्त एक भी होगा तो चलेगा पर , Fake नहीं होना चाहिए !!
dost ek bhi hoga to chalega par fake nahi hona chahaiye.
जब भी सुकून की बात आती है यार कुछ दोस्तों की बहुत याद आती है ।
jab bhi sukon ki baat aati hai yaar kuch dosto ki bahut yaad aati hai.

जो आसानी से मिले वो हैं.. धोखा जो दिल से मिले वो हैं …प्यार जो मुश्किल से मिले वो हैं …इज्ज़त मगर जो नसीब से मिले वो है दोस्त ।
jo aasani se mile wo hai dhokha, jo dil se mile wo hai pyar, jo mushkil se mile wo hai ijjat, magar jo nasheeb se mile wo hai dost.
इश्क़ ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया जब में यहां हूँ तो तेरा क्या काम हैं ? तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा , जहाँ तू नाकाम हैं , वहां मेरा ही नाम हैं ।
ishq ne dosti se ek din puch hi liya jab mai yahan hoon to tera kya kaam hai? to dosti ne muskurate hue kaha , jahan tu nakam hai, wahan mera hi naam hai.

चांद की दोस्ती रात से सुबह तक..!! सूरज की दोस्ती सुबह से रात तक..!! पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से, आखरी सांस तक..!!
chand ki dosti subah se Saam tak, suraj ki dosti subah se raat tak, par hamari dosti pahli mulakat se, aakhri saans tak.
भले ही मेरे दोस्त कम हैं, पर जितने भी हैं एटम बम हैं।
bhale hi mere dost kam hai, par jitne bhi hai atom boom hai.
दोस्त का प्यार दुआ से कम नहीं होता, दोस्त दूर हो तो भी गम नहीं होता, प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है, पर दोस्ती में कभी प्यार कम नहीं होता।
dost ka pyar dua se kam nahi hota, dost door ho to bhi gam nahi hota, pyar Mein aksar dosti Kam ho jaati hai par dosti Mein kabhi pyar Kam nahi hota.

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता । दोस्ती में दूरियां तो समय – समय पर आती रहती है पर दूरी का मतलब भूलाना नहीं होता ।
koi dost kabhi purana nahi hota, kuch din baat na karne se beegana nahi hota, dosti Mein duriyan to samay-samay par aati rehti hai par doori ka matlab bhulana nahi hota.
न जाने कौन सी दौलत है, कुछ दोस्तों के लफ्जों में, बात करते है तो दिल ही खरीद लेते हैं ।
Na jaane kaun si daulat hai kuch dosto ke lafjon mein baat karte hai to dil Ko kharid lete hai.
दोस्ती मेरी बड़े लोगों के साथ ना सही पर साथ देने वालों के साथ जरूर है ।
Dosti meri bade logon ke saath na sahi par sath dene walo ke saath jarur hai.
यदि कोई आपकी गलती आपके मुंह पर कहने की ताकत रखता है तो आपके लिए उससे अच्छा दोस्त कोई और नहीं हो सकता ।
yadi koi dost aapki galti aapke muah par kahne ki takat rekhta hai to aapke liye usse achchha dost koi aur nahi ho sakta.
दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल, जो कभी नफ़रत नहीं करता, एक प्यारी सी मुस्कान, जो कभी फीकी नहीं पड़ती..! एक एहसास, जो कभी दुःख नहीं देता..! और एक रिश्ता, जो कभीं ख़त्म नहीं होता..!!
Dosti ka matlab Ek pyara sa dil Jo kabhi nafrat nahi karta, ek pyari si muskaan Jo kabhi fiki nahi padti, Ek ehsas Jo kabhi dukh nahi deta or Ek aisa rishta Jo kabhi khatm nahi hota.
रिश्तों से बड़ी कोई जरूरत नहीं होती, दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नहीं होती और जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा तो फिर इस जिंदगी से और शिकायत नहीं होती ।
Rishto se badi koi jarurat nahi hoti, dosti se badi koi ibadaat nahi hoti or jise dost mil jaye tum jaisa to fir Zindagi se aur koi shikayat nahi hoti.
Also Read: Best 150 Attitude Status for Life
यह दोस्ती भी हमारी अजीब सी गहरी है एक दूसरे की Typing Mistake को भी समझ जाते हैं ।
Yah dosti bhi hamari ajeeb si gehri hai Ek dusre Ki typing mistake ko bhi samajh lete hai.
दोस्ती का रिश्ता, रिश्तेदारी से बहुत अच्छा होता है, क्योंकि रिश्तेदारों से रिश्ता खून का होता है और दोस्ती का रिश्ता दिल से होता है और दिल तो वो चीज है जो सारे जिस्म को खून पहुंचाता है ।
प्यार में भले ही जूनून है, मगर सुकून दोस्ती में ही होता है।
Pyar Mein bhale Hi junoon hun magar sukun dosti mein hi hota hai.
जिस प्रकार पानी के बिना नदी बेकार है, अतिथि के बिना आँगन बेकार है और प्रेम ना हो तो सगे सम्बन्धी बेकार है । उसी प्रकार जीवन में दोस्त ना हो तो जीवन – बेकार है ।
Jis prakar pani ke bina naddi bekar hai. Atithi ke bina aangan bekar hai. Prem na ho to sage sambandhi bekar hai. usi prakar jeevan mein dost na ho to jeevan bekar hai.
हर मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त, हर गम को बांट लेते है दोस्त । ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त ।
Har mushkil mein sath dete hai dost, har gam ko baat lete hai dost, na rishta khoon ka na rivajo se bandha phir bhi Zindagi bhar sath dete hai dost.
दोस्त वो नहीं होता जो तकलीफ भरी यादें दे जाए । दोस्त तो वो है जो तकलीफ के वक्त हाथ दे जाए । दोस्त वो नहीं होता जो गम दे करके जाए दोस्त तो वो है जो गम के वक्त भी चेहरे पर मुस्कान देकर जाए । दोस्त वो नहीं होता जो सिर्फ Selfie मे आपका साथ निभाये । दोस्त तो वो है जो दूर रहकर भी जिंदगी के हर एक दौर में साथ निभा जाए ।
पैसा तो जीने के लिए होता है साहब, हॅंसने के लिए तो जिंदगी में कुछ दोस्तों की ज़रूरत पड़ती है ।
Jeene ke liye hota hai sahab, hansne ke liye to Zindagi mein kuch doston Ki jarurat padti hai.
यारा तेरी मेरी यारी ऐसी हो कृष्ण सुदामा के जैसी हो ।
Yaara Teri meri yaari kuch aise ho Krishna sudama ke jaisi ho.
ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा , हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा , फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में , जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबो में ।
Na jane salo bad kaisa sama hoga, hum sab dosto mein se kaun kaun hoga, fir agar milna hoga to milenge Khwabon mein jaise Sukhe gulab milte hai kitabo mein.
दोस्त बिना जिंदगी वीरान होती हैं अकेले हर राह सुनसान होती है । जीवन में एक प्यारे से दोस्त का होना जरूरी है क्योंकि उसकी दुआ से ही हर मुशकिल आसान होती है ।
Dost bina Zindagi viran hoti hai. Akele har raat sunsan hoti hai. Jeevan Mein Ek pyare se dost ka hona jaruri hai. Kyunki uski dua se hi har mushkil aasaan hoti hai.
फर्क तो सिर्फ़ अपनी-अपनी सोच में होता है मेरे दोस्त वरना दोस्ती तो ” मोहब्बत से भी गहरा होता है ।
fark to sirf apni apni soch me hota hai mere dost varna dosti to mohabaat se bhi gahra hota hai.
प्यार से बढ़कर भी एक चीज है इस दुनिया में जिसे सभी दोस्ती कहते हैं ।
Pyar se badhkar bhi Ek cheez hai is duniya mein jise sabhi dost kehte Hai.
किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude है पर मेरे पास तो पक्के दोस्त है जो करोड़ों के खज़ानों से बढ़कर है ।
Kisi ke paas Ego hai toh kisi ke paas attitude hai par mere pass to pakke dost hai. Jo karodon ke khajane se badhkar hai.
दूर की दोस्ती भी बड़ी कमाल की होती है , मिलना कहां होता है बस Online बात होती है ।
Door Ki dosti bhi badi Kamal Ki hoti hai. Milna kahan hota hai. Bas online baat hoti hai.
एक दोस्त ने दोस्त से पूछा दोस्त का मतलब क्या होता है दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया पागल एक दोस्त ही तो है जिसका कोई मतलब नहीं होता और जहां मतलब हो वहां कोई दोस्त नहीं होता ।
ek dost ne dost se poochha dost ka matlab kya hota hai, dost ne muskurakar jawab diya, pagal Ek dost hi to hai jiska koi matlab nahi hota aur Jahan matlab ho wahan koi dost nahi hota.
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ, जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ, वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ ।
Waqt badal jata hai zindagi ke saath, Zindagi badal jaati hai waqt ke sath, waqt nahi badalata doston ke saath bast dost badal jaate hai waqt ke saath.
कहो उसी से , जो कहे ना किसी से , मॉंगों उसी से जो दे, दे खुशी से । चाहो उसी को जो मिले किस्मत से और दोस्ती करो उसी से जो निभाए हँसी से ।
kaho usi se jo kahe na kisi se, mango usi se jo de, de khushi se chaho usi ko jo mile kismat se aur dosti karo usi se jo nibhaye hanshi se.
Heart Touching 2 line Dosti Shayari in hindi
दोस्ती यकीन पर टिकी होती है यह दीवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है कभी फुर्सत मिले तो पढ़ना रिश्तों की किताब को , दोस्ती खून के रिश्तों से बड़ी होती है ।
दोस्ती हमेशा पागलों से ही करनी चाहिए दोस्त, क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार काम नहीं आता ।
बेशक थोड़ा “इंतजार” मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं “यार” मिला हमको, न रही “तमन्ना” अब किसी “जन्नत” की, तेरी दोस्ती में वो “प्यार” मिला हमको ।
दोस्त तो बहुत है पर बिना कुछ बोले, जो हर बात समझ जाएं, वो सिर्फ तुम हो मेरे दोस्त !
कभी झगड़ा, कभी मस्ती, कभी हंसी । छोटा सा पल , छोटी – छोटी खुशी एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती , बस इसी का नाम तो है दोस्ती ।
हमारी दोस्ती हमेशा याद आएगी, हर पल चेहरे पर हंसी और साथ में मस्ती होगी । भूलना भी चाहोगे तो कैसे भुलाओगे हमारी दोस्ती को, हमारी दोस्ती तो तुमको उम्र भर याद आएगी।
किनारो पे सागर के ख़ज़ाने नहीं आते, जीवन में दोस्त कभी पुराने नहीं आते, जी लो इन पलों को हंस के मेरे दोस्त क्योंकि फिर लौट के दोस्ती के ज़माने नहीं आते ।
दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का, दोस्ती राज़ है सदा मुस्कुराने का, पल भर की नहीं है ये दोस्ती, दोस्ती तो यारा वादा है उमर भर साथ निभाने का ।
मानों या ना मानो पागलपंती का असली मजा तो स्कूल वाले पुराने दोस्तों के साथ ही आता है..!!
आँखों की बेनूरी अच्छी नहीं होती, दोस्तो की दूरी अच्छी नहीं होती, कभी कभी मिल भी लिया करो यार हर समय sms से मस्ती पूरी नहीं होती ।
दोस्ती कभी भी Special लोगों से नहीं होती जिससे होती है वहीं लोग Special हो जाते हैं ।
कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से, यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ ।
कहते हैं दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती ।
दोस्त बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हैं, आंखों से दूर मगर दिल के पास रहते हैं, मुझे बस इतना बता दे ऐ दोस्त, क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो !!
जिंदगी में कई दोस्त बनाना आम बात हैं लेकिन , एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना बहुत ही खास बात हैं ।
चाय में शक्कर न हो तो पीने में क्या मजा और जिंदगी में दोस्त ना हो तो जीने में क्या मजा ।
Dosti Ka Matlab दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती … दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती …. दोस्ती तो वो धागा है जिससे मजबूत कोई जंजीर नहीं होती !
बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त, कुछ पल की नहीं, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए ।
दोस्त बनाकर हम किसी को रुलाते नही , दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही , हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, पर लोगो को लगता हैं , हम दोस्ती निभाते नहीं !!
दोस्ती वह डोर है जो अजनबियों को जोड़ देती है , हर पग पर ज़िन्दगी को एक नया मोड़ देती है , सच्चा दोस्त हमेशा तब साथ देता है , जब सारी दुनिया साथ छोड़ देती है !!
तुम्हारी दोस्ती मेरे सुरूर का साज है तूझ जैसे दोस्त पे मुझे नाज़ है , चाहे कुछ भी हो जाए पर ये दोस्ती हमेशा वैसे ही रहेगी जैसे आज है ।
हमें हमारी जान भले ही प्यारी है पर एक दोस्त जान से भी प्यारा है !
दूर होकर भी जो पास हो, औरो से जो खास हो, सबसे प्यारा जिसका साथ हो, तकदीर से ज्यादा जिस पर विश्वस हो वो नाम सिर्फ दोस्त का है ।
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है । दोस्त ना हो तो महफिल भी श्मशान है । सारा खेल सिर्फ दोस्ती का ही तो है वरना जनाजा और बारात दोनों एक समान है ।
कभी नज़र ना लगे , तेरे मुस्कान को , दुनिया की हर खुशी मिले मेरे यार को ।
जिन दोस्तों के बिना एक एक लम्हा नहीं कटता थाआज उन्हीं Dosto के बिना जिंदगी बीत रहीं हैं।
जिसके साथ बात करने से खुशी दुगनी और गम आधा हो जाए वही तो सच्चा दोस्त हैं ।
अपने दिल में हमें भी बसाए रखना , हमारी यादों के चिराग को हमेशा जलाएं रखना , बहुत लंबा है जिंदगी का सफ़र मेरे दोस्त , इसका हिस्सा हमें भी बनाए रखना ।
आज जिंदा हैं, कल गुज़र जायेंगे । कौन जानता है कब बिछड़ जायेंगें, नाराज़ ना होना हमारी शरारतों से ए दोस्त,, ये वो पल हैं जो कल बहुत याद आएंगे ।
अजी तरफ़दारों को नहीं मददगारों को हमने अपना दोस्त बनाया है ।
ज़िन्दगी के लम्हों में कुछ दोस्त बोहोत याद आते है ।
जहां पर तेरा साथ सब छोड़ देगे , फिकर मत करना मेरे दोस्त वहां तुझे खड़े हम मिलेंगे ।
जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे , हम क्या … हमसे भी अच्छे हजार मिलेंगे , इन अच्छे लोगों की भीड़ में हमें ना भूल जाना । हम कहां आपको बार बार मिलेंगे ।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है । कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है । बिक जाता है हर रिश्ता इस दौलत के बाजार में । बस एक दोस्ती ही है जो Not for Sale है … !
मुझे लाखों की जरूरत नहीं तू करोड़ो मे एक हैं मेरे दोस्त ।
इस दोस्त की हर खता को माफ़ कर देना , हर गीले शिकवे को दिल से निकाल देना , अकेले ना सहना कोई भी तकलीफ़ मेरे दोस्त , दुख हो या सुख Half – Half कर लेना ।
कितना कुछ जानता होगा वो दोस्त मेरे बारे में जो मेरी मुस्कराहट देख कर कहता है चल बता उदास क्यों है !!
हमारे साथ कुछ कीमती लोग रहते हैं, जिन्हें हम प्यार से दोस्त कहते हैं ।
हम अपने पर गुरुर नहीं करते, याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते, मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले, तो उसे अपने दिल से कभी दूर नहीं करते ।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही, दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही, हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.!!
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो, कल मे आज जैसी बात हो ना हो, दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में, चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो ।
चेहरे से परेशानी दिल से मायूसी जिंदगी से, दर्द और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले !!
नोट :- हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल 100+ 2 Line Dosti Shayari पसंद आया होगा इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं इसी प्रकार की बेहतरीन शायरी और कोट्स के लिए हमारे साथ बने रहिए।
Related Article :-
300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning
100+ Royal Attitude Status in Hindi ( 250+ रॉयल एटीटूड स्टेटस हिंदी में )
Best 200 Instagram Captions in Hindi for Life
Best 150 Motivational Shayari in Hindi