Best 150 Heart Touching Love Quotes in Hindi 2023 | 150 दिल छू लेने वाले लव कोट्स हिंदी में
प्यार, प्यार एक एहसास है दिल का दिल से एक अनोखा रिश्ता है यह जिससे भी हो उसके लिए पूरी दुनिया तक को छोड़ने को राजी हो जाते है अगर आप भी किसी से प्यार है और आप अपनी Felling को उसके सामने Express करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Love Quotes in Hindi लेकर आए हैं हम यहां पर आपको जितने भी लव कोट्स उपलब्ध कर रहे हैं |
इन सभी कोट्स को हमने आपके लिए बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है इससे पहले भी हमने आपको Love Shayari in Hindi, Heart Touching Shayari, Love Sad Shayari उपलब्ध करवाया है हमें उम्मीद है आपको हमारे ये सभी Love Quotes काफी पसंद आएंगे आज इस आर्टिकल में हम आपको 150 Love Quotes in Hindi Provide कर रहे हैं जो आपके दिल को छू जाएंगे ।
Best 150 Heart Touching Love Quotes in Hindi 2023 | 150 दिल छू लेने वाले लव कोट्स हिंदी में
सात फेरों से तो सिर्फ शरीर पर हक़ मिलता हैं,
पर आत्मा में हक़ तो सिर्फ रूह के फेरों से मिलते हैं ।
पुकार लीजिए अपने प्यार में हमें, हम दौड़े चले आएंगे, आपका दिल ही तो हैं आशियाना मेरा, इसे छोड़कर कहां जा पाएंगे।
हद न पूछों तुम मुझसे मेरे प्यार की हम जीना छोड़ सकते हैं, पर तुमसे प्यार करना नही छोड़ सकते ।
चलो माना की इश्क़ जबरदस्ती नहीं होती, मगर ये कमबख्त होता जबरदस्त हैं ।
तम्मना हो मिलने की तो, बंद आँखों में भी नज़र आएंगे, महसूस करने की तो कोशिश कीजिए, दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे।
सुन पगली, तुझसे करते हैं हम मोहब्बत बेइंतेहा, कभी साथ ना छोड़ना वरना निकल जाएगी जान मेरे रूह से ।
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम, कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम
सिर्फ में हाथ थाम सकूँ उसका, मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे ऐ खुदा, रह ना पाऐ वो एक पल भी मेरे बिना, तू उसको मेरी कुछ आदत सी कर दे इस तरह ।
तम्मना हो अगर मिलने की तो, बंद आँखों में भी नज़र आएंगे, हमें महसूस करने की तो कोशिश कीजिए आप , हम दूर होते हुए भी आपके पास नज़र आएंगे ।
बहुत ज्यादा याद आने लगती है हमको तुम्हारी उस वक्त, जब हमारी तुमसे बातें नहीं होती !!
रूह मेरी. इश्क तेरा, जान मेरी.. जिस्म तेरा जन्नत मिले पहलू में तेरे । बाहें तेरी… और सुकून मेरा ।
बात सिर्फ़ इतनी सी हू मेरी जिंदगी तेरी है और तू मेरी जिंदगी है ।
वो मुझे चाहे इसके लिए हर बार उसके आगे झुकना पड़े, वो वाला प्यार नहीं चाहिए, वो मेरी चाहत की इज्जत करे और बिन कहे मेरे सीने से लग जाए वैसा प्यार चाहिए मुझे ।
ऐसी घोली पानी में चीनी उसने अपनी उंगलियों से
कि मुझे शरबत भी शराब सी लगने लगी ।
ख्याल रखा करो अपना मेरी जान
क्योंकि, मेरे पास तुम्हारे जैसा कोई नहीं है दूसरा ।
सिर्फ एक बार आ जाओ मेरी जान हमारे दिल❤️ में अपनी मोहब्बत देखने फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो सकते हो लेकिन मेरे लिए तुम ही मेरी पूरी दुनिया हो ।
माना बहुत परेशान करते है तुम्हें, चलो माना कि बहुत परेशान करते हैं तुम्हें लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा करते हैं ।
बिना तुमसे बात किए मुझसे रहा नहीं जाता, और अगर तुमसे कोई और बात करे मुझसे सहा नहीं जाता !!
जब आती है याद तुम्हारी, तो कर के आँखें बंद तुम्हें miss कर लेते हैं.. मुलाक़ात हर रोज़ नहीं हो पाती, इसलिए ख्याल में हम याद कर लिया करते हैं ।
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है, दूर होकर भी लगता हैं, जैसे तू हर पल मेरे साथ है ।
मुझे दुनिया से कोई मतलब नहीं, बस तुम्हारा वक्त और तुम्हारा प्यार चाहिए मुझे !!
दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए, लेकिन मुझे तो हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए ।
किसी ने पूछा हमसे प्यार क्या है? हमने भी मुस्कुराते हुए जवाब दे ही दिया कि दुनिया में तो बहुत सारे लोग हैं पर जब एक शख़्स के लिए रोना आ जाए..!! उसे ही प्यार कहते है ।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं। वरना मुलाकात तो हजारों से होती है ।
अपने बगैर रह भी लूं शायद में अब पर तेरे बगैर मेरा अब गुजारा नही होता ।
लोग सूरत पे मरते हैं जनाब मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क़ है ।
अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो, सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो, दिल बेचैन है कब से आपके प्यार मे, आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो ।
मिले थे एक अजनबी बनकर तुम आज मेरे जीने की वजह बन गये हो ।
हो बहुत पसंद तुम मुझको, वजह मत पूछना मालूम नहीं मुझे !
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक ही ज़िन्दगी चाहिए ।
मेरे इस धड़कते हुए दिल का क़रार हो तुम मेरे तरसती हुई निगाहों का इंतज़ार हो तुम, मेरी ज़िन्दगी का पहला और आखिरी प्यार हो तुम, मेरी जिंदगी हो तुम ।
मिल गया मुझे वो हमसफ़र जो मेरे रोने पर गले से लगा कर कहता है तु रोया ना कर तेरे रोने तु से मुझे तकलीफ होती हैं ।
पता नहीं क्या जादू है तुम्हारे प्यार मे, सिर्फ तुम्हारा हीं ख्याल आता है मुझे हर वक्त ।
बहुत क़िस्मत से मिला था वो शख्स मुझे जो मेरे ना कहे दर्द को भी महसूस कर लिया करता था यूं तो आज तक पसन्द बहुतों ने किया है मुझे, मगर बेइंतेहा मोहब्बत सिर्फ़ उसी ने किया था मुझसे ।
दिल करता है हर शैर में तेरा नाम लिखूं, मगर फिर याद आता है मेरा मासूम सा सनम बदनाम ना हो जाए ।
ना जाने कैसा रिश्ता है मेरे इस दिल का आपसे, यज धड़कना भूल सकता है पर आपका नाम नहीं ।
मोहब्बत का शौक कहां था हमें
एक तुम पास आते गये और मोहब्बत होती गई ।
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है हम अपने वजूद पर, कि सिर्फ तेरे नाम से ही मेरा दिल धड़क जाता है ।
भगवान से यही दुआ है हमारी जिन लम्हों में आप मुस्कुराते हो, वो लम्हें कभी खत्म ना हो ।
प्यार ना ही रस्म है ना रिवाज़ है… ये तो एक अनछुआ सा एहसास है ! जिससे भी हो जाए बस वही दिल के लिए खास है !!
तेरी तस्वीर जब मुझे इतना सूकून देती है खुदा जाने क्या होगा जब तुम गले मिलोगी ।
प्यार वह नहीं जो खींच ले कंधे से दुपट्टा प्यार वह है जो सर पर चादर दे ।
एक तेरी ही तो है मेरी जिंदगी में तू साथ है तो हर पल खुशी है नहीं तो हर पल सूना-सूना ।
हम चाहकर भी साबित ना कर पाएंगे, कि कितना प्यार है तुमसे , क्योंकि सच्चा प्यार साबित नही किया जाता, उसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
मुझे तो सिर्फ तू चाहिए ना तेरे जैसा चाहिए और ना ही तुझसे बेहतर चाहिए ।
माना की काफ़ी दूर हो लेकिन मेरे दिल के सबसे पास हो तुम, सुबह की पहली और रात की आखरी याद हो तुम.!!
सच्चे प्यार की सिर्फ एक ही पहचान है लड़ते है झगड़ते है, फिर भी एक दूसरे की जान होते है
प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं बस इतना जानते हैं तुमसे हुआ, तुमसे है और तुमसे ही हमेशा रहेगा ।
आँखों की गहराई को समझा नहीं सकते, होठों से कुछ कह नहीं सकते, कैसे बया करे हम तुम्हे अपने इस दिल का हाल, एक तुम ही तो हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते ।
एक ही तो फर्क है तुम्हारी और मेरी मुस्कान में, तुम खुश होकर मुस्कुरी हो और मे तुम्हें खुश देख कर !!
जब भी हम आपको याद करते हैं, रब से यही फरियाद करते हैं। हमारी भी उम्र लग जाये आपको, क्योंकि खुद से ज्यादा हम आपको प्यार करते हैं ।
माना की हम तुमसे लड़ते बहुत है, मगर तुमसे प्यार भी बहुत करते है, हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना, क्योंकि गुस्सा ऊपर से पर प्यार दिल से करते है ।
प्यार दिल से किया है आपसे , तो निभाएंगे दिल से ही । आप चाहे लाख बार रूठ जाओ हमसे मगर हम हर बार आपको मनाएंगे ।
न हमें चाँद की चाहत है न ही दौलत की फरमाइश है मुझे तो हर जन्म तु मिलो बस इतनी सी ही तो मेरे इस दिल की ख्वाहिश है ।
लोग तो अपने प्यार को दिल में बसाते होंगे लेकिन मैंने तो आपको अपनी रूह में बसाया है मेरी जान 🥰❤️ ।
ना जाने क्या बात हैं तुझमें, तुझसे बात करते ही सारे दर्द दूर हो जाते ।।
जब तुम मेरी फिकर करते हो न तब मुझे अपनी जिन्दगी जन्नत सी महसूस होती है ।
हजारो मेहफिल है.. लाखो मेले है, पर जहां तुम नहीं वहा हम अकेले है ।
ये जिंदगी तेरे साथ हो, ये आरज़ू दिन रात हो मैं तेरे साथ साथ चालू और तू हर सफर में मेरे साथ हो ।
सितम सारे हमारे, छाँट लिया करो, नाराज़गी से अच्छा है हमें डाँट लिया करो ।
चलो चलें ऐसी जगह जहाँ ना कोई तेरा हो ना कोई मेरा हो, इश्क की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो ।
माना की आपसे मुलाकात नही होती, आमने सामने कभी बात नही होती, मगर हर सुबह आपको दिल से याद कर लेते है, उसके बिना मेरे दिन की शुरुआत नही होती ।।
मेरी ज़िंदगी की किताब में, हर एक अध्याय तुम्हारा है इस किताब मे कहानी तो मेरी है, हर पन्ने पे नाम सिर्फ तुम्हारा है ।।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है ।
गुलाब जैसा खिलता हुआ है तुम्हारे चेहरा , गुलाब लगती हो, हल्का सा भी मुस्कुरा दो तो, लाज़वाब लगती हो ।
वो छा गया है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह, हमें ना कोई दूसरा दिखता है न किसी दूसरे को देखने की चाहत है ।
नसीब नसीब की बात है जनाफ, कोई नफ़रत दे कर भी प्यार पाता है और कोई बेपनाह मोहब्बत करके भी अकेला रह जाता है ।
जब हम आपको याद करते है रब से यही फरियाद करते है हमारी भी उम्र लग जाए आपको क्योंकि खुद से ज्यादा हम आपसे, प्यार करते है !!
तेरे हर गम को मे अपनी रूह में उतार लूँ, अपनी ज़िन्दगी को में तेरे चाहत में संवार लूँ ।मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह, मे अपनी सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ ।
चेहरे पर हँसी और आँखों में नमी है । मेरी हर साँस कहती है बस एक तेरी ही कमी है।
कि है मोहब्बत आपसे तो दिल से निभाएंगे छीनकर उदासी आपके चेहरे की आपके चेहरे पर मुस्कुराहट हम लाएंगे !!
दूर रहकर दूरियां बढ़ाया नहीं करते, इश्क़ में यूं किसी को तड़पाया नहीं करते, माना अनजाने में बन जाते है अपना कोई लेकिन फिर भी किसी को दिल देकर यूं रुलाया नहीं करते ।
हमें मोहबत जब भी कभी होगी, याद रखना हर बार सिर्फ तुमसे ही होगी ।।
तेरा साथ मुझे ज़िन्दगी भर नही चाहिए, जब तक तू साथ है, तब तक ही मुझे ये ज़िन्दगी चाहिए ।
बेहतर की तलाश नहीं है हमें, जैसे भी हो तुम सिर्फ मेरे हो ।
तुम्हारा तो गुस्सा भी हमें इतना प्यारा लगता है, दिल करता है हर पल तुम्हे तंग करते रहे ।
तू नारज हो तो जिंदगी में कयामत का समय लगता है, तेरे सिवा मेरा दिल और कहाँ लगता है ।
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम, मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरी आसमां हो तुम, सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
फिक्र सिर्फ तेरी है मुझे इसमें कोई शक नहीं , तुम्हें कोई और देखे किसी को ये हक नहीं ।
दिल में तेरी चाहत है, मेरे लबों पे सिर्फ तेरा नाम है । तू मोहब्बत कर या ना कर पर मेरी जिंदगी सिर्फ तेरे नाम है ।
चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे अपने हिस्से में मुकद्दर का लिखा मांगेंगे हम तलबगार नहीं दौलत के, हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे !
ठहर जा नजर में तू जरा सा जी भर के देख लूं में तुझे ! बीत जाए ना ये पल कुछ इन पलों को में समेट लूं में जरा !
तुम्हें पाने की चाहत कभी ना थी मुझमें तेरा होना ही काफी था मेरे लिए ।
Best Sad Love Quotes in Hindi
जरूरी नहीं हर रिश्ता बेवफाई से ख़त्म हो 😭😭 कुछ रिश्ते किसी के खुशी ❤️ के लिए भी खत्म करने पड़ते है।
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम बस यही एक वादा निभा पायेगें हम । मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम ।
ये बात सही है कि नसीब के आगे किसी की नहीं चलती, लेकिन इतना याद रखना, बाहों में चाहे कोई भी आए लेकिन महसूस वही होगा जो रूह में समाया होगा !
तेरे चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना हमें, तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना हमें, मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना शौंक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना हमें।
मेरी खुशी मुझसे, कही पीछे छूट रही है शायद ये जिंदगी ही मुझसे रूठ रही है ।
वो शख्स एक छोटी सी बात पे यूँ चल दिया जैसे उसे सदियों से किसी बहाने की तलाश थी ।
तड़पना क्या होता है ये उस इंसान से पूछो, जिसके पास सब कुछ हैं पर वह नहीं जिसकी उसे ख्वाहिश है ।
एक इंसान को खोकर आगे बढ़ा जा सकता हैं, पर उस इंसान के अधूरे पन को हजारों लोगों के जिंदगी में आने से भी नहीं भरा जा सकता ।
तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई जगह हो या ना हो, मगर हमारी दुनिया में हमने, तुम्हे रानी का दर्जा दे रखा है ।
मेरी रूह में इतने अंदर तक बस गए हो तुम कि तुझे कभी भुल ना पाएंगे हम पर किसी वक्त जान जरूर चली जाएगी ।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे हमारी दास्तां सुनकर ? बयां हमसे होगा नहीं और ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं ।
कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में आंसु हमारे वो जो दर्द का सौदागर था, मोहब्बत छोड़ दी उसने ।
फरियाद कर रही हैं मेरी तरसी हुई निगाहे ! किसी को देखे हुए जमाना हो गया ।।
तू पूछ लेना सुबह से और ना यकीं हो तो शाम से भी, ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से ।
तैरना तो हमें भी आता था मोहब्बत के समन्दर में लेकिन, जब उसने हाँथ ही नहीं पकड़ा तो हमें डूब जाना ही सही लगा ।।
Related Article
Best 200 Love Shayari in Hindi For Your Happiness Love Life
Best 200 Heart Touching shayari in Hindi 2023
Best 300 Good Morning Quotes with Images
Best 200 Birthday Shayari for Your Love