Best 150 Hindi Captions for Instagram 2023 | इंस्टाग्राम कैप्शन हिंदी में
आज के समय में Instagram उन चुनिंदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है जहां लोग रातों रात फेमस हो जाते हैं और वर्तमान समय में Instagram दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इसका User Base दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है आज हर किसी के पास अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है और बहुत से ऐसे लोग हैं जो Instagram पर रातों रात Popular और Famous हो जाते हैं। अगर आप भी Instagram पर फेमस होना चाहते हैं तो आपको चाहिए कुछ बेहतरीन Instagram Captions इसलिए हम इस आर्टिकल में आपके लिए Best Popular Instagram Captions लेकर आए हैं ।
Short Hindi Captions for Instagram
शरीफ है हम, हम किसी से लड़ते नहीं पर सारा जमाना जानता है हम किसी के बाप से डरते भी नहीं ।

सफाई देना छोड़ दिया है हमने, सीधी सी बात बहुत बुरा हूं मैं।
जो जाता हैं आगे जाने दो, सबको पीछे छोडूंगा वक्त तो आने दो ।
हमारी शराफत का यूं ना उठाया करो फायदा इतना वरना, जिस दिन हम बदल गये कयामत ला देंगे ।

सफर चाहे जितना भी मुश्किल हो मगर जितेंगे जरूर ।
घमंड नहीं Attitude है मुझमें क्योंकि पता है मुझे तूफान में कश्तियां और घमंड में हस्तियां डूब जाती है।
मेरे शब्दों में तलाश ना करना तू मेरे वजूद को, मैं उतना लिख नहीं पाता जितना महसूस करता हूँ ।
ना पेशी होगी और न ही गवाह होगा, अब जो भी हमसे उलझेगा, सीधा तबाह होगा ।
कोशिश सिर्फ इतनी सी है, की कोई हमसे नाराज ना हो । बाकी नजरअंदाज करने वालों से नजरें हम भी नहीं मिलाते ।
तारीख हजार साल में बस इतनी सी बदली है तब दौर पत्थर का था और अब लोग पत्थर के हैं ।
‘ऊँचाई पर वही पहुँचते है, जो बदला नहीं … बदलाव लाने की सोच रखते है ।
अगर बर्दाश्त कर रहा हूं तो शरीफ मत समझना मुझे, तुझे बर्बाद भी कर सकता हूं ।
अपना एक ही नियत बहुत बुरा है साहब, अगर सामने वाला अपनी औकात भूल जाए हम सामने वाले को ही भूल जाते हैं ।
डूब गए तो किनारों से कहना अलविदा हमें.., उभर गए तो यकीन मानो समंदर समेट देंगे !!
व्यवहार अगर इच्छा हो तो मन ही मंदिर है , आहार अगर अच्छा है तो, तन ही मंदिर है । विचार अगर अच्छे हैं तो, मस्तिष्क ही मंदिर है । यह तीनों अगर अच्छे हैं तो, है जीवन ही मंदिर है ।
गरीब वो नहीं जो झोपड़ी में रहता है, गरीब वो है जो अपनी दोलत का घंमड झोपड़ी वालों को दिखाता है ।
अहंकार उसी को होता है, जिसे बिना मेहनत के सब कुछ मिल जाता है, मेहनत से सुख प्राप्त करने वाला व्यक्ति, दूसरों की मेहनत का भी सम्मान करता है।
मन मे अहन्कार कभी मत पालना क्योकी 25 लाख की गाड़ी मे घुमने वाला 25 रुपए के घड़े लेकर हरिद्वार पहुंचते है ।
स्वार्थ से भरे इस जमाने में निस्वार्थ प्रेम बस माँ करती है।
धन में बेशक गरीबी हो पर दिल से हमेशा धनवान रहना क्योंकि अक्सर झोपड़ी पे लिखा होता है ॥ सुस्वागतम ” और महल वाले लिखते हैं ” कुत्तों से सावधान ” ।
काश दुनिया के लोग भी उतने अच्छे होते,, जितने अच्छे वो स्टेटस लगाते है !
मेरी जिंदगी में दर्द बहुत है मगर कभी किसी को दिखाया नहीं, बिना दिखाएं मेरे दर्द को समझ सके ऐसा खुदा ने अब तक मुझसे मिलाया नहीं ।
हम क्या हैं, क्या करते हैं और क्या कर सकतें हैं, वो सिर्फ वक़्त आने पर दिखाएंगे ।
फर्क नहीं पड़ता कौन मुझे क्या मानता है, मैं खुद की नजरों में ठीक हूं और खुद से बेहतर मुझे कौन जानता है !!
इतिहास जिनके बुरे होते हैं, अक्सर ख्वाब भी उन्हीं के पूरे होते है !!
हिम्मत, जुनून और हौंसला, आज भी वही है। मैंने जीने का तरीका बदला है अपना तेवर नही ।
कपड़े चाहे ब्रांडेड हो ना हो पर सोच ब्रांडेड होनी चाहिए ।
कोई भी बिजनेस छोटा नहीं होता है अगर हम छोटे काम पे भी जी जान लगा दे तो वो भी एक बडा ब्रांड बन सकता है ।
मुंह पर मिठास और पीठ पीछे बकवास, यही है दोगले लोगो की औकात ।
इश्क़ उन्हीं से करो जिनमे कमियाँ बेशुमार हो , क्योंकि ये खूबियों से भरे चेहरे इतराते बहुत हैं
किसी के पास Ego है, किसी के पास Attitude है….मेरे पास तो मेरी Best Friend है, जो सबसे ज्यादा cute है..!!!
ठोकर अक्सर वही शख्स खाता है, जो अपने रास्ते पर पड़े पत्थर नहीं उठाता हैं ।
जितना बदल सकते थे खुद को बदल लिया हमने, अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले ।
Best Attitude Instagram Captions in Hindi for Boys
कुछ दिन हम चैन की नींद क्या सोएं गली के कुत्तों को गलतफहमी हो गई कि अब उनका राज है ।
लोगों की हड्डियां तोड़ने में उतना मजा कहां जितना उनकी अकड़ तोड़ने में है ।
औकात नहीं है मेरे दुश्मनों की मुझसे आंख मिलाने की और साला बात करते हैं मुझे घर से उठाने की ।
टक्कर की बात अगर ना ही करो तो अच्छा होगा तुम्हारे लिए वरना जिस दिन सामना होगा, उस दिन हस्ती मिटा देंगे तुम्हारी ।
मुझे धोखा देने वालों को ये लगता है कि मैं उनसे बदला लूंगा पर उन्हें नहीं मालूम है कि बदले तो वो लेते हैं जिनका दिल छोटा है तो होता है हम तो माफ करके दिल से निकाल देते हैं ।
मुझे मत सिखा मोहब्बत की बातें, जिन किताबों से तुने मोहब्बत सीखी वो किताबें हमने ही लिखी है ।
अरे किस्मत में नहीं तो क्या हुआ अपने मेहनत के दम पर किस्मत कौ भी बदलने का जज्बा है मुझमें ।
मेरा एटीट्यूड तो मेरी निशानी है , तू बता इससे तुझे क्या परेशानी है ।
हारी हुई बाजी खेलना हम आज भी पसंद करते हैं, क्योंकि हम अपनी किस्मत से ज़्यादा खुद पर भरोसा करते हैं ।
बेटा जितनी तेरी पहचान है, उतनी तो हमने बिगाड़ के रखा है ।
बस एक ही जिद्द है मेरा , बिना गलती के झुकना पसंद नहीं करता !!
वक्त अच्छे अच्छों को झुका देता है, और वक्त सबका आता है ।
जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे !
चाहने वाले कम हो जाएं तो चलेगा, लेकीन जलने वालों की संख्या बढ़ती रहनी चाहिए !
अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में क्योंकि तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो जितना हमने लोगों बता रखा है ।
अकेले जरुर है साहब पर किसी के चमचे नहीं , बादशाह हैं हम ।
जिगर वालों का डर से कोई वास्ता नहीं होता, हम वहां भी कदम रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता !
तबाहियों का दौर है जनाब शांति की उम्मीद हमसे ना रखना ।
Life के हर Moment को Enjoy करो, क्योंकि ये Life है साहब कोई Movie नही जो रिटर्न लगाने से वापस आ जायेगी !
अकेलापन बेहतर है मेरे दोस्त , दोगले यारो से !
दहशत गोली से नही दिमाग से होती है, और दिमाग तो हमारा बचपन से ही खराब है ।
सीधे साधे रहते हैं तो अच्छा मत समझना हमें, अगर दिमाग़ खराब होगा तो माहौल बदल देंगे ।
इतना फ़र्क पड़ा चुका है मेरी जान, कि अब कुछ भी होता है तो घंटा फ़र्क़ नहीं पड़ता !!
पहचान तो सबसे है हमारी, मगर ‘भरोसा’ सिर्फ खुद पर हैं ।
शौक से नहीं किया कोई भी गुनाह हमने लोग बात-बात पे औकात पूछ रहे थे हमारी ।
गोली चलाना हर किसी के बस में नही होता इसके लिए Trigger पे पकड़ और सीने में अकड़ चाहिए !!
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदों ,अगर मैं अपनी औकात पर आ गया तो पूरा आसमान खरीद लूंगा ।
मैं अच्छे से जानता हूँ कहाँ तक उड़ान है उसकी मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं ।
मेरी जिंदगी का खेल भी शतरंज से मजेदार निकला मैं हारा भी तो अपनी ही रानी से ।
सुन छोरी अपने Attitude को अपने पास रख , तेरी जैसी छोरियों से में अपनी स्कूल के Home Work करवाया करता था ।
Instagram Captions in Hindi For Girl
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है, पर मेरी तो Smile ही लोगों को घायल करने के लिए काफी है ।
जो सोच लिया वही करती हूं मैं वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं ।
Attitude तो मेरे पास भी है, लेकिन इतनी फोकट का भी नही है, जो बात – बात पे Attitude दिखाऊं ।
सोंचा चलो आज फिर मुस्कुराया जाए, बिना माचिस के लोगो को जलाया जाए ।
घमंड दिखाना मुझे आता नही और किसी का घमंड सहने की मेरी आदत नही ।
स्त्री कभी हारती नहीं है उसे हर बात पर हराया जाता है, समाज क्या कहेगा, यह कहकर बचपन से डराया जाता है ।
में चीज original, तू जाली नोट है, तेरी Body से ज्यादा तो मेरी DP Hot है ।
वैसे तो बोहोत अच्छी हूं मै पर सिर्फ गुस्सा ना आने तक ! उसके बाद का तो मुझे भी नही पता ।।
Style मेरी, Character मेरी , Life मेरी , But Problem दुनिया को क्यों हो रही है ।
Attitude भी अपनी मैं उन्हीं को दिखाती हूं जिसे मेरी तमीज समझ नहीं आती ।
Style मेरी लोगों को नजर लग जाती है इसलिए तो मां मुझे आज भी काला टीका लगाती है ।
मैं अपने मां-बाप की Princess🤴 हूं , कोई ब्रांड नहीं जिसको तुम जब जी करे Change कर दो ।
अदा तो मेरी Full कातिल है और Attitude में तो मुझे Degree हासिल है ।
कोशिश तो यहीं रहती है मेरी, कभी हमसे कोई रूठे ना… मगर नज़र अंदाज करने वालों को मे पलट कर भी कभी नहीं देखती ।
किसी को कुछ आये ना आये, पर मुझे अपने आपको देखकर, फुल हीरोइन वाली Feeling आती ह ।।
चर्चा में रहने का कोई शौक नहीं मुझे पर मेरी हर बात के चर्चे हैं तो इसमें मैं क्या करूं ।
Attitude तो अपनी भी खतरनाक है ,जिसे भुला दिया सो भुला दिया, फिर एक ही शब्द याद रहता है, Who Are You ?
कोई शिकायत है हमसे, तो लिख कर Dustbin मे डाल दो क्योकि में तो ऐसी ही रहूंगी ।
आदत नहीं हैं मेरी पीठ पीछे बोलने की,
दो लफ्ज कड़वा बोलती हूं मगर सामने बोलती हूं !!
मैं थोड़ी फूलझड़ी क्या हुई पूरा मोहल्ला ही माचिस हो गया ।
लड़की हूं तो कमजोर मत समझना , लोगों को उनकी औकात दिखानी आती है मुझे ।
Makeup की जरूरत नहीं है मुझे क्योंकि मुझे मेरी Smile ही क्यूट बनाती है ।
किसी से नाराज़ नही होती हूं मैं बस माफ करके दिल से निकाल देती हूं ।
सून बेटा औकात में रहियो वरना अगर में औकात पे आ गया ना तो कहीं का नहीं छोडूंगी ।
तुमसे प्यार है इसलिए फिक्र है तुम्हारी अगर नफरत करती तो ज़िक्र भी नहीं करता तुम्हारा ।
गुलाम हूं में अपने घर के संस्कारों की वरनाभी लोगों को उनकी औकात दिखाने का में भी हुनर रखती हूं !!
Funny Instagram captions in Hindi
सब बोलने लगे हैं आजकल कि तुझे नर्क में भी जगह नही मिलेगी इसका मतलब क्या में स्वर्ग में अपनी जगह फिक्स समझूं 😝😝 ।
शादीशुदा Life का भी एक अलग ही मजा है
खाने को मिले या ना मिले पर सुनने को भरपूर मिल जाता है बीवी से ।
शादी से पहले ही दुनिया घूम लेनी चाहिए क्योंकि शादी के बाद दुनिया ही घूम जाती है ।
कुछ की मोहब्बत भी सरकारी होती है ना तो फाइल आगे बढ़ती है औ ना ही मामला बंद होता है ।
सुना है खूबसूरत लड़कियां ज्यादा पढ़ती नहीं है, क्योंकि उन्हें पता है कि दुनिया के किसी कोने में कोई गधा उनके लिए डॉक्टर या इंजीनियर बन रहा होंगा !
दुनिया के लोगों के भी अलग ही कारनामे हैं आजकल टिक टोक वाले खुद को बॉलीवुड का स्टार समझ रहे हैं और पब्जी वाले आर्मी के जवान ।
इश्क का समंदर भी क्या समंदर है , जो डूब गया वो आशिक, जो तैरकर किनारे पर आ गया वो दीवाना और जो तैरता ही रह गया वह पति !
सब कहते हैं जल्दी का काम शैतान का होता है इसलिए हम सोते भी Late हैं और उठते भी Late हैं ।
जब किस्मत में ही नही है कोई छोरी तो फिर किस बात की 14 फ़रवरी !
Life की पहली सिगरेट हो या पहली दारू की बोतल कोई खरीदकर नहीं पीता ।
हमेशा कोई दानवीर हाथ में देकर कहता है – “पी ले, कुछ नहीं होगा । उसके बाद सारी जिंदगी भुगतते रहो ।
हे भगवान् बेशक सिंगल रखना मुझे मगर सेटिंग उसकी भी मत होने देना जिस से मेरी शादी होगी ।
Instagram Captions in Hindi for Love
तेरी याद तो बिलकुल मेरे Perfume की तरह हे पगली, जब भी आती हे ज़िन्दगी मे महक आ जाती हे ।
Caption ना देख पगली दिल देख ,दिल हमारी Branded है ।
तेरे हुस्न का नशा कुछ यूं चढ़ा है मुझफर कि तू दूर होकर भी ऐसा लगता है कि तू हरपल मेरे साथ है ।
चाहता हूँ तुझे अपने दिल में छिपाना, क्योंकि बहुत बुरा हैं ये जमाना ।
कुछ यूं ही चलता रहेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर, तू मिल जाए तो बातें लंबी होगी ना मिले तो यादें लंबी होगी ।
किस कदर तेरी चाहतों को हम अपने पास लिए बैठे हैं, तू नहीं है मेरा मगर फिर भी हम तेरी आस लिए बैठे हैं ।
हाथ मांगना हमें नहीं आता, मगर आपका दिल जरूर मांग लेंगे ।
प्यार हमें ज्यादा जताना नहीं आता, पर आपकी खुशी के लिए हम खुदा से ये कायनात भी मांग लेंगे।
उनके ख्वाब देख कर ख्याल बदल जाते हैं, उनकी लाल होठों को देखकर मुस्कान बदल जाते हैं, हम उनकी तारीफ क्या करें, जिनके चेहरे देखकर हमारी सारी खुशियां वापस आ जाती है ।
लाख परेशानियां हो चाहे मेरे पास, पर उसका एक मैसेज मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देता है !!
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे हुए पल को दिल में बसा लेना ।
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
जरा सा मुस्कुरा कर मुझे अपनें सपनो में बुला लेना ।
“लौटा है दिल में धड़कन , ख्वाबों में उनके आने से.. “जिंदगी” कुछ “दूर” तलक चलेगी इसी बहाने से !!
एक दूसरे से मोहब्बत कुछ यूं हो गई है दिल तो दो है मगर धड़कन एक हो गई है ।
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है दूर होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आसपास है ।
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए, हमें भी नही पता हम कब तेरे हो गये।
Reality of life Instagram Captions in Hindi
झूठ के पास मेला है और सच भीड़ में भी अकेला है ।
हाथों की ताकत तब खत्म हो जाती है जब मनुष्य हथेली में अपना भविष्य ढूंढता है ।
सच बात बोलने वाला और सही राह चलने वाला इंसान, हमेशा दुनिया को कड़वा लगता है ।
जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही, कठिनाइयों से बढ़कर कोई परीक्षा नही और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही ।
Related Article
300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning
150 Psychology Facts in Hindi for Change Your Life ( मनोविज्ञान से जुड़े 150 रोचक तथ्य )
Best 101 Life changing Mahatma Buddha Quotes in Hindi ( महात्मा बुद्ध के 101 अनमोल वचन )
100 Inspirational Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English for better life
100+ Royal Attitude Status in Hindi ( 250+ रॉयल एटीटूड स्टेटस हिंदी में )
Best 200 Love Shayari in Hindi For Your Happiness Love Life