इस नए वर्ष में, हम आपके लिए लेकर आए हैं 150+ बेहद दर्द भरी और जज़्बातों से भरपूर सैड लव शायरी का संग्रह जिसमें 150 से अधिक लव सैड शायरी की सूची है, जिसमें हर भावना को स्पष्ट और सुंदर भाषा में व्यक्त किया गया है। ये शायरी वो अहसासों का सफर है, जिन्हें शब्दों में पिरोकर हमने अपने दिल के किनारों से निकाला है। तो चलिए, इस दर्द भरे सफर पर निकलते हैं और जानते हैं कि कैसे ये सैड लव शायरी हमारे दिल के तुकड़ों को सुनाती है।
Trending Shayari Post
- Best 200+ Love Shaya in Hindi
- 100+ Heart Touching Sad Quotes in Hindi
- Best 250+ Latest Shayari in Hindi
- Best 150 Sad Status in Hindi 2023
- 100+ Heart Touching Shayari in hindi
- 250+ Heart Touching Good Morning Quotes in hindi
- 150+ Love Sad Shayari in hindi
- 150+ Motivational Shayari in hindi
Best 150+ Love Sad Shayari in Hindi 2023 | सैड लव शायरी हिंदी में
हमको किसी पे एतबार बहुत था इस दिल में किसी के लिए प्यार बेहिसाब था । करता था में हर पर जिसकी वफा की बातें वो सक्स गद्दार बहुत था ।
वो मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफरत भी तेरी थी । अपनापन और ठुकराने की अदा भी तेरी थी । हम अपनी वफा का इंसाफ किससे मांगते वो शहर भी तेरा था और अदालत भी तेरी थी ।
मेरे अलावा काफी लोग हैं उसकी जिंदगी में, अब में रहूं या ना रहूं कोई फर्क नही पड़ेगा उसे ।
अब कहना भी छोड़ दिया हमने कि तुम मुझसे बात करो। जब मेरे रोने से तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता , तो मेरे होने या ना होने से क्या फर्क पड़ेगा ।
अगर खुश हो तुम हमसे दूर रहकर, तो हम दुआ करते हैं कि तुम्हारी खुशी कभी कम ना हो ।
ना कोई हमदर्द, ना ही कोई दर्द था, अचानक एक हमदर्द मिला फिर उसी से हर एक दर्द मिला ।
बनाकर मरीज- ए इश्क़ हमें उस मोड़ पर छोड़ दिया उसने । कभी कहते थे देंगे साथ जिन्दगी भर तुम्हारा, फिर एक पल में ही दिल को तोड़ दिया उसने ।
मैंने तुझे उस वक़्त चाहा जब तेरा कोई नहीं था और तूने मुझे उस वक़्त छोड़ दिया जब तेरे सिवा मेरा कोई और न था ।
खुश हैं वो हमें याद ना करके , हंस रहे है वो हमसे बात ना करके । उनके होंठों से ये हॅंसी कभी ना जाए खुदा करे की वो हमारे मौत पे भी मुस्कुराए ।
दर्द बहुत है इस दिल में पर अब शिकवा किसी से नही, हम रो रहे है जिनकी यादों में वो मुस्कुरा रहे है किसी की बातों में ।
कभी वक़्त मिले तो सोचना जरूर ! वक़्त और प्यार के अलावा तुमसे मांगा ही क्या था हमने कि इस तरह रूला गये तुम हमें !
कुछ साबित नहीं करना अब मुझे तेरे सामने , तेरे हर एक सवाल का जवाब अब यही है हां में गलत हूं, और तू सही है ।
यूं ही नहीं हूं ख़ामोश में, कुछ दर्द ही ऐसे मिला है कि अब कुछ बोलने का मन नहीं करता ।
हालात सब कुछ सिखा देता है दर्द सहना भी और अकेले रहना भी…!!
लोगो ने समझाया कि वक्त बदलता है और वक्त ने समझाया कि इंसान भी बदलते हैं।
दर्द कम नहीं हुआ है मेरा, बस सहने की आदत हो गयी है।
जिसे मैंने सबसे ज्यादा वक्त दिया उसे ने मुझे सबसे ज्यादा दर्द दिया ।
डूब जाते हैं उम्मीदों के सभी जहाज, कौन कहता है आँसू जरा सा पानी है !
बस अपनी इतनी ही बदकिस्मती है साहब जो चाहा वो मिला नहीं और जो मिला वो मेरा कभी हुआ नहीं !!
लौटा दो मुझे ए खुदा उन रातों को जब में बिना कुछ सोचें सो जाया कर दिया था ।
जिंदगी में हमें वहीं लोग रुलाते हैं..! जिनकी ख़ुशी के लिए हम ? अपनी हँसी तक को भूला देते हैं !
दिन ब दिन मेरी हालत बिगड़ती जा रही है लग रहा है जैसे कोई मेरे मरने की दुआ करता है ।
अकेले मे रोना, बिना बात के Mood off हो जाना, उसे चाह के भी मैसेज ना कर पाना यही बातें बताती हैं कि आप उस इंसान को कितना प्यार करते है ।
तेरी मोहब्बत की हिफाजत कुछ, इस तरह की हमने, जब किसी ने प्यार से देखा, तो नजरे झुका ली हमने ।
शायद हम उसके काबिल ना थे इसलिए दूर होने लगे।
खत्म नहीं हुआ हम दोनों का रिश्ता कभी, बस वो अलग बात है कि उसने कहीं और दिल लगा लिया ।
कई दिनो बाद मेरे इस दिल ने ये सोच कर रो दिया, कि आखिर ऐसा क्या पाना था मुझे , कि मैंने खुद को ही खो दिया ।
रोना मत अगर मैं मर जाऊँ , ये सोच कर खुश हो जाना कि, Life की एक टेंशन खत्म हो गई..!
प्यार उसको मिलता है जिसकी तकदीर होती है, बहुत कम हाँथो मे ये लकीर होती है,कभी जुदा ना हो प्यार किसी का, कसम खुदा की बहुत तकलीफ होती है.
यह भी पढ़ें: 100+ Thought of the day with images
आँसू आ जाते है रोने से पहले, ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले, लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है, काश कोई रोक लेता ये गुनाह करने से पहले।
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है, सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने हमें रुलाया बहुत है।
क्यों झूठे सपने तुम किसी को दिखाते हो, तोड़ना ही है जब दिल, तो क्यों फिर करीब किसी के आते हो।
आज उसने एक और दर्द दिया मुझको,… तो मुझे याद आया, मैंने ही तो दुवाओ में उसके सारे गम मांगे थे !!
जिंदगी में जिसे हमने सबसे ज्यादा अहमियत दिया उसी ने हमें सबसे ज्यादा रुलाया ।
ज़बरदस्ती किसी की life का हिस्सा बनने से अच्छा है, खुद को संभालो और उसकी दुनिया से बहोत दूर चले जाओ ।
काश तू आए और कहे , रोया मत कर पागल में वापस आ गया हूं ।
जितना हमने तुम्हें चाहा , उतना ही किसी और को चाह लेते तो आज हम भी किसी की चाहत होते ।
सब्र कर मेरी जान तेरी जिंदगी से नहीं दुनिया से ही चला जाऊँगा ।
बिना बताए उसने ना जाने क्यों हमसे दुर कर ली, बिछड़ कर उसने मोहब्बत अधूरी कर दी , मेरे मुकद्दर में गम आए तो क्या हुआ, खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी ।
दिल टूटा हुआ है इसमें मेरी ही ग़लती है। उसने थोड़ी कहा था कि मुझसे मोहब्बत करो !!
खता उनकी कोई ना थी शायद हम ही गलत समझ बैठे, वो तरस खा बात किया करते थे और हम ही कि उसे मोहब्बत समझ बैठे ।
ना हवस थी तेरे जिस्म की ? ना शोक था तेरे हुस्न का, बिन मतलबी सा लड़का हू बस तेरी सादगी पर मरता था , इतनी छोटी सी बात को तुम समझ ना सकी ?
याद रहेगा ये दौर भी हमको उम्र भर के लिए कितना तड़पे थे ज़िन्दगी में एक शख्स के लिए.!
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नही गम तो बस इस बात कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था उसी ने मेरा भरोसा तोड़ा ।
आजकल दुनिया में खिलौनों की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि कुछ लोग दिलों के साथ बड़े शौक से खेलते हैं जैसे मेरा यार मेरे दिल के साथ खेल गया ।
आने वाले कल में हम तेरी कहानियों में हम होंगे कि नहीं पता नहीं, पर जो हमारी कहानी की किताब होगी वो सिर्फ तेरे नाम की होगी ।
तुम्हें तो तलाश किसी और की थी हम तो बस तुम्हें गलती से मिल गये थे बस इतनी सी छोटी बात को भी हम तेरी समझ ना पाए !!
‘बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी उनकी पर हम समझ ना पाएं, पहले पागल किया, फिर पागल कहा, फिर पागल समझकर छोड़ दिया उसने !!
ये मोहब्बत ज़हर से ज्यादा ख़तरनाक है ज़रा सा कोई चख ले मर-मर के जीता है..!!
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्ज़ाम ना दे, मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले, तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे, मेरी हर एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !!
जरुरत तो मुझे ही थी उसकी मोहब्बत की, उसके पास तो मेरे जैसे बहुत खिलोने थे ।
प्यार में तकलीफ की आदत सी हो गई , मिलना उससे एक ख्वाहिश सी हो गई है, जुदाई का ग़म मिला हमको कुछ ऐसा, दर्द में आंसू बहाने की चाहत सी हो गई।
अब वो इंसान मुझे ऑनलाइन देख कर ऑफलाइन हो जाता है जो कभी मेरे ऑफलाइन हो जाने पर “कॉल पे कॉल” किया करते थे ।
मुझे भी हुई थी कभी मोहब्बत किसी से, फ़िर मेरी मोहब्बत को हो गई मोहब्बत किसी से ।
क्या रुलायेंगी भला तुझे यादें मेरी ‘ तूने कब मुझे अपना माना था। मोहब्बत तो हमने की थी तुझसे तूने तो बस वक़्त गुजारा था !
मेरे चाहत का उसने मजाक बनाया, मेरे दर्द को वो समझ नहीं पाया । मैं रोता रहा रात भर लेकिन वो महसूस न कर पाया ।
जब भी मुझे उसकी जरूरत पड़ी, मैंने खुद को हमेशा अकेला पाया ।
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है, बस जिक्र करने का हक छिन लिया तुमने ।
बिखरा वजूद मे,रा टूटे सारे ख्वाब है, सुलगती तन्हाईयाँ, कितने हसीन तोहफे दे गयी ये मोहब्बत हमारी ।
ना कोई वक्त है मेरे सोने का और ना कोई वक्त है मेरे रोने का, कभी रोते-रोते सो जाते हैं हम, तो कभी सोते-सोते रोते हैं हम !!
जाते जाते बस इतना ही कहेंगें, कि मैंने सच में तुमसे प्यार किया था, पर तुम मुझे कभी समझ ना सके ।
नाराज तुझसे नहीं अपने दिल से हुं, औकात देखीं नही अपनी और तुझे अपना समझ लिया.!
चाहकर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका, डर है कहीं कह ना दे कि ये हक़ तुम्हें किसने दिया ।
कुछ पल की खुशी दे कर ये जिंदगी रूलाती क्यों है, जो नसीब में ही नहीं होता उसी से ये किस्मत हमें मिलाती क्यों है !
अपनी अच्छी पर अब क्या गुरुर करूं, किसी की कहानी में, शायद में भी गलत हूं इसीलिए तो मुझे तन्हा छोड़कर चला गया ।
कुछ अधूरापन था, जो पूरा ना हुआ, कोई था मेरा भी, जो कभी मेरा ना हुआ।
रहेगा किस्मत से यही गिला जिंदगी भर, जिसको पल पल चाहा उसी के लिए पल पल तरसे !!
मोहबत में हम उनको भी हारे हैं, जो कहते थे जनाब हम सिर्फ़ तुम्हारे है.!
छोड़ दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करना, जिसे मोहब्बत, की कद्र ना हो उसे दुआओ, मे क्या मांगना ।
शिकायत कुछ नहीं तुझसे, कि तेरा साथ नहीं, बस तू खुश रहना, अपनी तो कोई बात नही..!!
मेरे एक तरफा प्यार अब हार रहा हैं खुश वही है जो दस जगह मुँह मार रहा हैं ।
कुछ बनूं या न बनूं ये भी इंशाफ तेरा होगा, जो भी मिले सवाल बस जबाब तेरा ही होगा ।
कहते हैं मोहब्बत में सबसे आखिरी रस्म होती है “जलील होना” और मैंने मोहब्बत उस आखिरी रस्म तक निभाई है ।
जुदाई से तो अच्छी थी मौत ऐ खुदा, हर रोज हमसे ऐसे मरा नहीं जाता, ऐ खुदा ये दिल भी उसका और जान भी उसकी है हर किसी से यूहीं प्यार किया नहीं जाता ।
मैंने तो वो खोया जो मेरा कभी था ही नहीं, पर उसने तो वो खो दिया जिस पर पूरी तरह से उसी क हक था ।
मोहब्बत उनसे ही करो जो समय आने पर प्यार दिखाए, अपनी औक़ात नहीं ।
ना इश्क ना मोहब्बत ना खुदा था वो हमने जिसे दिल लगाया बेवफा था कौन ।
तुझसे दूरी का एहसास सताने लगा है हमें, तेरे साथ गुज़रा हर एक पल याद आने लगा, जब भी कोशिश की तुझे भूलने की, तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा ।
Broken Heart Sad Love Shayari in Hindi
हासिल तू मुझे पहले भी नहीं था, खोया मैंने तुझे आज भी नहीं है !
अगर कोई आपको अहमियत देना छोड़ दे तो आप भी उससे शिकायत करना छोड़ दे क्योंकि मांगने से सिर्फ भीख मिलती है। अहमियत और मोहब्बत नहीं..!!
मुझे आज भी याद है तेरा बोलना, कि वक्त बदल सकता है लेकिन मैं नहीं ।
ये दुनिया है जनाब, यहाँ Time pass करनेवालों को प्यार मिलता है, और प्यार करनेवालों को एक Time पे धोखा ।
Related Article :-
Best 200+ Heart Touching Shayari in Hindi
Best 100+ Positive Life Thoughts in Hindi for happiness
100+ Best Dosti Shayari in Hindi