अगर आप उदास या दुखी हैं और आप अपनी भावनाओं को अपने शब्दों के जरिए किसी को व्यक्त करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन सैंड स्टेटस लेकर आए हैं ये सभी सैंड स्टेटस हम खासकर उन लोगों के लिए लेकर आए हैं जो ब्रेकअप के कारण दुखी हैं या जिन्हें प्यार में धोखा मिला है या जो अपने जीवन में असफलता के चलते दुखी है ।
अगर आप ऐसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं जहां आपको केवल दुख ही दुख मिल रहा है लेकिन आप अपनी भावनाओं को किसी के सामने शब्दों के जरिए बता नहीं पा रहे हैं तो हमारे द्वारा इस पोस्ट में दिए हुए कुछ बेहतरीन सैंड स्टेटस के जरिए आप अपने दो की भावना को WhatsApp, Instagram और Facebook पर शेयर कर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं ।
Best 200+ Sad Shayari in Hindi
Best 150 Sad Status in Hindi 2023 | Sad Quotes in Hindi ( सैड स्टेटस हिंदी में )
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम, मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम, सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा, बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम।

कौन कहता है Nature और Signature कभी नही बदलतें हैं, अगर चोट हाथ पर लगी हो तो Signature बदल जाता है, और चोट अगर दिल पर लगे तो Nature बदल जाता है।
अपनों की बस्ती में ही खो गए हम, अपनो ने ही धोखा इतना दिया कि खुद को संभाल ना पाए हम ।
आज जिंदा है, कल गुजर जाएंगे, कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे ।
ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है ।
नाराज़ न होना मेरी शरारतों से ए मेरे यार, ये वो पल है जो कल बहुत याद आएंगे….
कैसे करूं तुमको मैं साबित कि तुम बहुत याद आते हो, एहसास तुम समझती नहीं और अदाएं हमें आत नहीं ।
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे। हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगे, जितना जी चाहे सतालो , एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जायेंगे ।
मैं ठीक हूं, यह तो हम किसी को भी कह सकते हैं, लेकिन मैं परेशान हूं यह कहने के लिए कोई बहुत खास चाहिए।
अक्सर अकेले रह जाते वो लोग, जो खुद से ज्यादा दूसरों की परवाह करते है ।
वजह तो पता नहीं मुझे !! पर दिल बहुत उदास है मेरा !!
सब कुछ सिखा देता हैं वक्त ,दर्द सहना भी और अकेले रहना भी !!
अंदर तक तोड़ देते है वो आंसू यार जो रात के अंधेरे में चुपचाप निकलते हैं ।
बहुत बोलने वाला इंसान अगर अचानक चुप हो जाए तो समझ लेना की दिल में चोट बहुत गहरी लगी है ।
हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही,
लेकिन मेरी वेवफा ने तो वो खोया जो सिर्फ उसका ही था ।
अपनी तो तक़दीर में कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं,
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया, तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया ।
2 Line Sad Status in Hindi
नसीब से ज्यादा भरोसा किया था तुमपर ,, इतना तो नसीब भी नहीं बदला जितना तुम बदल गए !!
जिन्हें एहसास ही नहीं है मेरे दर्द का उनसे शिकायत भी अब क्या करूं मैं ।
जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है, उसने बार बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है ।
मेरी जिंदगी में मैंने हमेशा सबको ख़ुश रखने की कोशिश की है पर पता नही सब मुझे ही क्यों रुला जाते हैं !!
पता नहीं किस कलम से किस्मत लिखी है उस खुदा ने मेरी, जब भी खुश होने की कोशिश करता हूं तब मुझे एक और नया दर्द मिल जाता है ।।
इंसान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है दोस्त, जब उसे पता चलता है की, जिसे हम अपना सब कुछ समझते है उसके लिए हम कुछ भी नही है ।
कभी कभी हम किसी के लिए इतना जरूरी नहीं होते जितने ज्यादा हम सोच लेते है !!
बहुत अकेला कर दिया है मेरे अपनों ने ही मुझे समझ नहीं आता कि बुरे हम हैं या हमारी किस्मत ।
आदत कुछ यूं बदल सी गयी है वक़्त के साथ, अब हिम्मत ही नहीं होती किसी को अपना दर्द बताने की ।।
अजीब जुल्म करती हैं अब तेरी यादें मुझ पर, हो जाऊं तो उठा देती है, जंग जाऊं तो रुला देती है ।
नफरत करना है तो इस क़दर करना, की हम दुनिया से चले जाए पर, तेरी आँखों में आंशु ना आए ।
एक दिन, मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह ही दिया ख्वाब वो देखा करो जो पूरे हो, रोज-रोज हमसे भी रोया नहीं जाता..!!
हम वो कश्ती है जिसका कोई किनारा ना हुआ, सभी के हो गए हम मगर कोई हमारा ना हुआ ।
बड़ी तकलीफ देता है एक सवाल हर रोज मुझे, तेरे काबिल नहीं थे तो पहले क्यूँ नही बताया ।
तुम से बिछड़ के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ !
सारे दर्द मुझे ही सौप दिया उस ऊपर वाले ने, शायद उसे कुछ ज्यादा ही भरोसा था मुझ पे ।।
Best Sad status in Hindi for Girl
हमेशा ख़ुश रहने कि कोशिश करती हूं मगर पता नहीं क्यों इतनी कमजोर दिल कि हूँ, कि न चाहते हुए भी अक्सर लोगो की बातें रुला देती हैं मुझें …!!
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा, मैं कैसे पूँछु तकदीर से मेरी कसूर ही क्या है !
जो जाहिर हो जाये वो दर्द कैसा, जो समझ ना सके वो हमदर्द कैसा ।
बहुत करीब से देखा है । मैंने जिंदगी को पल भर में लोग पराया कर देते हैं ।।
कभी कभी ऐसा भी होता है, सुकून के लिए किसी दवा की नहीं, बल्कि किसी के लफ्ज़ो की ज़रूरत होती है ।
यह भी पढ़ें:- Best 150 Love Sad Shayari in Hindi
200+ Emotional Shayari in Hindi
Best Sad Status in Hindi
नफ़रत नहीं है किसी से बस, अब किसी पर भरोसा ना रहा ।
वक्त ने दिखा दिया हमें सबकी हकीकत वरना हम तो वो थे जो सबको अपना समझते थे ।
ना साथ है किसी का, ना साथ है कोई, ना हम है किसी के और ना ही हमारा है कोई ।
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते – पाते । लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहोत हैं उनको क्या पता हम थक गए दर्द को अपने छुपाते-छुपाते ।
रहा ।
चुभता तो मुझे भी बहुत कुछ है तीर की तरह, पर फिर भी खामोस हुँ मैं अपने तकदीर की तरह !!
दिल का साफ होना भी गुनाह है साहब आज के जमाने में, हर इंसान बस फायदा उठाने की सोचता है ।
बहुत बोलने वाला इंसान अगर अचानक चुप हो जाए तो समझ लेना की दिल में चोट बहुत गहरी लगी है ।
ये खुदगर्ज जमाना है साहब किसी की आदत ना डालो, कब कौन साथ छोड़ जाए कुछ पता नहीं ।
जब अपनों का ही बर्ताव ही गैरों जैसा हो जाये, तो फिर अपना क्या, और पराया क्या।

वक्त ने चुप रहना सिखा दिया, और हालात ने सब कुछ सहना सिखा दिया ।
उदास रहना तो अब मेरी आदत सी हो गई है जिंदगी में खुशी का तो पता नहीं पर गम बेहिसाब है ।
चेहरे की मुस्कान पता नहीं कहां खो गई है ! डर लगता हैं अब हंसने से भी..! जिंदगी जितना हॅंसाता है बाद में उससे दुगना रुलाता है.!
चोट का घाव दवाई से ठीक हो सकता है मगर कड़वें शब्दों का घाव कभी ठीक नहीं होता, जो मेरे चाहने वालों ने मुझे दिये ।
“खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जो बताने के लायक नहीं होते”
जाओ तुम अब खुश रहो अपनी गलियों में, क्योंकि मैंने छोड़ दी वो उम्मीद और ज़िद जो सिर्फ तुमसे थी ।
तेरे साथ गुजारा हुआ वह वक्त बहुत याद आता है हमें काश तुम भी याद करती उन पलों को जो हमने साथ बिताये है तो हम कभी अलग ना होते ।
परेशान ना कर ऐ जिंदगी जीने दे हमें भी, तेरी कसम हर जगह से टूटे हुए हैं हम..।।
चेहरे के ऊपर गुस्सा तो सबको नजर आ जाता है, कभी उस इंसान के अंदर का दर्द देखना तब समझ आएगा कितना अंदर तक टूटा हुआ है वो इंसान ।
भगवान का दिया सब कुछ है, दःख है, तन्हाई है, बस खुशी देना भूल गया वो हमें ।
तकलीफ उस वक्त सबसे ज्यादा होता है, जब दिल में कहने को बहुत कुछ हो, जुबान खामोश हो और समझने वाला कोई ना हो ।
सब अधूरा ही रह गया ख्वाब, ख्वाइश ओर सपने भी !
ख्वाहिशें तो कब का मर चुका है मेरा, बस कुछ जिम्मेदारियों ने ज़िंदा रखा है..!
एक बात तो समझ आ गया है मुझे कि खुद का दर्द खुद से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता ।
नसीब बनकर कोई जिंदगी में आता है, फिर ख्वाब बनकर आंखों में समां जाता है.. यकीन दिलाता है कि वो हमारा है.. फिर ना जाने क्यों?? वक़्त के साथ बदल जाता है ।
पता नहीं नसीब खराब है या मैं खराब हूं, हर उस चीज ने दिल दुखाया है जिस पर मुझे नाज था ।
जब किस्मत और हालात खराब हो तो अपनी गलती ना होते हुए भी बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है ।
Related Article :-
100+ Heart Touching shayari in Hindi
300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning
Best 300 Motivational Quotes in Hindi For Success
Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English With Images
Best 200 Love Shayari in Hindi For Your Happiness Love Life