Best 200 Love Shayari in Hindi 2023 | लव शायरी हिंदी में
प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है जो एक इंसान को दूसरे इंसान के साथ मिलाता है । प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत बंधन है जो लोगों को एक अटूट रिश्ते में बांधता है लेकिन इस प्यार का इजहार हर कोई नहीं कर पाता अगर आप भी इस प्यार के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर पाते तो आप अपनी भावनाओं और अपने मन के विचारों को शायरी और कोट्स के जरिए जाहिर करने की कोशिश सकते हैं जिससे आप अपने दिल की बात को उस इंसान तक पहुंचा सकेंगे जिसे आप अपने दिल की भावनाओं को अपने शब्दों के जरिए जाहिर नहीं कर पाते इन शायरी के माध्यम से अपने दिल की बात उनतक पहुँचाने में आसानी होगी जिससे आप बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं इससे आपकी बात सीधे उनके दिल मे दस्तक देगी और इससे वो आपकी भावनाओं को समझ पएंगे ।
अगर किसी को अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए इन दिल को छू जाने वाली लव शायरी (Love Shayari in Hindi) के जरिए आप अपने प्रियतम को अपने प्यार का महसूस करा सकते हैं उनके दिल में अपनी एक खास जगह बना सकते हैं बना सकते हैं ।
Best 200 Love Shayari in Hindi 2023 (लव शायरी इन हिंदी)
दिल ❤️ में बसने वाले भी बड़े अजीब होते हैं, दूसरों के दिल में रहते हैं और किराया भी नहीं देते ।
तुम्हारी खुशी 🥰 के लाखो ठिकानों होंगे मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो ।
Tumhari Khushi Ke lakhon Thikane honge Magar mere Muskurane ki Wajah Sirf Tum Ho
कौन कहता हैं तेरी यादों से बेखबर हूं मैं, मेरी आंखों से पूछ तेरे बिना मेरी हर रात कैसे बीती ।

Love Shayari in Hindi
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

काश वह चुपके से आए और मुझे गले लगा कर कहे, तुम्हारे बिना अब रहा नहीं जाता ।

गुस्सा मत किया करो मेरी जान मुझे अच्छा लगता है तुम्हें तंग करना ।
ना चांद की चाहत है, ना तारों की फरमाइश है, मुझे हर जनम तू मिले यही मेरी ख्वाहिश है।

जाने क्यों आती है याद तुम्हारी , चुरा ले जाती है नींद हमारी , अब तो यही ख्याल रहता है सुबह शाम , कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी।

किस कदर तेरी चाहतों को हम अपने पास लिए बैठे हैं, तू नहीं है मेरा मगर फिर भी हम तेरी आस लिए बैठे हैं ।
हाथ मांगना हमें नहीं आता, मगर आपका दिल जरूर मांग लेंगे ।
प्यार हमें ज्यादा जताना नहीं आता, पर आपकी खुशी के लिए हम खुदा से ये कायनात भी मांग लेंगे।
कमाल की अदा है उसमें वार भी दिल पर और राज भी दिल पर !!
घुमा कैसे ना करूं में अपनी मोहब्बत पर , सारी दुनिया मरती है जिस पर वो जान छिड़कती हैं सिर्फ मेरी मोहब्बत पर !!
एक ख्वाहिश सी है मेरी, लम्बी सड़क, हल्की बारिश, बहुत सारी बातें और बस हम और तुम ।

मेरी धड़कन मेरी सांसें , मेरी जान है तो । मेरी खुशियां, मेरी ख्वाहिश मेरी मुस्कान है तो ।
सबकुछ जानकर भी वो पूंछ रहे हैं हमसे , हमें क्या हुआ है अब उन्हें कैसे बताएं हमें उनसे ही मोहब्बत हुआ है ।
कोई नहीं ऐसा जो तेरी कमी पूरी कर सके और कोई नहीं जिसे में तेरी तरह प्यार करूं ।
2 line love shayari in hindi
उनके ख्वाब देख कर ख्याल बदल जाते हैं, उनकी लाल होठों को देखकर मुस्कान बदल जाते हैं, हम उनकी तारीफ क्या करें, जिनके चेहरे देखकर हमारी सारी खुशियां वापस आ जाती है ।
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर ।
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
कोई सबूत नहीं होता मोहब्बत का साहब सामने नाम सुनते ही अगर धड़कने तेज हो जाए तो समझो मोहब्बत है ।
मरते तो लाखों होंगे तुझपर, मगर हम तो वो है जो तेरे साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं ।
तुम्हारा शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए, मेरी जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए कर्जदार रहेंगे हम तुम्हारे जन्मों जनम, तुम्हारा शुक्रिया मेरे प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए ।
मेरी जिंदगी की सारी खुशियां तेरे होने से है आधी तुझको सताने से है , आधी तुझे मनाने से है।
खुदा दिल भी सबको देता है, प्यार भी सबको देता है दिल में बसने वाला भी सबको देता है मगर दिल को समझने वाला सिर्फ नसीब वालों को ही मिलता है ।
इश्क है या कुछ और ये तो मुझे पता नहीं मगर मेरे दिल को जो सुकुन तेरे होने से है, वो किसी और से नहीं ।

हमें मालूम कहां था प्यार क्या होता है, एक तुम मिले और ये जिंदगी ही मोहब्बत बन गई ।

प्यार का तो पता नहीं, मगर मेरी जिंदगी हो तुम, जान का तो पता नहीं मगर दिल की धड़कन हो तुम।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस कदर कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे । मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस कदर कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

मुझे दिल का हाल बताना नही आता , ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता , सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को हर पल , पर हमे उनसे बात करने कोई बहाना नही आता !
अपनी हर एक सांसो में महकता पाया है मैंने तुझे, अपनी हर एक ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चेहरा नजर आता है मुझे क्यों न करें हम याद तुम्हें जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे ।
लाख परेशानियां हो चाहे मेरे पास, पर तुम्हरा एक मैसेज मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देता है. !!
जहां सब अपनी खुशियां मॉंगते है , मैंने वहां भी सिर्फ तेरी खैरियत मांगी है !!
कौन कहता है मोहब्बत बर्बाद करती है , अगर निभाने वाला मिल जाए तो दुनिया याद करती है ।
ना करूं तुझको याद तो खुदकी साँसों में उलझ जाता हूँ मैं, समझ नहीं आता की जिन्दगी साँसों से हे या तेरी यादों से !
चलो आज हम दोनों मिलकर मोहब्बत पर कोई किताब लिखते हैं तुम इश्क लिखकर शुरुआत करो हम कबूल है कहकर पूरा करते हैं ।
"इश्क़ है या इबादत, अब कुछ “समझ” नहीं आता, एक खूबसूरत “ख्याल” हो तुम, जो "दिल" से नहीं जाता”
जो कभी भूला ही नहीं वो ख्याल हों तुम, मेरी जिंदगी के सभी सवालों का जवाब हो तुम ।
दुनिया को खुशी चाहिए और मुझे हर खुशी में सिर्फ तुम चाहिए ।
तेरे बगैर इस जिंदगी की हमें जरूरत नहीं..❤️🌹 तेरे सिवा किसी और की हमें चाहत नहीं...❤️🌹 तुम ही रहोगे हमेशा मेरे दिल में...❤️🌹 तुम्हारे सिवा किसी और को मेरे इस दिल में आने की इजाजत नहीं...❤️🌹
दिल के पास आपका घर बना लिया, ख्वाबों में अपने आपको बसा लिया, मत पूछो हमसे, कितना चाहते हैं हम आपको , आपकी हर खता को हमने अपना मुकद्दर बना लिया ।
तुम्हारा ना होते हुए भी सिर्फ तुम्हारा ही होना, इश्क है ! तुमसे दूर रहकर भी तुम्हारे ही करीब रहना इश्क है… उम्मीदें टूट जाने पर भी सिर्फ तुम से ही उम्मीद करना,, इश्क है….. तुम पर मरते हुए सिर्फ तुम्हारे लिए ही जीना " इश्क है ।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही, कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही, कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी, में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।
हाल ना पुछो अब मोहब्बत का हमसे, तेरी मोहब्बत में हालात कुछ यूं हो गया है कि उमर जीने की है, और शौक मरने का है।
तुझसे अपने प्यार का इजहार भी कैसे करूंगी समझ नहीं आता बस इतना कहना है मेरे सीने में जो दिल है उसकी धड़कन सिर्फ तुम हो ।
एक नाम, एक ज़िक्र ,एक तुम , एक तुम्हारी फ़िक्र, बस यही तो है इश्क़ मेरा ज़िन्दगी मेरी !!
तुम ही मेरी मोहब्बत तुम ही जीने की वजह बन गये, तुम ही मेरी मंजिल और तुम ही मेरी राह बन गए ।
तेरी आँखों में जो संवर जाये , वो ख्वाब हूँ मैं !! तेरे नाम पे जो लूट जाये वो प्यार हूँ मैं .!! नज़र उठा कर देख तो लो एक बार, ऐ सनम… पल-पल आती तेरी यादों से बहुत परेशांन सा हूँ मैं।
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है, तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है !! मुस्कुराते रहना इसी तरह हुमेशा ..! क्योंकि तेरी इस मुस्कान में ही मेरी जान बसी है ।
Best Romantic Love Shayari in Hindi
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना
I Love You My Jaan
एक साथ गुज़ारे हुए पल को दिल में बसा लेना ।
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
जरा सा मुस्कुरा कर मुझे अपनें सपनो में बुला लेना ।
बहुत दिन हुए तुमसे मिले, दिल में अब तूफ़ान सा उठता है कभी-कभी सोचता हूं में क्या फिर मिलोगे कभी उसी इश्तियाक और बेसब्री के साथ जैसे मिला करते थे !
महज एक मुलाकात थी, दिल पर असर कर गया ! लब्ज़ बेजुबान हो गए और आंखों में इंतजार रह गया ।
उमर की राह में इंसान बदल जाता है , वक्त की आँधी में तूफ़ान बदल जाता है , सोचते है तुम्हें इतना याद ना करें , लेकिन आँख बंद करते ही तुम्हारा ही ख़्याल आ जाता है ।
दिलो में आरज़ू के दिए जलते रहेंगे , आँखो से आंसू निकलते रहेंगे , तुम सहारा बनकर दिल में रोशनी तो करो , वरना हम तो मोम बनकर पिघलते रहेंगे ।
तेरे सिवा किसी को दो पल न दुं दिल तो दूर की बात हैं सनम ।
मुझे क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी तुझसे, हमें तो बस तेरा मुस्कराना अच्छा लगा था ।
अब आ भी जाओ ना बाहों में मेरे, तुम्हें चलना ही कितना है, बस मेरी धड़कनों से गुजरकर इस दिल में ही तो उतरना है ।
अगर पास में तुम होते तो कोई शरारत करते, लेकर तुम्हें अपनी बाहों में हम मोहब्बत करते ।
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नहीं पाओगी , मोहब्बत को कभी मेरी मार नहीं पाओगी , आशिक फिर भी सुधार जाते हैं मेरी जान , पर शायर जो बिगड़ा तो सुधार नहीं पाओगी ।
ये मेरे सनम तुम मुझसे दूर रहो या करीब रहो , मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही रहेगी !
मुश्किल है मेरी जान किसी और से दिल लगाना क्योंकि तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं !
तेरे सामने मुझे झुकना भी पड़े कोई बात नहीं आखिर सुरज भी तो डूबता है चॉंद के लिए !
उस गुलाब को भी क्या गुलाब दूं जो खुद ही एक गुलाब है ।
बड़ी आरज़ू थी हमें मेहबूब को बेनक़ाब देखने की !! दुपट्टा जो सरका उनका कमबख़्त जुलफैं ही दीवार बन गई !!
प्यार बेसक बेवक्त बेवजह हो जाता है लेकिन सिर्फ उससे होता है जिससे दिल लग जाता है ।
एक दूसरे से मोहब्बत कुछ यूं हो गई है दिल तो दो है मगर धड़कन एक हो गई है ।
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम कर ना पाऊं कहीं भी इजहार वो जिक्र हो तुम !
मेरी जिंदगी की कहानी का सबसे खूबसूरत किस्सा हो तुम । हां चलो माना हम दोनों का साथ कहानी के अंत तक नही , पर मेरी कहानी का प्रेम भरा हिस्सा हो तुम । वो लम्हें मेरे खास है जिसमे तू मेरे साथ है , और जिस सफर में तू साथ नही वहा मेरी यादों का गुलिस्तां हो तुम । ना सवाल , ना शिकायत , ना उम्मीद कोई तुमसे बस मेरे दिल में बसा ख्वाइशो का घरौंदा हो तुम । मेरी जिंदगी की कहानी का सबसे खूबसूरत किस्सा हो तुम हा
प्यारी सी तेरी Smile, मीठी सी तेरी Voice जल जाते हैं लोग देख कर मेरी Choice
आपने नज़र से नज़र कब मिला दी, हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी , जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके, पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी ।
"लौटा है दिल में धड़कन , ख्वाबों में उनके आने से.. "जिंदगी" कुछ "दूर" तलक चलेगी इसी बहाने से !!
आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा दिखाई दे, वो चेहरा हो तुम.! ❤️🌹
कहने को तो हजारों शब्द है तुझसे कहने को पर, तेरे सामने आते ही मेरी सारी होशियारी खत्म हो जाती है।
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है दूर होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आसपास है ।
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए, हमें भी नही पता हम कब तेरे हो गये। ❤️🌹
बेशक तुझसे कहा नहीं जाता मगर ये सच है मेरी जान तुम्हारे बिन अब रहा नही जाता ।
थोड़ी खुशी मांगी थी रब से, रब ने हमें आपसे मिलाकर खुशनसीब बना दिया !! ❤️🌹
जिस दिल में रहते हो उस दिल को कभी तोड़ मत देना बहुत यकीन है तुमपर कभी हमे अकेला छोड़ मत देना । I Love You ❤️🌹 Jaan
जिंदगी में बहुत कुछ पाने की ख्वाहिश नहीं है मेरी , तुम्हें पा लिया , जिंदगी से अब कोई फरमाइश नहीं है मेरी मेरी !! I Love You
कोई चांद सितारा तो कोई फूल से प्यारा है जो दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ, तुम्हारा हैं I miss you
ये Promise है हमारा, ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा, जो गये तुम हमें भूलकर, ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा । I Love You🌹❤️
अजीब इत्तेफाक है मेरे इस दिल का भी , 8 अरब वाली इस दुनियां में मुझे एक सिर्फ तुझसे ही तो इश्क है !
सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है, मुझे जिंदगी भर सिर्फ तेरे साथ रहना है..!! I love you jaan
तेरे दीदार का नशा भी अजीब हैं मेरे इस दिल को, तू ना दिखे तो ये दिल तड़पता हैं और तू दिखे हैं तो नशा और चढ़ता हैं ।
भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि, मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं , तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!
जिंदगी में बस तेरा साथ चाहिए तेरा साथ ना मिले तो जिंदगी नहीं चाहिए ।
पता नहीं कितनी मोहब्बत हो गई है तुमसे गुस्सा होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है । I Miss You
Love shayari in Hindi for Girlfriend
तू चांद🌛 और मैं सितारा 🌟 होता आसमां में एक आशियां हमारा भी होता, लोग तुम्हें सिर्फ दूर से देखा करते और पास रहने का हक सिर्फ हमारा होता ।

ना जाने कौन सा रिश्ता है तुमसे , हजारों अपने है पर याद हर वक्त ⏳ तुम ही आते हैं ।
जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना , चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना ।
तरस गए आपको देखने के लिए, दिल फिर भी आपकी दुआ करता है । हमसे अच्छा तो आपके घर का आईना है कम से कम आपको हर पल देख तो लिया करता है । I Miss You ❤️ My Jaan❤️
दिल की धड़कन भरकर मेरे दिल में रहोगी तुम, जब तक सांस है मेरी मेरे साथ रहोगी तुम ।
मेरी आँखों से पूँछ मेरी मोहब्बत की बेबसी का आलम इन्हें तेरे सिवाय कोई और अच्छा ही नहीं लगता !
तेरी हर एक अदा मोहब्बत ही लगती है , पल भर की जुदाई सदियों से लगती है, पता नहीं क्यों पर जिंदगी में हर पल तेरी जरूरत से लगती है ।
तू मंजिल, तू ही रास्ता और काफ़िला भी तू है। तू सुबह, तू शाम और चाँद भी तू ही है रंग तू, तू ही कलम ओर तस्वीर भी तू ही है, इल्तिज़ा तू, तू ही फरियाद और दुआ भी तू ही है । इश्क़ तू, तू ही आशिकी मेरी पहचान भी तू ही है । I Love You
पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता हैं, रात को भी तेरा ख्याल आता है, बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि, हर जगह हर तरफ तेरा ही चेहरा नजर आता है। I MISS YOU
परेशान कर रखा है आपकी यादों ने हमें , दिन में दिल नहीं लगता और रात में आंख नहीं लगती !!
चूम लूं तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है, ये में नहीं कहता ऐसी मेरे दिल की फरमाइश है ।
जाहिर करके अपनी नफरतें, ये दिल फिर संभल जाता है । गुस्सा मुझे कितना भी आए उन्हें देख कर पिघल जाता है । वो अगर रो दे सीने से लग के तो ये दिल भी बदल जाता है ।
कैसे समझाए उन्हें अपनी मोहब्बत का असर, उन्हें तकलीफ में देख कर मेरे जिस्म से रूह निकल जाता है ।
मेरे इस दिल को तेरे सिवा कोई और पसंद ही नहीं आता ! क्यूंकि इस दिल को तेरे सिवा कोई समझ ही नहीं पता ।
खुशबू बनकर तेरी सांसों में समा जाएंगे , सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे , हमें महसूस करने की कोशिश तो करो , हम दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे ।
अपनी मोहब्बत का यकीन भी कैसे दिलाऊं अब मैं तुम्हें बस इतना कहूंगा कि तुमसे दूर रहकर ऐसा लगता है जैसे इस रूह से जान ही अलग हो गयी है ।
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये "हुजूर" आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे हैं ।
तुमको जान से भी प्यारा बना लिया हमने, दिल का सुकून और आंखों का तारा बना लिया तुमको, अब तुम साथ दो या ना दो तुम्हारी मर्जी, हमने तो तुम्हे अपनी जिंदगी का सहारा बना लिया ।
अपने दिल के एक कोने में एक जगह हमारी भी रखना आपसे दूर ही सही पर आपके दिल में तो रहते हैं !
काश कभी वो भी गले लगाकर मुझसे कहता तेरे बिन मैं भी तन्हा हूँ !!
वो लाख तुझे पूजती होगी, मगर तू खुश न हो ए खुदा, वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए !!
हमें पसंद नहीं तुम्हारा औरों से बाते करना ! हमने तुम्हे कुछ वक्त के लिए नही बल्कि पूरी जिंदगी के लिए चाहा है !!
हम तुम्हें खोना नहीं चाहते हैं तुम्हारी कसम मेरी जान , तुम्हारे अलावा किसी और का हम होना ही नहीं चाहते !!
Hum Tumhe Khona Nahi Chahte Hai Tumhari Kasam , Meri Jaan Tumhare Alawa Kisi Aur Ka Hum Hona Hi Nahi Chahte Hai .. !!
बाते तो बहोत सी है मेरी जान तुमसे करने को लेकिन तुमने मना जो कर रखा है मुझे कुछ कहने को ।
वो इश्क़ मे शायद हमारा इम्तिहान ले रहे है , लेकिन उन्हे क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे है ।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है , दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहे ।
ये ज़िन्दगी तुम्हारे साथ शुरू तो नहीं हुई , पर मेरी ख्वाहिश है कि ये ख़त्म तुम्हारे साथ ही हो !
कोशिश बहुत की मैंने पर उसकी यादों को कभी दिल ❤️ से निकाला न गया । बताना था तुम्हें बहुत कुछ पर वो किस्सा मुझसे सुनाया न गया । तेरे होने का मुझे अब भी भरम होता है, जिस्म 👁️ से दूर जैसे कभी साया न गया । हर घड़ी ⏳ मरी सोंच में सिर्फ एक यही बात रहती है , बेवफ़ा थे तुम या मेरा इश्क तुमसे सँभाला न गया !!
किसी एक का होकर रहना ही , प्यार कि असल खूबसूरती हैं !!
मेरी जिंदगी की ख्वाहिश तुम हो, मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो, तुम समझ न पाओ शायद इस बात को, पर मेरी जिंदगी मेरे जीने की वजह तुम हो।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, साँसो में छुपी ये धड़कन तेरी है, दो पल भी कब नहीं रहा जाता मुझे अब तेरे बिना, मेरे इन धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है । 🌹 I Love You 🌹
थोड़ा-थोड़ा करके bahut सारा, Pyar हो गया है तुमसे ना जाने कौन सा जादू है तुम्हारी अदा में कि ना चाहते हुए हम पागल हो गये तुम्हारे प्यार में।
दुख चाहे कितना भी हो मेरी जिंदगी मे, मेरी खुशी सिर्फ तुम हो!
कभी आओ तुम मेरी जिंदगी में इस क़दर की आने में लम्हा और पूरी जाने में ज़िन्दगी गुज़र जाये।
तुम्हारे प्यार का नशा कुछ इस कदर छाया है मुझफर कि अब सांस भी लूं तो तुम्हारा ही महक आता है ।
प्यार जताया नहीं, निंभाया जाता हैं , चाहे वो दूर हो या पास !!
heart touching love shayari in hindi for Boyfriend
क्या हो गया मेरे इस दिल ❤️ को जरूरत से ज्यादा किसी का ख्याल आने लगा है ।
लगता है मेरे इस दिल को भी किसी पर प्यार आने लगा है ।
कहते हो हम से प्यार है, फिर क्यूँ हक़ जताना छोड़ दिया तुमने मुझपर | हम कहीं रूठ भी जाते है , तो मनाना छोड़ दिया तुमने || किसी और मंज़िल की तलाश है , या इस रास्ते पर आना छोड़ दिया |
मोहब्बत अपनी तू बेशक, जमाने से छुपाया कर, पर हमसे इश्क है, कम से कम हमे तो बताया कर ॥
कुछ नहीं चाहिए मुझे,, आपकी लबों पर, हमारा नाम ही काफी है । हम आपके दिल में रहते हैं , जीने के लिए बस ये अरमान हीं काफी है ।
मोहब्बत हमेशा तुमसे ही रहेगी, ये मिलना या ना मिलना तो नसीब कि बात है !
पता है आपसे बात करने के बाद ऐसा सुकून मिलता है कि लगता है जैसे दुनिया की सारी खुशी मिल गई। I Love you
तुम्हारी एक झलक पाने के लिए तरस जाते है हम , खुशनसीब है वो लोग जो तुम्हे हर रोज़ देखते है !!
जब से देखा है आपकी आँखों में झाँककर, कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता । आपके प्रेम में ऐसे हुई हूँ दीवानी में कोई और देखे आपको तो अच्छा नहीं लगता ।
इस क़दर चाहेंगे हम तुमको कि जिंदगी में कोई गम न होगा ! तुम लाख रूठो हमसे पर हमारा प्यार तुम्हारे लिए कभी कम न होगा !!
तुझे याद करना भी एक एहसास है मेरे लिए ऐसा लगता है मुझे की तू हर पल मेरे साथ है !
इश्क़ का तेरे यकीन बन जाऊं, दर्द में तेरे सुकून बन जाऊं, तुम रखो कदम जिस जगह पर भी खुदा करे में वो ज़मीन बन जाऊं ।
तेरा इश्क ले गया मुझे खुदा के करीब , तुझे पाने की जिद्द मै मैंने सजदे बड़ा दिए !!
best love shayari in hindi
तुम्हारे बिना अब ये मौसम कहां खुबसूरत लगता है , ये खुबसूरत चाँद भी हमे अधूरा लगता है , अब तुम ही मेरे दिल की धड़कन हो , तुम्हारे बिना सांसे लेना भी अब हमें अधूरा लगता है ।
ऐ खुदा ऐसा क्या बोलूं उसे कि उसके दिल को छू जाए , तुझसे ऐसी क्या मांगू दुआ कि वो मेरी हो जाए , उसे पाना नहीं उसका हो जाना मन्नत हझ मेरी , ऐसा क्या करूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए !!
भीड़ में भी तन्हा रहना सिखा दिया मुझे तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया तेरी मोहब्बत ने , किसी दर्द या खुशी का एहसास नहीं है अब तो सब कुछ जिंदगी ने चुप-चाप सहना सिखाया दिया ।
हमको क्यों पूछते हो की क्यों करते हो प्यार मुझे, कभी खुद से तो पूछो इतने प्यारे क्यों हो तुम ।
इरादा अगर कत्ल का था तो मेरा सिर कलम कर देते , क्यों अपने इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर साँस पर मौत लिख दी !!
मेरे दिल के हर पन्ने पर लिखा है सिर्फ तेरा नाम ! पढ़ लेना तुम भी उन पन्नों को जिसे लिखने में गुजरती मेरी सुबह-शाम !!
थोड़ी सी खुशी मांगी थी हमने रब से उन्होंने आपसे मिलवाकर खुशनसीब बना दिया !
काश तुम पुछो मुझसे क्या चाहिए.. मैं पकडूं हाथ तुम्हारा कहुं मुझे सिर्फ एक तेरा साथ चाहिए ।
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले ,पर तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता ।
तुम्हें देखा जब से जीने की वजह मिल गई । जिंदगी ये मेरी जैसे जन्नत बन गई । तुमसे मिलने के बाद ऐसा लगा मुझे खुदा से मांगी दुआ कबूल हो गई ।
मत करो हमसे यूं गैरो जैसा सुलुक, खबर हमें भी है की हम आपके कोई नहीं !
एक आदत सी लग गई है मुझे , तुझे हर पल याद करने की ।
खुशबू तेरी मुझे महका जाती है, तेरी हर बात मुझे बहका जाती है, सांसो को बहुत देर लगती है आने में हर सांस से पहली तेरी याद आ जाती है ।
हज़ार बार देखकर भी तुझे जी नहीं भरता मेरा , हर बार लगता है बस एक बार और देख लूं तुम्हें !!
तेरी मुस्कान हमारी कमजोरी है, कह न पाना हमारी मजबूरी है । तुम क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को क्या इस खामोशी को जुबां देना जरूरी है ।
दुनिया का सबसे खूबसूरत दिन था वो मेरे लिए , जब मुझे पता चला की तुम भी मुझसे प्यार करते हो !!
तुमसे मिलकर भी चैन नहीं मिलता मुझे मुलाकात में वो एहसास कहां होता है । दिल की बात दिल में ही रह जाती है मेरी और जुबान से कुछ और ही निकलता है ।
तेरे इश्क़ में, में इस तरह नीलाम हो जाऊं , आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊं !!
ना हम तुम्हे खोना चाहते हैं ना तुम्हारी याद में रोना चाहते है । जब तक है मेरी जिंदगी तुम्हारे साथ सिर्फ जीना चाहते है |
दिल में छुपा रखा है हमने अपने मोहब्बत को काले धन की तरह खुलासा नहीं करता हूं । हमे डर है कि कहीं हंगामा ना हो जाए ।
भले ही थोड़े गुस्से वाले और थोड़े नादान हो तुम पर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम !!
कुछ लोग प्यार कहते हैं , कुछ आशिकी कहते हैं तो कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं ।
मगर जिसके साथ हम मोहब्बत करते है हम उसे अपनी जिंदगी कहते हैं ।
ना तमन्ना है हजारो की , ना चाहत है सितारों की , बस तुम जैसा मिल जाओ तो क्या जरूरत है हजारों की ,
मेरे इस छोटी सी जिन्दगी में सबसे बड़ी खुशी तुम हो ।
नजरो का क्या कसुर जो दिल्लगी तुम से हो गई … तुम हो ही इतने प्यारे … कि मुहब्बत तुमसे हो गई !!
आदत नहीं मुझे यूँ हर किसी पे मर मिटने की ! पर तुझे देख कर मेरे इस दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी !!
अपना ख्याल रखा करो मेरी जान माना की जिंदगी तुम्हारी है पर जान तो हमारी है !!
तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल में लिखी है थोड़ी नही बहुत बेहिसाब मोहब्बत की है तुझसे । हमें भी शामिल कर लिया करो अपनी यादों में हमने तो अपनी हर सांस तुम्हारे नाम की ।।
I Love You my Sweetheart 🌹🌹
तुम्हारे सारे चाहने वाले मिलकर भी तुमको उतना नहीं चाह सकते , जितनी मोहब्बत हम अकेले करते हैं तुमसे ।
आपके हर रात की शुरुआत अच्छी हो , रात भर ख़ूबसूरत सपनों की बरसात हो , आपकी निगाहें जिन्हें हर वक्त ढूंढ़ती रहती हैं , ख़ुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाक़ात हो ।
मुझे मोहब्बत करना है , एक बार नही हजार बार करना है , लेकिन सिर्फ तुमसे ही करना है ।
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा , लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा , मेरी हर धड़कन, हर साँस है तुम्हारे लिए क्या माँगोगे जानू मेरी जान से भी ज्यादा ।
मेरी प्यास तो पानी से ही बुझेगी , में शराब का क्या करूंगा ? तुम्हारी कमी तो सिर्फ तुम्हीं से ही पूरी होगी , में किसी और का क्या करूंगा !
में हरदम बस एक ही दुआ करता हूं उस ईश्वर से , कोई ना चुराए उसकी खुशी जिसकी में फिकर करता हूं ।
दिल से प्यार करते हैं तुझे , दिल से निभाएंगे, तुम बेफिक्र रहो मेरी जान जब तक ज़िंदा है सिर्फ तुमको ही चाहेंगे ।
इश्क करो तो मुस्कुरा कर , किसी को धोखा न दो अपना बना कर , करलो याद जब तक जिन्दा हैं , फिर न कहना चले गये हम दिल में यादे बसा कर ।
वो रातें भी बहुत खूबसूरत होती है , जब तुमसे दिल की बात होती है ।
अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकीन है मुझे की , जो मेरा हो गया वो है वो किसी और का हो नहीं सकता !!
मुझे तो न कोई आसमान चाहिए, मुझे तो न कोई जहा चाहिए तू तो सितारों की एक महफिल है । उस पूरी महफ़िल में मुझे बस एक तू चाहिए ।
चाहें कितने ही खफा होते हो तुम हमसे , मगर पास होते हो तो सब अच्छा लगता है , बाकी सारी कायनात लगती है झूठी सी , बस एक तुम्हारा प्यार सच्चा लगता है ।
जो लफ्जों मे जाहिर ना हो सकें , कुछ ऐसी मोहब्बत हो गीत है हमें आपसे !!
मीठी – मीठी यादों पलकों पे सजा लेना एक साथ गुज़ारे हुए पल को दिल में बसा लेना नज़र ना आऊं हकीकत में अगर मुस्कुरा कर मुझे अपने सपनो में बुला लेना !!
माना की हम लड़ते बहुत है , मगर प्यार भी तुमसे बेहिसाब करते है , हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना , क्योंकि गुस्सा ऊपर से और प्यार दिल से करते है ।
बिन तेरे जीना जितना मुश्किल है उस से भी ज्यादा तुझे बताना मुश्किल है ।
ऐ हवा जाकर उसका दिल भी धड़का दे उसे याद दिला दें की उसका भी कोई है जो उसे हर पल याद करता है ।।
मेरी चाहत को अपनी मोहब्बत बना के तो देख, मेरी हंसी को अपने होठों पे सजा के तो देख । ये मोहब्बत तो एक हसीन तोहफ़ा है कभी इस मोहब्बत को मोहब्बत की तरह निभाकर तो देख !!
सुन जरा ये मोहब्बत मेरी, कर रहा ये दिल इबादत तेरी , " रब से यही दुआ है मेरी, कभी ना कम हो मुस्कान तेरी । चला जाऊं दूर तूझसे कितना भी लेकिन तेरी कुर्बात मे ही निकले जान मेरी !!
अल्फाज नहीं तेरी तारीफ के, क्या बयां करूं मै तेरे लिए, तू तो खुदा का एक तोहफा है मेरे लिए, रखेंगे संभालकर हम तुम्हे दिलो जान से क्योंकि तुम बहुत खास हो मेरे लिए !!
चाय सा इश्क़ किया है तुमसे, सुबह शाम ना मिलो तो सर दर्द रहता हैं हर पल ।
छोड़ते भी नही हाथ मेरा और थामते भी नही, कैसी मोहब्बत है उनकी , गैर भी नही कहते हमे, और अपना भी नही मानते !!
मेरी जिंदगी की ' किताब ' में हर अध्याय तुम्हारा है, जिंदगी तो मेरी है, पर हर पन्ने पर नाम तुम्हारा है ।
तेरे एहसास की खुशबू मेरी रग-रग में समाई है अब तू ही बता मुझे क्या इसकी भी कोई दवाई है ।
ना जाने कब वो मेरे इस खाली दिल की इबादद बन गई, मेरे तनहा जीवन में मेरी चाहत बन गई । लगा नही था मुझे कि कभी किसी से मोहब्बत करूंगा पर तुम्हे देखते ही पता नहीं कब तुम मेरी चाहत बन गई ।
" बताने की बात तो नहीं है , पर बताने दोगे क्या , इश्क त़ बेपनाह है तुमसे पर जताने दोगे क्या I "
Sad Love Shayari in Hindi
हम कल भी तुझसे प्यार करते थे, हम आज भी तुझसे प्यार करते हैं बस फर्क इतना है कि कल हक था आज हक नहीं है ।
रिश्ता नहीं रखना हमसे तो हमपपर नजर क्यों रखते हो, जिंदा है या मर गये तुम ये खबर क्यों रखते हो !
ज़ालिम इश्क़ मोहब्बत भी क्या चीज है उनसे बात ना हों तो दिल नहीं लगता , बात हों तो जी नहीं भरता । उनका ख़्याल ज़रा कम आये तो "आफत" ज़रा सी ज़्यादा आये तो "क़यामत"
माना कि मिट जाएगी , एक दिन हस्ती हमारी पर ये रूह तड़प कर , सिर्फ तेरा ही नाम लेगी। तू लाख इंकार कर मोहब्बत से मेरी, पर ये दुनिया तेरे ही सिर इल्जाम देगी ।
आएंगे हम याद तुम्हें उस पल फिर से , जब तुम्हारी अपने फैसले तुम्हें सताने लगेंगे ।
गुजरे हैं आज हम इश्क के उस मुकाम से, नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से ।
क्यों तड़पाते हो तुम मुझे हर पल इस कदर, क्या तुम्हें नहीं पता तुम्हारे बिना मुझे मेरी जिंदगी मौत से भी बत्तर लगती है ।
जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया जाए, तो इसे किस्मत कहते है और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो, तो इसे मोहब्बत कहते है।
मोहब्बत में तेरी हम कुछ ऐसा कर जायेंगे, संग तेरे हम जिए न जिए, बिन तेरे जरूर मर जायेंगे ।
दिल से हमें पुकारा ना करो, यूँ आँखों से इशारा ना किया करो, तुमसे दूर हैं ये मजबूरी है हमारी, तन्हाई में हमें यूँ तड़पाया ना करों ।
अगर आप किसी को अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आप अपनी भावनाओं को हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गये इन बेहतरीन लव शायरी (Love Shayari in Hindi) के साथ जाहिर कर सकते हैं इन सभी शायरी को अपने Love के साथ शेयर कर उन्हें अपना दीवाना बनाइए । इसी प्रकार की और बेहतरीन शायरी और कोट्स के लिए हमारे साथ बने रहे ।
Related article :-
300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning
150 Psychology Facts in Hindi for Change Your Life ( मनोविज्ञान से जुड़े 150 रोचक तथ्य )
Best 101 Life changing Mahatma Buddha Quotes in Hindi ( महात्मा बुद्ध के 101 अनमोल वचन )
100 Inspirational Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English for better life
100+ Royal Attitude Status in Hindi ( 250+ रॉयल एटीटूड स्टेटस हिंदी में )
Best 200+ Sad Shayari in hindi 2023