WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Best 250 Birthday Shayari in Hindi 2023 | बर्थडे शायरी हिंदी में

Best 250 Birthday Shayari in Hindi 2023 | बर्थडे शायरी हिंदी में

जीवन के सफर में आपके हों सफलता के सिर पर ताज, जन्मदिन पर दिल से देते हैं हम यही दुआएं सदा साथ ।।

आपकी हर इच्छा हो पूरी, हर सपना साकार हो जाए, इस दिन की खुशी से आपका मन खुश रहे, आपकी उम्र हो लंबी और आप रहें हमेशा स्वस्थ ।।

जन्मदिन के दिन आपके लिए बहुत सारी दुआएं हैं, आपकी जिंदगी में आएं बहुत सारे खुशियां हैं, आपके लिए हों हमेशा सुख और समृद्धि की बौछार, और आपका हमेशा रहें यह जीवन खुशहाल ।

है आज जन्मदिन तेरा, खुशीयों की बौछार तेरे जीवन में प्यारा, खुश रहे तू हमेशा यही है दुआ हमारी, आए जीवन में बहुत सारे सौभाग्य तेरे लिए सारे !

जन्मदिन मुबारक हो तुम्हे, खुशियों से भर जाए तुम्हारा पूरा जीवन, खुशियां आएं तुम्हारी जिंदगी में बेशुमार यही शुभकामना करते हैं तुम्हारे लिए हम आज ।

जन्मदिन के दिन बहुत खुशियाँ मिले आपको, आए आपके जीवन में खुशहाली की किरण , मिले आपको सफलता की नयी उड़ान, हमेशा आपकी मुस्कान बनी रहे आपके जीवन की पहचान ।।

जन्मदिन की शुभकामनाएं, हमेशा खुशियों के दीप सजे रहे आपकी जिंदगी में, आये जीवन में सुख और समृद्धि, और हो पुरी आपकी हर मनोकामना ।।

जन्मदिन पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं, आप जियो हमेशा खुशियों के नए तराने में, खुशियों का फूल खिलता रहे आपके जीवन में, बधाई हो आपको जन्मदिन की ये बहार नयी ।

जन्मदिन की शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं, तेरी खुशियों को मुस्कुराते देख हमेशा हमें खुशी होती हैं, तेरे लिए बस यही दुआ हू हमारी, तू हमेशा खुश रहे और सफलता के सफर में तुझको मिले ऊंचाई न‌ई ।

जन्मदिन के दिन हम आपके लिए यही करते हैं दुआ सारी,आपके सभी अधूरे सपने हो पूरे, आपका जीवन हमेशा बना रहे खुशियों का संगम, आपकी मुस्कुराहट का सारा जहां बने हमेशा सुहाना और संगीतमय ।

तेरी उम्र हमेशा यूंही बढ़ती रहे, तेरी ज़िन्दगी सुखद और सफलता से यूंही भरी रहे, तेरे सपनों की उड़ान कभी न थमे, तेरे लिए करते रहेंगे हमेशा यही दुआ हम !!

हमारा ये दिल सिर्फ आपके लिए गुनगुनाता हैं, हर समय आपके साथ ये दिल बिताना चाहता हैं, आपके होठों पर मुस्कान हमेशा बनी रहे, जन्मदिन के दिन हमारा ये दिल आपके लिए यही दुआएं करता है ।

आपके जन्मदिन पर दिल से हम यही दुआ करते आपके लिए, आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो हमेशा ये दुआ हमारी, रहे साथ आपकी जिंदगी भरी।

जन्मदिन की बधाई हो, दुआ हमारी सदा तुम्हारे साथ हो, खुशियों से भर जाए जीवन तुम्हारा, हर दिन हंसते रहो तुम मुस्कुराते रहो। आज के दिन तुम्हारी मुस्कान पर सारी दुनिया फिदा हो, खुशी से भर जाए जीवन तुम्हारा, जन्मदिन मुबारक हो, खुश रहो हमेशा।

आपके जन्मदिन के ये दिन हमेशा याद रहेंगे, आपके चेहरे पर मुस्कान हमेशा बनी रहे। दुआ है खुदा से कि सारी खुशियां मिलें आपको, जिंदगी के हर मोड़ पर सफलता हमेशा आपके साथ हो। यही हमारी प्यारी सी ख्वाहिश है बार-बार। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !!

आज जन्मदिन है तुम्हारा, आज का ये दिन खास है तुम्हारा। दुआ है हमारी दिल से तुम्हारे लिए सारे सपने पूरे हों आपके और खुशियों से सजा हो तुम्हारा पुरा जीवन, जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें तुम्हारा, खुश रहो हमेशा तुम सदा ।

जन्मदिन की बधाई हो, दिल से यही दुआ हमारी है , खुशियों की बौछार हो तुम्हारी जिंदगी में और जीवन में खुशियां अपार हो ।

जन्मदिन के ये पल हमेशा याद रहेंगे, तुम्हारी खुशियों का जश्न मनाते रहेंगे, जीवन का हर दिन तुम्हारे लिए मस्ती और उमंग से भरा हो, ऐसी शुभकामनाएं हम तुम्हारे लिए भेजते रहेंगे।

जन्मदिन के इस खुशी के मौके पर, हम आपके लिए यही शुभकामना भेजते हैं, आपकी जिंदगी में हमेशा उजाले हो, खुशियों का आशियाना बस प्यारा से आपके लिए हो ।

जन्मदिन की शुभकामनाएं आपको, हम आपको देते हैं ये वादा, आप जिंदगी में हमेशा सुखी रहें, आपके साथ हमेशा रहे हमारी दुआ ।

Best Birthday Shayari in hindi for Lover

दिल चाहता है कि दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे कदमों में लाकर रख दूं। तुम्हारा हर ख्वाब पूरा कर दूं । Happy Birthday Sweet🍫🍫🎂🎂

यही दुआ करता हूं खुदा से, आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो, आपको अपने जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां, चाहे उनमे शामिल हम ना हो !!

आ तेरी उम्र, में लिख दूँ चाँद-सितारों🌙✨ से, तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों बहारों से… हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं, सजाऊ में ये महेफिल हसीन नजारों से

दुआ मिले बड़ों से, खुशियां मिले जग से, साथ मिले अपनों से, रेहमत मिले रब से, ज़िन्दगी में आपको बे पनाह प्यार मिले, खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से… Happy Birthday

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी, ख्वाईशो से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल ।।

मत मुस्कुराओ इतना की फूलो को खबर लग जाये, हम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाये !! खुदा करे बहुत लम्बी हो आपकी जिंदगी और उस पर भी आपको हमारी उम्र लग जाए

जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको”
“ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको”
“आने वाला कल लाये” आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और वो सारी खुशियां मुबारक हो आपको ।

खुशियों से बिते आपका हर एक दिन, आपकी हर रात सुहानी हो… जिस तरफ भी पड़े आपके कदम वहाँ पर फूलों कि ही बरसात हो । Wish you a Happy Happy Birthday 🎂

आपके होठों से मुस्कान कहीं जाये नही,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर एक ख्वाब,
और जो पूरा ना हो वो ख्बाव कभी आपको आये नही ।

आपका जन्म दिन हैं हमारे लिए बहुत “ख़ास”
क्यूँकि आप हैं हमारे दिल के बहुत “पास”…
और जीवन में पूरी हो आपकी हर आस ।

हर लम्हा आपके होंटो पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी, वो इंसान हमेशा आपके पास रहे ।

फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन आपका, खुशियाँ चूमे कदम आपके… बस यही है दिल से हमारी दुआ आपके जन्मदिन में खास 🎂HAPPY BIRTHDAY🎂

आज का ये खास दिन मुबारक हो आपको,
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको,
जिंदगी के साथ जो आयी है खुशियाँ खूब सारी,
वो खुशियों कि बहार मुबारक हो आपको ।

हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी, मिले खुशियों का जहाँ सारा आपको हम दुआ में मांगें एक तारा आपके लिउ पर खुदा बरसा दे आसमां सारा आपको । 🎂🎂🍫🍫❤️❤️ Happy Birthday Janu❤️❤️🍫🍫🎂🎂

खुदा करे हमेशा सलामत रहे एक तुम और दूसरा तुम्हारा मुस्कुराना । Wish you a Happy Birthday Sweetheart

एक दुआ माँगते है आज हम अपने भगवान से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤️ जान से 🎂🎀🎁Happy Birthday🎂🎂

तुम्हारे साथ हर दिन खास है, लेकिन आज का दिन और भी खास है क्योंकि यह दिन सिर्फ तुम्हारे लिए है, मेरी जानेमन। सिर्फ तुम्हारे लिए !

खुशी से बीते आपका हर एक दिन, आपकी हर रात सुहानी हो, जिस तरफ भी कदम पड़े आपके, वहां फूलो की ही बरसात हो ।

सदा दूर रहो आप गम की परछाई से !! हो ना वास्ता कभी आपका तन्हाईयों से ! हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका !! यही दुआ है हमारी दिल की गहराई से ! जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!!

मैं तुम्हारा, मेरा हर दिन तुम्हारा, मुबारक हो तुमको ये जन्मदिन तुम्हारा ।

हर दिन से प्यारा लगता है ये खास दिन, जिसे हम बिताना नहीं चाहते आप बिन, वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको, फिर भी दिल हमारा बार-बार कहता है मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन !

हम आपके जन्मदिन पर ख़ास तोहफा लेकर आए हैं, आपको दिल से बधाई देने आए हैं। आपके लिए लाये हैं खुशियों के फूल, आपकी जिंदगी रहें सदा खुशहाल ।

आपके जीवन में हो सुख और समृद्धि की बौछार, सदा आपके पास रहे सबका प्यार और साथ। हम देते हैं यहीं शुभकामनाएं आपके जन्मदिन के उपलक्ष्य में ।

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक ‌।

चाँद सितारों की तरह चमको तुम, खुशियों की तरह बिखरो तुम, जो भी मांगों वो सारी खुशियां मिले तुमको, पूरी जिंदगी खुश रहो तुम।

Birthday Shayari in Hindi for Best friend

ये दुआ है तुम्हारे जन्मदिन पे हमारी, ना तूटे कभी दोस्ती हमारी, सारी जिंदगी दे खुशियाँ तुम्हें और ये खुशियाँ हो प्यारी-प्यारी

🎂 Happy Birthday Friends

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा, तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा… किसी की कभी नजर ना लगे तुझे, कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा 💞 प्यारा… जन्मदिन 🎂🎀🎁 की बहोत बहोत शुभकामनायें

फूलो ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो तुमको तुम्हारा जन्मदिन, हमने दिल से तुम्हें ये पैगाम भेजा है…

Happy Birthday to you my best friend.🎂🍫🍬🎂

चाँद की तरह तू जगमगाए, पंछियों की तरह गुनगुनाये, तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं, तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये ।

100+ Dosti Shayari in Hindi

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो तुम्हारा, चांद की धरती पर मुकाम हो तुम्हारा हम तो रहते है एक छोटी-सी दुनिया में, पर ईश्वर करें सारा जहान हो तुम्हारा ।

मुबारक हो मेरे दोस्त तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा, जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा; दुखो की कभी काली रात ना आये; खुशियों से भर जाये तुम्हारे घर का आँगन सारा; मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा।

जिंदगी के रास्ते तुम्हारी हमेशा गुलजार रहे मेरे दोऊ, चेहरे पर तेरे हमेशा मुस्कान रहे मेरे दोस्त। आए ना कभी गम का अंधेरा, में जन्म दिवस तुम्हारा सालो साल बरकरार रहे मेरे दोस्त। ।

Happy Birthday My Dear Friend

जन्मदिन की बधाई हो, मेरे दोस्त, तुम्हारे इस खास दिन पर, मुझे याद करना न भूलना। तुम्हारी जिंदगी हो खुशियों से भरी, तुम्हारा हर एक सपना पूरा हो हमारी है यही दुआ सारी ।

Related Article

Best 200 Love Shayari in Hindi For Your Happiness Love Life

Best 200 Heart Touching shayari in Hindi 2023

Best 300 Good Morning Quotes with Images

Best Sad Quotes in Hindi

2 thoughts on “Best 250 Birthday Shayari in Hindi 2023 | बर्थडे शायरी हिंदी में”

  1. “This Hindi shayari has left me in awe. The depth of emotion and beautiful language used to express it is truly captivating. A true masterpiece of poetry.”

  2. भावनाओं को व्यक्त करने का कविता से बेहतर कोई तरीका नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Scroll to Top