WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Best 250 Good Morning Quotes in Hindi With Images 2023 । 250+ बेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में

Best 250 Heart Touching Good Morning Quotes in Hindi With Images 2023 । 250+ बेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में: हर एक सुबह अपने साथ एक नई आशा की किरण, एक नई उम्मीद और एक नया अवसर लेकर आता है हम आज क्या करते हैं यही सबसे ज्यादा मायने रखता है हर एक सुबह जब हम नींद से जागते हैं तो हमारा एक नया जन्म होता है इसलिए हमें हर एक दिन को बेहतरीन तरीके से बिताना चाहिए ।

खुशी मन और लक्ष्य से परिपूर्ण जीवन सबसे बड़ा उपहार है जो अनमोल है हर एक दिन की जाने वाली एक छोटी सी शुरुआत भी हमारे जीवन और व्यक्तित्व में बड़ा बदलाव ला सकता है लेकिन हर एक सुबह एक बड़ी सोच के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने और अपने मन को खुश रखने के लिए आपको अपने हृदय को कुछ बेहतरीन Positive Quotes के साथ भरना होगा क्योंकि कहा जाता है कि स्वच्छ मन और खुशी हृदय में ‌‌‌‌‌ईश्वर का वास होता है जो आपको हर परिस्थिति से निपटने में सहायता प्रदान करेंगें ।

आपके दिन की शुरुआत को खूबसूरत बनाने और आपके पूरे दिन को अच्छा बनाने के लिए हम आपके लिए 300+ Heart Touching Good Morning Quotes लेकर आएं हैं जो आपके हृदय को एक नई सोच और आशा के साथ भरेगा और आपको पूरा दिन मोटिवेट रखेगा साथ ही ये Good Morning Positive Quotes आपको दिनभर कठिन प्रस्तिथियों से झूझने में मदद करेंगे और आपको अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता प्रदान करें ।

Best 250 Hear touching Good Morning Quotes in Hindi With Images 2023 । 250+ बेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में

किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की जब भी निकलती है तो सभी अंधकारो को मिटा देती है..!!
good morning quotes in hindi

समय का सही उपयोग आपको सफलता के द्वार तक ले जा सकता है,  लेकिन समय का दुरुपयोग आपको पूरी जिंदगी भर के लिए असफलता की खाई में धकेल सकता है ।

जो लोग अपनी जिंदगी में कुछ कर गुज़रना चाहते हैं वे मांगने पर नहीं बल्कि सुबह जागने और मेहनत करने पर विश्वास करते है ! 
good morning quotes in hindi

 बिना किताबों के जो पढा़ई सीखी जाती है, उसे ही तो जिंदगी कहते हैं ।
good morning quotes in hindi

किसी भी समस्या के समाधान के लिए कोई तुम्हें सुझाव दे सकता है परंतु उस समस्या का समाधान तुम्हें स्वयं ढूंढना पड़ेगा !  

good morning quotes in hindi
good morning Quotes in hindi

अगर तुम में काबिलियत है तो इस ज़िंदगी से अपने हिस्से की ख़ुशी मांग के लो ! 

good morning quotes in hindi

एक अच्छे दिन और एक बुरे दिन में बस आपकी सोच का फ़र्क होता है और यह आपकी सोच पर निर्भर करता है ,  कि आज का दिन अच्छा है या बुरा !  
Good morning Quotes in hindi

संघर्ष ही इस जीवन का इकलौता और कड़वा‌ सच है क्योंकि बिना संघर्ष के कुछ भी पाना असंभव है ।
motivational good morning quotes in hindi
good morning Quotes in Hindi

जो इंसान समझदार होता है वो पैसों को नहीं बल्कि अपने वक्त को सोच समझकर खर्च करता है !

🌹🌹 सुप्रभात 🌹🌹

अगर आपको कुछ तोड़ना ही है तो अपने अंदर के घमंड को तोड़िए !

🌹🌹 सुप्रभात 🌹🌹

परिस्थितियां चाहे जो भी हो हमेशा मुस्कुराते रहिए क्योंकि जो व्यक्ति मुस्कुराता है वो हर तस्वीर में कमल की तरह नजर आते हैं ।

अगर आपकी जिंदगी के लक्ष्य बहुत बड़े हैं तो आपके पास जुनून, हौसला और अनुभव तीनों का होना आवश्यक है क्योंकि  ,

" जुनून " 
आपसे वह करवाता है जो आपको असंभव प्रतीत होता है ।
" हौसला " 
आपसे वो करवाता है जो आप करना चाहते हैं,
" अनुभव " 
आपसे वो करवाता है जो आपको करना चाहिए ।

इस संसार में उनकी बनाई हुई हर चीज अनमोल है इसलिए खुद की कभी भी किसी के साथ तुलना मत कीजिए ! 

अगर आप जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो हमेशा बड़े सोच रखिए ! 

जो खुद अपने रास्ते बनाकर उसपर चलना जानते है वो किसी भी मंज़िल तक पहुंच सकते है ! 

आँखे भी खोलनी पड़ती है उजाले के लिए, केवल सूरज के निकलने से ही अँधेरा नही जाता । 

सुबह और कामयाबी दोनों ही एक जैसे है क्योंकि सुबह और कामयाबी दोनों ही मांगने पर नहीं समय पर जागने से मिलते है ! 

inspirational good morning quotes in hindi

अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा करो कि अपना नाम किसी को बताने की जरुरत ना पड़े ! 

आपकी हर सुबह आप पर ही निर्भर करती है, की आप इसे कितना अच्छा बनाना चाहते है । 

हमें भी इस ज़माने में उड़ना है, लेकिन किसी पतंग की तरह नहीं बल्कि एक पंछी की तरह वो भी बाज की तरह ! 

2 line good morning quotes in hindi

हर एक सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन को कम कर देता है , लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और नया दिन देता है ! 
good morning quotes in  hindi

ख़ामोशी से बनाते रहो पहचान अपनी हवाएँ खुद तुम्हारा नाम गुनगुनाएगी ! 

सफलता की फसल यूं ही नहीं उगती है मेरे दोस्त, मेहनत की पसीने से प्रयासों के बीजों को सींचना होता है । 

जीवन में अपने किरदार की हिफाजत, जान से बढ़कर कीजिए क्योंकि इसे जिंदगी के बाद भी याद किया जाता है । 

जीवन वो फूल है, जिसमें काँटे तो बहुत हैं, मगर सौन्दर्य की भी कोई कमी नहीं है ।

एक अच्छी शुरुआत के लिए कोई भी दिन अच्छा या बुरा नहीं होता ।  

खुद का शिक्षक बनकर स्वयं को शिक्षा देना ही सर्वश्रेष्ठ ज्ञान है । 

मजबूत होने का मजा ही तब है, जब सारी दुनिया कमजोर करने में तुली हो । 

🌻🌹 सुप्रभात 🌹🌻

अगर आप सफलता की ऊंचाई पर है तो घमंड ना करें क्योंकि मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही रहते हैं । 

जो मिला है उसी में खुश रहना सीखो क्योंकि हमारी उंगलियां ही हमें सिखाती है कि दुनिया में कोई बराबर नहीं।

एक बात हमेशा याद रखें " जुनून " अगर मेहनत की हो तो मंजिल पाना लाजमी है । 

अपने हाथों की लकीरों पर कभी भरोसा मत करना क्योंकि तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते । 

जिंदगी की राह में अपने रास्ते स्वयं चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता । 

एक आस , एक आस्था , एक विश्वास , यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत ! 

इस अफसोस के साथ सुबह मत जगो कि कल तुम क्या हासिल नहीं कर पाए, बल्कि यह सोचते हुए जागो कि आज तुम क्या हासिल कर सकते हो !  

आप चाहकर भी अपने प्रति लोगों की धारणा को बदल नहीं सकते इसलिए सुकून से अपनी जिंदगी जिएं और खुश रहें ।

ढलना तो एक दिन सभी को है चाहे इंसान हो या सूरज मगर हौसला उस सूरज से जो हर रोज ढलके भी हर दिन एक नई उम्मीद के साथ निकलता है । 

अगर लोग आपके रास्ते में गड्ढा खोदे तो निराश मत होना क्योंकि ये वही लोग हैं जो आपको छलांग लगाना सिखाएंगे ।

अगर आप सफलता की ऊंचाई पर है तो धीरज रखिए घमंड नही क्योकिं पक्षी भी जानते है की आकाश में बैठने की जगह नहीं होती !  

जिस प्रकार हर अंधेरी रात के बाद सुबह का आना तय है ठीक उसी प्रकार हर दुख के बाद सुख का आना भी तय है ! इसलिए चिंता छोड़ो और अपना कर्म करते चलो । 

🌹🌹 सुप्रभात 🌹🌹
Good morning quotes in Hindi.

 जब तक हार की परवाह करोगे , तब तक जीत नसीब नहीं होगी। 
good morning quotes in hindi

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती , खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो क्योंकि ये ज़िन्दगी कभी भी वक्त का इंतज़ार नही करती !  

हर एक सुबह अपने साथ एक नया सवेरा लेकर आती है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसका किस प्रकार उपयोग करते हैं !  

अक्सर वो हाथ खूबसूरत होते हैं जो मुश्किल वक्त में किसी का सहारा बनते हैं । 

जिस प्रकार सूर्य बोलता नही बल्कि उनका परिचय उसका प्रकाश देता हैं,  ठीक उसी प्रकार किसी के सामने खुद को साबित करने की कोशिश न करें,  बस अच्छे कर्म करते रहे एक दिन यही कर्म आपका परिचय देंगे !  

किसी ने क्या खुब कहा है कि सब दुःख दूर होने के बाद मन प्रसन्न रहेगा ये केवल आपका भ्रम है बल्कि मन प्रसन्न रहने से सब दुःख दूर हो जायेंगे यह सच्चाई है । 

किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए महान बनने की जरूरत नहीं है, लेकिन महान बनने के लिए शुरुआत करना जरूरी है इसलिए सुबह जल्दी उठो और पूरे उत्साह के साथ अपने दिन को बेहतर बनाने की शुरुआत करो !   

याद रखो तुम्हारे पास ये वक़्त रोने का नहीं है, तुम्हें उठना होगा हर सुबह दुनिया से पहले क्योंकि तुम्हारे पास और वक़्त नहीं है सोने के लिए ! 

हर सुबह जल्दी उठो और एक नयी ताजगी के साथ उस काम की शुरुआत करो जिसे तुम करना चाहते हो, क्योंकि हर सुबह आपके लिए एक जगमगाता हुआ अवसर लेकर आता है !   

बीत हुए कल से सीख लें , आज में जीना सीखें और आने वाले कल से उम्मीद रखें !  

🌹🌹 Good Morning🌹🌹

हर एक सुबह हमको यह एहसास कराता है कि एक नया अवसर हमारी प्रतीक्षा कर रहा है !  

यदि आप अपने कल को बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो पहले आपको अपने आज को बेहतर बनाना होगा !  

दुनिया में, तीन ऐसी जगह है, जहाँ रहना सबसे खुशकिस्मती की बात पहला किसी के "विचारों में" दूसरा किसी की "दुआओं में", और तीसरा किसी के "दिल में"। 

आप अपने बीते हुए कल को कभी भी बदल नही सकते, लेकिन आने वाला कल आपके हाथ में है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसा बनाना चाहते हैं !  

हर एक नयी सुबह हमारा एक नया जन्म होता है कल का पता किसे है आज हम क्या करते हैं यही मायने रखता है ! 

अवसर हर सुबह आपका दरवाजा खटखटाएगी लेकिन अगर आप सोते रहे तो वो धीरे से निकल जाएगी ! 

अगर आपमें शुरू करने  का साहस है, तो इसका अर्थ यह है कि आपमें सफल होने का भी साहस है !  

उस जीवन से प्रेम करो जिसे तुम जी रहे हो और उस जीवन को जियो जिससे तुम प्रेम करते हो । 

जीवन एक यात्रा है ।  इसे जबरदस्त तरीके से बिताएं, मानो तो मौज है वरना समस्या तो हर रोज है ! 

जीवन में हर किसी को परखने का नहीं बल्कि समझने का प्रयास कीजिए  क्योंकि परख संदेह को जन्म देती है और समझ एक अच्छे रिश्ते को ! 

ये जिंदगी कभी खुशहाल तो कभी उदास होगी, कभी जीत तो कभी हार होगी । ये जिंदगी की सड़क है साहब धीरे-धीरे ही पार होगी !

जिंदगी को अगर समझना है तो पीछे देखो लेकिन अगर जिंदगी को जीना है तो आगे देखो ! 

ये जिंदगी भी उन्हीं को आजमाती है जो कठिन रास्तों पर चलना जानते हैं ! जिंदगी में जीत भी उन्हीं की होती है जो मेहनत से कभी नहीं घबराते !  

झूठे इंसान की ऊंची आवाज सच्चे इंसान को खामोश तो कर सकती है लेकिन सच्चे इंसान की ख़ामोशी भी झूठे इंसान की बुनियाद हिला देती है । 

किसी ने पूछा मुझसे !! 
इस दुनिया में अपना कौन है ? 
मैंने हंसकर जवाब दिया " वक्त " अगर वो सही है तो सब अपने वरना सब प्यारे ।

इस दुनिया में सबसे धनवान इंसान वह है जो अपनी मुस्कुराहट देकर दूसरों को खुश करता है !  

inspirational Good Morning Quotes in hindi

अगर आप सोने की तरह चमकना चाहते हैं, तो आपको पहले सोने की तरह तपना होगा , क्योंकि सोने की चमक भी आग में तपने के बाद ही आती है। 

अपनी ज़िंदगी की कहानी का लेखक खुद बने क्योंकि यह ज़िन्दगी आपकी है और इस जिंदगी की कहानी को लिखने का हक भी केवल आपका ही है !  

जिंदगी में आगे बढ़ने की सीढ़ी का नाम ही ‘ संघर्ष ‘ है ! 

जो मंजिल को पाने की चाहत रखते है , वो समंदर मे भी पत्थर के पुल बना देते है ।

🌹🌻 सुप्रभात 🌻🌹

सोच बड़ी रखो कामयाबी के रास्ते अपने आप खुल जाएंगे । 

🌹🌻 सुप्रभात 🌻🌹
अपने इरादों को इतना मजबूत करो कि लोगों के तानों का उसपर कोई असर न पड़े ।  
ऐ मंजिल के मुसाफिर कुछ ऐसा कर की सुबह की धूप पर तेरा ही दस्तखत हो ! 
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे , इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे , कल क्या होगा ये कभी मत सोचो क्योंकि क्या पत , कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे ।  

केवल आप अपनी कमजोरी को ढूंढ लें, मेहनत करने की क्षमता खुद ब खुद आपमें आ जाएगी !  
कौन कहता है नशा लोगों की जिंदगी बर्बाद कर देता है अगर नशा मेहनत का हो तो बर्बाद जिंदगी भी कामयाब हो जाती है । 

जो है और जैसा है उसी में शुरुआत करो वक़्त और हालात पर रोने से कुछ नहीं होगा मेरे दोस्त ! 

समय और धैर्य वह दो ऐसे हीरे मोती है जिनके बल पर व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को भी हासिल कर सकता है । 

डर मुझे भी बहुत लगा फासला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर !! 

ज़िन्दगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो, हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो वो दिन भी जरूर आएगा जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो !! 

हर एक नया सवेरा नई ताज़गी लेकर आता है, खामोश मत बैठ ए मंजिल के मुसाफिर तू अपने ख्वाबो के उड़ान को नया पंख दे !  

जिंदगी में वही लोग हम कामयाब होते हैं जिनके अंदर जुनून और हौसलों में उड़ान होती है !  

समस्या देखकर जीवन में कभी हार मत मानो, क्या पता इसी समस्या के अंदर तुम्हारी एक बड़ी शुरुआत छुपी हो, अगर कष्ट बड़ा है तो धैर्य रखो कामयाबी भी बड़ी ही मिलेगी । 

ऐसा नहीं है कि में सुबह जल्दी उठता हूँ , वो तो मेरा लक्ष्य है जो मुझे देर तक सोने नहीं देता !  

आते है हर किसी के दिन बेहतर , जिंदगी के समंदर में हमेशा तूफान नहीं होते । 

हर एक नया दिन आपके लिए एक नया मौका है, खुद को साबित करने के लिए , इसे इतनी आसानी से मत जाने देना !    

जिम्मेदारी को कभी बोझ मत समझना मेरे दोस्त क्योंकि ईश्वर " जिम्मेदारी " भी उसी को देता है जो " निभाने " के " काबिल " होता है । 

🌹🌻 सुप्रभात 🌻🌹

मीठी नींद, मीठे सपने , हो गया सवेरा अब तो जागो , चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे , एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे !  

खुद " मजधार " में हो कर भी जो औरों का " साहिल " होता है दुनिया भी एक दिन उसी को सलाम करती है ।  

अगर आप अपनी मंजिल को हासिल करना चाहते हैं तो सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात कि आप स्वयं को चुनौती दें । आप स्वयं अपने बल और सामर्थ्य पर हैरान हो जाएंगे आपको लगने लगेगा की आप कुछ भी कर सकते हैं । 

सुबह की पहली किरण को अपनी बाहों में रखो, हर मंजिल को अपनी साँसों में रखो, जीत होगी पक्की तेरी ऐ दोस्त, बस लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !  

तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत होते हैं, वरना उम्र कट जाती है तकदीर को दोष देते देते ! 

\

लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसमें यकीन और उम्मीद होना सबसे जरूरी है, क्योंकि ' यकीन ' और ' उम्मीद ' लक्ष्य को आसान नहीं बना सकते लेकिन संभव जरूर बना देता हैं 

समय बहरा है कभी किसी की नहीं सुनता परन्तु वह अंधा नहीं है देखता सबको है इसलिए परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो हमेशा अच्छे कर्म करते रहिए ।

शरीर को ही नहीं  अपने शब्दों को भी सुन्दर रखिए लोग आपकी शक्ल को भूल सकते हैं लेकिन आपके शब्दों को कभी नहीं भूलते । 

अंधेरे को हटाने में वक्त बर्बाद मत करिए बल्कि दिये को जलाने में वक्त लगाइए ! दूसरों को नीचा दिखाने में नही, खुद को ऊंचा उठाने में वक्त लगाइए..!! 

🌻🌹 सुप्रभात 🌻🌹

ऊपर वाला उन्हीं व्यक्तियों को मुश्किलों से आज़माता है जिस उसपर भरोसा होता है ! 

🌹🌻 सुप्रभात 🌻🌹

भगवान कहता है !! मत सोच रे बन्दे, इतना ज़िन्दगी के बारे में !! मैंने ये ज़िंदगी दी है तुझे तो, कुछ तो सोचा होगा तेरे बारे मे 

जिंदगी एक बार मिलती है बिल्कुल गलत है, सिर्फ मौत एक बार मिलती है जिंदगी तो हर रोज मिलती है। 

Best Heart Touching Good Morning Quotes in hindi

 जो दिल  सच्चा होता है उनकी ज़ुबान से अक्सर सच ही निकलता है !  

आजकल आवाजों में तो हर किसी की ताकत होती है, लेकिन जो अपने विचारों में ताकत रखते हैं वही दुनिया को बदलते हैं ! 

अंतरमन में संघर्ष और फिर भी मुस्कुराता हुआ चेहरा यही जीवन का श्रेष्ठ अभिनय है ।  

लाखों समस्याओं के बीच भी जो खुबसूरत और अनमोल है वो है " जिंदगी " !! 

मनुष्य तब तक महान नहीं बन सकता, जब तक कि एकाग्रता, समर्पण, और जुनून उसके अंदर न हो ।  अपने जीवन में एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करो जो आपको सुबह बिस्तर से उठने में मजबूर कर दे 

हमारी खामोशी को हमारा घमंड मत समझना … कुछ ठोकरे ही ऐसी खाई है कि अब कुछ बोलने का मन नहीं होता । 
heart touching good morning quotes in hindi

अपने हिस्से की सुबह से तू भी थोड़ी सी उमंग ले, ऊर्जा की नई किरण ले !  

🌹🌹 Good Morning🌹🌹

आत्मविश्वास जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह होती है जो आपके पूरे दिन को खुबसूरत बनाए रखती है । 

आपकी उपस्थिति से, कोई व्यक्ति अगर स्वयं के दुःख भूल जाए.. तो यही आपकी उपस्थिति की सार्थकता है !! 

🌹🌹 Good Morning🌹🌹

आपकी हर सुबह केवल आप पर निर्भर करती है आप उसे कितना अच्छा बनाना चाहते है !  

कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं लोग आपको अच्छा कहते हैं या बुरा क्योंकि जीवन में आप कितने सही है या कितने गलत ये सिर्फ दो लोग जानते है एक आप स्वयं और दूसरा ईश्वर । 

🌹🌹 Good Morning🌹🌹
किसी भी चीज के बारे में ज्यादा मत सोचों मेरे दोस्त क्योंकि जरूरत से ज्यादा सोचना भी इंसान की खुशियों को छीन लेता है ।

जो व्यक्ति अपने काम से प्यार करता है उसकी सुबह भी जल्दी होती है !  

विश्वास में वो शक्ति है जिससे किसी के भी उजड़ी हुई दुनिया को फिर से प्रकाशित किया जा सकता है  /

इस ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता क्योंकि हमेशा एक नई सुबह आपके शुरुआत का इंतजार करती है ! 

अपने आप को खुश रखना आपकी सबसे बड़ी और सबसे पहली ज़िम्मेदारी है !  

अच्छे लोगो का हमारी जिंदगी में आना हमारी किस्मत होती है, और उन्हें संभाल कर रखना हमारा हुनर । 

देता तो बहुत कुछ है ये ज़िन्दगी हमें , बस हम गिनती उसी की करते है, जो हमे हासिल नहीं होता ।

मंजिल के रास्तों में मुश्किलें हजार आयेंगी , लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा मेरे दोस्त कामयाबी शोर मचाएगी । 

🌻🌹 सुप्रभात 🌹🌻

जिंदगी में एक नियम रखो सीधा बोलो, सच बोलो और मुंह पर बोलो जो अपने होंगे वे समझ जाएंगे और जो नाम के होंगे वे दूर हो जाएंगे ! 

अपने मन की किताब को भी आप ऐसे व्यक्ति के पास ही ख़ोलना जो इसे पढ़ने के बाद आपको समझ सके ।

मेरे कान्हा कहते है, प्रेम और विश्वास कभी मत खोना, क्योंकि प्रेम हर किसी से नहीं होता, और विश्वास हर किसी पर नहीं होता। 

जिन्हें अपने आप पर और अपने काम पर भरोसा होता है उन्हें पता होता है कि आज नहीं तो कल उनके सपने जरूर पूरे होंगे !  

तीन चीजें कभी वापस नहीं आती, बोले हुए अल्फाज, गुजरा हुआ वक्त और टूटा हुआ भरोसा इसलिए सोच समझकर बोले, गुजरे हुए कल के बारे में चिंता करना छोड़ दें और जिंदगी में उसका भरोसा कभी ना तोड़ें जो आपको खुद से भी ज्यादा भरोसा करते हैं ।

अपनी इस ज़िंदगी को आसान नहीं बल्कि अपने आप को मजबूत बनाओ !  

भले ही आप पैसा कितना भी पैसा कमाते हो अगर आप खुश है तो उसका अर्थ है अन्यथा सबकुछ व्यर्थ है !  

जो व्यक्ति दूसरों के चहेरों पे मुस्कराहट लाता है , ऊपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता । 

लहरों से डरकर नौका पार नही होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।

पता नहीं कैसे परखता है मुझे मेरा ईश्वर, परीक्षा भी कठिन लेता है और हारने भी नहीं देता ।

चेहरे से पसंद कर लेते हो सबको तभी तो परेशान रहते हो एक बार दिल से पसंद करके तो देखो जिंदगी खुशनुमा लगने लगेगा ! 

हर सुबह एक मुस्कान लेकर गली में निकला करो, ताकि लोग भी तुम्हे देखकर मुस्कुराएं !  

अगर आप अपने कल को बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो आप पहले अपने आज को बेहतरीन बनाने की कोशिश कीजिए, निश्चित रूप से आपका कल बेहतरीन हो जाएगा !  

वक्त बदलते रहते हैं,  लेकिन अच्छे रिशते और सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते !  

🌹🌹 Good Morning🌹🌹

अपनी जिंदगी में इतना खुश रहो की आपको देखकर दूसरे भी खुश हो जाए !  

गलती हमारी ज़िन्दगी के एक पेज की तरह है पर रिश्ते जिंदगी की एक किताब है, इसलिए जरूरत पड़ने पर गलती का एक पेज फाड़ देना पर एक पेज के लिए पूरी किताब को मत खो देना !   

क्या लूटेगा ये जमाना हमारी खुशियों को हम तो खुद अपनी खुशियाँ दुसरो पर लुटा कर जीतें हैं !  

परेशानियाँ तो बहुत हैं इस जिंदगी में लेकिन कुछ परेशानियों को वक्त पर छोड़ देना ही सबसे बेहतर होता है !

सब कुछ मिल जाए जिंदगी में तो जीने क्या मज़ा , जीने के लिये कुछ कमी भी जरूरी है !  

समय, सत्ता, संपत्ति और शरीर चाहे साथ दे न दे लेकिन स्वभाव, समझदारी और सच्चे संबंध जीवन के हर परिस्थिति में साथ देते हैं !  

ये जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो , अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है तुम्हें , रब पर रखो भरोसा , वक्त पर एतबार करो । 

एक हार से कोई फ़क़ीर और एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता । जब तक है जिंदगी इससे हर पल संघर्ष करना पड़ता है ।   

🌹🌹 Good Morning🌹🌹

Good Morning Quotes in Hindi for Friendship

ये जिन्दगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है , लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत जिन्दगी देते है !  

याद करते है हम यारों की दोस्ती, यादों से दिल भर जाता है, बचपन में साथ जिया करते थे मिलकर लेकिन आज मिलने को दिल तरस जाता है !

कुछ लोग कहते हैं जमीन पर खुदा नहीं मिलते उनको क्या पता सच्चे दोस्त खुदा से भी बढ़कर होते हैं ! 

भले ही दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है, पर हमारी दोस्ती सच्ची है, हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है, कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है। 

दोस्त के मायने वह समझता है जिनको दोस्ती का सही मतलब पता होता है 

खुदा से बस मैंने यही मांगा कि कोई सच्चा साथ देने वाला अपना हो, खुदा ने मेरी सुन ली और उसने दोस्त के रूप में हर मुसीबत में साथ देने वाले को भेज दिया ! 

कभी-कभी में सोचता हूं कि कितने खुशनसीब होंगे वे जिनके दोस्त सच्चे होते हैं जो हर मुश्किल में उनका साथ देने के लिए आगे हो जाते हैं ! 

दोस्त भले ही कम बनाओं लेकिन ऐसे बनाओ जो तुम्हारे अल्फाजों से ज्यादा तुम्हारी खामोशी को समझे
दोस्ती से रिश्ता रखा करो मेरे दोस्त तबीयत मस्त रहेगी ये वो हकीम है जो अल्फाज से इलाज कर दिया करते हैं । 

जिंदगी में दोस्त हमेशा शीशे और परछाईं जैसे रखो क्योंकि शीशा कभी झूठ नहीं बोलती और परछाई कभी भी साथ नहीं छोड़ती ! 

जीवन में उन दोस्तों का साथ कभी मत छोड़ो जो जेब से नही दिल से अमीर हो ! 

सच्चे दोस्तों का साथ हमेशा यह यकीन दिलाता है कि दोस्ती सबसे खूबसूरत रिश्ता है ! 
जिंदगी में दोस्त हमेशा आईने की तरह बनाओं, ताकि तुम्हारे गलत होने पर तुम्हें तुम्हारी गलती का एहसास करा सके ! 

प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है मगर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता !  

जो आसानी से मिले वो धोखा है,जो मुश्किल से मिले वो इज्जत है । जो दिल से मिले वह प्यार है मगर जो नसीब से मिले वो दोस्ती है !  

🌹🌹 सुप्रभात 🌹🌹

हम अपनी आखिरी सांस तक अपनी दोस्ती दिल से निभाते रहेंगे ! 

दोस्ती बड़े लोगों से नहीं मुसीबत में साथ देने वालों के साथ होनी चाहिए ! 

दोस्त दवा से बेहतर होते हैं जनाब क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती ।

Relationship good morning quotes in Hindi

रिश्तों की यादे खुशबू की तरह होती हैं , चाहे कितनी भी खिड़की दरवाजे बन्द कर लीजिए हवा के झोंके के साथ अन्दर आ ही जाती है ! 

वक्त का खास होना जरूरी नहीं, लेकिन खास लोगों के लिए वक्त होना जरूरी है !

🌹🌹 सुप्रभात🌹🌹

रिश्ते अंकुरित होते हैं जो प्रेम से जिंदा रहते हैं जबकि संवाद से मुरझा जाते हैं , गलतफहमियों से बिखर जाते हैं और अहंकार से मर जाते हैं ! 

🌹🌹 सुप्रभात 🌹🌹

जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं है लेकिन, जो रिश्तें है उनमें जीवन होना बहुत ज्यादा ज़रूरी है !  

जीवन में एक बात याद रखना रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते हैं । अगर विश्वास हो तो परायें भी अपने लगते हैं, लेकिन अगर विश्वास ना हो तो अपने भी प्यारे लगने लगते हैं ! 

हर रिश्ते को समय देना चाहिए क्योंकि क्या पता कल हमारे पास समय हो लेकिन रिश्ते ही न हो ! 

अगर रिश्ते बंधे और दिल की डोरी से तो वे कभी दूर नहीं होती किसी मजबूरी से ! 

रिश्तो की बगीचे में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना, जो सीख भले ही कड़वी दे, पर तकलीफ में मरहम भी बने ! 

जिनकी संगत में ख़ामोश संवाद होते है अक्सर वो रिश्ते बहुत ख़ास होते हैं ! 

खुशी के फूल उन्हीं की झोली में गिरते हैं। जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं । 

रिश्ते कभी भी खुद से नहीं टूटते, दुनिया में सबसे अधिक रिश्ते गलतफहमी और घमंड की वजह से टूट जाते हैं ! 

ईश्वर ... सिर्फ मिलाने का काम करता है , संबंधों में दूरियां या नजदीकियां बढ़ाने का काम मनुष्य स्वयं करता है । 
रिश्ता ऐसा बनाओ जिसमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम और नजरिया तथा प्यार ज्यादा हो ! 

मुलाकात चाहे जब भी हो लेकिन रिश्तो में हर रोज अपनापन का एहसास होना जरूरी है ! 

सच्चे रिश्ते हमेशा वक्त और इज्जत के सिवाय कुछ नहीं मांगते ! 

हर सुबह मेरी भगवान से यही दुआ है कि हे ईश्वर मेरे अपनों को खुश रखना ! 

कुछ बातें, कुछ यादें... कुछ लोग और उनसे बने रिश्ते कभी भूलाए नहीं जाते .!! 

रिश्ता चाहे कोई भी हो पासवर्ड एक ही है और वह है ' विश्वास ' 

राहत और चाहत दोनों ही अपनों से मिलती है , अपनों से कभी रूठना नहीं क्योंकि मुस्कुराहट भी अपनों से ही मिलती है ! 

अपने रिश्तो को उस ताले की तरह बनाओ जिसे हथौड़ी की चोट तो मंजूर है मगर किसी दूसरी चाबी से खोलना मंजूर ना हो !  

ना ही जताना जरूरी है और ना ही बताना जरूरी है , बस रिश्तो को दिल से निभाना जरूरी है !  

जीवन में कुछ रिश्तो को मुलाकात की गरज नहीं होती है केवल दिल से याद करने पर ही वे निखर आते हैं !

Morning Thoughts in Hindi for Importance of Time

‘ वक्त ‘ कहता है में फिर न आऊंगा, मुझे खुद नहीं पता तुझे हसाऊंगा या रुलाऊंगा , जीना है तो इस पल को जी लो , ” क्योंकि ” में किसी भी हाल में इस पल को , अगले पल तक रोक न पाऊंगा !  

कल का दिन किसने देखा है, आज का दिन भी खोये क्यों , जिन घड़ियों में हम हंस सकते हैं , उन घड़ियों में फिर रोये क्यों !   

सफलता सरल है, जो सही है, उसे सही तरीके से और सही समय पर करें । 

जिंदगी में क्या होगा यह सोचकर समय बर्बाद न करें , आप जिस लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं उसको प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें । अगर कुछ भी नहीं मिला तो क्या हुआ एक नया अनुभव तो मिलेगा ! 

इस दुनिया में कोई भी इंसान इतना अमीर नहीं है कि अपने बीते हुए कल को खरीद सके लेकिन इस दुनिया में कोई भी इंसान इतना गरीब भी नहीं है कि अपने आने वाले कल को ना बदल सके ! इसलिए अपने बीते हुए कल को भूलकर अपने आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए वर्तमान समय में प्रयास करें ! 

समय वह पंछी है जो बिना पंखों के उड़ता है और लौटकर कभी वापस नहीं आता । 

🌹🌹 सुप्रभात 🌹🌹

यदि आप अपने जीवन से प्यार करते हैं तो समय को बर्बाद ना करें क्योंकि यह जीवन समय से ही बना है । 

🌹🌹 सुप्रभात 🌹🌹

मनुष्य द्वारा ख़र्च किए जाने वाले चीजों में सबसे मूल्यवान चीज है समय इसलिए अपने समय को सोच समझकर खर्च करें । 

समय आपके जीवन का सबसे मूल्यवान सिक्का है । यही आप पर निर्भर है कि आप इसे कैसे खर्च करना चाहते हैं।  सावधान रहें और ध्यान रखें कि आप दूसरे लोगों को इसे अपने लिए खर्च न करने दें । 

Good Morning Quotes in Hindi For Love

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, हर सुबह दिल से यही दुआ करते हैं हम आपके लिए दुनिया की सारी खुशियां आपके पास हो ..!! 
good morning quotes in hindi

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए, आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं, दे जाएं इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए|
शिकायत इतनी सी है उनकी, की हम उनकी परवाह नहीं करते लेकिन जब हम उनकी परवाह करते थे तब वो हमारी परवाह नहीं करते थे। 

हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है !

भले ही दूर है आपसे लेकिन कोई गम नहीं दूर रहकर भुलनेवाले हम नहीं , मुलाकात ना हो तो क्या हुआ !! आपकी याद किसी मुलाकात से कम नहीं ! 

हर सुबह आपको Good Morning बोल कर आपकों उठाऊं ऐसी आस है मेरी !  

ख्वाइश बस इतनी सी है मेरी जब भी तुम्हें याद करूं तुम महसूस करो तुम मुझे । 

सुनो हमेशा के लिए रख लो ना मुझे अपने पास, कोई पूछे तो बता देना कि किरायेदार है मेरे दिल का ! 

🌹🌹 सुप्रभात 🌹🌹

नींद भरी आँखों को जरा धीरे से खोलिए, इस प्यारी सी सुबह की नमी में अपनी पलकों को जरा ढोलिए, हमने तो बोल दिया आपको Good Morning, अब आपकी बारी हैं , हमें Good Morning तो बोलिए। 

प्रेम वह मीठा फल है, जो किसी को दिया जाए तो सबसे बड़ा उपहार है, और किसी से मिल जाए तो सबसे बड़ा सम्मान है । 
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राहों में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाहों में, खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, आपके लिए रब से यही दुआ है मेरी बार-बार । 

सब कहते थे जिंदगी बहुत खूबसूरत है लेकिन में नहीं मानता था पर जब से तुम्हें देखा है मुझे यकीन हो गया ये जिंदगी वाकई बहुत खूबसूरत है ! 

नींद भरी आँखों को जरा धीरे-धीरे खोलो, इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा धो लो, हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग, अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो ।

जिस प्रकार सूरज के बिना सुबह नहीं होती चांद के बिना रात नहीं होती और बादल के बिना बरसात नहीं होती ठीक उसी प्रकार आपकी यादों के बिना मेरे दिन की शुरुआत भी नहीं होती ! 

Related Article:-

Best 300 Motivational Quotes in Hindi For Success

Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English With Images

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Scroll to Top