Best 251 Life thoughts in hindi 2023 | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
1. मन के हारे हार है, मन के जीते जीत है इसलिए परिस्थितियां चाहे जो भी हो मन से कभी भी हार मत मानिए ।
Man ke hare Har hai man ke jite Jeet hai isliye paristhitiyan chahe Jo bhi Ho Man Se kabhi Har mat Maniye.
2. जिस दिन से आपने अपने दर्द को अपना मोटिवेशन बनाना शुरू कर दिया उस दिन आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता ।
jis din se aapane apne dard ko Apna motivation banana shuru kar diya us din aapko safal hone se koi nahi rok Sakta

3. तकदीर भी बदलेगी, तस्वीर भी बदलेगी! तू हिम्मत ना हार, तेरे हाथों की लकीरें भी बदलेगी ।
Taqdeer bhi badlegi, tasvir bhi badlegi , tu himmat na Har hatho ki lakiren bhi badlegi

4. एक उड़ता हुआ पंछी हर रोज ये कहता है अगर मंजिल को पाना है तो सपनों में जान होनी चाहिए, पंखों से कुछ नहीं होता दोस्त हौसलो से उड़ान होती है ।
Ek udata hua panchi har roj ye kahta Hai, agar manjil ko Pana Hai to sapnon Mein jaan honi Chahiye. pankhon se kuchh nahi hota dost hauslo se udan hoti hai.
5. सफलता की प्यास को सिर्फ कड़ी मेहनत से निकला पसीना, ही बुझा सकता है ।
Safalta ki pyas ko sirf kadi mehnat se nikla pasina hi bujha sakta hai.

6. जिंदगी में जो चाहिए वो मिलेगा बस खुद पर विश्वास रखकर मेहनत तो कर ।
jindagi Mein Jo Chahiye wo milega bas khud par vishwas rakhkar mehnat to kar .
7.
जीतने की इच्छा सभी में होती है, लेकिन जीतने के लिए कठीन तैयारी बहुत ही कम लोग करते हैं ।

8. Pressure पहले नोट बनाने का था लेकिन , Pressure अब नोट कमाने का है ।
9. सफल होने के तीन नियम हमेशा याद रखिए , खुद से वादा, मेहनत ज्यादा, मजबूत इरादा ।
Safal hone ke teen niyam hamesha yad rakhiye, khud Se wada , mehnat jyada majbut irada.
10. उठो चलो आगे बढ़ो, मन की आवाज सुनो, खुद ‘के सपने साकार करो, अपना भी कुछ नाम करो, इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करो, सपनों में उड़ान भरो।
utho chalo aage badho , Man ki awaaz suno, khud Ke sapne sakar karo, apna bhi kuchh naam karo, itihaas ke pannon mein Apna naam darj karo , sapnon Mein udan bharo.
Best 150 Attitude Captions for Instagram
11. जो है, “जितना” है उसी में खुश रहना सीखो मेरे दोस्त क्योंकि जरूरत से ज्यादा “रौशनी” भी इंसान को अंधा बना देती हैं ।
jo hai jitna Hai usi mein khush rahna sikhon mere dost kyunki jarurat Se jyada roshani bhi insan ko andha banaa deti Hai
12. जब विचार, प्रार्थना और इरादे सब positive हो तो जिंदगी अपने आप positive हो जाती है !
jab vichar prathna aur irade Sab positive ho to, jindagi apne aap positive Ho jaati Hai
13. अपने अंदर का बचपना हमेशा, जिंदा रखो क्योंकि ज्यादा समझदारी भी Life को Boring बना देती है।
apne andar ka bachpana hamesha jinda rakho kyunki jyada samajhdari bhi Life ko boring bana deti Hai.
14. ऊंचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है, यूंही नहीं मिलती सफलता , मेहनत की आग में दिन-रात जलना पड़ता है ।
Uche khwabon Ke liye Dil ki gahrai se kam karna padta hai Yun Hi nahin milati safalta, mehnat ki aag Mein din raat jalna padta hai
15. जिंदगी में समस्या तो हर रोज नई खड़ी है, जीते तो वहीं लोग है जिनकी सोच बड़ी है ।
jindagi Mein samasya to har roj naye khadi hai, jite to wahi log Hain jinki soch badi hai.
16. अगर आप किसी को सबसे अच्छा गिफ्ट देना चाहते हैं तो उस इंसान की Felling को समझें और उसे रेस्पेक्ट दो क्योंकि किसी को देने के लिए सबसे अच्छा Gift उस इंसान की Feeling को समझना और उसे Respect देना है !!
17. समझदारी की बात सिर्फ दो ही लोग करते हैं… एक वो जिसकी उम्र ज्यादा है और दूसरा वो जिसने बहुत कम उम्र में बुरा वक्त देखा हो ।
samajhdari ki Baat sirf Do hi log karte hain wah jiski umar jyada ho air dusra vah jisne bahut kam umar mein bahut bura waqt dekha Ho.
18. मन, कर्म और वचन से हमेशा स्वच्छ रहो क्योंकि दिखावे से लोगों को खुश किया जा सकता हैं, लेकिन ईश्वर तो सिर्फ नियत देखते है ।
man , karm aur vachan se hamesha swachh raho, kyunki dikhawe se logon ko khush Kiya ja sakta hai lekin ishwar to sirf niyat dekhte hain.
19. अगर आप कठिन परिस्थितियों से जूझ रहे हैं तो एक बात हमेशा याद रखें कि कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य संपत्ति विकसित होती है जिसका नाम ” आत्मबल ” हैं ।
20. आज वक्त बुरा है तो कल अच्छा वक्त भी आएगा हिम्मत जो रखोगे तो मुश्किल वक्त भी बीत जाएगा।
Aaj waqt bura hai to kal achcha waqt bhi aaega, himmat Jo rakhoge to mushkil waqt bhi beet jaega .
21. अगर आप गिरने से डरते हैं तो इसका अर्थ ये है कि आप कभी भी ऊंची उड़ान नहीं भर सकते ।
agar aap girne Se darte Hain to iska arth yah hai ki aap kabhi bhi unchi udan nahi bhar Sakte.
22. जिसने कभी विपत्तियों का सामना नहीं किया, उसे कभी अपनी ताकत का एहसास नहीं होगा क्योंकि विपत्तियों का सामना किये बिना कोई सफल नहीं हो सकता ।
jisne kabhi vipattiyon ka samna nahi kiya use kabhi apni takat ka ehsas nahi hoga kyunki vipattiyon ka samna kiye Bina koi safal nahi ho sakta.
23. जीवन में आपसे कौन मिलेगा, में आपका किस्मत तय करेगा, जीवन में आप किससे मिलेंगे, ये आपका दिल तय करेगा, लेकिन जीवन में किस किस के दिल में बने रहेंगे, ये केवल आपका व्यवहार तय करेगा।
24. अगर लोग केवल जरूरत पर आपको याद करते है तो निराश मत होइए बल्कि गर्व कीजिए, क्योंकि एक मोमबत्ती की याद भी लोगों को तब आती है जब चारों और अंधकार होता है ।
agar log kewal jarurat ke waqt aapko yad karte hai to niraash mat hoiye balki garv kijiye , kyunki ek mombatti ki yad bhi logon ko tab aati Hai jab Charo or andhkar hota Hai.
उलझी सी है जिंदगी, उलझे उलझे हम हों गए हैं! दर्द तों बहुत है जिंदगी में, लेकिन अब दर्द को सहकर हौसले बुलंद हो गए हैं..!!
Best positive life thoughts in Hindi for Success
बिना हार माने लगातार मुसीबतों से लड़ते हुए, अपने सपनों के लिए मेहनत करना ही सफलता की कुंजी है ।
bina har manne lagatar musibato se ladte hue apne sapnon Ke liye mehnat karna hi safalta ki kunji Hai.
अपने खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की एक दिन तुम्हें पाना भी किसी का सपना बन जाए ।
सपनों की मंजिल पास नहीं होती, जिंदगी हर पल उदास नहीं होती.. खुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त, कभी कभी वह भी मिल जाता है, जिसकी आस नहीं होती.!
रास्ते कहाँ खत्म होते हैं, जिंदगी के सफर में, मंज़िलें तो वही हैं, जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ ।
निस्वार्थ भाव से लोगों की सहायता करें क्योंकि जीवन में कभी किसी की भलाई व्यर्थ नहीं जाती वह कब किस रूप में लौटकर आएगी वह केवल ईश्वर ही जानता है।
किस्मत के दरवाजे पर सर पीटने से सफलता के दरवाजे नहीं खुलते, इसके लिए अपनी मेहनत से तूफान पैदा करना पड़ता है इससे दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे ।
kismat Ke darwaje par sar pitne se safalta Ke darwaje nahi khulate, iske liye apni mehnat se tufan paida karna padta hai isse darwaje apne aap khul jaaye.
कभी भी हार ना मानें… क्योंकि Fail का मतलब हार नहीं होता । FAIL ( First Attempt In Learn ) इसका अर्थ है कि सीखने की आपकी पहली कोशिश । END का मतलब खत्म नहीं होता… (Effort Never Die ) इसका अर्थ है - कोशिश कभी बेकार नही जाती।। अतः हार के डर से अपने कदम पीछे मत हटाइए क्योंकि सही दिशा में की गई कोशिश इंसान को सफल जरूर बनाता है ।
अपने लिए नहीं तो उन लोगों के लिए कामयाब बनिए जो आपको असफल देखना चाहते हैं !
खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की एक दिन आपको पाना भी किसी का सपना बन जाये ।
अपना बोझ खुद उठाना सीखो.. दूसरों के भरोसे बैठे रहोगे तो कभी ना कभी तो ठोकर खाओगे ही ।
मित्र वही जो भीड़ में खोने ना दे और लक्ष्य वही जो रात में सोने ना दे ।
भगवान श्री कृष्ण कहते हैं जीवन में इतने व्यस्त हो जाए की पछतावा, दुख, नफरत, डर के लिए समय ही ना बचे, क्योंकि जीवन में खाली व्यक्ति ही सबसे ज्यादा दुखी होता है।
सिर्फ जीतने वाला ही नहीं, यहां कब और कहां हारना है यह जानने वाला भी सिकंदर होता है ।
दर्द तो सभी के पास हैं मेरे दोस्त, फर्क बस इतना सा हैं कोई रोकर बता देता हैं तो कोई हंसकर छुपा लेता हैं..!
पैसों के साथ-साथ दुआएं भी कमाइए जनाब , क्योंकि दुआ वहां काम आती है, जहां पैसा काम नहीं आता ।
कामयाबी भीख में नहीं मिलती मेरे दोस्त इसके लिए मेहनत के पसीने से हर रोज नहाना पड़ता है ।
संघर्ष उस नन्हे बीज से सीखिये, जो ज़मीन में दफ़्न होकर भी लड़ाई लड़ता है और तब तक लड़ता है, जब तक धरती का सीना चीर कर वह अपने अस्तित्व को साबित नहीं कर देता ।
इंसान को केवल दो चीजें कामयाब बनाती है,
एक अच्छी किस्मत और दूसरी कड़ी मेहनत, अच्छी किस्मत आपके हाथ में हो या ना हो लेकिन कड़ी मेहनत सिर्फ आपके हाथ में है ।
आँख में पानी रखो, होंठों पे हंसी रखो, दिल में चिंगारी रखो , राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलो के कांटे, रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो।
अगर तलाश मंजिल की है तो इश्क, “सफर” से करो मंजिल से नहीं ।
जो सब्र और इंतजार करना जानते हैं वही जीवन जीने का सही तरीका जानते हैं ।
सब्र रखकर मेहनत जारी रखो मेरे दोस्त, वक्त खुद कहेगा अब तेरी बारी है ।
आज रास्ता बना लिया है तो कल मंज़िल भी मिल जाएगी हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन ज़रूर रंग लाएगी ।
कामयाब होना है तो जिंदगी के फैसले, अपनी परिस्थिति को देखकर ले , क्योंकि बुरे परिस्थितियों में लिये गये सही फैसले ही इंसान को सफल बनाते है।
जिंदगी उसी को आजमाती है, जो हर मोड़ पर चल जाना जानता है पाकर तो खुश हर कोई हो जाता है जिंदगी तो उसकी होती है, जो खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
ना ढूंढ जवाब तू ! सवाल भी उलझे हुए है… कुछ तेरी तरह कुछ मेरी तरह ॥
समय,विश्वास और सम्मान ऐसे पंछी है, जो उड़ जाए तो वापस नहीं आते है।
घमंड बता देता है पैसा कितना है, संस्कार बता देते हैं परिवार कैसा है और मुंह से निकले शब्द बता देती है इंसान कैसा है ।
जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूंढ लेते हैं अक्सर वो अपनी मंजिल को अंधेरे में भी जिनके हौसले बुलंद होते हैं, क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
मुश्किल नहीं है कुछ भी इस दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर, ख्वाब भी बदलेंगे हकीकत में, तू ज़रा कोशिश तो कर।
ऐ मंजिल के मुसाफिर आसमां में मत दूंढ अपने सपनों को, सपनों के लिए ज़मीं भी जरूरी है,
सब कुछ मिल जाए जिंदगी में तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिये संघर्ष और कमी भी जरूरी है ।
चलने की कोशिश तो करो दिशायें बहुत हैं रास्तो पे बिखरे काँटों से न डरो, तुम्हारे साथ दुआएँ बहुत हैं।
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत कठिन होते हैं और यही कठिन फैसले एक दिन जिंदगी बदल देते हैं।
अपने उद्देश्य के प्रति काम करते हुए वास्तविक है कि तुम थकान महसूस कर सकते हो, पर आराम पर जाने से पहले ये जरूर तय कर लेना कि तुम विश्राम ना करो।
Success बस एक ही कला पे निर्भर करता है वो है Hard Work.
तुम जब अपने सपनों को हकीकत करने की राह पर होगें, तों बहुत कम लोग तुम्हारी सोच और तुम्हारे गुणों पर यकीन करगें पर तुम अपने आप को बार याद दिलाते रहना कि तुम्हें यकीन है खुदपर ।
सफल होने के लिए आपको काफी देर तक बड़ी साहस के साथ मेहनत करनी पड़ेगी।
मंज़िल जो चुनी है, उसे हर हाल हासिल करना है, मेरी कोशिशें नाकाम हो सकती है मेरे इरादे नहीं !!
पत्थर भले ही आखिरी चोट से टूटता है, लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि पहली चोट बेकार थी ।
सफलता के लिये सबसे जरुरी है “लक्ष्य” और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी है मेहनत ।
मासूम बने रहना किसे अच्छा नहीं लगता साहब लेकिन ये ज़िंदगी हमें थोड़ा थोड़ा समझदार किए जा रही है ।
जिंदगी में सफल होने की जिम्मेदारी आपकी है, क्योंकि ये जिंदगी आपकी है !!
सफलता सिर्फ मेहनत की दिवानी होती है दोस्त ये कभी भी किसी की शक्ल देख कर कदम नही चूमती ।
सफलता कभी भी अमीरी गरीबी नहीं देखती वह देखती है तो सिर्फ मेहनत ।
रुकावटें आती है सफलता की राह में यह कौन नही जानता, फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।
Best Attitude Life Thoughts in Hindi
समुद्र अगर शांत है तो उसकी गहराई से मजाक नहीं किया करते ।
उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े अपने सपनो को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।
अगर, मगर, और ‘काश’ मे हूँ मैं खुद अपनी तलाश मे हूँ ।
बदल जाओ वक़्त के साथ, या वक़्त बदलना सीख लो। मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखों ।
आज नाकाम हूँ में इसलिए सब मुझसे दुरी बनाते है कोई बात नही, जिस दिन कामयाब हुआ उस दिन मे खुद तुमसे दूर चला जाऊँगा ।
जितनी लोगो की सैलेरी होगी उससे कई ज्यादा Donate करूँगा अपने हर आईडिया पर काम करके एक दिन बड़ा इतिहास रचूंगा ।
रोज़ रोज़ गिर कर मुकम्मल खड़ा हूँ, ज़िन्दगी देख, में तुझसे कितना बड़ा हूँ. ।
अंदाजे से न नापिए, किसी की हस्ती को क्योंकि ठहरें हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं ।
बादशाह तो वक्त होता है साहब, इंसान तो बस यूँ ही गुरुर करता है।
Best Thought in Hindi for Students
मुश्किल नहीं है कुछ भी इस दुनिया में तू जरा हिम्मत तो कर, ख्वाब बदलेंगे हकीकत में तू जरा कोशिश तो कर ।
जीवन एक गणित है जिसमें उम्र घटती जाती है और तजुर्बे जुड़ते जाते हैं ।
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपकों भी एक दिन में उतना ही समय मिलता है, जितना समय महान एवं सफल लोगों को मिलता है।
बाहर की चुनौतियों से नहीं हम हमेशा अपनी अंदर की कमजोरियों से हारते हैं।
अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही ना हो, लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ो दिलों को खरीदने की ताकत रखता है।
जिंदगी की परीक्षा में ज्यादातर लोग इसलिए असफल हो जाते है क्योंकि वो दूसरों की नकल करते है पर वे यह नहीं समझते कि सभी के प्रश्न पत्र अलग-अलग है।
विकट परिस्थितियों में अपनी विशेषताओं का प्रयोग करो, जीवन के हर कदम में आपको प्रगति का अनुभव होगा ।
धैर्य रखें क्योंकि हर नया परिवर्तन आसान बाद में और कठिन पहले हौता है।
आपके द्वारा किया गया व्यवहार आपके संस्कारों को दर्शाता है ।
जीवन के हर कदम पर,
परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता जीवन के हर कदम पर हमारी सोच, हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही, हमारा भाग्य लिखते हैं।
अच्छी किताब और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते हैं, उन्हें समझने के लिए पहले उन्हें पढ़ना पड़ता है ।
कामयाबी के दरवाज़े उन्हीं के लिए खुलते हैं जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं ।
आत्म ज्ञान के बिना शांति प्राप्त करना असंभव है ।
कई प्रश्नों के जवाब सिर्फ हमें समय दे सकता है लेकिन समय जब भी जवाब देता है लाजवाब देता है।
तुम सिर्फ मेहनत का बादल बनाओ, सफलता की बारिश होना तो तय है।
Best Positive Life Thoughts in Hindi 2023
सब कुछ हासिल नहीं होता किसी को भी जिंदगी में, किसी का ” काश ” तो किसी का ” अगर ” रह ही जाता हैं !
खुलकर मुस्कुराओ क्या गम है, जिंदगी में टेंशन किसको कम है, अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है ।
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है, पर गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है इस दुनिया में ।
जो इंसान दूसरों को हंसाने के लिए हंसते हैं भगवान उनको कभी रोने नहीं देते !!
मुस्कुराना जिंदगी का वह खूबसूरत लम्हा है.. जिसका अंदाज सब रिश्तो से अलबेला है। जिसे मिल जाए वह तनहाई में भी खुश है, जिसे ना मिले वह भीड़ में भी अकेला है।
जिसकी जैसी सोच वो वैसी कहानी रखता है, कोई परिंदो के लिए बंदूक़ तो कोई परिंदो के लिए पानी रखता है !!
मन में हमेशा जीत की आस होनी चाहिए क्योंकि नसीब बदले या ना बदले लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है ।
जिस प्रकार पानी का लगातार बहाव बड़े-बड़े पहाड़ों को काट देता है , ठीक उसी प्रकार लगातार संघर्ष करते रहने से बड़े-बड़े लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है ।
रास्ते तो कई है मेरे दोस्त, मगर हर मंजील, की अपनी अलग कहानी है !
मिलेगी कामयाबी तुझे भी तू यकीन तो रख , उस रब पर भरोसा रख कर तुम मेहनत तो कर ।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपको अपनी जिंदगी में आगे लेकर जाएगा तो खुद को तलाशिए क्योंकि सिर्फ एक इंसान ही आपको आगे लेकर जा सकता है, और वो हैं आप खुद ।
पेड़ पर बैठा पक्षी कभी भी डाल टूटने से नहीं डरता है क्योंकि उसको भरोसा डाल पर नहीं बल्कि खुद के पंखों पर होता है इसी प्रकार अगर आपकों सफलता प्राप्त करना है तो रास्तों के कांटों पर नहीं अपने आत्मविश्वास पर भरोसा रखें !!
खुबसूरती उसमें नहीं है की हम कैसे दिखते है बल्कि खुबसूरती उसमें है की हमारा औरों के प्रति व्यवहार कैसा हैं ।
जिसने अदा सीख ली मेरे दोस्त गम में मुस्कुराने की, उसे क्या मिटाएगी साजिशें ज़माने की !
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि उन्हें पता है दहाड़ कर कभी शिकार नहीं किया जाता ।
जिंदगी है मेरे दोस्त जोड़ने वाले भी बहुत मिलेंगे तोड़ने वाले भी बहुत मिलेंगे।
इस पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या न हो और पृथ्वी पर ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान न हो, इसलिए जीवन में कभी हताश मत होना क्योंकि मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो, रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है।
“हार” तो वो सबक है जो आपको बेहतर होने का मौका देती है ।
वक़्त जैसा बनो, जो कदर ना करें उससे दोबारा मत मिलों !
जितना चाहे रूला ले तू मुझको ए जिंदगी ! हंसकर गुजार दूंगी तुझको, ये मेरी भी जिद है ।
बार-बार मिली हुई हार से ही जीत का सिलसिला शुरू होता है ।
गुस्सा आये तो रुकना सीखें गलती हो, जाये तो झुकना सीखें , रिश्तें कभी अपने आप नही टूटते अहंकार, अज्ञान और गलत रवैये उन्हें तोड़ देते है
Positive Thoughts in Hindi for Life
जिस मेहनत से आज आप भाग रहे है कल वही आपको सफलता दिलाएगी, झोंक दो खुद को मेहनत की आग में कल यही आपको हीरा बनाएगी ।
परिवर्तन इस पूरी सृष्टि का नियम है । अब चाहे वो परिवर्तन आप में हो, आपके रिश्तों में हो, आपके काम में हो या संसार मैं हो, उसे अपनाना सीखो ।
एक बात हमेशा याद रखें भाग्य आपके फैसले नहीं बदल सकता लेकिन आपके फैसले आपकी तकदीर जरूर बदल सकते हैं ।
गिरने पर भी हर बार उठ खड़ा होना और दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है !!
यदि मंज़िल न मिले तो तरीके बदलो रास्ते नही !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं ।
बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हो उस पर कभी खुद बैठकर देखो ।
मंजिलों की तलाश तो सभी को है, लेकिन मुश्किलों का सामना कोई नही करना चाहता है..!! जो हर मुश्किलों का सामना कर संघर्ष करता है मंजिल उसी को मिलती है ।
लोग कहते है की दुःख बुरा होता है जब भी आता है हमें रुलाता है लेकिन मेरा मानना है की दुःख अच्छा होता है जब भी आता है अपनों की पहचान करवाकर जाता है..!!
कोई विश्वास तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करें, क्योंकि वहीं हमे सिखाते हैं कि विश्वास बहुत सोच समझकर करना चाहिए ।
बुरे वक्त में जो साथ खड़ा, बस वही सारे रिश्तों में बड़ा ।
हारता तो वो है, जो शिकायतें हज़ार करता है..! लेकिन जीतता तो वो है जो कोशिशें बार-बार करता है !!
न मेहनत में कमी करूँगा, ना हालातों पर रोऊँगा! देर से ही सही पर अपनी मंजिल को जरूर पाऊँगा !!
हरपल मुस्कुराओ क्योंकि बड़ी खास है जिंदगी , लौट ना आएगा दोबारा ये जिंदगी ।
अपने बचपने को हमेशा जिंदा रखिए , क्योंकि हद से ज्यादा समझदारी भी लाइफ को बोरिंग बना देती है।
अगर सपने महंगे हैं तो मेहनत भी महंगी होना लाजमी है क्योंकि जितने बड़े सपने, उतनी ज्यादा मेहनत और उतनी ही बड़ी सफलता ।
जब दर्द और कड़वी बोली, दोनों सहन होने लगे, तो समझ लेना आपको जीना आ गया ।
हिम्मत बढ़ानी हैं तो चुनौतियों को स्वीकार करों परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो लड़ने को तैयार रहो सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी बस प्रयास करों !!
किसने कहा ख़ुशी पैसों पर निर्भर करती है ये तो परिस्थितियों पर निर्भर करती है, आज देखा मैंने बाजार में एक बच्चा गुब्बारा खरीद कर खुश था, तो दूसरा उसे बेचकर !
अपने इरादों को इतना कमजोर ना होने देना मेरे दोस्त जो लोगों की बातों में आकर टूट जाएं ।
जीवन में हमेशा सही वक्त का इंतजार करें क्योंकि वक़्त से पहले और वक्त के बाद मिली चीजों का कोई मोल नहीं होता । वक़्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती हैं और वक़्त के बाद मिली चीज़ें अपना महत्व ।
इतिहास लिखने के लिए कलम की नही मेरे दोस्त , हौसलों की जरूरत होती है ।
“वो बुलंदी किस काम की जनाब? जहां इंसानियत ही उतर जायें।”
जिस दिन आपका मन हारने लगे उस दिन अपने आपसे पूछना शुरू क्यों किया था ।
किसने कहा तू अकेला है, आईने में जा के देख दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान तेरे साथ खड़ा है ।
इतना कमजोर मत बनो कि कोई आपको तोड़ सके, बल्कि इतना मजबूत बनो कि आपको तोड़ने वाला खुद ही टूट जाये ।
सुकून दुनिया की सबसे महंगी चीज है जनाब जो हर किसी के नसीब में नहीं होता किसी को झोपड़ी में भी सुकून है और कोई महल में भी खुश नही है ।
हमेशा दूसरों को समझना सीखो क्योंकि समझा तो कोई भी देता है ।
किसी को रुलाकर आज तक कोई भी हंस नही पाया है मेरे दोस्त यही विधि का विधान है, जिसे आज तक कोई समझ नही पाया है ।
इंसान का घमंड बता देता है पैसा कितना है, संस्कार बता देते हैं – परिवार कैसा है और बोली बता देता है इंसान कैसा है ।
ऐसे व्यक्ति को हमेशा संभाल के रखे जिसने आपको ये तीन भेंट दिए हो- साथ, समय और समर्पण !
अपनी मंजिल का रास्ता दूसरों से पूछोगे तो भटक जाओगे क्योंकि आपकी मंजिल की अहमियत जितनी आप जानते है उतना दुनिया में और कोई नही जानता ।
जिम्मेदारियो का पहाड़ ही इंसान को मजबूत बनाता है इससे बढ़कर इस दुनिया में कोई मोटिवेशन नहीं है !!
समय और भाग्य दोनो परिवर्तनशील हैं दोनों पर कभी अहंकार नहीं करना चाहिए ।
Nice Thought in Hindi 2023
अगर ढूंढ़ो तो, सुकून खुद में ही है क्योंकि दूसरों में तो बस उलझनें मिलेंगी सुकून नहीं ।
याद रखना आप जिस भी लक्ष्य को लगातार अपने दिमाग में रखते हैं एक दिन उस लक्ष्य को आप जरूर पा लेंगे ।
पेड़ से गिरते हुए पत्ते भी ये सिखाते हैं कि अगर बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे ।
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा जरूर होता है ।
संगत अच्छा हो तो चरित्र अच्छा होना लाजमी है क्योंकि जिस प्रकार दूध में मिला जल भी दूध बन जाता है, ऐसे ही अच्छे लोगों की संगत हमें भी अच्छे बना देते हैं ।
ऊंचा उठने के लिए पंखों की जरूरत केवल पंछियों को ही पड़ती है, मनुष्य तो जितना विनम्रता से झुकता है उतना ही ऊपर उठता है।
सफलता जिस ताले में बंद रहती है उस ताले की चाबी कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प है।
जो लोग बांटना जानते हैं उन्हीं के पास कुछ इकठ्ठा होता है फिर चाहे वह भोजन हो, प्रेम हो या सम्मान हो ।
झुकने का हुनर भी बहुत हैं मुझमें मगर, हर चौखट पे ” सजदा ” करू ये मुझे गवारा नहीं ।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है, जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है।
मेहनत वो सुनहरी चाबी है जो बंद भविष्य के दरवाज़े भी खोल देती है ।
वक़्त का रूख कैसे बदलता है ये अखबार से पूछिए जनाब जो सुबह कीमती होता है और शाम को रद्दी ।
हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है ।
क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नहीं चाहिए लेकिन क्रोध आने पर चुप रहने के लिए बहुत ताकत चाहिए ।
अक्सर झूठे इंसान की बातें मीठी होती हैं और सच्चे इंसान की बातें कड़वी होती हैं ।
सब्र रखो अभी मेहनत जारी रखो, में वक्त खुद कहेगा अब तेरी बारी है।
सफर कल भी था सफर आज भी जारी है माना कुछ उम्मीदें टूटी है, लेकिन कुछ ख्वाहिशें अभी बाकी है !!
उन लोगों से हमेशा दूर रहिए जो आपकी नजदीकियों की कभी कदर नहीं करता ।
कभी-कभी शब्द और सोच भी दूरियां बढ़ा देते हैं, क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते.. और कभी हम समझा नहीं पाते ।
फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी माँ के कदमों में दोस्तों क्योंकि दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिसमें बेवफाई नहीं मिलती !!
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना जनाब क्योंकि सुबह तो उनकी भी होती है, जिनके आंख नसों होते ।
शिक्षा और संस्कार दोनों ही ज़िंदगी जीने के मूल मंत्र है, शिक्षा कभी झुकने नहीं देती और संस्कार कभी गिरने नहीं देती !
जीवन में कभी किसी की भलाई व्यर्थ नहीं जाती वह कब किस रूप में लौटकर आएगी ये ईश्वर ही जानता है।
अजीब दस्तूर है इस ज़माने का भी साहब , लोग अच्छी यादें पेनड्राइव में और बुरी यादों को दिल में रखते है ।
शब्दों का जीवन में बड़ा महत्व है साहब एक छोटा सा “हां” या “ना” सबकुछ बदल कर रख देता है !
बुरे वक़्त में कंधे पर रखा गया हाथ, कामयाबी पर बजने वाली तालियों से कई गुना ज्यादा मूल्यवान होता है !!
Related Article
300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning
200+ Thought of the day in Hindi
Best 101 Life changing Mahatma Buddha Quotes in Hindi ( महात्मा बुद्ध के 101 अनमोल वचन )
100 Inspirational Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English for better life
100+ Royal Attitude Status in Hindi ( 250+ रॉयल एटीटूड स्टेटस हिंदी में )
good work
This what i was searching for
Amazing Post
Keep Growing
Excellent Collection of Piece of Work