300+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में ( Best 300 Motivational Quotes in Hindi for Success )
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो, दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो ।
दोस्ती इम्तिहान नहीं एतबार मांगते है नजरें कुछ और नहीं बस दोस्त की खुशी मांगते है ।
चाहें भाड़ में जाए ये दुनियाँ सारी पर कभी भी टूटने ना देंगे ये दोस्ती हमारी !
जब भी सुकून की बात आती है यार कुछ दोस्तों की बहुत याद आती है ।
दोस्त एक भी होगा तो चलेगा पर , Fake नहीं होना चाहिए !!
जो आसानी से मिले वो हैं.. धोखा जो दिल से मिले वो हैं …प्यार जो मुश्किल से मिले वो हैं …इज्ज़त मगर जो नसीब से मिले वो हैं …दोस्त ।
इश्क़ ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया … जब में यहां हूँ तो तेरा क्या काम हैं ? तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा , जहाँ तू नाकाम हैं , वहां मेरा ही नाम हैं ।
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता । दोस्ती में दूरियां तो समय - समय पर आती रहती है पर दूरी का मतलब भूलाना नहीं होता ।
दोस्ती मेरी बड़े लोगों के साथ ना सही पर साथ देने वालों के साथ जरूर है ।
यदि कोई आपकी गलती आपके मुंह पर कहने की ताकत रखता है तो आपके लिए उससे अच्छा दोस्त कोई और नहीं हो सकता ।
रिश्तों से बड़ी कोई जरूरत नहीं होती , दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नहीं होती और जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा तो फिर इस जिंदगी से और शिकायत क्या होगी ।
यह दोस्ती भी हमारी अजीब सी गहरी है एक दूसरे की Typing Mistake को भी समझ जाते हैं ।
जिस प्रकार पानी के बिना नदी बेकार है, अतिथि के बिना आँगन बेकार है और प्रेम ना हो तो सगे सम्बन्धी बेकार है । उसी प्रकार जीवन में दोस्त ना हो तो जीवन - बेकार है ।
हर मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त, हर गम को बांट लेते है दोस्त । ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त ।
दोस्त वो नहीं होता जो तकलीफ भरी यादें दे जाए । दोस्त तो वो है जो तकलीफ के वक्त हाथ दे जाए । दोस्त वो नहीं होता जो गम दे करके जाए दोस्त तो वो है जो गम के वक्त भी चेहरे पर मुस्कान देकर जाए । दोस्त वो नहीं होता जो सिर्फ Selfie मे आपका साथ निभाये । दोस्त तो वो है जो दूर रहकर भी जिंदगी के हर एक दौर में साथ निभा जाए ।
पैसा तो जीने के लिए होता है साहब हॅंसने के लिए तो सिर्फ दोस्तों की ज़रूरत पड़ती है ।
यारा तेरी मेरी यारी ऐसी हो कृष्ण सुदामा के जैसी हो ।
Dosti Sad Shayari in Hindi 2023
ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा , हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा , फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में , जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबो में ।
दोस्त बिना जिंदगी वीरान होती हैं अकेले हर राह सुनसान होती है । जीवन में एक प्यारे से दोस्त का होना जरूरी है क्योंकि उसकी दुआ से ही हर मुशकिल आसान होती है ।
फर्क अपनी - अपनी सोच में होता है वर्ना दोस्ती तो " मोहब्बत से भी गहरा होता है ।
प्यार से बढ़कर भी एक चीज है इस दुनिया में जिसे सभी दोस्ती कहते हैं ।
किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude है पर मेरे पास तो पक्के दोस्त है जो करोड़ों के खज़ानों से बढ़कर है ।
एक दोस्त ने दोस्त से पूछा दोस्त का मतलब क्या होता है दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया पागल एक दोस्त ही तो है जिसका कोई मतलब नहीं होता और जहां मतलब हो वहां कोई दोस्त नहीं होता ।
कहो उसी से , जो कहे ना किसी से , मॉंगों उसी से जो दे, दे खुशी से । चाहो उसी को जो मिले किस्मत से और दोस्ती करो उसी से जो निभाए हँसी से ।
अपनी दोस्ती भी कमाल है , मिलना कहां होता है सिर्फ Online ही बात होती है !!
कभी झगड़ा , कभी मस्ती, कभी हंसी । छोटा सा पल , छोटी - छोटी खुशी एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती , बस इसी का नाम तो है दोस्ती ।
जिंदगी में कई दोस्त बनाना आम बात हैं लेकिन , एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना बहुत ही खास बात हैं ।
Dosti Ka Matlab दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती … दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती …. दोस्ती तो वो धागा है जिससे मजबूत कोई जंजीर नहीं होती !
दोस्त बनाकर हम किसी को रुलाते नही , दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही , हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, पर लोगो को लगता हैं , हम दोस्ती निभाते नहीं !!
दोस्ती वह डोर है जो अजनबियों को जोड़ देती है , हर पग पर ज़िन्दगी को एक नया मोड़ देती है , सच्चा दोस्त हमेशा तब साथ देता है , जब सारी दुनिया साथ छोड़ देती है !!
तुम्हारी दोस्ती मेरे सुरूर का साज है तूझ जैसे दोस्त पे मुझे नाज़ है , चाहे कुछ भी हो जाए पर ये दोस्ती हमेशा वैसे ही रहेगी जैसे आज है ।
हमें हमारी जान भले ही प्यारी है पर एक दोस्त जान से भी प्यारा है !
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है । दोस्त ना हो तो महफिल भी श्मशान है । सारा खेल सिर्फ दोस्ती का ही तो है वरना जनाजा और बारात दोनों एक समान है ।
कभी नज़र ना लगे , तेरे मुस्कान को , दुनिया की हर खुशी मिले मेरे यार को ।
जिसके साथ बात करने से खुशी दुगनी और गम आधा हो जाए वही तो सच्चा दोस्त हैं ।
अपने दिल में हमें भी बसाए रखना , हमारी यादों के चिराग को हमेशा जलाएं रखना , बहुत लंबा है जिंदगी का सफ़र मेरे दोस्त , इसका हिस्सा हमें भी बनाए रखना ।
अजी तरफ़दारों को नहीं मददगारों को हमने अपना दोस्त बनाया है ।
ज़िन्दगी के लम्हों में कुछ दोस्त बोहोत याद आते है ।
जहां पर तेरा साथ सब छोड़ देगे , फिकर मत करना मेरे दोस्त वहां तुझे खड़े हम मिलेंगे ।
जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे , हम क्या … हमसे भी अच्छे हजार मिलेंगे , इन अच्छे लोगों की भीड़ में हमें ना भूल जाना । हम कहां आपको बार बार मिलेंगे ।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है । कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है । बिक जाता है हर रिश्ता इस दौलत के बाजार में । बस एक दोस्ती ही है जो Not for Sale है … !
इस दोस्त की हर खता को माफ़ कर देना , हर गीले शिकवे को दिल से निकाल देना , अकेले ना सहना कोई भी तकलीफ़ मेरे दोस्त , दुख हो या सुख Half - Half कर लेना ।
कितना कुछ जानता होगा वो दोस्त मेरे बारे में जो मेरी मुस्कराहट देख कर कहता है चल बता उदास क्यों है !!
हमारे साथ कुछ कीमती लोग रहते हैं, जिन्हें हम प्यार से दोस्त कहते हैं ।
Related Article :-
Best 150 happy new year 2023 wishes, shayari, images in hindi
300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning
150 Psychology Facts in Hindi for Change Your Life ( मनोविज्ञान से जुड़े 150 रोचक तथ्य )
Best 101 Life changing Mahatma Buddha Quotes in Hindi ( महात्मा बुद्ध के 101 अनमोल वचन )
100 Inspirational Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English for better life
100+ Royal Attitude Status in Hindi ( 250+ रॉयल एटीटूड स्टेटस हिंदी में )