Dosti Shayari in Hindi : दोस्ती का रिश्ता सभी रिश्तों से खास होता है क्योंकि यह रिश्ता हमें सुकून देता है वो बचपन की नादानियां, मस्ती और खेलकूद सभी दोस्तों के साथ साथ मिलकर गपसप और अपने हर एक बात को शेयर करने की आदत भी केवल दोस्तों के साथ । जिन बातों को हम अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शेयर नही कर सकते उन बातों को हम अपने दोस्तों के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं जीवन में सच्चे दोस्त होते हुए हमारे लायक बहुत ही खूबसूरत बना देते हैं कठिन परिस्थितियों में चाहे आपके सगे संबंधी या रिश्तेदार साथ ना दे लेकिन वह एक मित्र हर एक परिस्थिति में साथ देता है लाइफ में इन्हीं सच्चे दोस्तों की अहमियत बताने के लिए हम आज हम Best 100+ Dosti Shayari लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने सच्चे दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं ।
300+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में ( Best 300 Motivational Quotes in Hindi for Success )
Best 100 Dosti Shayari in Hindi (सच्ची दोस्ती शायरी)
चाहें भाड़ में जाए ये दुनियाँ सारी पर कभी भी टूटने ना देंगे ये दोस्ती हमारी !

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो, दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो ।
दोस्ती इम्तिहान नहीं एतबार मांगते है नजरें कुछ और नहीं बस दोस्त की खुशी मांगते है ।
दोस्त एक भी होगा तो चलेगा पर , Fake नहीं होना चाहिए !!
जब भी सुकून की बात आती है यार कुछ दोस्तों की बहुत याद आती है ।

जो आसानी से मिले वो हैं.. धोखा जो दिल से मिले वो हैं …प्यार जो मुश्किल से मिले वो हैं …इज्ज़त मगर जो नसीब से मिले वो हैं …दोस्त ।
इश्क़ ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया … जब में यहां हूँ तो तेरा क्या काम हैं ? तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा , जहाँ तू नाकाम हैं , वहां मेरा ही नाम हैं ।

चांद की दोस्ती रात से सुबह तक..!! सूरज की दोस्ती सुबह से रात तक..!! पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से, आखरी सांस तक..!!

भले ही मेरे दोस्त कम हैं, पर जितने भी हैं एटम बम हैं।
दोस्त का प्यार दुआ से कम नहीं होता, दोस्त दूर हो तो भी गम नहीं होता, प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है, पर दोस्ती में कभी प्यार कम नहीं होता।

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता । दोस्ती में दूरियां तो समय - समय पर आती रहती है पर दूरी का मतलब भूलाना नहीं होता ।
न जाने कौन सी दौलत है, कुछ दोस्तों के लफ्जों में, बात करते है तो दिल ही खरीद लेते हैं ।
दोस्ती मेरी बड़े लोगों के साथ ना सही पर साथ देने वालों के साथ जरूर है ।
यदि कोई आपकी गलती आपके मुंह पर कहने की ताकत रखता है तो आपके लिए उससे अच्छा दोस्त कोई और नहीं हो सकता ।
दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल, जो कभी नफ़रत नहीं करता, एक प्यारी सी मुस्कान, जो कभी फीकी नहीं पड़ती..! एक एहसास, जो कभी दुःख नहीं देता..! और एक रिश्ता, जो कभीं ख़त्म नहीं होता..!!
रिश्तों से बड़ी कोई जरूरत नहीं होती , दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नहीं होती और जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा तो फिर इस जिंदगी से और शिकायत क्या होगी ।
यह दोस्ती भी हमारी अजीब सी गहरी है एक दूसरे की Typing Mistake को भी समझ जाते हैं ।
दोस्ती का रिश्ता, रिश्तेदारी से बहुत अच्छा होता है, क्योंकि रिश्तेदारों से रिश्ता खून का होता है और दोस्ती का रिश्ता दिल से होता है और दिल तो वो चीज है जो सारे जिस्म को खून पहुंचाता है ।
जिस प्रकार पानी के बिना नदी बेकार है, अतिथि के बिना आँगन बेकार है और प्रेम ना हो तो सगे सम्बन्धी बेकार है । उसी प्रकार जीवन में दोस्त ना हो तो जीवन - बेकार है ।
हर मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त, हर गम को बांट लेते है दोस्त । ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त ।
दोस्त वो नहीं होता जो तकलीफ भरी यादें दे जाए । दोस्त तो वो है जो तकलीफ के वक्त हाथ दे जाए । दोस्त वो नहीं होता जो गम दे करके जाए दोस्त तो वो है जो गम के वक्त भी चेहरे पर मुस्कान देकर जाए । दोस्त वो नहीं होता जो सिर्फ Selfie मे आपका साथ निभाये । दोस्त तो वो है जो दूर रहकर भी जिंदगी के हर एक दौर में साथ निभा जाए ।
पैसा तो जीने के लिए होता है साहब हॅंसने के लिए तो सिर्फ दोस्तों की ज़रूरत पड़ती है ।
यारा तेरी मेरी यारी ऐसी हो कृष्ण सुदामा के जैसी हो ।
Dosti Sad Shayari in Hindi 2023
ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा , हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा , फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में , जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबो में ।
दोस्त बिना जिंदगी वीरान होती हैं अकेले हर राह सुनसान होती है । जीवन में एक प्यारे से दोस्त का होना जरूरी है क्योंकि उसकी दुआ से ही हर मुशकिल आसान होती है ।
फर्क अपनी - अपनी सोच में होता है वर्ना दोस्ती तो " मोहब्बत से भी गहरा होता है ।
प्यार से बढ़कर भी एक चीज है इस दुनिया में जिसे सभी दोस्ती कहते हैं ।
किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude है पर मेरे पास तो पक्के दोस्त है जो करोड़ों के खज़ानों से बढ़कर है ।
दूर की दोस्ती भी बड़ी कमाल की होती है , मिलना कहां होता है बस Online बात होती है ।
एक दोस्त ने दोस्त से पूछा दोस्त का मतलब क्या होता है दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया पागल एक दोस्त ही तो है जिसका कोई मतलब नहीं होता और जहां मतलब हो वहां कोई दोस्त नहीं होता ।
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ, जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ, वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ ।
कहो उसी से , जो कहे ना किसी से , मॉंगों उसी से जो दे, दे खुशी से । चाहो उसी को जो मिले किस्मत से और दोस्ती करो उसी से जो निभाए हँसी से ।
Heart Touching Dosti Shayari in hindi
दोस्ती यकीन पर टिकी होती है यह दीवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है कभी फुर्सत मिले तो पढ़ना रिश्तों की किताब को , दोस्ती खून के रिश्तों से बड़ी होती है ।
दोस्ती हमेशा पागलों से ही करनी चाहिए दोस्त, क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार काम नहीं आता ।
अपनी दोस्ती भी कमाल है , मिलना कहां होता है सिर्फ Online ही बात होती है !!
बेशक थोड़ा "इंतजार" मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं "यार" मिला हमको, न रही "तमन्ना" अब किसी "जन्नत" की, तेरी दोस्ती में वो "प्यार" मिला हमको ।
दोस्त तो बहुत है पर बिना कुछ बोले, जो हर बात समझ जाएं, वो सिर्फ तुम हो मेरे दोस्त !
कभी झगड़ा, कभी मस्ती, कभी हंसी । छोटा सा पल , छोटी - छोटी खुशी एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती , बस इसी का नाम तो है दोस्ती ।
हमारी दोस्ती हमेशा याद आएगी, हर पल चेहरे पर हंसी और साथ में मस्ती होगी । भूलना भी चाहोगे तो कैसे भुलाओगे हमारी दोस्ती को, हमारी दोस्ती तो तुमको उम्र भर याद आएगी।
किनारो पे सागर के ख़ज़ाने नहीं आते, जीवन में दोस्त कभी पुराने नहीं आते, जी लो इन पलों को हंस के मेरे दोस्त क्योंकि फिर लौट के दोस्ती के ज़माने नहीं आते ।
दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का, दोस्ती राज़ है सदा मुस्कुराने का, पल भर की नहीं है ये दोस्ती, दोस्ती तो यारा वादा है उमर भर साथ निभाने का ।
मानों या ना मानो पागलपंती का असली मजा तो स्कूल वाले पुराने दोस्तों के साथ ही आता है..!!
आँखों की बेनूरी अच्छी नहीं होती, दोस्तो की दूरी अच्छी नहीं होती, कभी कभी मिल भी लिया करो यार हर समय sms से मस्ती पूरी नहीं होती ।
दोस्ती कभी भी Special लोगों से नहीं होती जिससे होती है वहीं लोग Special हो जाते हैं ।
कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से, यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ ।
कहते हैं दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती ।
दोस्त बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हैं, आंखों से दूर मगर दिल के पास रहते हैं, मुझे बस इतना बता दे ऐ दोस्त, क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो !!
जिंदगी में कई दोस्त बनाना आम बात हैं लेकिन , एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना बहुत ही खास बात हैं ।
चाय में शक्कर न हो तो पीने में क्या मजा और जिंदगी में दोस्त ना हो तो जीने में क्या मजा ।
Dosti Ka Matlab दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती … दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती …. दोस्ती तो वो धागा है जिससे मजबूत कोई जंजीर नहीं होती !
बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त, कुछ पल की नहीं, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए ।
दोस्त बनाकर हम किसी को रुलाते नही , दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही , हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, पर लोगो को लगता हैं , हम दोस्ती निभाते नहीं !!
दोस्ती वह डोर है जो अजनबियों को जोड़ देती है , हर पग पर ज़िन्दगी को एक नया मोड़ देती है , सच्चा दोस्त हमेशा तब साथ देता है , जब सारी दुनिया साथ छोड़ देती है !!
तुम्हारी दोस्ती मेरे सुरूर का साज है तूझ जैसे दोस्त पे मुझे नाज़ है , चाहे कुछ भी हो जाए पर ये दोस्ती हमेशा वैसे ही रहेगी जैसे आज है ।
हमें हमारी जान भले ही प्यारी है पर एक दोस्त जान से भी प्यारा है !
दूर होकर भी जो पास हो, औरो से जो खास हो, सबसे प्यारा जिसका साथ हो, तकदीर से ज्यादा जिस पर विश्वस हो वो नाम सिर्फ दोस्त का है ।
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है । दोस्त ना हो तो महफिल भी श्मशान है । सारा खेल सिर्फ दोस्ती का ही तो है वरना जनाजा और बारात दोनों एक समान है ।
कभी नज़र ना लगे , तेरे मुस्कान को , दुनिया की हर खुशी मिले मेरे यार को ।
जिन दोस्तों के बिना एक एक लम्हा नहीं कटता थाआज उन्हीं Dosto के बिना जिंदगी बीत रहीं हैं।
जिसके साथ बात करने से खुशी दुगनी और गम आधा हो जाए वही तो सच्चा दोस्त हैं ।
अपने दिल में हमें भी बसाए रखना , हमारी यादों के चिराग को हमेशा जलाएं रखना , बहुत लंबा है जिंदगी का सफ़र मेरे दोस्त , इसका हिस्सा हमें भी बनाए रखना ।
आज जिंदा हैं, कल गुज़र जायेंगे । कौन जानता है कब बिछड़ जायेंगें, नाराज़ ना होना हमारी शरारतों से ए दोस्त,, ये वो पल हैं जो कल बहुत याद आएंगे ।
अजी तरफ़दारों को नहीं मददगारों को हमने अपना दोस्त बनाया है ।
ज़िन्दगी के लम्हों में कुछ दोस्त बोहोत याद आते है ।
जहां पर तेरा साथ सब छोड़ देगे , फिकर मत करना मेरे दोस्त वहां तुझे खड़े हम मिलेंगे ।
जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे , हम क्या … हमसे भी अच्छे हजार मिलेंगे , इन अच्छे लोगों की भीड़ में हमें ना भूल जाना । हम कहां आपको बार बार मिलेंगे ।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है । कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है । बिक जाता है हर रिश्ता इस दौलत के बाजार में । बस एक दोस्ती ही है जो Not for Sale है … !
मुझे लाखों की जरूरत नहीं तू करोड़ो मे एक हैं मेरे दोस्त ।
इस दोस्त की हर खता को माफ़ कर देना , हर गीले शिकवे को दिल से निकाल देना , अकेले ना सहना कोई भी तकलीफ़ मेरे दोस्त , दुख हो या सुख Half - Half कर लेना ।
कितना कुछ जानता होगा वो दोस्त मेरे बारे में जो मेरी मुस्कराहट देख कर कहता है चल बता उदास क्यों है !!
हमारे साथ कुछ कीमती लोग रहते हैं, जिन्हें हम प्यार से दोस्त कहते हैं ।
हम अपने पर गुरुर नहीं करते, याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते, मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले, तो उसे अपने दिल से कभी दूर नहीं करते ।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही, दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही, हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.!!
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो, कल मे आज जैसी बात हो ना हो, दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में, चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो ।
चेहरे से परेशानी दिल से मायूसी जिंदगी से, दर्द और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले !!
Attitude Dosti Shayari in Hindi
भीड़ नहीं है मेरे पास लोगो की, बस गिने चुने कुछ खास dost है Life में !
तस्वीर में नहीं तकलीफ में साथ देने वाले, दोस्त है मेरे पास…!
Related Article :-
300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning
150 Psychology Facts in Hindi for Change Your Life ( मनोविज्ञान से जुड़े 150 रोचक तथ्य )
Best 101 Life changing Mahatma Buddha Quotes in Hindi ( महात्मा बुद्ध के 101 अनमोल वचन )
100 Inspirational Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English for better life
100+ Royal Attitude Status in Hindi ( 250+ रॉयल एटीटूड स्टेटस हिंदी में )
Best 200 Love Shayari in Hindi For Your Happiness Love Life
Best 200 Instagram Captions in Hindi for Life
Best 150 Motivational Shayari in Hindi
Dosti ka yeh rishta hai,
Jisko nibhana sabse bada farz hai,
Har khushi mein saath dena,
Dard mein bhi muskurana,
Yehi toh hai asli dosti ka raaz,
Jise nibhayein, wohi hai asli saathi ka naam.
for More dosti shayari like this we welcome you to read our this small and beautiful shayari
called Dosti Shayari in Hindi 2023 | खास दोस्त के लिए शायरी
please check out this !
Bohot bariya vaiya bohot bariya shayari heyyyyy…