Best 150 Motivational Shayari in Hindi 2023 | बेस्ट मोटिवेशनल शायरी 2023

Best 150 Motivational Shayari in Hindi 2023 | बेस्ट मोटिवेशनल शायरी 2023

Motivational Shayari in Hindi : जीवन में परेशानी और कठिन परिस्थितियां तो सभी के जीवन में आती रहती है बस फर्क सिर्फ इतना है कि आप इन परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलते हैं क्या आप अपने जीवन में आने वाली कठिनाईयों और संघर्ष से हार मानकर बैठ जाते हैं या फिर आप अपने इन विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करते हैं ये दोनों आपके हाथ में है अगर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हर परिस्थिति का डटकर सामना करना है लेकिन इन सबके बावजूद भी हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसी परिस्थितियां आती हैं जिस समय वह अपना मोटिवेशन और आत्मविश्वास को खो देता है ऐसे में आपको मोटिवेट रहना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना मोटिवेशन के कठिन परिस्थितियों से आप नहीं निकल सकते ।

इसी को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट में हम आपके लिए 150+ Best Motivational Shayari उपलब्ध कर रहे हैं ताकि आप अपने खोए हुए मोटिवेशन को दोबारा प्राप्त कर सके और कठिन से कठिन परिस्थितियों और संघर्षों से निकलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके ।

300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning

Best 150 Success Motivational Shayari in Hindi 2023 | बेस्ट मोटिवेशनल शायरी 2023

बार बार मिली हुई असफलता ही, व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है ।

Motivational Shayari in Hindi
motivational Shayari

मोहताज नहीं हम किस्मत के , मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।

झूठी शान के परिंदे ही अक्सर ज्यादा फड़फड़ाते है क्योंकि बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती ।

Motivational Shayari in Hindi
Motivational Shayari in Hindi

अगर मेहनत करना सीख गये तो जीतना भी सीख जाओगे ।

Motivational Shayari in Hindi
Motivational Shayari

आपको सब कुछ मिलेगा जीवन में जब आप किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करोगे ।

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।

जो तूफानों में पलते हैं , अक्सर वही दुनिया को बदलते हैं ।

जीवन में संघर्ष आए तो घबराना नहीं क्योंकि ये जिंदगी भी उसी के साथ खेलती हैं मेरे दोस्त जो खिलाड़ी लाजवाब होता है ।

Motivational Shayari
Motivational Shayari in Hindi

चलो माना कि आज तकलीफें बड़ी है पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी ।

सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही है पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते ।

Motivational Shayari in Hindi
motivational Shayari

कभी किसी के चेहरे की मुस्कुराहट बनके देखो, खुशी का तो पता नही पर सुकून जरूर मिलेगा ।

घर पर पड़ी एक कॉपी से भी आज एक बात सीखने को मिले मुझे, जिस पर सभी विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है वह कॉपी अक्सर रफ बन जाती है ।

फासलों से तय नहीं होते मंजिलों की दूरी, अक्सर फैसले ही तय करती है कितनी पास है मंजिल ।

सबसे बेहतर बनने के लिए आपको सबसे पहले सबसे खराब हालात से लड़ना पड़ेगा ।

मालूम है कि ख्वाब झूठे हैं, ख्वाहिशें भी अधूरी है , पर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी है ।

खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की, मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक ।

सफलता की ताले सिर्फ दो चाबियों के मेल से खुलते है , एक दृढ़ संकल्प और दूसरा कठिन परिश्रम ।

जिंदगी से सिर्फ यही सीखा है , मेहनत करो कभी रुकना नहीं, हालात कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं ।

सफलता के रास्ते में मुश्किलें अक्सर उन्हीं को दिखाई देती है जिनका ध्यान रास्ते पर नहीं लक्ष्य पर होता है ।

दिखावे की कोशिश कभी मत करना मेरे दोस्त जब Perfect हो जाओगे खुद ही नजर आ जाओगे ।

रास्ते चाहे कितने भी कठिन क्यों ना हो सफलता तो तुम्हें हर हाल में प्राप्त करनी है क्योंकि ये दुनिया सिर्फ उन्हीं लोगों का संघर्ष जानती है जो सफल हो जाते हैं ।

परिंदों को मंजिल मिलेगी यक़ीनन , ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं, वे लोग अक्सर खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं ।

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही वक्त है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है ।

ना थके है अभी पैर, ना ही हिम्मत हारी है हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए तो सफर जारी है ।

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त को बदलना सीखो , अपनी मजबूरियों को मत कोसों हर हाल में चलना सीखो ।

दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं ही ही अगर हम खुद को पढ़ लेंगे तो हमें सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा ।

जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता , बस यह निर्भर इस बात पर करता है कि आप उसे किस दिशा से देख रहे हैं ।

बुझी समा भी जल सकती है , तुफानों से भी कस्ती निकल सकती है , होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ने भी क्या खूब कहा है इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते हैं ।

एक बात हमेशा याद रखिए कि आपकी आज की मेहनत है आपके कल के मंजिल की चाबी है ।

motivational shayari 2 line

जीत के खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए , वो आसमां भी आएगा जमीं पर बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए ।

सोचने से कभी नहीं मिलते तमन्नाओं के शहर , चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए ।

मुफ्त में नहीं सिखा हमने मुस्कुराने का हुनर, बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है हमने ।

जिनके सपने बड़े होते हैं वे अपने सपनों की उड़ान दूसरो से पूछकर नहीं भरा करते ।

अगर मंजिल के रास्ते में कठिनाई आते तो घबराना नहीं क्योंकि मंजिल हमेशा कठिनाईयों के पार ही मिलती है ।

सफलता भी उसी के कदमों पर निसार है जिसके सर पर मेहनत का ताज सवार है ।

जो है तुम्हारे पास उसकी कदर करो क्योंकि जो तुम्हारे पास है कुछ लोग उसके लिए भी तरसते हैं ।

ऐ मंजिल के राहगीर यूं ना घबराया कर रास्तों के कॉंटो से , कॉंटो पर चलकर ही अक्सर मंजिले मिलते हैं ।

Also Read:- 200+Attitude Shayari in hindi for Boys & Girls

चार अक्षरों का शब्द ” सफलता ” अक्सर चार अक्षरों के शब्द ” मेहनत ” से ही मिलती है ।

जिद कर लिया है हमने ” सफलता ” का अब पूरा जरूर करेंगे चाहे मेहनत के साथ जान ही क्यों ना देना पड़ जाए ।

ढाई अक्षर का शब्द होता है “भाग्य “, तीन अक्षर का शब्द होता है नसीब, साड़े तीन अक्षर का शब्द होता है ” किस्मत ” लेकिन उन सबसे बड़ा चार अक्षर का शब्द होता है ” मेहनत ” ।

इंसान हमेशा अपने भाग्य को कोसता है यह जानते हुए भी कि भाग्य से बड़ा उसका कर्म है जो उसके स्वयं के हाथों में है ।

सफलता के रास्ते में कठिनाई और संघर्ष तो आएगा ही मेरे दोस्त क्योंकि अगर सफलता प्राप्त करना इतना आसान होता तो आज दुनिया का हर इंसान सफल होता ।

Best Motivational Shayari in Hindi 2023

कामयाबी पर सिर्फ तेरा नाम होगा तेरे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा डट कर करना सामना तुम मंजिल की मुश्किलों का एक दिन वक्त भी तेरा गुलाम होगा ।

Kamyabi per sirf Tera naam hoga, Tere Har kadam par duniya ka Salam hoga. day Kar samna Karna tum manjil ki mushkilon ki mushkilon ka , ek din waqt bhi Tera gulam hoga.

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना.. बिना मेहनत के तख्तो ताज नहीं मिलते, ढूंढ लेते हैं वे अक्सर अंधेरों में भी मंजिल अपनी क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते..!!

Tutne lage hausle to ye yad rakhna, Bina mehnat ke takhto Taj nahi milte, dhundh lete hai ve aksar andhero mein manjil apni kyunki jugnu kabhi roshani ke mohtaj nahi hote.

तब तक मेहनत करना मत छोड़ो, जब तक तय की हुई जगह पर पहुंच ना जाओ..!!

tab tak mehnat karna mat chhodo, jab tak tay ki Hui jagah par pahunch na jao.

तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक़्त नही दे पा रहे हम , माफ़ करना ऐ ‘ ज़िन्दगी ‘ तुझे ही जी नही पा रहे हम ।

Tujhe behtar banane ki koshish Mein, tujhe waqt nahin de Pa rahe hai hum, maaf Karna aJindagi ” tujhe hi ji nahi Pa rahe hai hum.

जीवन में है किसी के उथल – पुथल , कोई चिंताओं का मारा है । सफल तो हुआ है हर वो इंसान , जो जीवन में कभी नही हारा है ।।

Jivan mein Hai Kisi ke uthal-puthal Koi chintaon ka Mara Hai , safal to hua Hai Har wo insan Jo Jivan Mein kabhi nahi Hara hai.

हर मुश्किल से गुज़र जाना सीखो गम तो हज़ार मिलेंगे पर तुम मुस्कुराना सीखो ।

Har mushkil se gujar jana sikho , Gam to hajar milenge par tum muskurana sikho.

कोई भी दुःख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं है जीवन में हारा वहीं है जो लड़ा नहीं ।

koi bhi dukh manushya ke sahas Se Bada nahin Hai Jivan mein hara wahi hai jo lada nahi.

जो व्यक्ति तानों की भट्टी में तपता है वह राख नहीं सोना बनता है ।

Jo vyakti tanon ki bhatti mai tapta Hai vah rakh nahi Sona banta hai.

किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं मेरे दोस्त, बैठ कर सोचते रहने से नहीं ।

kismat sirf mehnat se badalti hai mere dost, baithkar sochte rahane se nahi.

जीतेंगे हम खुद से ये वादा करो, कोशिश हमेशा उम्मीद से ज्यादा करो , किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे.. मज़बूत इतना इरादा करो ।

jitenge Ham khud Se ye wada Karo, koshish hamesha ummid se jyada karo, kismat bhi ruthe par himmat na tute.. majbut itna irada karo.

कोशिश भी कर , उम्मीद भी रख, रास्ता भी चुन फिर इसके बाद थोड़ा मुक़द्दर की तलाश कर ।

‘ पछतावा ‘ कभी अतीत नहीं बदल सकता और ‘ चिंता ‘ भविष्य नहीं सुधार सकता इसलिए केवल वर्तमान पर ध्यान रखो संघर्ष करो यही सफलता का मार्ग है ।

एक बात का हमेशा याद रखें कि अगर कोई आपको आपकी कमियां बता रहा है तो ये न सोचें कि वो आपको नीचा दिखाना चाहता है क्योंकि जो हममें कमियां बताता है , अक्सर वही हमे बेहतर बनाता है !!

रफ़्तार मेरी धीमी ही सही लेकिन उड़ान बहुत लंबी होगी ।

कोई भी सपना छोटा नहीं होता , सवाल तो सिर्फ यह है कि आप उस सपने को पूरा करने की काबिलियत रखते हैं या नहीं ।

त्याग के बिना इस संसार में कुछ भी पाना संभव नहीं है एक सांस लेने के लिए भी एक सांस छोडना पड़ता है इसलिए एक बात हमेशा याद रखें कि सफलता प्राप्त करने के लिए आपको बहुत सी चीजों का त्याग करना पड़ेगा ।

हार कर भी उस क्षण तू जीत जाएगा इतिहास तेरी मेहनत की गाथा जब गाएगा ।

वक्त का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करों क्योंकि’ वक्त ‘ जब भी शिकार करता है हर ‘ दिशा ‘ से वार करता है ।

कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद तो दुनिया उसी को रखती है जो पिंजरा तोड़कर उड़ जाते हैं ।

अगर तैरना सीखना है तो पानी में उतरना तो होगा ही , किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता ।

अगर आपको अपने लक्ष्य में बाधाएं नजर आ रही है तो आचार्य चाणक्य की एक बात हमेशा याद रखना कि बाधाएं वह चीज होती है जिन्हें आप तब देखते हो जब आपका ध्यान लक्ष्य से भटक जाता है !!

पतझड़ के बाद बसंत की आमद होते , देखा है , मैंने एक बीज को बरगद होते , देखा है , क्यों स्वयं को बांधते हो छोटे से दायरे में तुम , मैंने बारिश की एक बूंद को अनहद होते देखा है ।

जरूरी ये नहीं कि कोई तुम्हारे साथ है या नहीं , जरूरी तो ये है कि तुम खुद के साथ हो या नहीं !!

हर एक व्यक्ति का वर्तमान ही उसके भविष्य को निर्धारित करता है , आज जो आप कर रहे हैं , वही आपके भविष्य का निर्माण करेगा ।

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुक़द्दर ढूँढ़ता है , सीख उस समंदर से मेरे दोस्त जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता हैं ।

जिंदगी तेरी , सपने तेरे , मंजिले तेरी तो फिर मेहनत भी तो तुझे ही करना होगा ना ।

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है, पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है । ख्वाब टूटे है मगर हौंसले अभी ज़िंदा है, हम वो है जहाँ मुश्किलें भी शर्मिंदा है !

संघर्ष के अंधेरे से अपने हौसले को कमजोर ना होने दे, समय का ग्रहण तो सूर्य और चंद्रमा भी झेलते है

बुलंद हो हौंसला, तो मुट्ठी में हर मुकाम है , मुश्किलें और मुसीबतें तो ज़िन्दगी में आम है , दम है तो तैयारी रख लहरो के खिलाफ तैरने की, क्यूंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है ।

सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है । सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत ।

एक बात का हमेशा ख्याल रखें अपना अच्छा वक़्त भी उन्हें ही दीजिये, जो बुरे वक़्त में आपके साथ थें ।

दुनिया के झूठ से बचता एक सच हुँ में , हर रोज़ एक भीड़ में भागता तनहा हूँ में । निराश होकर जो हर रोज़ घर आता है वही एक इंसान हूं में !!

पहले मैं काफी अकेला था , पर जब से मैंने खुद को जान लिया है तब से मैं अकेला ही काफी हूं ।

जो अपनी काबिलियत पर यकीन रखता है वो एक दिन अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाते हैं ।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे , इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे , कल क्या होगा कभी मत सोचो , क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले !!

हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है उन्हे कैसे समझाऊँ कि कुछ ख्वाब अधुरे है वरना जीना मुझे भी आता है ।

अगर आप हार नहीं मानते तो आपके पास एक और मौका है सफलता प्राप्त क्योंकि हार मान लेना सबसे बड़ी असफलता है ।

ज़िन्दगी की राह में भटकता एक मुसाफिर हूँ में , समुन्दर की लहरों से सिमटता एक साहिल हूं में, जिसे कभी पूरा लिख नहीं पायी ऐसी अधूरी एक कहानी हुँ में ।

क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा , हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा , बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम , कुछ ना मिला तो क्या हुआ तजुर्बा तो नया होगा ।

इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए तो जुनून चाहिए , वरना परिस्थितियां तो हमेशा विपरीत ही होती हैं !

शुरुआत तो लाखों लोग करते हैं लेकिन लक्ष्य तक केवल 5 प्रतिशत लोग ही पहुंचते हैं ।

न मेहनत में कमी होगी , न हालातों पर रोऊँगा !! देर से ही सही पर अपनी मंजिल को जरूर पाऊँगा !!

अगर जीवन में तकलीफ आए तो एक बात हमेशा याद रखना कि ईश्वर जिन्हें ऊंचाई पर पहुँचाना चाहते है उन्हें सबसे अधिक तकलीफ देते है ताकि तकलीफ से लड़ते – लड़ते वो मंजिल तक पहुँच जाए ।

हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं , हार तो तब होती है जब आप फिर से उठने से इनकार कर देते हैं ।

Success Motivational Shayari in Hindi 2023

मुझे ऊंचाइयों में देखकर हैरान है कुछ लोग, बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे ।

अगर क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं तो दुनिया की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी ।

अगर मेहनत आदत बन जाए और मंजिलें जिद्द बन जाए तो कामयाबी अपने आप चलकर आएगी ।

बिना असफ़लताओ को चखे , आज तक किसी ने इतिहास नहीं बनाया हैं .. !

अपने अस्तित्व की तलाश में उलझा प्रत्येक व्यक्ति संघर्षशील बस किसी का संघर्ष छप जाता है तो किसी का छिप जाता है .. !

उड़ान तो भरना है , चाहे कई बार गिरना पड़े , सपनों को पूरा करना है , चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।

‘ सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं , बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है ।।

” जीवन में सफल वहीं लोग होते हैं जो दूसरों की बातों पर नहीं खुद मेहनत पर भरोसा करते हैं । “

खुद से गिरे थे खुद से उठेंगे ! अब न किसी का हाथ चाहिए , न किसी का साथ ।

तू बस मेहनत करता जा , किसी को ना दे अपने काम की गवाही । खुद- ब- खुद जान जाएंगे लोग जब तुम्हारी सफलता का शोर मचाएगा तबाही ।

जिस मेहनत से आज आप भाग रहे हो कल वही आपको सफलता दिलाएगी , झोंक दो खुद को इस आग में कल यही आपको हीरा बनाएगी ।

ऊंचाई पर जाना कठिन नहीं है पर ऊँचाई पर टिके रहना बहुत कठिन और बड़ी बात है ।

जुनून मोटिवेशनल शायरी (Positive hinking motivational shayari in Hindi)

उम्र तो सिर्फ एक आंकड़ा है मेरे दोस्त असली जुनून तो लोगों के ताने देते हैं।

हर बहाना किनारे रख दीजिए और इस बात को याद रखिए कि हाँ में कर सकता हूँ !!

हारता वो है जो शिकायतें हज़ार करता है और जीतता वो है जो कोशिशें बार बार करता है.!!

लक्ष्य के रास्ते में कितने ही परेशानी क्यों ना हो कभी घुटने मत टेके क्योंकि जो लक्ष्य की चाहत रखते हैं उनकी रगों में खून नहीं जुनून दौड़ता है ।

जिनके अंदर कुछ कर गुज़रने का जुनून होता है उन्हें ही कामयाबी का सुकून मिलता है।

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक कि वो तुम्हारी कहानी न लिख दे !

जुनून चाहिए लक्ष्य को पाने के लिए वरना सपने तो सब देखते हैं दूसरों को बताने के लिए।

तू अपनी खूबियां ढूंढ, कमियां निकालने के लिए लोग हैं ! अगर रखना ही हैं कदम तो आगे रख, पीछे खींचने के लिएलोग हैं ! सपने देखने ही हैं तो ऊंचे देख, नीचा दिखाने के लिए लोग हैं ! अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का, जलने के लिएलोग हैं ! अगर बनानी हैं तो यादें बना, बातें बनाने के लिए लोग हैं ! प्यार करना हैं तो खुद से कर, दुश्मनी करने के लिए लोग हैं !

जो सब्र के साथ इंतजार करना और जुनून के साथ मेहनत करना जानते है उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है ॥

उम्र भी हार जाती है वहां जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं।

भगवान श्री कृष्ण कहते हैं जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही, कठिनाइयों से बड़ी कोई परीक्षा नही और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही ।

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम, पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम , वो कायर है जो तकदीर पे अपनी रोते हैं जैसा चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम ।

Related article:-

300 Motivational Quotes in Hindi for Success

150 Psychology Facts in Hindi for Change Your Life ( मनोविज्ञान से जुड़े 150 रोचक तथ्य )

Best 101 Life changing Mahatma Buddha Quotes in Hindi ( महात्मा बुद्ध के 101 अनमोल वचन )

100 Inspirational Swami Vivekananda Quotes in Hindi

Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English for better life

150+ Royal Attitude Status in Hindi ( 250+ रॉयल एटीटूड स्टेटस हिंदी में

Best 200+ Sad Shayari in hindi 2023

Best Attitude Captions for Instagram in Hindi

2 thoughts on “Best 150 Motivational Shayari in Hindi 2023 | बेस्ट मोटिवेशनल शायरी 2023”

  1. ज़िंदगी का हर पल खुशियों से भरा होता है,
    संघर्षों से भी हमेशा अधिक सीख देता है,
    इसलिए ना डरो, ना हारो,
    जिंदगी का हर समय जीत का नया मौका होता है।

    Best Motivational Shayari in Hindi : ऐसी Shayari जो आप मैं जोश बर्दे !

    Reply

Leave a Comment

close
%d bloggers like this: