भारत के 50 महत्वपूर्ण एवं प्रसिद्ध मंदिरों की सूची । List of 50 important and famous temples of India in Hindi
भारत में मंदिरों का महत्त्व –
भारत की संस्कृति एक प्राचीन संस्कृति है सनातन काल से ही भारत में मंदिरों को विशेष मान्यताएं दी जाती है भारत के प्रत्येक राज्य में अनेकों प्रकार के मंदिर पाये जाते हैं इनमें से प्रत्येक मंदिर का अपना-अपना विशेष महत्त्व है। भारत में कई प्रसिद्ध मंदिर है दुनिया में सबसे अधिक मंदिर भारत में है भारत में कुल कितने मंदिर है उनका अनुमान लगाना असंभव है लेकिन अनुमान के अनुसार भारत में 10 लाख से भी ज्यादा मंदिर है इनमें से कुछ इतने प्रसिद्ध है कि यहां साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है और इन मंदिरों का सालाना चढ़ावा भारत के कुल बजट से भी अधिक होता है। इस लेख में भारत के 50 महत्वपूर्ण एवं प्रसिद्ध मंदिरों एवं उनसे संबंधित स्थान और राज्य को सूचीबद्ध किया गया है।
भारत के 50 महत्वपूर्ण एवं प्रसिद्ध मंदिर,स्थान और उनसे संबंधित राज्यों की सूची