Bhartiya Samvidhan ke 22 Bhag in Hindi । भारतीय संविधान के सभी 22 भाग

Table of Contents

Bhartiya Samvidhan ke 22 Bhag in Hindi । भारतीय संविधान के सभी 22 भाग

हेलो दोस्तों www.gyan-ganga.com  पर आपका स्वगत है आप सभी यह जानते होंगे कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित और लौकतांत्रिक संविधान हैं भारतीय संविधान को कई भागों में विभाजित किया गया है इसके अलग-अलग भागों में अलग-अलग क्षेत्रों का वर्णन है आज हम इस लेख में भारतीय संविधान के सभी भाग की जानकारी उपलब्ध कर रहे हैं इसके साथ ही इस लेख में भारतीय संविधान के सभी भाग उससे संबंधित विषय और संबंधित अनुच्छेद के बारे में जानकारी उपलब्ध कर रहे हैं यदि आप भी भारतीय संविधान के सभी भागों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।


भारतीय संविधान ( Indian Constitution ) :- 

भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है भारत के संविधान को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र का धर्मग्रंथ कहते हैं इसी से हमारे संपूर्ण भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था संचालित होती है जब भारत का संविधान लागू हुआ था तो उस समय भारतीय संविधान में 395 अनुच्छेद 8 अनुसूचियां और 22 भाग थे लेकिन वर्तमान समय में भारतीय संविधान में 448 अनुच्छेद 12 अनुसूचियां और 25 भाग है।

भारतीय संविधान के भाग ( Parts of Indian Constitution ) :- 

मूल रूप से भारतीय संविधान को 22 भागो में बाटा गया है लेकिन भारतीय संविधान कुल 25 भागों में विभाजित है इसमें 4 अतिरिक्त भागों 4A, 9A, 9B तथा 14A को जोड़ा गया है जबकि संविधान के भाग 7 को संविधान संशोधन अधिनियम 1956 के तहत निरस्त कर दिया गया है।

भारतीय संविधान के सभी 22 भाग और उससे संबंधित अनुच्छेद की सूची । ( Bhartiya Samvidhan ke 22 bhag ki list )


संविधान के भाग

संबंधित विषय

संबंधित अनुच्छेद

भाग 1

संघ और उसके क्षेत्र

अनुच्छेद 1 – 4

भाग 2

नागरिकता

अनुच्छेद 5 – अनुच्छेद 11

भाग 3

मूलभूत अधिकार

अनुच्छेद 12 – अनुच्छेद 35

भाग 4

राज्य के नीति निर्देशक तत्व या सिद्धांत

अनुच्छेद 36 – 51

भाग 4A

मौलिक कर्तव्य

अनुच्छेद 51A

भाग 5

संघ

अनुच्छेद 52 – अनुच्छेद 151

भाग 6

राज्य

अनुच्छेद 152 – अनुच्छेद 237

भाग 7

पहले अनुसूची के भाग B में राज्यों के नियम 

अनुच्छेद 238 ( 7वां संशोधन अधिनियम 1956 के तहत संविधान द्वारा निरस्त )

भाग 8

संघ राज्य क्षेत्र

अनुच्छेद 239 – 242

भग 9

पंचायत

अनुच्छेद 243 – 243O

भाग 9A

नगरपालिकाएं

अनुच्छेद 243P – अनुच्छेद 243ZG

भाग 9 B

सहकारी समितियॉं

अनुच्छेद 243H – अनुच्छेद अनुच्छेद 243ZT

भाग 10

अनुसूचित व जनजातीय क्षेत्र

अनुच्छेद 244 – 244A

भाग 11

संघ और राज्यों के बीच संबंध

अनुच्छेद 245 – 263

भाग 12

वित्त, संपत्ति, वाद और संविदाएं

अनुच्छेद 264 – अनुच्छेद 300A

भाग 13

भारत के संपूर्ण राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और अंतरराज्यीय संबंध 

अनुच्छेद 301 – अनुच्छेद 307

भाग 14

संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं

अनुच्छेद 308 – 323

भाग 14A

न्यायाधिकरण

अनुच्छेद 323A – 323B

भाग 15

निर्वाचन

अनुच्छेद 324 – 329A

भाग 16

कुछ वर्गों के लिए विशेष प्रावधान

अनुच्छेद 330 – 342

भाग 17

आधिकारिक भाषा

अनुच्छेद 343 – 351

भाग 18

आपातकाल के प्रावधान

अनुच्छेद 352 – 360

भाग 19

विविध/प्रकीर्ण

अनुच्छेद 361 – अनुच्छेद 367

भाग 20

संविधान संशोधन

अनुच्छेद 368

भाग 21

अस्थायी संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध

अनुच्छेद 369 – 392

भाग 22

संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिंदी में प्राधिकृत पाठ और निरसन

अनुच्छेद 393 – 395


भारतीय संविधान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ( FAQ Related to Indian Constitution Of India in Hindi )

भारतीय संविधान को भागों में बांटा गया है ?

उत्तर :- मूल रूप से भारतीय संविधान को 22 भागों में बांटा गया है लेकिन भारतीय संविधान के कुल 25 भाग है।

भारतीय संविधान का भाग 1 किससे संबंधित हैं ?

उत्तर :- भारतीय संविधान के भाग 1 का संबंध भारत के संघ और राज्य क्षेत्र से है।

भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकार का वर्णन किया गया है ?

उत्तर :- भारतीय संविधान के भाग 3 में मौलिक अधिकार का वर्णन है।

भारतीय संविधान का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?

उत्तर :- भाग 6 भारतीय संविधान का सबसे बड़ा भाग है जिसमें भारत के सभी राज्य का वर्णन किया गया है।

भारतीय संविधान का भाग 7 किससे संबंधित है ?

उत्तर :- भारतीय संविधान का भाग 7 प्राण और दैहिक स्वतंत्रता से संबंधित था लेकिन संविधान संशोधन अधिनियम, 1956 के तहत भारतीय संविधान के भाग 7 को निरस्त कर दिया गया था।

इन्हें भी पढ़ें :- 

भारत के सभी 28 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची 

भारत के सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री की सूची 

भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची ( All prime minister list of India in Hindi )

Leave a Comment

close
%d bloggers like this: