Top 200 Biology Objective Question 2022 in Hindi । वस्तुनिष्ठ जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी 2022
👉👉2500+ Topic Wise all Subject GK Question and answer in Hindi
Top 200 Biology Objective Question 2022 in Hindi Part – 2
51. मनुष्य का सामान्य रक्तदाब होता है –
120/80 mm Hg
ANSWER= (C) 120/80 mm Hg
52. निम्न में से कौन मूत्र में असामान्य घटक है ?
ANSWER= (C) एल्बुमिन
53. मनुष्य में कौन सा एक अपशिष्ट पदार्थ है ?
ANSWER= (A) यूरिया
54. मानव शरीर में पेशियों की संख्या कितनी होती है ?
ANSWER= (C) 665
55. मनुष्यों में पुनः स्थापित होने वाले दांतो की संख्या कितनी होती है ?
ANSWER= (B) 20
56. मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी कहां उपस्थित होती है ?
ANSWER= (A) जबड़े में
57. मानव शरीर में कुल कितने कशेरुकी खंड होते हैं ?
ANSWER= (D) 33
58. हमारी अस्थियां तथा दांत सामान्यतः पर किससे बने होते हैं ?
ANSWER= (A) ट्राइकैलशियम फॉस्फेट
59. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि सेक्स हार्मोन का स्राव करती है ?
ANSWER= (B) अधिवृक्क ग्रंथि
60. पीयूष ग्रंथि मानव शरीर में कहां उपस्थित होती है ?
ANSWER= (C) मस्तिष्क के नीचे
61. स्तनधारियों में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?
ANSWER= (B) यकृत
62. मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित स्रावी ग्रंथि कौन सी है ?
ANSWER= (C) अग्नाशय
63. निम्न में से कौन सा पुरूष सेक्स हार्मोन है ?
ANSWER= (C) टेस्टोस्टेरोन
64. निम्नलिखित में से कौन सा रोग आयोडीन की कमी के कारण होता है ?
ANSWER= (A) घेंघा
65. कौन सा रंजक मानव शरीर को रंगत प्रदान करता है ?
ANSWER= (D) मेलानीन
66. आंखों के रंग के लिए उत्तरदाई रंजक कहां उपस्थित होता है ?
ANSWER= (B) आंख की पुतली में
67. मानव शरीर में अवग्रह वृहदांत्र किसका भाग है ?
ANSWER= (A) बड़ी आंत
68. इनमें से पौधे की कौन सी संरचना प्रक्षेपण के लिए उत्तरदाई है ?
ANSWER= (C) छाल
69. मानव शरीर के संतुलन को नियंत्रित करने के लिए मस्तिष्क का कौन सा हिस्सा जिम्मेदार है ?
ANSWER= (B) सेरीबैलम
70. शैवाल की कोशिका भित्ति बनी होती है ?
ANSWER= (B) सेल्युलोज की
71. निम्न में से कौन सा महिला जनन अंग का भाग नहीं है ?
ANSWER= (D) मूत्रमार्ग
72. खमीर है –
ANSWER= (B) एक कवक
73. किस यंत्र के द्वारा तनो की वृद्धि की माप की जाती है ?
ANSWER= (C) ऑक्सीमीटर
74. एक जंतु कोशिका के भीतर सबसे प्रचुर मात्रा में कौन सा अकार्बनिक घटक पाया जाता है ?
ANSWER= (D) जल
75. किस वैज्ञानिक ने डीएनए का द्विकुंडलीय मॉडल दिया था ?
ANSWER= (C) वाटसन और क्रिक
76. निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट रंग बदलता है ?
हीमोग्लोबिन
वर्णकीलवक
क्लोरोफिल
वातरंध्रANSWER= (B) वर्णकीलवक
77. निम्न में से किसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है ?
मांस और अंडे
दूध और पत्तेदार सब्ज़ी
सोयाबीन और मूंगफली
इनमे से कोई नहीं ANSWER= (C) सोयाबीन और मूंगफली
78. कौन सा तत्त्व पोधो में क्लोरोफिल बनाने में तत्व सहायक होता है ?
ANSWER= (B) मैग्नेशियम
79. इन्सुलिन किसके द्वारा उत्पादित होता है ?
पियूष ग्रंथि द्वारा
पित्ताशय द्वारा
अग्नाशय द्वाराANSWER= (D) अग्नाशय द्वारा
80. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विटामिन A की कमी के कारण होता है ?
- बालो का झड़ना
- पेचिस
ANSWER= (C) वर्णांधता
81. दूध का धवल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
लेक्टोज
केरोटीन
केसिनANSWER= (D) केसिन
82. पोधो व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
कार्बोहायड्रोलिसिस
मेटाबोलिक
सिंथेसिस
फोटोसिंथेसिसANSWER= (D) फोटोसिंथेसिस
83. क्लोरोफिल में कौन सी धातु उपस्थित होती है ?
ANSWER= (B) मैग्नेशियम
84. श्वेत रक्त कणिकाओं ( WBC ) का मुख्य कार्य क्या है ?
ANSWER= (B) रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना
85. किसकी उपस्थिति के कारण रक्त का रंग लाल होता है ?
ANSWER= (D) उदयपुर
86. मानव हृदय में कक्षों की संख्या होती है ?
ANSWER= (C) 4
87. निम्नलिखित में से कौन सा रोग वायु के द्वारा फैलता है
ANSWER= (A) प्लेग
88. निम्नलिखित में किस तत्व उपस्थिति के कारण गाय के दूध का रंग हल्का सा पीला होता है ?
- कैरोटीन
ANSWER= (C) कैरोटीन
89. निम्नलिखित में से किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है ?
ANSWER= (D) विटामिन B12
90. किस तत्व की कमी के कारण आलू में ब्लैक हट रोग होता है हट रोग होता है ?
ANSWER= (C) ऑक्सीजन
91. कौन भूमिगत जल को प्रदूषित करता है ?
92. किसे कोशिका की आत्महत्या की थैली कहा जाता है ?
ANSWER= (A) लाइसोसोम
93. पादप वृद्धि हार्मोन जिबरेलिन को किससे निकाला जाता है ?
ANSWER= (A) कवक
94. इंसुलिन है –
ANSWER= (B) हार्मोन
95. सेक्स हार्मोन किसके द्वारा स्रावित होता है ?
ANSWER= (C) एड्रिनल ग्रंथि द्वारा
96. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में सूर्य के प्रकाश का कौन सा रंग सबसे अधिक उपयुक्त होता है ?
ANSWER= (A) लाल
97. मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिका का निर्माण होता है ?
ANSWER= (D) दीर्ध अस्थि
98. मानव शरीर का सबसे व्यस्त अंग कौन सा है ?
ANSWER= (B) हृदय
99. कौन हमारी आंखों में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
ANSWER= (C) आईरिस
100. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन सी है ?
ANSWER= (A) जांग की हड्डी (फीमर)
Previous
1 2 3 4
इन्हें भी पढ़ें :-
पढ़िए… Top 100 Physics GK question and answer in Hindi ( 100 महत्वपूर्ण भौतिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी )
Top 100 Chemistry GK question and answer in Hindi ( 100 महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी 2021 )
List of All 106 National Park of India ( भारत के सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यानों की सूची )
500+ Rajasthan GK ( General Knowledge ) question and answer in Hindi for all Competitive Exam
200+ Jharkhand GK question and answer in Hindi for all Competitive Exam of Jharkhand