WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

eKalyan Jharkhand Scholarship 2023 Online Apply Last date and Application Status Check

eKalyan Jharkhand Scholarship 2023 Online Apply Last date and Application Status Check | झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन व एप्लीकेशन स्टेटस चेक

E Kalyan Scholarship झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा शुरू किया गया एक छात्रवृत्ति योजना है आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि झारखण्ड में लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को झारखंड सरकार द्वारा छत्रवृति प्रदान की जाती है ताकि राज्य के गरीब व निर्धन छात्रों को उच्च शिक्षा लेने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े ।

राज्य के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए झारखंड सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया है जिसके तहत राज्य के सभी योग्य छात्र अपना आवेदन कर ई कल्याण छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते हैं लेकिन इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात अब आप इस योजना के तहत आवेदन करके इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते हैं ।

आज हम इस आर्टिकल में आपको e Kalyan scholarship Jharkhand 2023 के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करने जा रहे कि कि आप पोर्टल पर किस प्रकार से Login कर सकते हैं एवं कल्याण छात्रवृत्ति योजना हेतु किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं अगर आप Jharkhand E Kalyan Scholarship 2023 के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ।

E Kalyan Portal क्या है ?

Jharkhand e Kalyan Portal झारखंड राज्य के कल्याण विभाग के द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन सेवा पोर्टल है इस पोर्टल तहत राज्य के सभी योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जाती है इस पोर्टल के तहत राज्य के सभी छात्र पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते हैं ।

E Kalyan Jharkhand Scholarship Important Dates

ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि10/03/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि25/07/2023
Document Upload की अंतिम तिथि25/07/2023
आवेदन फार्म Edit करने की अंतिम तिथि25/07/2023
शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन फॉर्म सत्यापन की अंतिम तिथि02/08/2023
नए शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण एवं पंजीकृत संस्थानों द्वारा नवीनीकरण की तिथि21/02/2023 से 25/04/2023

E kalyan Scholarship Jharkhand 2023 के प्रकार

E kalyan Scholarship Jharkhand के तहत झारखंड राज्य के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को मुख्य रूप से तीन श्रेणी में विभाजित किया गया है सभी छात्रों की कक्षा के आधार पर छात्रों को इन तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाता है जो निम्नलिखित हैं –

1. Pre Matric Scholarship – Pre Matric Scholarship के अंतर्गत राज्य के उन सभी छात्रों को शामिल किया गया है जो दसवीं तक की कक्षा में पढ़ते हैं 10वीं तक के सभी विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति में आवेदन करने छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य हैं।

2. Post Matric Scholarship (Within State) – इस छात्रवृति के अंतर्गत झारखंड राज्य के उन सभी विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है जो झारखंड में ही रहकर अपने दसवीं कक्षा के बाद की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। 

3. Post Matric Scholarship (Outside State) – इस श्रेणी के तहत राज्य के उन सभी छात्रों को शामिल किया जाता है जो 10 वीं के बाद की पढ़ाई झारखंड राज्य से बाहर रहकर कर रहे हैं ऐसे सभी छात्र इस श्रेणी के तहत e Kalyan Scholarship Jharkhand के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

E Kalyan Scholarship 2023 Jharkhand Eligibility ( e-kalyan योग्यता )

जो भी छात्र-छात्राएं झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए सरकार द्वारा जरूरी पात्रता निर्धारित की गई है जो निम्नलिखित हैं ।

  • जो भी छात्र इस छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन करना चाहता है वह झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
  • यह छात्रवृति योजना केवल झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी गरीब श्रेणी के छात्रों लिए शुरू किया गया है।
  • इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने हेतु अनुसूचित जनजाति (ST) या अनुसूचित जाति (SC) की वार्षिक परिवारिक ऐसा भी स्रोतों से मिलाकर 2.5 लाख रुपए (2,50,000) से अधिक नहीं होनी चाहिए इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग (OBC) छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

झारखंड राज्य के वे सभी छात्र जो इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकते ?

1. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी के अलावा अन्य श्रेणियों से संबंधित सभी छात्र इस छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन करने के पात्र नहीं है अर्थात SC, ST और OBC के अलावा अन्य किसी भी श्रेणी के छात्र इस छात्रवृत्ति हेतु आवेदन नहीं कर सकते ।

2. अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के वे छात्र जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है एवं ओबीसी वर्ग के वे छात्र जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1.5 लाख रुपये से अधिक है वे इस छात्रवृत्ति हेतु आवेदन नहीं कर सकते ।

झारखंड ई कल्याण छात्रवृत्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता

झारखंड राज्य के वैसे सभी छात्र-छात्राएं जो झारखंड राज्य के किसी भी यूनिवर्सिटी/कॉलेज से इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च स्तर में अध्ययन कर रहे हैं, वे अभ्यर्थी ही झारखंड ई कल्याण छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

e Kalyan Scholarship Jharkhand 2023 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Jharkhand E Kalyan Scholarship 2023 के अंतर्गत जो भी योग्य उम्मीदवार ई कल्याण छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको e kalyan में scholarship online apply करते समय कुछ जरूरी Documents को Upload करना होगा

  1. आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate ) [The validity of Income Certificate
    should be from 1st September 2022]
  2. जाति प्रमाण पत्र ( Caste Certificate )
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate of online )
  4. बोनाफाइड सर्टिफिकेट ( Bonafide Certificate )
  5. दसवीं कक्षा का मार्कशीट ( Class 10th Marksheet )
  6. पिछले वर्ष का मार्कशीट ( Previous Year Marksheet )
  7. आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  8. बैंक पासबुक ( Bank Passbook )
  9. पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport Size Photo )

E Kalyan Jharkhand Student Login (ई कल्याण पोर्टल पर स्टूडेंट लॉगिन कैसे करें )

1.ई कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल पर Student Login करने के लिए सबसे पहले आपको e Kalyan Jharkhand scholarship के ऑफिशियल वेबसाइट https://ekalyan.cgg.gov.in जाना होगा ।

2. अब आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज हो जाएगा यहां पर आपको Candidate Login का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।

3. अब आपके सामने Candidate Login from ओपन हो जाएगा आपको यहां कैंडिडेट लोगिन करने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे पहला Mobile और दूसरा Email ।

4. दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन करें अब अपना Mobile Number/email दर्ज करें इसके पश्चात पासवर्ड दर्ज करें और दिए हुए कैप्चा कोड को भरे और Login विकल्प पर क्लिक करें । इसी के साथ आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

5. इस प्रकार ई कल्याण पोर्टल पर आप स्टूडेंट लॉगइन आसानी कैसे कर सकते हैं ।

नोट – अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो लाग‌इन करने के लिए सबसे पहले आपको लॉगइन पेज में Forgot Password के विकल्प पर क्लिक करके Student Forgot Password form को भरकर अपने पासवर्ड को दोबारा से Reset करना होगा ।

पासवर्ड रिसेट करने के पश्चात नये पासवर्ड के जरिए आप पोर्टल पर दोबारा से लॉगिन कर सकते हैं

eKalyan Scholarship 2023 Jharkhand Important Links

RegistrationClick Here
Online ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
Student LoginClick Here
Payment StatusCheck Now
Application StatusClick Here
Forgot PasswordClick Here
Aadhar Link CheckClick Here
Official NotificationClick Here
Registration Process PdfDownload Now

eKalyan Scholarship Jharkhand 2023 Status Check

अगर आप Jharkhand e kalyan scholarship के तहत अपने आवेदन की स्थिति ( Application Status ) को जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • E Kalyan Application Status जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में ई कल्याण के Official Website को Open कर लेना है ।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज में आपको Candidate Login का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने Student Login पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको Mobile Number या Email में से किसी एक विकल्प का चयन कर लेना है अगर आपने Mobile का चयन किया है तो अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें अब अपना Password दर्ज करें और दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करने के प्रश्चात Login के ऊपर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स खुलकर कर आ जाएगा इसी पेज में ऊपर बाई और आपको थ्री डॉट का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।

e kalyan scholarship jharkhand

  • अब आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे जिसमें से आपको Application Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपके सामने Application Status का पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको नीचे दिए हुए चित्र के अनुसार Academic Year वर्ष का चयन करना है ।

  • जैसे ही आप Academic Year का चयन करेंगे आपके सामने आवेदन की स्थिति (Application Status) खुलकर आ जाएगा ।
e kalyan scholorship jharkhand

ई कल्याण पोर्टल पर मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें (How to Update Mobile Number) ?

यदि आप कल्याण पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर को अपडेट अथवा मोबाइल नंबर को बदलना चाहते है तो नीचे दिए हुए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं –

  • ई कल्याण पोर्टल पर मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट पर जाएं अथवा Student Login पर क्लिक करें ‌।
  • वेबसाइट के होमपेज में आपको Candidate Login का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए Login कर लेना है ।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स का पेज ओपन हो जाएगा इसी पेज में ऊपर बाईं और आपको थ्री डॉट का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें |
  • अब “Update Mobile No” के लिंक पर क्लिक करें ।
  • अब नये पेज में आपको पोर्टल पर पंजीकृत अपने Registered Mobile Number को दर्ज करना है अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक कर दें ।
  • अब डाले गए मोबाइल नंबर में एक “OTP” आएगा उस OTP को दर्ज करें । ओटीपी दर्ज करने से पहले Mobile Number के बॉक्स पर अपने नये मोबाइल नंबर को डालें जिसे आप पोर्टल पर पंजीकृत/अपडेट करना चाहते हैं ।
  • मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करने के पश्चात अंत में “UPDATE MOBILE NO” के बटन पर क्लिक करे ।
  • इसी के साथ पोर्टल पर आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगा ।

How to check Aadhaar link in bank account

E-Kalyan Jharkhand scholarship में Online apply करने के लिए, आपको अपने आधार से लिंक बैंक खाते का उपयोग करना है क्योंकि इस साल सरकार ने इसके नियम में बदलाव किया है पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय बैंक खाता अपलोड करना पड़ता था जिस पर स्कॉलरशिप का अमाउंट ट्रांसफर किया जाता था लेकिन इस साल पासबुक अपलोड करने का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है झारखंड सरकार के द्वारा इस साल सभी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से छात्रों के खातों में स्थानांतरित की जाएगी और इसके लिए आपका बैंक खाता आप के आधार से लिंक होना अनिवार्य है अगर आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको छात्रवृत्ति की राशि भुगतान नहीं की जाएगी इसलिए पहले सुनिश्चित करें कि आपका बैंक खाता आपकी आधार से लिंक है या नहीं ।

आपका बैंक खाता आपके आधार से लिंक है या नही यह जांचने के लिए नीचे दिए हुए चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले आधार की आफिशियल वेबसाइट UIDAI पर जाएं ।
  • अब होमपेज में Aadhaar Services के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • अब Check Aadhaar/Bank Seeding Status” पर क्लिक करें ।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें उसके बाद स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड को दर्ज करें और Send OTP के ऊपर क्लिक करें ।
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी पर प्राप्त होगा उस ओटीपी को दर्ज करें ।
  • अब आपके आधार से लिंक बैंक खाते का डिटेल्स आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

Note:- e Kalyan Scholarship Jharkhand 2023 के छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त करने के लिए यह सुनिश्चित करे कि आपका आधार आपके बैंक खाते से जुड़ा हो ।

e Kalyan scholarship Jharkhand verification process

  • Step 1: Collage Verification.
  • Step 2: DA Verification.
  • Step 3: DWO Verification.
  • Step 4: Final Approved by AA Officer.

E Kalyan Department Contact Details

Helpdesk Number040-23120591
040-23120592
040-23120593
Helpdesk Email[email protected]

FAQ Related to Jharkhand e Kalyan Scholarship 2023

Jharkhand e Kalyan Portal की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?

https://ekalyan.cgg.gov.in झारखंड ई कल्याण पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट है ।

ई कल्याण स्कॉलरशिप हेतु आवेदन की अंतिम तिथि (e kalyan jharkhand 2023-24 last date) ?

उत्तर :- झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2023 तक है यानिकि सभी योग्य व पात्र उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप हेतु 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है लेकिन उनके डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार की कोई गलती है तो वे अपने Application को edit करके दोबारा से document upload कर सकते हैं ।

अगर एक से अधिक बैंक खाता आधार से लिंक है तो ऐसी स्थिति में छात्रवृत्ति की राशि किस खाते में आएगी?

अगर आपकी ई कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं या आपने इसके लिए आवेदन किया है और आपके पास एक से अधिक बैंक खाता है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि अगर मेरे पास एक से अधिक बैंक खाता आधार से लिंक है तो ऐसी स्थिति में छात्रवृत्ति की राशि किस खाते में आएगी तो आपको हम बताना चाहेंगे कि जैसा कि हमने आपको बताया कि सरकार इस बार डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति की राशि विद्याथिर्यों के खाते में ट्रांसफर करेगी और यह सरकार द्वारा ही सुनिश्चित किया जाएगा कि आपके किस खाते में स्कॉलरशिप का पैसा ट्रांसफर किया जाए।

नोट :- झारखण्ड eKalyan Scholarship से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Scroll to Top