Facebook से पैसे कमाने के लिए क्या Requirement है ?
Facebook Se Paise Kaise Kamaye ? फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना आवश्यक है तभी आप फेसबुक के जरिए पैसे कमा सकते हैं फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी Requirements निम्नलिखित हैं –
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज कि आपके Laptop/Computer होना आवश्यक है लेकिन यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आपके पास एक स्मार्टफोन होना अनिवार्य है तभी आप फेसबुक के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
- आपके पास एक authorised Facebook Account होना आवश्यक है।
- आपके पास Facebook Page या Facebook Group का होना आवश्यक है ।
- आपके लैपटॉप या स्मार्टफोन पर एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बात आपके पास एक हाय टारगेटिंग ऑडियंस होना आवश्यक है इसके लिए आपके फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स का होना आवश्यक है साथ ही आपका फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप Product से Related हो क्योंकि यदि आपका फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप प्रोडक्ट से रिलेटेड हो तो आप अपने फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप के जरिए प्रोडक्ट से रिलेटेड पोस्ट करके किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। इससे आपके Product के Sell होने के Chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।
फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए ( How to Earn Money From Facebook Group ) ?
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक Facebook Group बनाना होगा और उस फेसबुक ग्रुप में आपको एक अच्छा User Base बनाना होगा। कोशिश करें कि आपके फेसबुक ग्रुप में 10,000 से ज्यादा Members हो और सबसे जरूरी बात कि आपके फेसबुक ग्रुप में कम से कम 10000 Active Users होने चाहिए यदि आप अपने फेसबुक ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा Active Users चाहते हैं तो आपको हमेशा अपने Group Members को Engage करके रखना है अपने ग्रुप मेंबर्स को Engage करके रखने के लिए आप बेहतर Post, Questions और Images का सहारा ले सकते हैं।
अपने Facebook Group के जरिए आप निम्नलिखित के तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –
- यदि आपके फेसबुक ग्रुप में बहुत ज्यादा Members है तो आप sponsored Post Publish करके अपने फेसबुक ग्रुप के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
- किसी भी Product/Service/Book को बेचकर।
- आप अपने फेसबुक ग्रुप में Affiliate Marketing के जरिए भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए ( How to Earn Money From Facebook Page )
Step – 1 :- ( Decide Niche and Create Facebook Page )
यदि आप अपने फेसबुक पेज के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये सोचना होगा की आपको किस topic के ऊपर ज्यादा Knowledge और Interest है जिसमें आप अच्छा पोस्ट लिख सकते हैं क्यों यदि आपका interest किसी दूसरे Topic में होगा और आप किसी अन्य Topic पर अपना फेसबुक पेज बना लेते हैं तो आप इतना अच्छा पोस्ट नहीं लिख पाएंगे जिससे आपके फेसबुक पेज का Growth नहीं होगा इसलिए सबसे पहले अपना Niche Decide करें और उसी Niche पर अपना एक फेसबुक पेज बनाएं।
Step – 2 :- ( Publish a Relevent Post of Your Audience )
एक बात का ध्यान रखें कि फेसबुक पेज का ग्रोथ उतनी जल्दी नहीं होता है इसलिए आपको धैर्य के साथ अपने Facebook page पर लगातार काम करते रहना है यदि आप अपने फेसबुक पेज पर अपने Audience के लिए निरंतर मात्रा में अच्छे और Relevant Content publish करेंगे तो आपके Page Members का आपके ऊपर विश्वास बढ़ेगा जिसकी बदोलत आप धीरे धीरे ज्यादा Users को आकर्षित कर सकते हैं इससे आपके पेज का Growth भी बहुत तेजी से होगा।
Step – 3 :- Grow Your Face Page
यदि आप अपने फेसबुक पेज के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा Audience का होना आवश्यक है और इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा Members होने चाहिए जिसके लिए आपको अपने Facebook Page को Grow करना होगा हमने आपको पहले भी बताया कि यदि आप अपने Facebook page को Grow करना चाहते हैं तो आपको अपने पेज पर Relevent Content Publish करना है जो आपके पेज Members को पसंद आये।
यदि आप अपने फेसबुक पेज पर लगातार Relevant Content Publish करते हैं तो आपका पेज बहुत जल्दी Grow करेगा इसके अलावा यदि आप अपने फेसबुक पेज को जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो आप Facebook Ads की मदद ले सकते हैं जिसमें आप Facebook Ads के जरिए अपने पेज को Promote कर सकते हैं।
Step – 4 :- Make Money From Facebook Page
1. ad Publish करके
जैसे जैसे आपके पेज का Growth होगा आपके पैसे कमाने के रास्ते भी खुल जायेंगे क्योंकि आपका पेज जितना ज्यादा पॉपुलर होगा उतने ही अच्छे Advertiser आपके पास आएंगे जो आपको आपके पेज में उनके Ad Publish करने के पैसे देंगे।
2. Sponsored post से
आप अपने फेसबुक पेज पर sponsored post के जरिए भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए अपने फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपके पेज पर ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स का होना आवश्यक है अर्थात आपका फेसबुक पर बहुत ज्यादा Popular होना चाहिए तभी आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट मिलेंगे आपका फेसबुक पर जितना ज्यादा पॉपुलर होगा आपको उतनी ही ज्यादा Sponsored Post मिलेंगे जिन्हें आप अपने पेज पर Publish करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
3. Affiliate Marketing Se
आप अपने फेसबुक पेज पर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं Affiliate Marketing के जरिए अपने फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको पेज मेम्बर्स के साथ अच्छा Relationship Build करना होगा ताकि वे आपके ऊपर भरोसा करे आपके पेज Members जितना ज्यादा आपके ऊपर भरोसा करेंगे Affiliate Marketing के जरिए आप उतने ही ज्यादा Product को Sell करके पेसे कमा सकते हैं।
Facebook marketplace के जरिए Facebook se paise Kaise Kamaye
यदि आप Online Product Selling का काम करते हैं अथवा यदि आपके पास कोई भी ऐसा प्रोडक्ट जिसे आप Online Sell करना चाहते हैं और उसके जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो फेसबुक मार्केटप्लेस एक बहुत अच्छा तरीका है किसी भी Product को Online Sell करने के लिए इसके लिए आप अपने प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस मैं जाकर लिस्ट कर सकते हैं।
फेसबुक मार्केटप्लेस में आप अपना अच्छा रिजल्ट चाहते हैं तो आप कुछ Amount Pay करके अपने प्रोडक्ट का Promotion भी कर सकते हैं और फेसबुक के जरिए अलग-अलग जगह पर अपने प्रोडक्ट का ad करवा सकते हैं ताकि आपके प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके जिससे लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदें और आपको इससे Income हो सके।
इसके अतिरिक्त फेसबुक मार्केटप्लेस के जरिए पैसे कमाने के लिए आप चाहें तो किसी Product Reselling कंपनी को भी ज्वाइन कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस में लिस्ट करवा सकते हैं । यदि आपके द्वारा लिस्ट किये गये प्रोडक्ट ग्राहकों को अच्छा लगे तो वह आपसे संपर्क करेंगे इसमें आप अपना मर्जी रखकर प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। वर्तमान समय में बहुत सारे लोग इस तरीके से फेसबुक मार्केटप्लेस के जरिए Reselling का बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं।