WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Freelancing Kya Hota hai | Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

Freelancing Kya Hota hai | Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस डिजिटल दौर मे हर कोई ऑनलाइन के जरिए पैसे कमाना चाहता है और लोग चाहे भी क्यूं ना, क्योंकि ऑनलाइन के जरिए पैसे कमाकर लाखों लोग अमीर बन चुके हैं बहुत से लोग जितना पैसा कहीं काम करके नहीं कमा पाते, उससे ज्यादा वो अपने घर पर बैठकर ऑनलाइन कमा लेते हैं यहीं कारण है कि ऑनलाइन पैसे कमाने का मार्केट में बढ़ता जा रहा है ।

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास स्किल्स तो है लेकिन वो काम करने के लिए ऑफिस नहीं जाना चाहते हैं वो घर बैठे ऑनलाइन काम करना चाहते हैं तो उनके लिए Freelancing एक Best Opportunity है ।

For more Information about Online Earning

Freelancing Kya Hota hai | Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

freelancing kya hota hai

Freelancing घर बैठे पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन और शानदार तरीकों में से एक है अगर आपके पास कोई Skills है तो आप अपने स्किलस के जरिए Freelancing से महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं लेकिन Freelancing के जरिए पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको फ्रीलांसिंग के बारे में अच्छे से समझना होगा कि आखिर Freelancing क्या है और आप Freelancing से जरिए पैसे किस प्रकार से क्या सकते हैं ।

आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि आखिर Freelancing क्या है, Freelancing करने के लिए आपकों किन बातों पर ध्यान देना है, इसके क्या लाभ है और आप Freelancing की शुरुआत कैसे कर सकते हैं और किस तरह से आप एक सक्सेसफुल फ्रीलांसर बन सकते हैं और हर महीने लाखों रुपए तक का Income Generate कर सकते हैं ।

फ्रीलांसिंग क्या है (Freelancing kya hai) ?

फ्रीलांसिंग एक प्रकार का Skill Based Online Job है और Freelancing का मतलब होता हैं अपनी Skills के बदले में पैसा कमाना अगर हम साधारण भाषा में समझ तो मान लीजिए की आप Content Writing में एक्सपर्ट हैं और आप ऑनलाइन Content Writing का काम करते हैं, ऐसे में कोई कंपनी आपको Content Writing करने के लिए Approch करती है और आप उस कंपनी के काम को कर देते हैं इसके बदले में कंपनी आपको पैसे देती है तो काम की इसी प्रक्रिया को Freelancing कहते हैं और जो व्यक्ति इस काम को करता है उसे Freelancer कहते हैं ।

Freelancing Job कॉरपोरेट जॉब की तरह ही काम करता हैं लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि आप इस काम को अपने घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं जो एक प्रकार से Work from Home job है लेकिन यहां पर आपको अपने स्किल्स के हिसाब से काम मिलता है जैसे कि आप एक कंटेंट राइटर है तो आप किसी ब्लॉग के लिए Content लिख सकते हैं।

जब आप फ्रीलांसिंग के जरिए किसी ब्लॉग या फिर किसी भी Client के लिए कंटेन्ट लिखते हैं तो आप बदले में उनसे पैसे चार्ज करते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को Freelancing ही कहते हैं ।

Freelancing घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है और इसके सहारे आज के समय में हजारों लोग हर महीने लाखों रुपए तक कमा रहे हैं ।

अगर आप भी फ्रीलांसिंग के जरिए हर महीने लाखों रुपए तक कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Freelancing के तरीकों के बारे में समझना होगा और किसी एक Field में एक्सपर्ट बनना पड़ेगा चाहे वो Web designing हो , Video Editing, Content Writing, Graphic Designing या फिर कोई और स्किल्स आपकों किसी एक स्किल्स में एक्सपर्ट बनना पड़ेगा तभी आप एक अच्छा और सफल फ्रीलांसर बन पाएंगे लेकिन एक अच्छा और सफल फ्रीलांसर बनने के लिए आपको बहुत ही बातों के बारे में जानना जरूरी है जिनके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं ।

Freelancing करने के फायदे (Benefits of Freelancing) ?

वैसे तो Freelancing एक स्किल बेस्ड जॉब है लेकिन इसमे बहुत से फायदे भी हैं जो आपको दूसरे किसी ऑफिस जॉब में देखने को नहीं मिलेगा Freelancing के कौन-कौन से फायदे है इसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं ।

  • Freelancing का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आपको कहीं जाने कि जरूरत नहीं है और ना हि इस जॉब के लिए किसी प्रकार की डिग्री नही चाहिए बस आपके पास इसके लिए जरूरी स्किल्स होनी चाहिए और आप घर बैठे ऑनलाइन के जरिए अपने मोबाइल या लैपटॉप से Freelancing कर सकते हैं और मोटा पैसा कमा सकते हैं।
  • फ्रीलांसिंग के लिए आपको अपनी जेब से एक भी रुपए लगाने की आवश्यकता नहीं है बस आपके पास स्मार्टफोन, लैपटॉप और एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ।
  • Freelancing करने के लिए आपके पास समय की पाबंदी नहीं है आप कहीं भी और किसी भी समय अपने काम को कर सकते हैं यानि Freelancing आपकी स्वयं की स्वतंत्रता पर निर्भर है जबकि दूसरे किसी प्राइवेट या कॉरपोरेट जॉब में आपको सही समय पर आफिस जाकर काम करना होता है जो उस कंपनी के ऊपर निर्भर करता है जहां आप काम कर रहे हैं ।
  • Freelancing करने का एक और बड़ा फायदा है कि आप खुद ही बॉस है और इसके लिए आपको किसी के ऊपर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है इसमें क्लाइंट खुद आपसे Contact करता है आप अपने हिसाब से काम के बदले में पैसे चार्ज कर सकते हैं और कीमत खुद तय कर सकते हैं। 

एक फ्रीलांसर बनने के क्या फायदे हैं इसके बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है लेकिन आपको बता दें कि इसके कुछ नुकसान भी हैं जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं ।

फ्रीलांसर बनने के नुकसान क्या हैं (Losses of Freelancing)?

हमने आपको ऊपर फ्रीलांसिंग के फायदों के बारे में बताया जिनके बारे में सुनकर आपको काफी अच्छा लगा होगा लेकिन आपको बताते चलें कि हर एक चीज की तरह Freelancing में भी कुछ नुकसान है जिनके बारे में आपके पास जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि आप किसी भी फील्ड में क्यों ना हो आपको उस फील्ड के बारे में हर तरह का नॉलेज होना आवश्यक है तभी आप उस फील्ड में सक्सेस कर सकते हैं ।

  • फ्रीलांसिंग का सबसे बड़ा घाटा अगर कुछ है तो वह यह है कि इसमें आपको लगातार काम मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है इसके लिए आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट में हर पल अपडेट रहना पड़ता है ताकि अगर कोई Client नया काम लेकर आए तो आप Bid करके काम के लिए approch कर सके। 
  • हर फील्ड की तरह फ्रीलांसिंग में आपका दूसरे Freelancer के साथ Competition रहता है जिसमें बहुत से फ्रीलांसर्स बहुत कम पैसों में Client के काम को करने के लिए Bid कर देते हैं और बहुत ही कम पैसों में काम कर देते हैं ।
  • अगर आप फ्रीलांसिंग की फील्ड में नए है तो शुरुआत में आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और साथ में कम पैसों में Client के काम को करने के लिए Approch करना पड़ता है और साथ ही आपको अपनी स्किल्स को लगातार बेहतर करते रहना पड़ता होना पड़ता है ताकि जो भी कंपनी आपको काम दे रहीं हैं उसे आप अच्छे से पूरा कर सके अगर आपका काम Client को पसंद नहीं आता है तो ऐसे में आपके काम मिलने की संभावना बहुत कम हो जाती है ।
  • कुछ लोगों घर बैठकर काम करना बोरिंग लगता है जिसके कारण उन्हें काम में भी मन नहीं लगता और ऐसे में वे फ्रीलांसिंग में पैसा नहीं कमा पाते हैं। 
  • फ्रीलांसिंग में आपको काम करने की स्वतंत्रता मिलती है, लेकिन इसका एक घाटा यह है कि पूरे काम की जिम्मेदारी आपके खुद पर होती है और आपको निर्धारित समय के अंदर Client को काम करके देना होता है ।
  • बहुत से फ्रीलांसर्स के पास अपनी खुद की कोई टीम नहीं होती है, तो ऐसे में वह अकेलापन महसूस करते हैं और टीम ना होने की वजह से वह किसी से बातचीत नहीं कर पाते हैं।
  • कई प्राइवेट और दूसरे जॉब्स में आपको कई तरह के इंश्योरेंस मिलते हैं, लेकिन फ्रीलांसिंग में आप एक Self Employed होते हैं ।

फ्रीलांसिंग में आप active Income Generate करते हैं और यहां पर आप जितने समय तक और जितने प्रोजेक्ट के लिए काम करते हैं आपको केवल उसी के हिसाब से ही पैसा मिलता है।

बस यही थे फ्रीलांसिंग के कुछ नुकसान लेकिन जाते जाते हम आपको बताते चलें कि क‌ई लोगों का मानना है कि Freelancing एक्टिव इनकम का सोर्स है और आप इसके जरिए पैसिव इनकम जनरेट नहीं कर सकते लेकिन आपको बता दें कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस चीज को ग़लत साबित कर रहे हैं और उनका मानना है कि Freelancing , Passive income करने के सबसे शानदार तरीकों में से एक है क्योंकि बहुत से लोग Freelancer वेबसाइट पर क‌ई प्रकार के का ले लेते हैं और फिर उसी काम को वे कम पैसों में किसी दूसरे से करवा लेते हैं और इसके जरिए वे बहुत अच्छा Passive income कमाते हैं उनको किसी भी प्रकार का काम नहीं करना पड़ता है ।

कहां से और कैसे शुरू करें Freelancing

फ्रीलांसर का काम शुरू करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है आज के समय में क‌ई सारे फ्रीलांसिंग वेवसाइट उपलब्ध है जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपने Freelancing Journey को स्टार्ट कर सकते हैं और बस इसके लिए आपको इन वेबसाइट में ऐसे ऑनलाइन जॉब के बारे में सर्च करना है जिसकी आपके पास स्किल्स है अगर आप एक Content Writer है तो शुरुआत में आप किसी भी ब्लॉग के लिए Content Writing कर सकते हैं और अपने Freelancing करियर की शुरुआत कर सकते हैं ।

जैसे कि हमने आपको बताया कि आप किसी भी फील्ड में (जैसे- Video Editing, Content Writing, graphic designing आदि) एक्सपर्ट हैं तो आप अपने फ्रीलांसिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं इसके लिए मार्केट में बहुत सारी Freelancing website उपलब्ध है जहां पर आप अपना अकाउंट बना कर आप Freelancing की शुरुआत कर सकते हैं हमने नीचे आपको 10 सबसे बेस्ट और भरोसेमंद फ्रीलांस वेबसाइट्स की लिस्ट उपलब्ध करवाई हैं जहां से आप अपने Freelancing Journey को शुरू कर सकते हैं ।

  1. Freelancer
  2. Fiverr
  3. Upwork
  4. Truelancer
  5. Guru
  6. Peopleperhour
  7. Indeed
  8. 99designs
  9. Design crowd
  10. FlexJobs

आपको बता दें कि हमने यहां पर आपको जिन भी वेबसाइट की लिस्ट उपलब्ध करवाई है यहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर Freelancing शुरू कर सकते हैं और इसके लिए आपको इन सभी ऐप्स मे किसी भी प्रकार के पैसे देने की आवश्यकता नहीं है आप मुफ्त में अपना अकाउंट बनाकर अपने स्किल्स के हिसाब से काम ढूंढ सकते हैं ।

Freelancing में कौन कौन से काम कर सकते हैं?

Freelancing में सभी प्रकार के ऑनलाइन काम आते हैं और इसके लिए अच्छी स्किल्स की जरूरत होती है अगर आपके पास किसी भी ऑनलाइन काम के लिए अच्छी स्किल्स है तो इसका अर्थ यह है कि आप एक अच्छे फ्रीलांसर बन सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि फ्रीलांसिंग में कौन कौन से काम शामिल हैं क्योंकि तभी आप जान पाएंगे कि आप किस फील्ड में एक्सपर्ट हैं तो चलिए जानते हैं उन सभी Freelancer Works के बारे में जो Freelancing के अंदर आते हैं ।

  • Content Writing
  • Graphics Designing
  • Website Designing
  • Digital Marketing
  • Marketing Services
  • Website Development
  • Mobile App Development
  • Video Designing & Video Editing
  • UI/UX Designing
  • Accounting Services
  • Photoshop Design
  • Logo Design
  • Data Entry etc…

Related Article :-

ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 सबसे बेहतरीन है कमाएं हर महीने लाखों रुपयें

Digital Marketing Kya hai, Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing Se Paise Paise Kaise Kamaye

3 Powerful Way to Earn Unlimited Money from YouTube in Hindi 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Scroll to Top