Best 200 Heart Touching Shayari 2023 | दिल को छू लेने वाली शायरी
दिन की शुरुआत अगर कुछ बेहतरीन शायरी के साथ हो तो पुरा दिन ही मन अच्छा रहता है शायरी एक ऐसा जरया है जिसके जरिए आप अपनी Felling को दूसरों के सामने express कर सकते हैं आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन दिल को छू लेने वाली Shayari लेकर आए हैं यहां आपके लिए सभी प्रकार की शायरी Heart Touching shayari, Emotional Heart Touching Shayari, Sad Shayari, Motivational Heart Touching shayari, Heart Touching shayari of a love का संग्रह उपलब्ध है ।
अगर आप चाहे तो हमारे द्वारा उपलब्ध इन शायरी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं अगर आपको Heart Touching shayari पसंद आए तो हमें कमेंट करना ना भूले तो चलिए दोस्तों देर ना करते हुए शुरू करते हैं दिल को छू लेने वाले Heart Touching shayari को ।
- Best 200+ Love Shaya in Hindi
- 100+ Heart Touching Sad Quotes in Hindi
- Best 250+ Latest Shayari in Hindi
- Best 150 Sad Status in Hindi 2023
- 100+ Heart Touching Shayari in hindi
- 250+ Heart Touching Good Morning Quotes in hindi
- 150+ Love Sad Shayari in hindi
- 150+ Motivational Shayari in hindi
Best 200 Heart Touching Shayari 2023 | दिल को छू लेने वाली शायरी
तुम्हारे सारे चाहने वाले मिलकर भी तुमको उतना नहीं चाह सकते , जितनी मोहब्बत हम अकेले करते हैं तुमसे ।
आपके हर रात की शुरुआत अच्छी हो , रात भर ख़ूबसूरत सपनों की बरसात हो , आपकी निगाहें जिन्हें हर वक्त ढूंढ़ती रहती हैं , ख़ुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाक़ात हो ।
मुझे मोहब्बत करना है , एक बार नही हजार बार करना है , लेकिन सिर्फ तुमसे ही करना है ।
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा , लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा , मेरी हर धड़कन, हर साँस है तुम्हारे लिए क्या माँगोगे जानू मेरी जान से भी ज्यादा ।
मेरी प्यास तो पानी से ही बुझेगी , में शराब का क्या करूंगा ? तुम्हारी कमी तो सिर्फ तुम्हीं से ही पूरी होगी , में किसी और का क्या करूंगा !
में हरदम बस एक ही दुआ करता हूं उस ईश्वर से , कोई ना चुराए उसकी खुशी जिसकी में फिकर करता हूं ।
दिल से प्यार करते हैं तुझे , दिल से निभाएंगे, तुम बेफिक्र रहो मेरी जान जब तक ज़िंदा है सिर्फ तुमको ही चाहेंगे ।
इश्क करो तो मुस्कुरा कर , किसी को धोखा न दो अपना बना कर , करलो याद जब तक जिन्दा हैं , फिर न कहना चले गये हम दिल में यादे बसा कर ।
वो रातें भी बहुत खूबसूरत होती है , जब तुमसे दिल की बात होती है ।
अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकीन है मुझे की , जो मेरा हो गया वो है वो किसी और का हो नहीं सकता !!
मुझे तो न कोई आसमान चाहिए, मुझे तो न कोई जहा चाहिए तू तो सितारों की एक महफिल है । उस पूरी महफ़िल में मुझे बस एक तू चाहिए ।
चाहें कितने ही खफा होते हो तुम हमसे , मगर पास होते हो तो सब अच्छा लगता है , बाकी सारी कायनात लगती है झूठी सी , बस एक तुम्हारा प्यार सच्चा लगता है ।
जो लफ्जों मे जाहिर ना हो सकें , कुछ ऐसी मोहब्बत हो गयी है हमें आपसे !!
मीठी - मीठी यादों पलकों पे सजा लेना एक साथ गुज़ारे हुए पल को दिल में बसा लेना नज़र ना आऊं हकीकत में अगर मुस्कुरा कर मुझे अपने सपनो में बुला लेना !!
माना की हम लड़ते बहुत है , मगर प्यार भी तुमसे बेहिसाब करते है , हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना , क्योंकि गुस्सा ऊपर से और प्यार दिल से करते है ।
बिन तेरे जीना जितना मुश्किल है उस से भी ज्यादा तुझे बताना मुश्किल है ।
मेरी चाहत को अपनी मोहब्बत बना के तो देख, मेरी हंसी को अपने होठों पे सजा के तो देख । ये मोहब्बत तो एक हसीन तोहफ़ा है कभी इस मोहब्बत को मोहब्बत की तरह निभाकर तो देख !!
सुन जरा ये मोहब्बत मेरी, कर रहा ये दिल इबादत तेरी , " रब से यही दुआ है मेरी, कभी ना कम हो मुस्कान तेरी । चला जाऊं दूर तूझसे कितना भी लेकिन तेरी कुर्बात मे ही निकले जान मेरी !!
Emotional Heart Touching Shayari in Hindi 2023
हालात ऐसे भी आते है जिंदगी में, सिर्फ चुप रहकर मुस्कराना पड़ता है ।
अजीब इत्तेफाक है इस जिंदगी का, सबसे आगे निकलने की दौड़ में… हमने कल के लिए आज को खो दिया और आज को पाने के लिए हमने कल को खो दिया ।
जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है, जीवन तो केवल वर्तमान में है जो अभी आपके पास है !
कुछ पाना, कुछ खोना दस्तूर है जिन्दगी का, यही एक किस्सा मशहूर है जिन्दगी का, बीते हुए पल लौट कर नहीं आते, यही सबसे बड़ा कसूर है इस जिन्दगी का…!

हमें तलाश तो जिंदगी की थी, बहुत दूर तक निकल पड़े, जिंदगी मिली नही पर तजुर्बे लाजवाब मिले !
जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस कर देख लेना मुझे, क्या पता अगली बार तुम हमें कफन में देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ ।
आस में तुम, एहसास में तुम, मेरी सोच में तुम, बस तुम ही तुम, सवाल में तुम, जवाब में तुम, ख्याल में तुम, बस तुम ही तुम .. सुकून हो तुम, जूनून हो तुम, नज़र में तुम, सफ़र में तुम, हर पल में तुम, बस तुम ही तुम ।
उनके हर वादें को दिल से लगाते रहे, दर्द सहकर भी हम वफा निभाते रहे, ना जाने वो कौन सी मिट्टी के बने थे वो , हमें खंज्जर मारकर भी मुस्कुराते रहे ।
अकेले होना और अकेले रोना कई बार इंसान को बहुत मजबूत बना देता है।
सबसे गहरा शब्द.. जिसे हर कोई नहीं समझ सकता वो है ” कुछ नहीं ” ।
कोन सा गुनाह किया तूने, ए दिल । ना ज़िन्दगी जीने देती है, ना मौत आती है।
मोहब्बत इतनी शिद्दत से करो कि वह धोखा देकर भी सोचे कि वापस जाऊं तो किस मुंह से जाऊं ।
उसने जाते-जाते बड़े ही गुरुर से कहा बहुत मिलेंगे तुम्हारे जैसे, तो फिर मैंने भी उससे मुस्कुराते हुए पूछ ही लिया मुझ जैसा ही क्यों चाहिए ।
बहुत चाहा उसे लेकिन पा ना सके । ख्यालों में किसी और को ला ना सके । उसको देख कर आंसू तो पोछ लिए हमने पर किसी और को देख कर मुस्कुरा ना सके !!
तन्हा है सफर, अधूरी है मंज़िल फिर भी कोई बात नहीं, सब हैं मेरे पास मगर, बस एक तेरी ही कमी है ।।
खता उनकी कोई भी न थी , शयद हम ही गलत समझ बैठे , वो तरश खा कर बात किया करते थे , और हम थे कि उसे मोहब्बत समझ बैठे ।
टूट गया ये दिल हमारा अब सवाल क्या करें खूद ही किया था पसंद तो फिर बवाल क्या करें ।
गुजार लेते हैं पूरा दिन दिखावे की हंसी में, पर शाम ढलते ही रो पड़ते हैं, खुद की बदनसीबी पे..!!
कुछ दर्द जिंदगी में ऐसे मिले जिन्होंने जान भी ले ली और जिंदा भी छोड़ दिया
एक सुकून कि तालाश में, ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल ली हमन और लोग कहते हैं, हम बड़े हो गये और ज़िन्दगी संभाल ली ।
दिल में हर राज दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कुराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ खुशी में साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओं को छुपा कर रखते हैं ।
कभी लगता हैं इस जिंदगी में खुशियां बेशुमार हैं, तो कभी लगता हैं जिंदगी ही बेकार हैं । कभी लगता हैं रिश्तों में बहुत प्यार हैं, तो कभी लगता हैं रिश्तों में सिर्फ दरार हैं कभी लगता हैं हम भी जिंदगी जीने के लिए बेकरार हैं, तो कभी कभी लगता हैं सिर्फ हमें मौत का इंतजार है ।
बेजुबानी के साथ हमदर्दी रखीये जनाब । ये बिना लफ्ज़ो के दुआए देते हैं।।
Heart Touching Shayari of a love
जाने क्यों आती है याद तुम्हारी , चुरा ले जाती है नींद हमारी , अब तो यही ख्याल रहता है सुबह शाम , कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी।
उनके ख्वाब देख कर ख्याल बदल जाते हैं, उनकी लाल होठों को देखकर मुस्कान बदल जाते हैं, हम उनकी तारीफ क्या करें, जिनके चेहरे देखकर हमारी सारी खुशियां वापस आ जाती है ।
तुम्हारा शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए, मेरी जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए कर्जदार रहेंगे हम तुम्हारे जन्मों जनम, तुम्हारा शुक्रिया मेरे प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए ।
हमें मालूम कहां था प्यार क्या होता है, एक तुम मिले और ये जिंदगी ही मोहब्बत बन गई ।

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही, कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही, कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी, में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे हुए पल को दिल में बसा लेना ।
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर, जरा सा मुस्कुरा कर मुझे अपनें सपनो में बुला लेना ।
अभी से ही मुझे तुमसे इतना इश्क़ हो गया है ना जाने आगे मेरा क्या होगा ।
तेरी हर एक अदा मोहब्बत सी लगती है , पल भर की जुदाई सदियों से लगती है, पता नहीं क्यों पर जिंदगी में हर पल तेरी जरूरत से लगती है ।
बड़ा नायाब रिश्ता है उनका और मेरा, ना मैं शामिल हूँ उनके अपनों में, ना वो शामिल है, मेरे गैरों में ।
अपनी मोहब्बत का यकीन भी कैसे दिलाऊं अब मैं तुम्हें , बस इतना कहूंगा कि तुमसे दूर रहकर ऐसा लगता है जैसे इस रूह से जान ही अलग हो गयी है ।
काश तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमां में एक आशियां हमारा होता । लोग तुम्हें दूर से देखते और पास से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता ।
वो इश्क़ मे शायद हमारा इम्तिहान ले रहे है , लेकिन उन्हे क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे है ।
मेरी जिंदगी की ‘ किताब ‘ में हर अध्याय तुम्हारा है, जिंदगी तो मेरी है, पर हर पन्ने पर नाम तुम्हारा है ।
तुम मुहब्बत की बात करते हो….. हम तो तुम्हे ही मुहब्बत समझकर बात करते हैं ।
पुरा हक हैं तेरा मुझ पर तू सब जताया कर, मैं ना भी पूछूं तुझसे फिर भी तू मुझें सब बताया कर !!
अब ना किसी का इंतज़ार है, ना किसी की तलाश है जो सबसे खास है, वो मेरे पास है।
दर्द ना होता तो खुशी की कीमत ना होती, अगर मिल जाता सब कुछ चाहने से तो दुनिया में , तो ऊपर वाले की जरूरत न होती ।
Best Motivational Heart Touching Shayari in Hindi
आज की मेहनत तुझे कल पहचान देगी , हर वो लंबी रात जो तूने मेहनत करके बिताई हैं, वो तुझे कल जरूर उसका इनाम देगी..!!
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है..बुझी शमा भी जल सकती है । हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल तू उस भगवान पर भरोसा रखकर मेहनत तो कर तेरी किस्मत बहुत जल्द बदलेगी !
रास्ते भी जिद्दी हैं, मजीलें भी जिद्दी हैं, देखते हैं कल क्या होता है, मेरे हौसले भी जिद्दी हैं ।
नहीं खाई अगर ठोकरें सफर में, तो मंजिल को अहमियत कैसे जानोगे अगर नहीं टकराए गलत से तो सही कैसे पहचानोगे।
खुद का वजूद होना भी जरूरी हैं साहब दूसरों के सहारे जिंदगी नहीं गुजरती..!!
जिंदगी में सबसे बड़ी गलती ये है की हमें लगता है की हमारे पास बहुत समय है !!
इंसान कि सोच ही उसे बादशाह बना देती है जरुरी नही कि हर किसि के पास डिग्री हो !!
अगर खुद पर यकीन हो तो, अंधेरे में भी रास्ते मिल जाते है ।
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक़्त नही दे पा रहे हम , माफ़ करना ऐ ‘ ज़िन्दगी ‘ तुझे ही जी नही पा रहे हम ।
जीत के खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए , वो आसमां भी आएगा जमीं पर बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए ।
अगर आपको अपने लक्ष्य में बाधाएं नजर आ रही है तो आचार्य चाणक्य की एक बात हमेशा याद रखना कि बाधाएं वह चीज होती है जिन्हें आप तब देखते हो जब आपका ध्यान लक्ष्य से भटक जाता है !!
यह भी पढ़ें :- Best 100+ Positive Life Thoughts in Hindi
न मेहनत में कमी होगी , न हालातों पर रोऊँगा !! देर से ही सही पर अपनी मंजिल को जरूर पाऊँगा !!
उड़ान तो भरना है , चाहे कई बार गिरना पड़े , सपनों को पूरा करना है , चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।
अगर मेहनत आदत बन जाए और मंजिलें जिद्द बन जाए तो कामयाबी अपने आप चलकर आएगी ।
अगर सपने बड़े हैं तो मेहनत तो जी जान लगाकर करनी ही पड़ेगी क्योंकि कहावत है साहब, जितने बड़े सपने उतने ही ज्यादा मेहनत।
जितना बड़ा Dream होगा, उतनी बड़ी Problem होगी । जितनी बड़ी Problem होगी, उतनी ही बड़ी Success होगी ।
रिस्क लेकर देखो जिंदगी में अगर, जीतोगे तो जिंदगी में आगे बढ़ोगे, और फेल हो जाओगे तो अनुभव मिलेगा।
कुछ कदम चलकर तू यूं हार ना मान, तू आजाद परिंदा है अपने पर यकीन रखकर कुछ कदम और चल मंजिल तुझको जरूर मिलेगी ।
“विश्वास ऐसी शक्ति है जिससे उजड़ी दुनिया में फिर से प्रकाश लाया जा सकता है इसलिए खुद पर विश्वास रखें और आगे बढ़ते रहे।
ना ढूंढ जवाब तू कहीं और तेरे अंदर ही सबकुछ है सवाल भी तेरा है जवाब भी तेरे अंदर ही है ।
इतना सब्र करना सीख जाओ, कि कुछ बुरा हो तो भी बुरा ना लगे !!
कामयाबी के सफर में मुश्किलें तो आएगी ही। परेशानियां दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही, चलते रहना की कदम रुकने ना पाए.. अरे मंजिल तो मंजिल ही है एक दिन आयेगी ही..!!
Success सिर्फ Hard Work से नही मिलती, इसके लिए Smart Work भी करना पड़ता है।
हार्ट टचिंग शायरी हिंदी Attitude
बुद्धिमान वो नहीं होता जो केवल बोलना जनता है, असली बुद्धिमान तो वो है, जिसे पता है कहां चुप रहना है ।
बिना मतलब के कोई भी आपको इज्जत नहीं देता, इसलिए खुद को इतना सफल बनाओ की बिना मतलब के भी लोग आपकी इज्जत करे ।
जिंदगी ने मुझे यही सिखाया मेहनत करो रुको मत , और हालत कैसे भी क्यों न हों किसी के आगे झुको मत ।
झूठी शान के परिंदे ही अक्सर ज्यादा फड़फड़ाते है क्योंकि बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती ।
अपने घमंड के लिए नहीं, बल्कि अपने आत्मसम्मान के लिए कुछ लोगों का साथ छोड़ दिया हमने ।
बस इतना सा ही गुरुर है मुझमें जहां गलती ना हो, वहां झुकता नही और जहां इज्जत ना हो, वहां में रुकता नहीं !!
खामोशी देखकर कमजोर मत समझना क्योंकि राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है।
तूफान आने भी ज़रूरी हैं जीवन में क्यूंकि तभी पता चलता है कि कौन हाथ पकड़ता है कौन हाथ छोड़ देता है ।
Heart Touching Shayari on Life
दो ही हमसफर मिले जिन्दगी में जिन्होंने कभी साथ नहीं छोड़ा पहला था दुख दूसरी थी जिम्मेदारी।
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है, पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है ।
ना थके है अभी पैर, ना ही हिम्मत हारी है हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए तो सफर जारी है ।
कोई भी सपना छोटा नहीं होता , सवाल तो सिर्फ यह है कि आप उस सपने को पूरा करने की काबिलियत रखते हैं या नहीं ।
वक्त का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करों क्योंकि’ वक्त ‘ जब भी शिकार करता है हर ‘ दिशा ‘ से वार करता है ।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे , इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे , कल क्या होगा कभी मत सोचो , क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले !!
ज़िन्दगी की राह में भटकता एक मुसाफिर हूँ में , समुन्दर की लहरों से सिमटता एक साहिल हूं में, जिसे कभी पूरा लिख नहीं पायी ऐसी अधूरी एक कहानी हुँ में ।
कदर और वक्त भी कमाल के होते है जिसकी कदर करो वो वक्त नहीं देता है और जिसको वक्त दो वो क़दर नही करता है ।
पैसों के साथ-साथ दुआएं भी कमाइए जनाब क्योंकि दुआ वहां काम आता है जहां पैसा काम नहीं आता है ।
चंद फासला जरूर रखिए हर रिश्ते के दरमियान, क्योंकि बदलने वाले अक्सर बेहद अजीज ही हुआ करते हैैं !!
Very Heart Touching Sad Shayari
ना साथ है किसी का, ना साथ है कोई, ना हम है किसी के और ना ही हमारा है कोई ।
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते – पाते । लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहोत हैं उनको क्या पता हम थक गए दर्द को अपने छुपाते-छुपाते ।
अधूरी सी है जिंदगी, कुछ अधूरा ख़्वाब है ! ख़ुशियाँ थोड़ी है पर दर्द बेहिसाब है ! कोई ज़ख्म देता है तो कोई ज़ख़्मों को हवा देता है जो भी मिलता है दर्द को मेरे और भी बढ़ा देता है !! तुझसे अब शिकवा ही क्या करूं ऐ जिंदगी जो भी मिलता है दग़ा दें जाता है ।
कहानी हमारी हम ही को पता हैं, बर्बाद जवानी हमीं को पता हैं । सबको पता है कि हम ज़िंदा हैं , मगर कैसे हैं ज़िंदा हम ही को पता हैं ।
सता ले ऐ जिंदगी मुझे , जितना सताना है , मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है ।
ना कोई हमदर्द, ना ही कोई दर्द था, अचानक एक हमदर्द मिला फिर उसी से हर एक दर्द मिला ।
छीन लेता है क्यों हर चीज मुझसे ए खुद, क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है ।
कभी समझौता किया तो कभी हंसकर ख्वाइशों को मार गए, रिश्तों को बचाते – बचाते हम खुद से ही हार गए !!
अक्सर वही लोग छीन लेते हैं मुस्कान चेहरे की , जिन्हें पता होता है वो जरूरी है हमारे लिए !!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से ये जिंदगी रूकती नहीं है लेकिन वह ये कभी नहीं सोचते कि हजारों के आ जाने से भी उस एक की कमी कभी पूरी ।
हर कोई हमारा हो जाए ऐसी हमारी तकदीर नही, हम वो शीशा हैं जिसकी कोई तस्वीर नहीं । दर्द से रिश्ता हैं हमारा खुशियां हमें नसीब नही, हमें भी कोई याद करें हम इतने भी खुशनसीब नहीं ।।
जमाने में हम अपनी एक कहानी छोड़ जाएंगे, हम अपनी शायरी में अपनी निशानी छोड़ जाएंगे । अगर तुम भूलना चाहो तो भी कभी भूल ना पाओगे, हम अपने शब्दों में ऐसी रूहानी छोड़ जाएंगे ।।
कसूर तो बहुत किया है हमने जिंदगी में, पर सजा वहाँ मिली जहा बेकसूर थे हम।
किसी ने मुझे पूछा, ‘कैसे हो तुम?’ मैंने कहा – हंसते बहुत हैं, मुस्कुराते कम हैं, रोते नहीं, बस आंखें नम है, सवाल सी जिंदगी हैं, जवाब नहीं कोई । शोर तो बहुत हैं, पर उसकी आवाज नहीं कोई ।
Related article :-
300 Motivational Quotes in Hindi for Success
Best 200 Good Morning Images with Quotes in Hindi
Very nice shayari