Indian Geography Question 2022 in Hindi । भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2022
Top 100 Most Important Indian Geography GK Question and answer in Hindi 2022
1. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
ANSWER= (A) हिकेटियस
2. वर्तमान भूगोल का जनक कौन है ?
ANSWER= (B) एल्केजेंडर वॉन हबोल्ट
3. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
ANSWER= (D) सांतवा
ANSWER= (D) सांतवा
4. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
ANSWER= (C) 2.42 %
ANSWER= (C) 2.42 %
5. भारत की स्थलीय सीमा की कुल लंबाई कितनी है ?
ANSWER= (B) 15,200 किलोमीटर
ANSWER= (B) 15,200 किलोमीटर
6. कौन सी रेखा भारत को दो बराबर हिस्सों में बांटती हैं ?
ANSWER= (B) कर्क रेखा
ANSWER= (B) कर्क रेखा
7. भारत के कितने राज्यों से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
ANSWER= (C) 8
ANSWER= (C) 8
8. मानक समय रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
ANSWER= (B) 5
ANSWER= (B) 5
9. भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा को क्या कहते हैं ?
ANSWER= (A) मेकमोहन रेखा
ANSWER= (A) मेकमोहन रेखा
10. भारत की भूमध्य रेखा से दूरी कितनी है ?
ANSWER= (B) 876 किमी.
11. पाकिस्तान की सीमा भारत के कुल कितने राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों की सीमा से लगती है ?
ANSWER= (B) 5
ANSWER= (B) 5
12. म्यांमार की सीमा कितने भारतीय राज्यों से लगाती है ?
ANSWER= (C) 4
ANSWER= (C) 4
13. किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी सीमा लगती है ?
ANSWER= (B) बांग्लादेश
ANSWER= (B) बांग्लादेश
14. भारत के कितने राज्यों से बांग्लादेश की सीमा लगती है ?
ANSWER= (C) 5
ANSWER= (C) 5
15. भारत के किस राज्यय की तटीय रेखा सबसे लंबी है ?
ANSWER= (A) गुजरात
ANSWER= (A) गुजरात
16. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य है ?
ANSWER= (C) गोवा
ANSWER= (C) गोवा
17. भारत के कितने राज्यों की सीमा समुद्र से लगती है ?
ANSWER= (D) 9
ANSWER= (D) 9
18. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है ?
ANSWER= (A) राजस्थान
ANSWER= (A) राजस्थान
19. डूरंड रेखा भारत और किस देश के बीच की अंतरराष्ट्रीय सीमा है ?
ANSWER= (D) अफगानिस्तान
20. दक्षिण भारत के किस क्षेत्र से होकर पृथ्वी की विषुवत चुंबकीय रेखा गुजरती है ?
ANSWER= (A) त्रिवेंद्रम
ANSWER= (A) त्रिवेंद्रम
21. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक खनिज का उत्पादन होता है ?
ANSWER= (A) झारखण्ड
ANSWER= (A) झारखण्ड
22. निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है ?
ANSWER= (B) दाल
ANSWER= (B) दाल
23. भारत विश्व के लगभग एक चौथाई _____ के विक्षेप के लिए जाना जाता है ?
ANSWER= (C) अभ्रक
ANSWER= (C) अभ्रक
24. भारत के तमिलनाडु राज्य में होजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध केंद्र कौन सा है ?
ANSWER= (A) कोयंबटूर
ANSWER= (A) कोयंबटूर
25. छत्तीसगढ़ राज्य का बेलाडीला किसके लिए प्रसिद्ध है ?
ANSWER= (B) लौह अयस्क
ANSWER= (B) लौह अयस्क
26. भारत का कौन सा राज्य एंटीमनी का मुख्य उत्पादक है ?
ANSWER= (A) हिमाचल प्रदेश
ANSWER= (A) हिमाचल प्रदेश
27. भारत में यूरेनियम का सबसे बड़ा भंडार किस राज्य में पाया जाता है ?
ANSWER= (A) आंध्र प्रदेश
ANSWER= (A) आंध्र प्रदेश
28. भारत का कौन सा राज्यय ताम्र का बृहत् उत्पादक है ?
ANSWER= (B) मध्य प्रदेश
ANSWER= (B) मध्य प्रदेश
29. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक मात्रा में मैंगनीज का उत्पादन होता है ?
ANSWER= (A) मध्य प्रदेश
ANSWER= (A) मध्य प्रदेश
30. निम्न में से किस खनिज का भारत में सबसे अधिक आयात होता है ?
ANSWER= (C) सल्फर
31. दूध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
पहला
ANSWER= (A) पहला
ANSWER= (A) पहला
32. भारत में सर्वाधिक अभ्रक का उत्पादन कहां होता है ?
ANSWER= (A) आंध्रप्रदेश
ANSWER= (A) आंध्रप्रदेश
33. पवन ऊर्जा से विद्युत के उत्पादन भारत का कौन सा राज्य अग्रणी है ?
तमिलनाडु
ANSWER= (D) तमिलनाडु
ANSWER= (D) तमिलनाडु
34. किस शहर को भारत का सिलिकॉन वैली कहा जाता है ?
ANSWER= (B) बंगलौरु
ANSWER= (B) बंगलौरु
35. भारत से निर्यात होने वाली सबसे प्रमुख समुद्री उत्पाद कौन सा है ?
ANSWER= (C) झींगी
ANSWER= (C) झींगी
36. विश्व का सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला संगमरमर भारत के किस क्षेत्र में पाया जाता है ?
ANSWER= (D) मकराना
ANSWER= (D) मकराना
37. भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक महिला सक्रिय है ?
ANSWER= (B) चाय उद्योग में
ANSWER= (B) चाय उद्योग में
38. भारत का सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक बंदरगाह कहां है ?
ANSWER= (A) मुंबई
ANSWER= (A) मुंबई
39. आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम शहर किसके लिए प्रसिद्ध है ?
निर्माण के लिए
ANSWER= (C) जहाज निर्माण के लिए
40. भारतीय जलवायु कहलाती है ?
उष्णकटिबंधीय
ANSWER= (B) उपोष्ण कटिबंधीय
ANSWER= (B) उपोष्ण कटिबंधीय
41. भारत के किस क्षेत्र में ग्रीष्म मानसून के दौरान सबसे अधिक वर्षा होती है ?
ANSWER= (B) उत्तर पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र में
42. भारत के किस क्षेत्र में ग्रेस मानसून सबसे पहले आता है ?
ANSWER= (B) पश्चिमी घाट क्षेत्र में
43. भारत के किस राज्य में भटकल बंदरगाह है स्थित है ?
ANSWER= (A) कर्नाटक
44. किस मानसून से भारत में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
ANSWER= (C) दक्षिण-पश्चिमी मानसून
45. भारतीय जलवायु को कौन प्रभावित करता है ?
ANSWER= (D) उपरोक्त सभी
46. कौन सा दर्रा मनाली और लेह को आपस में जोड़ता है ?
ANSWER= (A) रोहतांग दर्रा
47. लिपुलेख दर्रा माना दर्रा और नीति दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है ?
ANSWER= (B) उत्तराखंड
ANSWER= (B) उत्तराखंड
48. नाथूला दर्रा एवं जैलेप्ला दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है ?
ANSWER= (A) सिक्किम
ANSWER= (A) सिक्किम
49. बोमडिला दर्रा , यांग्याप दर्रा , दिफू दर्रा , पांगसाऊ दर्रा कहाँ स्थित है ?
ANSWER= (C) अरुणाचल प्रदेश
ANSWER= (C) अरुणाचल प्रदेश