January 2021 Important Current Affairs MCQ in Hindi
2 January 2021 Important Current Affairs MCQ
(1) कौन सा देश अंतरिक्ष में जंग को कम करने के लिए लकड़ी के उपग्रहों का विकास कर रहा है?
उत्तर: – जापान
(2) हाल ही में DRDO के द्वारा दिए जाने वाले ‘साइंटिस्ट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार किसने प्राप्त किया?
उत्तर: – हेमंत कुमार पांडेय
(3) हाल ही में ब्रिटेन के नाइटहुड सम्मान से किस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया है?
उत्तर: – लुईस
(4) हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस कंपनी के कोरोना वैक्सीन की आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है?
उत्तर: – फाइजर
(5) कौन सा देश वर्ष 2026 तक चंद्रमा पर अपना पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करेगा?
उत्तर :- अमेरिका
(6) ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति कौन बन गया है?
उत्तर :- झोंग शानशान
(7) हाल ही में किस देश को यूएनएससी का अस्थायी सदस्य बनाया गया है ?
उत्तर :- भारत
(8) हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने सभी सरकारी मदरसों को खत्म करने के लिए एक बिल पारित किया है ?
उत्तर :- असम
(9) ‘In Pursuit of Justice’ किसकी आत्मकथा है ?
उत्तर :- जस्टिस राजिंदर सच्चर
(10) तमिलनाडु में एक नये जिले ‘मलाईथुराई’ की स्थापना के बाद तमिलनाडु में कुल जिलों की संख्या कितनी हो गई है ?
उत्तर :- 38
3 January 2021 Important Current Affairs MCQ
(1) कौन सा बैंक FASTag जारी करने के लिए गूगल पे के साथ साझेदारी करने वाला पहला बैंक बन गया है ?
उत्तर :- आईसीआईसीआई बैंक
(2) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा भारत के कितने राज्यो में लाइट हाउस परियोजना का शिलान्यास किया गया ?
उत्तर :- 6
(3) हाल ही में बूटा सिंह का निधन हो गया वह कौन थे ?
उत्तर :- राजनेता
(4) SAIL के नये अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर :- सोमा मंडल
(5) हाल ही में कौन सा देश यूरोपीय संघ से अलग हो गया है ?
उत्तर :- ब्रिटेन
(6) हाल ही में जॉर्ज ब्लैक का निधन हो गया वह कौन थे ?
उत्तर :- सैन्य अधिकारी
(7) हाल ही में किसे विश्व संगीत समारोह में प्रतिष्ठित तानसेन सम्मान से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- पंडित सतीश व्यास
(8) यस बैंक के नये वित्तीय अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर :- निरंजन बनोडकर
(9) कौन सा देश यूरेनियम को 20 प्रतिशत शुद्धता तक संवर्धित करने की योजना बना रहा है ?
उत्तर :- ईरान
(10) हाल ही में भारत सरकार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा तैयार की गई _______कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर :- कोविशिल्ड
4 January 2021 Important Current Affairs MCQ
(1) राघवेन्द्र सिंह चौहान को हाल ही में किस राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?
उत्तर :- उत्तराखंड
(2) भारत ने किस राज्य में बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ 231 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
उत्तर :- असम
(3) कोरोनावायरस के नये स्ट्रेन को आईसोलेट करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है ?
उत्तर :- भारत
(4) 8.2 वर्गमीटर बड़े पॉप-अप ग्रिटिंग कार्ड के लिए किसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है ?
उत्तर :- राजकुमार सारंगपानी
(5) भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी पाने वाला पहला स्वदेशी वैक्सीन कौन बन गया है ?
उत्तर :- कोवैक्सीन(Covaxin)
(6) किसके द्वारा हाल ही में ‘डिजिटल भुगतान सूचकांक’ शुरू किया गया है ?
उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक
(7) थौबल मल्टी पर्पस प्रोजेक्ट या थौबल डैम परियोजना का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?
उत्तर :- मणिपुर
(8) हाल ही में कौन से देश ने यह घोषणा की है कि वह अप्रैल 2022 से सेहत के लिए हानिकारक भोज्य पदार्थो के प्रचार पर प्रतिबंध लगा देगा ?
उत्तर :- यूके
(9) हाल ही में नितिन गडकरी ने भारत के किस राज्य में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की है ?
उत्तर :- असम
(10) 21 वर्षीय आर्य राजेंद्रन हाल ही में भारत की सबसे कम उम्र की मेयर बनीं है। उन्होंने कहॉं के मेयर के रूप में अपना कार्यभार संभाला है ?
उत्तर :- तिरूवनंतपुरम