Latest Shayari in Hindi 2023 | Best Shayari In Hindi : नमस्कार दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ बेहतरीन लेटेस्ट लव शायरी, सैंड शायरी, एटीट्यूड शायरी, हार्ट टचिंग शायरी लेकर आए हैं अगर बात की जाए इन शायरी की तो शायरी हमारे भारतीय उपमहाद्वीप में कविता का ही एक प्रचलित रूप है जिसे आप अपने मन की भावनाओं को कविता की तरह लोगों के सामने पेस कर सकते हैं, शायरी में मुख्य रूप से हिंदी, उर्दू, संस्कृत, फारसी आदि भाषाओं का मिश्रित प्रयोग किया जाता है ।
भारतीय संस्कृति में शायरी की परंपरा बहुत लंबे समय से चली आ रही है अक्सर जो लोग अपने दिल की भावनाओं को अपने शब्दों के जरिए लोगों को बता नहीं पाते वे शायरी के जरिए अपनी भावनाओं को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं क्योंकि शायरी एक बहुत बेहतरीन जरिया है लोगों तक अपनी दिल की भावनाओं को पहुंचाने का ।
आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए 250+ बेस्ट हिन्दी शायरी, लेटेस्ट शायरी, सबसे बेस्ट शायरी, लव शायरी, सैंड शायरी, एटीट्यूड शायरी, दोस्ती शायरी, बेवफा शायरी, न्यू हिंदी शायरी लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आएगा ।
आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा या बुरा आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ताकि हमें प्रेरणा मिल सके क्योंकि आपका कमेंट हमारे प्रेरणा का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है जो हमे आपके लिए इसी प्रकार की बेहतरीन शायरियां और कोट्स लेकर आने के लिए प्रेरित करता है ।
अगर आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें अपना सुझाव कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं क्योंकि आपका सुझाव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है
तो चलिए शुरू करते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को कुछ बेहतरीन शायरी के साथ ~~~
250+ Latest Shayari in Hindi 2023 | 250+ बेस्ट शायरी हिंदी में
तेरे बगैर इस जिंदगी की हमें जरूरत नहीं..❤️🌹 तेरे सिवा किसी और की हमें चाहत नहीं…❤️🌹 तुम ही रहोगे हमेशा मेरे दिल में…❤️🌹 तुम्हारे सिवा किसी और को मेरे इस दिल में आने की इजाजत नहीं…❤️🌹
Tere bageer Is jindagi ki hame jarurat nahi, Tere Siva Kisi aur ki hame chahat nahi, tum hi rahoge hamesha mere dil Mein, tumhare Siva Kisi aur ko mere Is dil mein aane ki ijaajat nahi.
🥰💖💞 उनके ख्वाब देख कर ख्याल बदल जाते हैं, उनकी लाल होठों को देखकर मुस्कान बदल जाते हैं, हम उनकी तारीफ क्या करें, जिनके चेहरे देखकर हमारी सारी खुशियां वापस आ जाती है । 💖💞❤️
unke khwab dekh Kar khyal badal jaate Hain, unki Lal hothon ko dekhkar muskan badal jaate Hai, hum unki tarif Kya Karen jinke chehre dekh Kar hamari sari khushiyan wapas a jaati hai
❤️💝💞 मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने, मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने। 🥰💞💖
mere lafz fike pad gaye teri ada Ke samne, main tujhe khuda kah gya apne khuda Ke samne
अपनी हर एक सांसो में महकता पाया है मैंने तुझे, अपनी हर एक ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चेहरा नजर आता है मुझे, क्यों न करें हम याद तुम्हें जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे ।
apni har ek sanson mein mahakata paya hai maine tujhe, apni har ek khwab mein sirf tera hi chehra najar aata Hai mujhe, kyun na karen ham yaad tumhe, jab khuda ne hamare liye banaya hai tujhe.
तुम्हारा ना होते हुए भी सिर्फ तुम्हारा ही होना, इश्क है ! तुमसे दूर रहकर भी तुम्हारे ही करीब रहना इश्क है… उम्मीदें टूट जाने पर भी सिर्फ तुम से ही उम्मीद करना,, इश्क है….. तुम पर मरते हुए सिर्फ तुम्हारे लिए ही जीना ” इश्क है ।
tumhara na hote hue bhi sirf tumhara hi hona ishq hai, tumse dur rahakar bhi tumhare hi kareeb rahana ishq hai, ummiden tut jaane par bhi sirf tumse hi ummid karna ishq hai, tum par marte hue sirf tumhari liye hi jina ishq hai.
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही, कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही, कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी, में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।
deewana hun tera mujhe inkar to nahi, Kaise main kah dun mujhe tujhse pyar nahi, kuchh shrarat to teri nigahon ki bhi thi main akela iska gunahgar to nahi.
तुम ही मेरी मोहब्बत तुम ही जीने की वजह बन गये, तुम ही मेरी मंजिल और तुम ही मेरी राह बन गए ।
tum hi meri mohabbat tum hi jeene ki wajah ban gaye, tum hi meri manjil aur tum hi meri rah ban gaye.
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना एक साथ गुज़ारे हुए पल को दिल में बसा लेना । नज़र ना आऊं हकीकत में अगर जरा सा मुस्कुरा कर मुझे अपनें सपनो में बुला लेना ।
meethi meethi yadon ko palakon pe saja lena, ek sath gujare hue pal ko dil mein basa lena, najar na aaun haqeeqat mein agar Jara sa muskura kar mujhe apne sapno mein bula lena.
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नहीं पाओगी , मोहब्बत को कभी मेरी मार नहीं पाओगी , आशिक फिर भी सुधार जाते हैं मेरी जान , पर शायर जो बिगड़ा तो सुधार नहीं पाओगी ।
Nasha jo chadha mera utaar nahi paoge, mohabbat ko kabhi meri mar nahi paogi, aashiq fir bhi sudhar jaate hai meri jaan, par shayar jo bigda to sudhaar nahi paogi.
बड़ी आरज़ू थी हमें मेहबूब को बेनक़ाब देखने की !! दुपट्टा जो सरका उनका, कमबख़्त जुलफैं ही दीवार बन गई !!
badi aarju thi hame mahbub ko benaqab dekhne ki, dupatta Jo sarka unka, kambakht julfe hi deewar ban gai.
अब तुम्हारे बारे में हम ज्यादा क्या कहें, बस आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा दिखाई दे, वो चेहरा हो तुम.!
Ab tumhare bare mein Ham jyada Kya kahen, bas aankh band karke hi jo ek chehra dikhai de woh chehra ho tum.
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, साँसो में छुपी ये धड़कन तेरी है, दो पल भी नहीं रहा जाता मुझे अब तेरे बिन, मेरे इन धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है ।
Meri har khushi har baat teri hai, sanson mein chhupi ye dhadkan teri hai, do pal bhi nahi taha jata mujhe ab Tere bin, mere dhadkanon ki dhadkati har awaaz teri hai.
तुम्हारे प्यार का नशा कुछ इस कदर छाया है मुझफर कि अब सांस भी लूं तो तुम्हारा ही महक आता है ।
tumhare pyar ka nasha kuchh Is qadar chhaya hai mujhpar ki ab sans bhi lun to tumhara hi mahak aata hai.
मोहब्बत हमेशा तुमसे ही रहेगी, ये मिलना या ना मिलना तो नसीब कि बात है !
Mohabbat hamesha tujhse hi rahegi, ye milna ya na milna to naseeb ki baat hai.
इश्क़ का तेरे यकीन बन जाऊं, दर्द में तेरे सुकून बन जाऊं, तुम रखो कदम जिस जगह पर भी खुदा करे में वो ज़मीन बन जाऊं ।
तुम्हारे बिना अब ये मौसम कहां खुबसूरत लगता है, ये खुबसूरत चाँद भी हमे अधूरा लगता है , अब तुम ही मेरे दिल की धड़कन हो, तुम्हारे बिना सांसे लेना भी अब हमें अधूरा सा लगता है ।
तुम्हें देखा जब से जीने की वजह मिल गई। जिंदगी ये मेरी जैसे जन्नत बन गई । तुमसे मिलने के बाद ऐसा लगा मुझे खुदा से मांगी दुआ कबूल हो गई ।
खुशबू तेरी मुझे महका जाती है, तेरी हर बात मुझे बहका जाती है, सांसो को बहुत देर लगती है आने में हर सांस से पहली तेरी याद आ जाती है ।
तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल में लिखी है थोड़ी नही बहुत बेहिसाब मोहब्बत की है तुझसे । हमें भी शामिल कर लिया करो अपनी यादों में हमने तो अपनी हर सांस तुम्हारे नाम लिखी है।।
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा , लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा , मेरी हर धड़कन, हर साँस है तुम्हारे लिए क्या माँगोगे जानू मेरी जान से भी ज्यादा ।
सुन जरा ये मोहब्बत मेरी, कर रहा ये दिल इबादत तेरी , ” रब से यही दुआ है मेरी, कभी ना कम हो मुस्कान तेरी । चला जाऊं दूर तूझसे कितना भी लेकिन तेरी कुर्बात मे ही निकले जान मेरी !!
मेरी जिंदगी की ‘ किताब ‘ में हर अध्याय तुम्हारा है, जिंदगी तो मेरी है, पर हर पन्ने पर नाम तुम्हारा है ।
ना जाने कब वो मेरे इस खाली दिल की इबादद बन गई, मेरे तनहा जीवन में मेरी चाहत बन गई । लगा नही था मुझे कि कभी किसी से मोहब्बत करूंगा पर तुम्हे देखते ही पता नहीं कब तुम मेरी चाहत बन गई ।
घुमा कैसे ना करूं में अपनी मोहब्बत पर , सारी दुनिया मरती है जिस पर वो जान छिड़कती हैं सिर्फ मेरी मोहब्बत पर !!
तुम्हारा शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए, मेरी जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए कर्जदार रहेंगे हम तुम्हारे जन्मों जनम, तुम्हारा शुक्रिया मेरे प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए ।
कौन कहता है मोहब्बत बर्बाद करती है , अगर निभाने वाला मिल जाए तो दुनिया याद करती है ।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, साँसो में छुपी ये धड़कन तेरी है, दो पल भी नहीं रहा जाता मुझसे अब तेरे बिना, मेरे इन धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही, कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही, कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी, में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।
जाने क्यों आती है याद तुम्हारी , चुरा ले जाती है नींद हमारी , अब तो यही ख्याल रहता है सुबह शाम , कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी।
लफ़्ज़े-मोहब्बत का इतना सा फसाना है, सिमटे तो दिले-आशिक़, फैले तो ज़माना है, ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना तो समझ लीजे, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है, शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है, कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करतें हैं, एक वो हैं जिन्हें हमारी ये बातें मजाक लगता है !!
हमें वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है, कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है, जो मुझे तुझसे जुदा करें, मुझे अपने हाथ की उस लकीर से डर लगता है
तू जान है मेरी इसमें कोई शक नही, तेरे सिवा मुझ पर किसी और का हक नही.!!
Best 50 Sad Shayari in Hindi 2023
थोड़ा सा तमीज से पेश आ ऐ जिंदगी, मेहमानों से ऐसा बर्ताव कौन करता है।

एक ख़ालीपन चीख रहा है मेरे अंदर. जैसे बहने को तैयार हो मेरे आंखों का समंदर।
खुश हूँ या दुःखी समझाना मुश्किल है, ख़ामोश हूँ, जैसे कुछ बचा नहीं अब अंदर है।
ना साथ है किसी का, ना साथ है कोई, ना हम है किसी के और ना ही हमारा है कोई ।

इंसान कब बदल जाता है पता ही नहीं चलता और हम ये सोचते रहते है आखिर हमने गलती कहाँ की ।

खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते-पाते। लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहोत हैं उनको क्या पता हम थक गए दर्द को अपने छुपाते-छुपाते ।
सबको खुश रखने की एक छोटी सी गलती ने जिंदगी जीना सिखा दिया हमें । कौन अपना कौन पराया एक पल में बता गया मुझे ।।
बहुत बोलने वाला इंसान अगर अचानक चुप हो जाए तो समझ लेना की दिल में चोट बहुत गहरी लगी है ।
न जाने कैसी नज़र लगी है हमें इस जमाने की, कमब्खत ” वजह ” ही नही मिलती ” मुस्कुराने ” की !!

अधूरी सी है जिंदगी, कुछ अधूरा ख़्वाब है !
ख़ुशियाँ थोड़ी है पर दर्द बेहिसाब है !
कोई ज़ख्म देता है तो कोई ज़ख़्मों को हवा देता है
जो भी मिलता है दर्द को मेरे और भी बढ़ा देता है !!
तुझसे अब शिकवा ही क्या करूं ऐ जिंदगी जो भी मिलता है दग़ा दें जाता है ।
कहानी हमारी हम ही को पता हैं, बर्बाद जवानी हमीं को पता हैं । सबको पता है कि हम ज़िंदा हैं , मगर कैसे हैं ज़िंदा हम ही को पता हैं ।

सता ले ऐ जिंदगी मुझे , जितना सताना है , मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है ।
अगर खुश हो तुम हमसे दूर रहकर, तो हम दुआ करते हैं कि तुम्हारी खुशी कभी कम ना हो ।
कोई क्या समझे उस दुख की हक़ीक़त , जिसमे पहले पाने की फिर भूलने की दुआ की जाये ।।
मत खोल मेरी उस पुरानी किताब को एऐ दोस्त, हर उस शख्स ने दिल दुखाया है मेरा , जिसपर मुझे एतबार था ।।
कहना तो बहुत कुछ था तुमसे पर जब तुम मेरे हालातों को समझ ना सकी तो मेरी बातों को क्या समझोगे ।
वक़्त ने मुझे चुप रहना सिखा दिया, और हलतों ने सहना सीखा दिया, अब किसी की आस नहीं है जिंदगी में क्यों की, मेरी तन्हाइयों ने मुझे अकेले रहना सिखा दिया ।
जिंदगी हमेशा कुछ नया दिखाएगी, कभी हंसाएगी तो कभी रुलायेगी, इश्क पर कभी भरोसा मत करना मेरे दोस्त ना जाने ये जिंदगी को किस मोड़ पर अकेला छोड़ जाएगी ।
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे, ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे मौत बेहतर है, यूं घुट-घुट के जीने से! मैं कभी ना जागुन मुझे ऐसी नींद सुला दे !!
एक बात ले आती है मुझे परेशानी में, जिसको चाहा वो नहीं है मेरी कहानी में, ऐ खुदा तेरी दुश्मनी मुझसे क्या है, हर बार मेरा किरदार ही क्यों मारता है कहानी में, जिस शख्स को मान लू मैं अपनी जिंदगी, क्यों वो शक लगता है मुझे बेईमानी में ।
जिस की गलतियों को भुला कर मैंने हर बार रिश्ता निभाया उसी ने मुझे हर बार फालतू होने का एहसास दिलाया ।
किसी और से नहीं मैं खुद से खफा हूं, अपने हाल की मैं खुद ही वजह हूं।
किसी से अब कोई शिकायत नहीं मैं खुद मानता हूं मैं किसी के लायक नहीं ।
फासले ऐसे भी होंगे, ये कभी सोचा ना था सामने बैठा था वो शख्स मेरे पर वो मेरा ना था।
Latest Broken heart shayari in Hindi
ये खुदगर्ज जमाना है साहब किसी की आदत ना डालो, कब कौन साथ छोड़ जाए कुछ पता नहीं ।
इस मतलब की दुनिया में सबको खुश रखते – रखते, खुद जीना भूल गए हम ।

खुश नसीब हैं बिखरे हुए ये ताश के पत्ते, बिखरने के बाद कोई उठाने वाला तो है इनको !
अब न कोई हमें मोहब्बत का यकीन दिलाये, हमें रूह में भी बसा कर निकाला है किसी ने ।
150+ सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको, दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई।
जाने लगे जब वो छोड़ के दामन मेरा, टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी, सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना, मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।
मुझे इन पत्थरों से खौफ न होता, अगर शीशे का मेरा घर न होता, यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाज़ी, अगर दिल टूटने का डर न होता।
रूठी-रूठी सा है जिंदगी, रूठा रूठा सा है हमसे कोई बेवजह मोहब्बत करने वाला रूठ गया है हमसे वो शख्स ।
नाराज क्यों होते हो, चले जायेंगे बहुत दूर, जरा टूटे हुए दिल के टुकङे तो उठा लेने दो।
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा, हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर।
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था, काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
जब प्यार नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते, खत किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते, किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम, मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।
अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की, तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है।
जख्म तो हम भी अपने दिल में तुमसे गहरे रखते हैं, मगर हम जख्मों पे मुस्कुराहटों के पहरे रखते हैं।
ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना, ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना, कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है, तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर, बीते हुए लम्हों को अब तू याद न कर ! एक क़ैद परिंदे ने ये कह दिया हमसे, मैं भूल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर।
मुझसे वास्ता नही रखना तो फिर मुझपे नजर क्यूं रखते हो? मैं किस हाल में जिंदा हूँ तू मेरी खबर क्यूं रखते हो ।।
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से, इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा, टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों, किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा।
कौन कहता है कि दिल सिर्फ लफ्जों से तोड़ा जाता है? उसकी ख़ामोशी भी कभी कभी हमारी आँखें नम कर देती है।
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए, कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए, मेरे सामने कर दी मेरी तस्वीर के टुकड़े, मेरे बाद शायद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए !
हम झुके अपनों को उठाने के लिए, और अपने झुके हमे गिराने के लिए, वाह रे खुदा कैसा मंजर दिखाया तूने मुझे, ज़िंदगी बिताने के लिए !!
ऐ खुदा हमें भी बता दें कहां मिलता है वो पत्थर जिसे लोग दिल पर रखकर लोगों को भूल जाया करते हैं ।
ना कोई हमदर्द, ना ही कोई दर्द था, अचानक एक हमदर्द मिला फिर उसी से हर एक दर्द मिला ।
Bewafa Shayari in Hindi 2023
मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़, गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो।
उसने जाते-जाते बड़े ही गुरुर से कहा बहुत मिलेंगे तुम्हारे जैसे, तो फिर मैंने भी उससे मुस्कुराते हुए पूछ ही लिया मुझ जैसा ही क्यों चाहिए ।
मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने, किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने।
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को, दिल ने कहा सिर्फ मोहब्बत हो जाए उसे भी।
वाकिफ तो थे हम पहले से तेरी बेवफ़ाई की आदत से, चाहा इसलिए था कि तेरी फितरत बदल जाये।
कैसे कह दूं में बुरा तेरी बेवफाई को, यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है।
सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने, हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।
तेरे बेवफाई का इल्ज़ाम भी हम किसको दे, मैंने तो खुद तुझे अपनाया था ।
आज कल लोग धोखा भी बड़े धोखे से देते हैं इधर प्यार जताते हैं और दिल कही और लगाते हैं।
देर लगती है मगर समझ आ जाता है कौन कैसा है नजर आ जाता है, दिखावा करते हैं कुछ लोग अपनेपन का, वक्त आने पर सब समझ आ जाता है !
काश हमें पता होता की तुम हमारे साथ ऐसा करोगे तो सच मानो, रिश्ता जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते ।
लोगों से रिश्ते निभाकर बस एक ही बात सीखी है हमने, किसी की हद से ज्यादा फिक्र करोगे तो वो इंसान तुम्हें रद्दी के भाव समझने लगेगा ।।
तड़पोगे तुम भी हर दिन ये सोच कर कि था कोई ज़िद्दी चाहने वाला, कहा चला गया? अब वो अपनी ज़िद छोड़कर ।।
बड़ी चालाकी से खेल गया वो इंसान, धोखा भी हमको दिया और धोकेबाज़ भी हमें ही कह गया !!
खुशी देने वाले भले ही अपने ना हो, लेकिन दर्द देनें वाले हमेशा अपने ही होते हैं ।
रो पड़ा वो फकीर भी मेरे हाथों की लकीरें देखकर, बोला तुझे मौत नही किसी की याद मारेगी ।
इतने भी बुरे नहीं थे हम, जो ठुकरा दिया तुमने, एक दिन तेरे खुद के फैसले पर तुझे अफ़सोस होगा !!
बार बार जिंदगी ने आजमाया है हमें, हर पल हर लम्हा सिर्फ गम पाया है हमने, हमारे दिल के टुकड़े भी उसी ने किये, दिल की गहराईयों में जिसे बसाया हमने ।
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम, बस यही एक वादा निभा पायेगें हम, मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन, तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम ।
बात खूबसरती की नहीं आंखों के सुकून की है जो हमें तुम्हारे सिवा किसी और में नज़र नहीं आता ।
जिस्म के दौर में, मैंने दिल लगाने की भूल की, आशिकों को तो अब वक़्त गुज़ारा करने वाले पसंद आते हैं, मैंने भूल की जो ज़िन्दगी भर साथ निभाने की बात की !
नोट :- दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में अपनी राय हमें जरूर बताएं।
Related Article
300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning
Best 150 Motivational Speech in Hindi for motivate your life journey
Best 150+ Life Thoughts in Hindi
Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English for better life
100+ Attitude Quotes in Hindi ( 100+ रॉयल एटीटूड कोट्स हिंदी में )