All Tiger Reserves in India in Hindi ।भारत के सभी 53 टाइगर रिजर्व की सूची

List of All 53 Tiger Reserves in India in Hindi । भारत के सभी 53 टाइगर रिजर्व की सूची

भारत के टाइगर रिजर्व के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

1. भारत सरकार द्वारा 7 अप्रैल 1973 को बाघ बचाओ परियोजना ( Project Tiger ) की शुरूआत की गई इस परियोजना के अंतर्गत शुरुआत में 9 बाघ अभ्यारण की स्थापना की गई लेकिन वर्तमान में भारत बाघ अभ्यारण में कुल संख्या 51 है ।
2. ‘ राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ‘ द्वारा 2018 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल बाघों की संख्या 2,967 है जिसमें से सबसे अधिक बाघ मध्यप्रदेश राज्य में है मध्य प्रदेश में कुल बाघो की संख्या 526 है इस रिपोर्ट में बाघों की संख्या के मामले में कर्नाटक दूसरे स्थान पर है यहां कुल 524 बाघ है इसके बाद उत्तराखंड , महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु का स्थान है । उत्तराखंड में कुल 442 बाघ है जबकि महाराष्ट्र में 312 तथा तमिलनाडु में बाघों की कुल संख्या 264 है। 
इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे अधिक बाघ पेंच टाइगर रिजर्व में है यह टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में फैला हुआ है ।
3. वर्तमान समय में भारत मे कुल 53 टाइगर रिजर्व हैं ।
4. असम के ‘ ओरंग राष्ट्रीय उद्यान ‘ को प्रोजेक्ट टाइगर के तहत वर्ष 2016 में भारत का 49 वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया । इस टाइगर रिजर्व को मिनी काजीरंगा के नाम से भी जाना जाता है ।
5. कमलांग वन्यजीव अभयारण्य भारत का 50 वां टाइगर रिजर्व है जो भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में स्थित है इस वन्यजीव अभयारण्य को वर्ष 2016 में टाइगर रिजर्व का दर्जा प्रदान किया गया ।
6. ‘ श्रीविल्लीपुथूर-मेगामलाई टाइगर रिजर्व ‘ भारत का एक 51 वां टाइगर रिजर्व है 11 अप्रैल 2021 को इसे भारत के 51वें एवं तमिलनाडु राज्य के 5वें टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया इस टाइगर रिजर्व को तमिलनाडु के दो वन्यजीव अभयारण्यों ग्रिजड गिलहरी वन्यजीव अभयारण्य और मेगामलाई वन्यजीव अभयारण्य के संयोजन से बनाया गया है इस टाइगर रिजर्व का संपूर्ण क्षेत्र 1016.57 वर्ग किलोमीटर है।
7. ‘ पेंच टाइगर रिजर्व ‘ भारत का एकमात्र टाइगर रिजर्व है जो दो राज्यों , महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश में फैला हुआ है इस टाइगर रिजर्व की स्थापना वर्ष 1977 में की गई थी ।
8. ‘ बोर टाइगर रिजर्व ‘ भारत का सबसे छोटा टाइगर रिजर्व है जो महाराष्ट्र के वर्धा जिले के वर्धा घाटी में स्थित है यह टाइगर रिजर्व 138 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है यह टाइगर रिजर्व महाराष्ट्र का छठा एवं भारत का 47 वां टाइगर रिजर्व है और वर्तमान में इस टाइगर रिजर्व में सिर्फ 4 बाघ है ।

State Wise List of All 53 Tiger Reserve in India in hindi ( राज्य अनुसार भारत के सभी 53 बाघ अभयारण्य )

1. मध्य प्रदेश में 6 बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है।
  • कान्हा टाइगर रिजर्व
  • बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
  • इंदिरा प्रियदर्शनी पेंच टाइगर रिजर्व
  • संजय दुबरी टाइगर रिजर्व
  • पन्ना टाइगर रिजर्व 
  • सतपुरा टाइगर रिजर्व
2. महाराष्ट्र में भी 6 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • मेलघाट टाइगर रिजर्व
  • बोर टाइगर रिजर्व
  • टडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व
  • नावेगॉंव नगजीरा टाइगर रिजर्व
  • सह्याद्रि टाइगर रिजर्व
  • पेंच टाइगर रिजर्व

3. कर्नाटक में 5 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • नागराहोल टाइगर रिजर्व
  • बिलिगिरि रंगनाथ टाइगर रिजर्व
  • भद्रा टाइगर रिजर्व
  • डांडेली या काली टाइगर रिजर्व
  • बांदीपुर टाइगर रिजर्व

4. असम में 4 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • मानस टाइगर रिजर्व
  • नामेरी टाइगर रिजर्व
  • ओरांग टाइगर रिजर्व 
  • काजीरंगा टाइगर रिजर्व 

5. तमिलनाडु में भी 4 बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • अनामलाई टाइगर रिजर्व
  • मुदुमलाई टाइगर रिजर्व
  • सत्मंगलम टाइगर रिजर्व
  • कलाकड मुंदनथरई टाइगर रिजर्व

6. अरुणाचल प्रदेश में 3 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • पक्के टाइगर रिजर्व
  • नामदाफा टाइगर रिजर्व
  • कमलांग टाइगर रिजर्व

7. छत्तीसगढ़ में 3 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • अंचनमार टाइगर रिजर्व
  • इंद्रावती टाइगर रिजर्व
  • उदनती सीतानदी टाइगर रिजर्व
  • गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व

8. राजस्थान में 4 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व
  • रणथम्बोर टाइगर रिजर्व
  • सरिस्का टाइगर रिजर्व
  • रामगढ़ विषधारी अभयारण्य

9. उत्तरप्रदेश में भी 3 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है। 
  • दुधवा टाइगर रिजर्व
  • पीलीभीत टाइगर रिजर्व
  • अमानगढ़ टाइगर रिजर्व

10. केरल में 2 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve है ।
  • पेरियार टाइगर रिजर्व 
  • पेरम्बीकुलम टाइगर रिजर्व

11. उड़ीसा में भी 2 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • सिमलीपाल टाइगर रिजर्व 
  • सतकोसिया टाइगर रिजर्व 

12. उत्तराखंड में भी 2 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व
  • राजाजी टाइगर रिजर्व

13. तेलंगाना में भी 2 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • कावल टाइगर रिजर्व
  • अमराबाद टाइगर रिजर्व

14. पश्चिम बंगाल में भी 2 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • सुंदरवन टाइगर रिजर्व 
  • बक्सा टाइगर रिजर्व

15. आंध्र प्रदेश में 1 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • नागर्जुनासागर – श्रीशैलम टाइगर रिजर्व

16. मिजोरम में भी 1 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • डम्पा टाइगर रिजर्व  

17. बिहार में भी 1 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve )  है ।
  • वाल्मीकि टाइगर रिजर्व 

18. झारखंड में भी सिर्फ 1 ‘ बाघ अभयारण्य ‘ ( Tiger Reserve ) है ।
  • पलामू टाइगर रिजर्व 

भारत के सभी 53 टाइगर रिजर्व और उनके स्थापना वर्ष की सूची ( List of all 53 Tiger Reserve In India )

क्र.सं.टाइगर रिजर्वघोषित वर्षराज्य
1.कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व 1973-74उत्तराखंड
2.बान्दीपुर टाइगर रिज़र्व 1973-74कर्नाटक
3.कान्हा टाइगर रिजर्व1973-74मध्यप्रदेश
4.मानस टाइगर रिजर्व1973-74असम
5.मेलघाट टाइगर रिजर्व1973-74महाराष्ट्र
6.पलामू टाइगर रिजर्व1973-74झारखंड
7.रणथंबोर टाइगर रिजर्व1973-74राजस्थान
8.सिमिलीपाल टाइगर रिजर्व1973-74उड़ीसा
9.सुंदरबन टाइगर रिजर्व1973-74पश्चिम बंगाल
10.पेरियार टाइगर रिजर्व1978-79केरल
11.सरिस्का टाइगर रिजर्व1978-79राजस्थान
12.बक्सा टाइगर रिजर्व1982-83पश्चिम बंगाल
13.इन्द्रावती टाइगर रिजर्व1982-83छत्तीसगढ़
14.नामदफा टाइगर रिजर्व1982-83अरूणाचल प्रदेश
15.नागर्जुनासागर – श्रीशैलम टाइगर रिजर्व1982-83आंध्रप्रदेश
16.दुधवा टाइगर रिजर्व1987-88उत्तर प्रदेश
17.कलाकड मुंदनथरई टाइगर रिजर्व1988-89तमिलनाडु
18.वाल्मीकि टाइगर रिजर्व1989-90बिहार
19.इंद्रा प्रियदर्शनी पेंच टाइगर रिजर्व1992-93मध्यप्रदेश
20.टडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व1993-94महाराष्ट्र
21.बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व1993-94मध्यप्रदेश
22.पन्ना टाइगर रिजर्व1994-95मध्यप्रदेश
23.डम्पा टाइगर रिजर्व 1994-95मिजोरम
24.भद्रा टाइगर रिजर्व1998-99कर्नाटक
25.पेंच टाइगर रिजर्व1998-99महाराष्ट्र
26.पक्के टाइगर रिजर्व1999-2000अरूणाचल प्रदेश
27.नामेरी टाइगर रिजर्व1999-2000असम
28.सतपुरा टाइगर रिजर्व1999-2000मध्यप्रदेश
29.अनामलाई टाइगर रिजर्व2008-09तमिलनाडु
30.उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व2008-09छत्तीसगढ़
31.सत्कोसिया टाइगर रिजर्व2008-09उड़ीसा
32.काजीरंगा टाइगर रिजर्व2008-09असम
33.अचानकमार टाइगर रिजर्व2008-09छत्तीसगढ़
34.डांडेली या काली टाइगर रिजर्व2008-09कर्नाटक
35.संजय दुबरी टाइगर रिजर्व2008-09मध्यप्रदेश
36.मुदुमलाई टाइगर रिजर्व2008-09तमिलनाडु
37.नागरहोल टाइगर रिजर्व2008-09कर्नाटक
38.पेरम्बीकुलम टाइगर रिजर्व2008-09केरल
39.सह्याद्री टाइगर रिजर्व2009-10महाराष्ट्र
40.बिलिगिरि रंगनाथ टाइगर रिजर्व2010-11कर्नाटक
41.कावल टाइगर रिजर्व2012-13तेलंगाना
42.सत्मंगलम टाइगर रिजर्व2013-14तमिलनाडु
43.मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व2013-14राजस्थान
44.नावेगॉंव नगजीरा टाइगर रिजर्व2013-14महाराष्ट्र
45.अमराबाद टाइगर रिजर्व2014तेलंगाना
46.पीलीभीत टाइगर रिजर्व2014उत्तर प्रदेश
47.बोर टाइगर रिजर्व2014महाराष्ट्र
48.राजाजी टाइगर रिजर्व2015उत्तराखंड
49.ओरांग टाइगर रिजर्व2016असम
50.कमलांग टाइगर रिजर्व2016अरूणाचल प्रदेश
51.श्री विल्लिपुथुर मेघामलाई टाइगर रिजर्व2021तमिलनाडु
52.रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व2021राजस्थान
53.गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व2021छत्तीसगढ़

 

भारत के बाघ अभयारण्यों से संबंधित कुछ पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ related to Tiger Reserve in India in Hindi )
1. भारत का पहला टाइगर रिजर्व कौन सा है ?
उत्तर :- भारत का सबसे पहला टाइगर रिजर्व जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान है जो भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है भारतीय बाघ संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 1 अप्रैल 1973 को जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत का पहला टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था ।

2. भारत में वर्तमान समय में कुल कितने टाइगर रिजर्व हैं ?
उत्तर :- वर्तमान समय में भारत में कुल 53 टाइगर रिजर्व हैं अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला अभ्यारण के क्षेत्र को संयुक्त रूप से मिलाकर भारत का 53 वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया इस टाइगर रिजर्व को गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है ।

3. भारत का 53 वां टाइगर रिजर्व कौन सा है ?
उत्तर :- छत्तीसगढ़ में स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान भारत का 53वां टाइगर रिजर्व है इसे हाल ही में भारत के 53 वें टाइगर रिजर्व के के रूप में घोषित किया गया इसके पूर्व छत्तीसगढ़ में 3 वन्यजीव अभयारण्यों को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया जा चुका है लेकिन गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के टाइगर रिजर्व घोषित हो जाने के बाद अब वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ राज्य में 4 टाइगर रिजर्व हो चुके हैं ।

4. भारत का 52 वां टाइगर रिजर्व कौन सा है ?
उत्तर :- वर्ष 2021 में रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को भारत का 52वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था यह टाइगर रिजर्व राजस्थान के बूंदी जिले में स्थित है रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व भारत का 52वां एवं मध्य प्रदेश राज्य का चौथा टाइगर रिजर्व है ।

5. भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व कौन सा है ?
उत्तर :- आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में स्थित नागार्जुन श्रीसेलम टाइगर रिजर्व है क्षेत्रफल के दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है जो मध्य प्रदेश के 3568 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है ।

इन्हें भी देखें :-

भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान की सूची ( Important National Park of India )

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य ( Top 10 Most Popular National Park and Wildlife Sanctuary of Maharashtra in Hindi )

गुजरात राज्य के पांच प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान ( Top 5 Important National Park of Gujarat )

मध्यप्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यानों की सूची ( All National Park of Madhya Pradesh )

भारत के 25 वन्यजीव अभ्यारण्यों की सूची ( Top 25 Wildlife Sanctuary in India )

4 thoughts on “All Tiger Reserves in India in Hindi ।भारत के सभी 53 टाइगर रिजर्व की सूची”

  1. आपने जो list दी है उसमे नागार्जुन टाइगर रिजर्व को गलत दिखाया गया हैं
    और बाकी आपने अच्छी जानकारी दी

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: