भारत के प्रमुख बॉंध । Important Indian Dam in Hindi

Table of Contents

भारत के प्रमुख बॉंध की सूची ।

List of Important Indian Dam in Hindi

हेलो दोस्तो स्वागत आपका हमारे ब्लॉग साइट  www.gyan-ganga.com में, हम इस ब्लॉग के माध्यम से सामान्य ज्ञान एवं इतिहास से जुड़ी हुई  महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाते है । आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से भारत के प्रमुख बांध एवं उनसे संबंधित राज्यों की सूची उपलब्ध करवा रहे हैं जो वर्तमान में प्राय: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जा रहे है इसलिए हम आपसे आग्रह करते है कि इस पोस्ट को अंत तक जरूर देखें । इतिहास और सामान्य ज्ञान से जुड़ी हुई ऐसी ही महत्त्वपूर्ण प्रश्नो के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है । 

भारत के प्रमुख बांध


बांधों का महत्त्व :- 

बांध मानव द्वारा कृत्रिम रूप से निर्मित क्रियाकलाप है जिसके द्वारा किसी नदी या नहरों के पानी के बहाव को संतुलित किया जाता है इन्ही बांधों के द्वारा नदी या नहरों के पानी के बहाव को अवरुद्ध करके उस पानी को एक स्थान पर संचित और इकट्ठा किया जाता है तथा इस संचित जल का प्रयोग विभिन्न तरीकों से किया जाता है।

जैसे :- सिंचाई, कृत्रिम झीलो के निर्माण, जल विद्युत उत्पादन, विभिन्न शहरों में जल की पूर्ति और बाढ़ से बचाव के लिए इन बांधों का निर्माण किया जाता है।

भारत के बांधव से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :-

 केंद्रीय जल आयोग के 2019 के रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 5745 बांध निर्मित/निर्माणाधीन है।

सरदार सरोवर बांध भारत का सबसे बड़ा बांध है जो भारत के गुजरात राज्य में स्थित है यह भारत का सबसे बड़ा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है।

हीराकुंड बांध भारत का सबसे लंबा बांध है जो उड़ीसा राज्य में स्थित है।

टिहरी बांध भारत का सबसे ऊंचा एवं एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा बांध है जो भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है। यह बांध भागीरथी नदी और भीलांगना नदी के संगम से बना है।

• तमिलनाडु राज्य के कावेरी नदी पर स्थित कल्लानी बांध भारत का सबसे प्राचीन बांध है इस बांध को ‘ ग्रैंड अनिकेत ‘ भी कहा जाता है।


भारत के प्रमुख बॉंधों की सूची एवं उनसे संबंधित राज्य और नदियां ( list of Important Indian Dam and Their States )

राज्य

बांध का नाम

संबंधित नदी

उत्तराखंड

टिहरी बांध

भागीरथी नदी

धौलीगंगा बांध

धौली गंगा नदी

रामगंगा बांध

रामगंगा नदी

हिमाचल प्रदेश

भाखड़ा नांगल बांध

सतलज नदी

पांडोह बांध

व्यास नदी

चमेरा बांध

रावी नदी

नाथपा झक्री बांध

सतलज नदी

किशो बांध

टोंस नदी

गुजरात

सरदार सरोवर बांध

नर्मदा नदी

उका‌ई बांध

तापी नदी

कदाना बांध

माही नदी

धारो‌ई बांध

साबरमती नदी

दंतेवाड़ा बांध

बनस नदी

उड़ीसा

हीराकुंड बांध

महा नदी

इंद्रावती बांध

इंद्रावती नदी

तेलंगाना

नागार्जुन सागर बांध

कृष्णा नदी

सिंगूर बांध

मंजीरा नदी

निजाम सागर बांध

मंजीरा नदी

राधागारी बांध

भगवती नदी

तमिलनाडु

वैगी बांध 

वैगी नदी

मेटूर बांध

कावेरी नदी

महाराष्ट्र

कोयना बांध

कोयना नदी

येदारी बांध

पूर्णा नदी

पवना बांध

मावल नदी

मुलशी बांध

मुला नदी

जायकवाड़ी बांध

गोदावरी नदी

भट्टा बांध

भत्सा नदी

मुला बांध

मुला नदी

कोलकाता बांध

वशिष्ठ नदी

गिरना बांध

गिरना नदी

गंगापुर बांध

गोदावरी नदी

कर्नाटक

अलमट्टी बांध

कृष्णा नदी

सुपा बांध

काली नदी

तुंगभद्रा बांध

तुंगभद्रा नदी

नारायणपुर बांध

कृष्णा नदी

कृष्णा राजा सागर बांध

कावेरी नदी

कोडदाल्ली बांध

हरंगी बांध

हरंगी नदी

केरल

इडुक्की बांध

पेरियार नदी

परंबीकुलम बांध

परमबीकुलम नदी

कुंडला बांध

कुंडला झील

नेयनार बांध

नेयनार नदी

जम्मू-कश्मीर

बगलिहार बांध

चिनाब नदी

उरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक बांध

झेलम नदी

दमखर बांध

सिंधु नदी

मध्यप्रदेश

रानी लक्ष्मीबाई बांध

बेतवा नदी

बाणसागर बांध

सोन नदी

राजघाट बांध

बेतवा नदी

गांधी सागर बांध

चंबल नदी

बरना बांध

बरना नदी

पश्चिम बंगाल

फरक्का बांध

गंगा नदी

उत्तराखंड

लखवार बांध

यमुना नदी

जमरनी बांध

गोला नदी

आंध्रप्रदेश

श्रीशैलम बांध

कृष्णा नदी

सोमासिला बांध

पेन्नार नदी

उत्तर प्रदेश

रिहंद बांध

रिहंद नदी

पंजाब

रणजीत सागर बांध

रावी नदी

झारखंड

पंचेत बांध

दामोदर नदी

मैथन बांध

बराकर नदी

गुजरात

धरोही बांध

साबरमती नदी

सुखी बांध

सुखी नदी

दांतीवाड़ा बांध

बनास नदी

कडाना बांध

माही नदी

Download PDF :- Click Here

इन्हें भी देखे :- 

अगर आपको भारत के प्रमुख बॉंध से संबंधित जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे शेयर कर सकते हैं। इस पोस्ट से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment

close
%d bloggers like this: