भारत के प्रमुख बॉंध की सूची ।
List of Important Indian Dam in Hindi
हेलो दोस्तो स्वागत आपका हमारे ब्लॉग साइट www.gyan-ganga.com में, हम इस ब्लॉग के माध्यम से सामान्य ज्ञान एवं इतिहास से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाते है । आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से भारत के प्रमुख बांध एवं उनसे संबंधित राज्यों की सूची उपलब्ध करवा रहे हैं जो वर्तमान में प्राय: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जा रहे है इसलिए हम आपसे आग्रह करते है कि इस पोस्ट को अंत तक जरूर देखें । इतिहास और सामान्य ज्ञान से जुड़ी हुई ऐसी ही महत्त्वपूर्ण प्रश्नो के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है ।
बांधों का महत्त्व :-
बांध मानव द्वारा कृत्रिम रूप से निर्मित क्रियाकलाप है जिसके द्वारा किसी नदी या नहरों के पानी के बहाव को संतुलित किया जाता है इन्ही बांधों के द्वारा नदी या नहरों के पानी के बहाव को अवरुद्ध करके उस पानी को एक स्थान पर संचित और इकट्ठा किया जाता है तथा इस संचित जल का प्रयोग विभिन्न तरीकों से किया जाता है।
जैसे :- सिंचाई, कृत्रिम झीलो के निर्माण, जल विद्युत उत्पादन, विभिन्न शहरों में जल की पूर्ति और बाढ़ से बचाव के लिए इन बांधों का निर्माण किया जाता है।
भारत के बांधव से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :-
• केंद्रीय जल आयोग के 2019 के रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 5745 बांध निर्मित/निर्माणाधीन है।
• सरदार सरोवर बांध भारत का सबसे बड़ा बांध है जो भारत के गुजरात राज्य में स्थित है यह भारत का सबसे बड़ा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है।
• हीराकुंड बांध भारत का सबसे लंबा बांध है जो उड़ीसा राज्य में स्थित है।
• टिहरी बांध भारत का सबसे ऊंचा एवं एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा बांध है जो भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है। यह बांध भागीरथी नदी और भीलांगना नदी के संगम से बना है।
• तमिलनाडु राज्य के कावेरी नदी पर स्थित कल्लानी बांध भारत का सबसे प्राचीन बांध है इस बांध को ‘ ग्रैंड अनिकेत ‘ भी कहा जाता है।
भारत के प्रमुख बॉंधों की सूची एवं उनसे संबंधित राज्य और नदियां ( list of Important Indian Dam and Their States )
Download PDF :- Click Here
इन्हें भी देखे :-
अगर आपको भारत के प्रमुख बॉंध से संबंधित जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे शेयर कर सकते हैं। इस पोस्ट से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।