March 2022 Daily Current Affairs in Hindi । मार्च 2022 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
हेलो दोस्तो आपका हमारे ऑनलाइन मंच www.gyan-ganga.com पर स्वागत है यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप यह भली-भांति जानते होंगे कि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से करेंट अफेयर्स कितने महत्वपूर्ण है वर्तमान समय में सामान्य ज्ञान से ज्यादा करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए हम इस लेख में मार्च 2022 के दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ( March 2022 Daily Current Affairs MCQ in Hindi ) वन लाइनर के रूप में उपलब्ध कर रहे हैं यदि आपके पास संपूर्ण करेंट अफेयर्स का अध्ययन करने का समय नहीं है और आप केवल करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद है।
इस लेख में हम प्रत्येक दिन के करेंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर को उपलब्ध करवाते हैं आपको प्रत्येक दिन के करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करने के लिए अलग-अलग जगह जाने की आवश्यकता नहीं है इस लेख में आपको एक ही जगह मार्च 2022 के प्रत्येक दिन के करेंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर ( March 2022 Daily Current Affairs MCQ in Hindi ) मिल जाएंगे इसके लिए आप प्रत्येक दिन हमारे वेवसाईट को विजिट कर सकते हैं अथवा ऊपर दिए गये टेलीग्राम बटन के माध्यम से आप हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं जहां आपको प्रत्येक दिन के करेंट अफेयर्स मिल जाएंगे।
2. हाल ही में विश्व बैंक ने अफगानिस्तान की सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और एनजीओ को कितनी राशि की फंड देने की घोषणा की है ?
उत्तर :- एक अरब डॉलर
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पूरे राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित किया है ?
उत्तर :- असम
4. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत और कौनसा देश जलवायु परिवर्तन के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील हैं ?
उत्तर :-पाकिस्तान
5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने के लिए एक पैनल का गठन किया है ?
उत्तर :- हिमाचल प्रदेश
6. हाल ही में भारत और अमेरिका ने सैन्य सहयोग की 19वीं बैठक किस शहर में आयोजित हुई ?
उत्तर :- आगरा
7. हाल ही में स्ट्रैंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट ने निखत जरीन ने 65 किग्रा. वर्ग और नीत 45 किग्रा वर्ग में कौनसा पदक जीता ?
उत्तर :- स्वर्ण पदक
8. किस केंद्रीय मंत्री ने 2 मार्च 2022 को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और डिजिटल इंडिया इको – सिस्टम के हिस्से के रूप में इलेक्ट्रॉनिक बिल प्रोसेसिंग सिस्टम लॉन्च किया है ?
उत्तर :- निर्मला सीतारमण
9. किसे नाटिरोनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल ( NAAC ) की कार्यकारी समिति के नए अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया
उत्तर :- डॉ. भूषण पटवर्धन
10. संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों द्वारा 2030 एजेंडा के एक भाग के रूप में अपनाए गए ‘ सतत विकास लक्ष्य सूचकांक ‘ में भारत का स्थान कौन सा है ?
उत्तर :- 120 वां
3 March 2022 Important current Affairs MCQ in Hindi
1. हाल ही में बहुभाषवाद को बढ़ावा देने के लिए किस मंत्रालय ने भाषा प्रमाणपत्र ‘ सेल्फी अभियान ‘ शुरू किया है ?
उत्तर :- शिक्षा मंत्रालय
2. 31 वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल का आयोजन कहां किया जाएगा ?
उत्तर :- वियतनाम में
3. हाल ही में ‘ द मिलेनियल योगी ‘ नामक नई पुस्तक किसने लिखी है ?
उत्तर :- दीपम चटर्जी
4. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘ स्त्री मनोरक्षा परियोजना ‘ का शुभारम्भ किया है ?
उत्तर :-स्मृति ईरानी
5. हाल ही में सौरभ चौधरी ने मिश्र के कायरा में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर :- स्वर्ण पदक
6. हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) म्यूचुअल फंड के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर :-टी एस रामकृष्णन को
7. IPL टीम ‘ पंजाब किंग्स ‘ ने किस खिलाड़ी को अपना कप्तान नियुक्त किया है ?
उत्तर :- मयंक अग्रवाल
8. पांचवीं बांग्लादेश – भारत सांस्कृतिक बैठक भारत के किस राज्य में संपन्न हुआ ?
उत्तर :- राजस्थान
9. किस पेट्रोलियम कंपनी ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( SECI ) के साथ भागीदारी की है ?
उत्तर :- हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन ने
10. फीफा और यूईएफए ने किस देश की राष्ट्रीय टीमों और क्लबों को सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से निलंबित कर दिया है ?
उत्तर :- रूस को
2 March 2022 Important current Affairs MCQ in Hindi
1. हाल ही में किस देश ने दुनियां के सबसे बड़े विमान ‘ मारिया ‘ को नष्ट कर दिया है ?
2. हाल ही में ‘ दुबई टेनिस चैम्पियनशिप ‘ का खिताब किसने जीता ?
उत्तर :- आंद्रे रूबलेव
3. हाल ही में किस प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी ने मेक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता ?
उत्तर :- राफेल नडाल
4. हाल ही में किस महिला खिलाड़ी ने ‘ क़तर ओमान महिला सिंगल्स ‘ का खिताब जीता है ?
उत्तर :-इगा स्विटेक
5. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला अश्वेत जज कौन बनीं हैं ?
उत्तर :- ब्राउन जैक्सन
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऊंट पालन को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है ?
उत्तर :-राजस्थान
7. हाल ही में भारतीय प्रतिभूति विनियम बोर्ड ( SEBI ) की पहली महिला प्रमुख कौन बनीं हैं ?
उत्तर :- माधवी पुरी बुच
8. भारत में ट्विटर की सार्वजनिक नीति टीम का नेतृत्व कौन करेगा
उत्तर :- समीरन गुप्ता
9. भारत की वुशु खिलाड़ी ‘ सादिया तारिक ‘ ने रूस की राजधानी मास्को में आयोजित ‘ मास्को स्टार्स चैम्पियनशिप ‘ में कौनसा पदक जीता ?
उत्तर :- स्वर्ण पदक
10. ‘ The Founders : The Story of Paypal and the Entrepreneurs Who Shaped Silicon Valley ( द फाउंडर्स : द स्टोरी ऑफ पेपल एंड द एंटरप्रेन्योर्स ह शेप्ड सिलिकॉन वैली ) पुस्तक के लेखक कौन हैं ?