MP Bhulekh 2023 खसरा, खतौनी ऑनलाइन चेक कैसे करे | एमपी भूनक्शा ऑनलाइन देखें
MP Bhulekh Portal 2023 : MP Land Record Portal 2023 , MP Bhulekh Portal मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की एक भूलेख पोर्टल है जिसके तहत राज्य के नागरिकों को भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जाता है मध्य प्रदेश के नागरिक इस पोर्टल पर जाकर अपने जमीन का पूरा विवरण देख सकते हैं एवं अपनी जमीन पर मालिकाना हक जता सकते हैं मध्य प्रदेश राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी जैसे – खसरा, खतौनी, भू नक्शा प्राप्त करना चाहते हैं वे इस पोर्टल पर जाकर अपने जमीन से जुड़ी सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
MP Land Record 2023 Overview
पोर्टल का नाम | Mp Land Record Portal / MP Bhulekh Portal |
राज्य | मध्यप्रदेश |
वर्ष | 2023 |
माध्यम | ऑनलाइन |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश्य | राज्य के नागरिकों को जमीन से जुड़ी सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान करना |
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं | ऑनलाइन खसरा, खतौनी, भू नक्शा, जमाबंदी, भूमि सर्वे रिपोर्ट आदि |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://landrecords.mp.gov.in/ |
एमपी भूलेख पोर्टल का उद्देश्य
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गये इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को खसरा, खतौनी, जमाबंदी, भू अभिलेख तथा जमीन से जुड़े सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करना है ताकि राज्य के नागरिक खसरा खतौनी से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन के जरिए देख सके क्योंकि आप सभी लोगों को यह ज्ञात होगा की इस ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से पहले राज्य के नागरिको को अपनी भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए राज्य के सरकारी राजस्व विभाग या भूमि संबंधित कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसके कारण राज्य के नागरिकों को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था ।
राज्यों के नागरिकों की इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए ही मध्य प्रदेश सरकार ने इस भूलेख पोर्टल को लॉन्च किया है इस पोर्टल के शुरू हो जाने से अब राज्य के नागरिक घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से अपना खसरा खतौनी ,भू नक्शा ,जमाबंदी आदि चेक सकते है और अपनी जमीन तथा खेत का पूरा ब्यौरा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि नागरिकों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत ना पड़े और ना ही उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी ।
MP Land Record Portal / मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल के लाभ
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस भूलेख पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिकों कई प्रकार के लाभ प्रदान किया जा रहा है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिकों को मिलने वाले लाभ है –
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल के माध्यम राज्य के नागरिकों को भूमि संबंधित सभी जानकारी देखने के लिए ऑनलाइन माध्यम से मध्य प्रदेश भूलेख की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
- Mp land record Portal पर राज्य के सभी नागरिकों के भूमि से संबंधित संपूर्ण विवरण उपलब्ध है ।
- जमीन संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर होने से अब राज्य के किसानों और जमींदारों को भूमि संबंधी दस्तावेजों का रिकॉर्ड प्राप्त करना आसान हो गया है ।
- इस पोर्टल का एक और बड़ा लाभ यह है कि इस पोर्टल के शुरू होने से राज्य के नागरिकों को अब अपने जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए बार बार सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वे अपने कीमती समय की बचत कर सकते हैं और घर बैठे ही भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।
- MP Bhulekh Portal के शुरू होने से भूमि से संबंधित सभी जानकारी पोर्टल पर ही उपलब्ध है जिसके कारण अब राज्य के राजस्व विभाग को भूलेख की जाँच करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है ।
- मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को और भी अधिक सुविधा प्रदान करने के भूलेख पोर्टल www.landrecords.mp.gov.in के साथ ही भूमि की जानकारी प्रदान करने के लिए एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया है राज्य के नागरिक इस ऐप को डाउनलोड करके भी भूमि से संबंधित सभी विवरण चेक कर सकते हैं ।
- मध्य प्रदेश के भूलेख पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे किसी भी भूमि के मालिक की जानकारी होने से भूमि को लेकर होने वाले वाद-विवाद या अवैध अतिक्रमण को कम किया जा सकेगा।
MP Bhulekh Portal पर उपलब्ध सेवाएं
मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल पर मध्य प्रदेश राज्य के भूलेख – नक्शा खसरा, खतौनी से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध है लेकिन मूल रूप से इस पोर्टल की सभी सेवाओं को दो श्रेणियों में बांटा गया है – निशुल्क और सशुल्क
यानी कि इस पोर्टल पर कुछ सेवाओं का लाभ आप फ्री में उठा सकते हैं लेकिन कुछ सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको भूगतान करना पड़ सकता है । तो चलिए जानते हैं कि वे कौन कौन से सेवाएं है जिनका लाभ आप एमपी भूलेख पोर्टल के माध्यम निशुल्क उठा सकते हैं और वे कौन सी सेवाएं है जिनके लिए आपको शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
Free Services
- साधारण भू-अभिलेख प्रतिलिपि (खसरा/खतौनी)
- साधारण भू नक्शा (Village Map)
- आबादी अधिकार अभिलेख
- व्यपवर्तित भूमि- राजस्व भुगतान
- दृष्टि बंधक
- व्यव्हार न्यायालय प्रकरण (Civil Court Case)
- अभिलेखागार प्रतिलिपि (Record Room Document)
- RCMS आर्डर ट्रांजैक्शन विवरण
- भूमि बंधक (Land Mortgage)
- कृषि भूमि राजस्व विभाग
- DS दस्तावेज़ खोजें
- दस्तावेज़ खोजें
- जमानत विवरण खोजें
- CERSAI खोजें
Paid Services
- प्रमाणित भू-अभिलेख प्रति डाउनलोड (Certified Copy Download)
- प्रमाणित भू नक्शा (Certified Copy of Village Map)✔
- राजस्व न्यायालय आदेश प्रतिलिपि (Revenue Court Order Copy)
- अभिलेखागार के अभिलेख प्रतिलिपिन (Record Room Document Copy)
- भू-अधिकार पुस्तिका (Bhu- Adhikar Pustika)
- व्यपवर्तन सूचना (Diversion Intimation)
- भू राजस्व भुगतान ( Revenue Payment)
- वॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge)
- भूमिस्वामी आधार (Bhumiswami aadhar E- KYC)✔
- MP Bhulekh Contact Details ✔
- Other Land Services
MP Land Record 2023 खसरा खतौनी की जिलेवार सूची
मध्यप्रदेश के वे सभी जिले जिनके भूलेख का रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है या जिनका भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन माध्यम से देखा जा सकता है उन सभी जिलों की सूची –
अलीराजपुर | देवास |
रतलाम | श्योपुर |
अनूपपुर | दमोह |
राजगढ़ | हरदा |
दतिया | रायसेन |
आगरा मालवा | बैतूल |
धार | रीवा |
झाबुआ | बालघाट |
डिंडौरी | सीहोर |
शिवपुरी | बड़वानी |
गुना | सागर |
शहडोल | बुरहानपुर |
मुरैना | सतना |
उज्जैन | खरगौन |
मंडला | सिवनी |
खंडवा | भिण्ड |
मंदसौर | सीधी |
जबलपुर | भोपाल |
नीमच | सिंगरौली |
इंदौर | कटनी |
नरसिंहपुर | विदिशा |
उमरिया | छिंदवाड़ा |
निवाड़ी | ग्वालियर |
टिकमगढ़ | छतरपुर |
पन्ना | शाजापुर |
होशंगाबाद |
Mp Bhulekh Portal पर आबादी सर्वे रिकॉर्ड निकालने की प्रक्रिया –
जरी आप ही मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक है और एमपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से राज्य का आबादी सर्वे रिकॉर्ड निकालना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें इन Stepa को Follow करके आप MP Bhulekh Portal पर आबादी सर्वे रिकॉर्ड आसानी से निकाल सकते हैं –
- सबसे पहले आपको एमपी भूलेख पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज में आपको abadi adhikar abhilekh का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने दो विकल्प आएंगे । पहला क्या आप अधिकार अभिलेख खोजना चाहते हैं और दूसरा क्या आप अधिकार अभिलेख की प्रमाणिक प्रतिलिपि प्राप्त चाहते हैं ।
- आपको पहले विकल्प पर क्लिक करना है क्योंकि अधिकार अभिलेख की प्रमाणित प्रतिलिपि केवल अधिकृत कर्मचारियों द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है ।

- अब आप पहले विकल्प के नीचे बने yes के विकल्प पर क्लिक करें अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा
- इस पेज में आपको अपने जिले, तहसील और गांव का चयन करना है ।
- अब आपको भू स्वामी/ब्लॉक संख्या/प्लाट संख्या में से किसी एक विकल्प का चयन करना है ।
- भूस्वामी का नाम/ब्लॉक/प्लाट संख्या डालने के पश्चात दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक करेंडालकर कैप्चा कोड भरें ।
- आपको भूस्वामी और खसरा का संपूर्ण विवरण पेज का लिस्ट दिखाई देगी ।
इस प्रकार आप एमपी भूलेख पोर्टल पर आबादी अधिकार अभिलेख का रिकॉर्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
एमपी भूनक्शा कैसे देखें
अगर आप मध्यप्रदेश राज्य के निवासी हैं और अपने जमीन का भूनक्शा देखना चाहते हैं तो हम आपको भूनक्शा कैसे देखें इसके बारे में बताने जा रहे हैं हम यहां एमपी भूलेख पोर्टल के जरिए जिस भूनक्शा के बारे में बताने जा रहे है यह साधारण नक्शा है जिसके लिए आपको भूलेख पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है ।
- भूनक्शा देखने के लिए सबसे पहले आपको एमपी भूलेख पोर्टल की आफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट के होमपेज में आपको एमपी का नक्शा दिखाई देगा इस नक्शे में सबसे पहले अपने जिले के ऊपर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने नीचे दिया हुआ पेज ओपन हो जाएगा अब अपने ब्राउजर को Desktop mode में कर लें उसके बाद इस पेज में भूनक्शा (Land Parcel Map) के ऊपर क्लिक करें ।

- अब आपको इसी पेज में दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको क्या आप ग्रामवार नक्शा देखना चाहते हैं यहां Yes पर विकल्प पर क्लिक करना है ।
- अब नये पेज में आपको अपने जिला, तहसील और गांव चुनना है ।
- अब आपके सामने भूलेख नक्शा आ जायेगा इस नक्शे में आपको हर एक जमीन का खसरा नंबर दिखाई देगा ।
- भूमि प्रकार विषयगत से आप जमीन का प्रकार क्या है यह जान सकते है ।
- अपने जमीन का खसरा विवरण जानने के लिए खसरा का विवरण में + पर क्लिक करे अब अपना खसरा नंबर दर्ज करके जमा करे ।
- अब आपके सामने आपके जमीन का भूनक्शा विवरण खुलकर आ जाएगा ।
Bhu Naksha MP Mobile App कैसे डाउनलोड करें
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक मोबाइल एप लॉन्च किया है राज्य के नागरिक अपनी भूमि का विवरण MP Land Record Portal के अलावा सरकार द्वारा जारी bhu Naksha MP मोबाइल एप के माध्यम से भी देख सकते हैं इसके लिए सबसे पहले नागरिकों को Google Play Store पर जाकर Bhu Naksha MP Mobile App को डाउनलोड करना है हमने नीचे एमपी भू नक्शा मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है ।
- MP Bhu Naksha मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर गूगल Play Store को ओपन करना है ।
- अब आपको सर्च बॉक्स में Bhu Naksha MP App टाइप करके सर्च करना है ।
- आपकी स्क्रीन पर भू नक्शा मोबाइल एप की लिस्ट खुलकर आ जाएगा यहां आपको नीचे फोटो में दी गई मोबाइल एप को डाउनलोड करना है ।

- ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको Install के Button पर क्लिक करना है ।
- जैसे ही इनस्टॉल पूरा हो जाएगा आपके मोबाइल में यह एप डाउनलोड हो जाएगा।
- मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात अब आप इसे ओपन करके उसमे पूछे गए सभी विवरण को दर्ज कर अपने जमीन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करते हैं ।
MP Land Record खसरा खतौनी 2023 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
MP Land Record की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
MP Land Record के तहत राज्य के नागरिक अपना खसरा खतौनी एमपी लैंड रिकॉर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट landrecords.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं ।
एमपी लैंड रिकॉर्ड के तहत भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी लैंड रिकॉर्ड के तहत राज्य के नागरिकों को खसरा खतौनी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है अगर आपके मन में आपके खसरा खतौनी से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप सरकार की इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान कर सकते हैं ।
हेल्पलाइन नंबर: 0751-2441200
क्या मध्य प्रदेश सरकार ने खसरा खतौनी से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए मोबाइल एप जारी किया है ?
जी हाँ, मध्य प्रदेश सरकार ने खसरा खतौनी की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए Bhu Naksha MP मोबाइल एप भी लॉन्च किया है।
MP Land Record की ऑफिशियल ऐप कौन सी है ?
एमपी लैंड रिकॉर्ड की ऑफिशियल ऐप का लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवाया है इस लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं ।
MP Land Record Official App Link – Click Here
नोट :- एमपी लैंड रिकॉर्ड 2023 खसरा खतौनी से संबंधित संपूर्ण जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाने की कोशिश की है लेकिन फिर भी चाबी आपके मन में एमपी लैंड रिकॉर्ड से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं हम निश्चित रूप से आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे।