Top 500 Rajasthan GK Quiz 2022 in Hindi । राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज प्रश्नोत्तरी 2022
भारत के उत्तर – पश्चिम क्षेत्र में स्थित राजस्थान राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है राजस्थान राज्य का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है जो भारत के संपूर्ण भूभाग का लगभग 10.4% है।
आज हम इस लेख में राजस्थान राज्य से संबंधित 500 महत्वपूर्ण राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज ( 500 Rajasthan GK Quiz 2022 in Hindi ) उपलब्ध करवा रहे हैं ये सभी प्रश्नोत्तर राजस्थान राज्य में होने वाली सरकारी और निजी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है यदि आप राजस्थान राज्य से संबंधित विभिन्न प्रकार के सरकारी या गैर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज प्रश्नोत्तरी ( Rajasthan GK Quiz ) के माध्यम से अपनी तैयारी को जांच सकते है इस लेख में राजस्थान राज्य के सामान्य ज्ञान से संबंधित वे सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाया गया है जो राजस्थान राज्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा गया है।
राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज 2022 । Rajasthan GK Quiz In Hindi
201. भारत की स्वतंत्रता से पूर्व राजस्थान का संपूर्ण क्षेत्र क्या कहलाता था ?
ANSWER= (C) राजपुताना
202. राजस्थान के इतिहास का प्रणेता किसे कहा जाते है ?
ANSWER= (B) कर्नल टॉड
203. मुगल सम्राट अकबर ने 1572-73 ई. में किसे जोधपुर का प्रशासक नियुक्त किया था ?
ANSWER= (B) रायसिंह
204. पृथ्वीराज चौहान तृतीय का समाकालीन चंदेल शासक कौन था ?
ANSWER= (D) परमार्दी देव
205. राजस्थान के प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिश्चंद्र की राजधानी क्या थी ?
ANSWER= (C) मण्डार
206. राजस्थान के किस शासक को अंतिम हिंदू सम्राट कहा जाता है ?
ANSWER= (A) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
207. नेह तरंग का रचना किस राजपूत शासक ने की थी ?
ANSWER= (D) राव बुद्धसिंह
208. मुगल सम्राट अकबर ने किस राजपूत शासक को राय की उपाधि प्रदान की थी ?
ANSWER= (A) महाराजा रायसिंह
209. ग्वालियर प्रशस्ति में किस शासक को ‘ नारायण ‘ और ‘ मलेच्छो का शासक ‘ कहा गया है ?
ANSWER= (A) नागभट्ट प्रथम
210. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का मैराथन कहकर संबोधित किया है ?
ANSWER= (C) दिवेर का युद्ध
211. चौहान राजवंश का प्राथमिक केंद्र कौन सा था ?
ANSWER= (B) सपादलक्ष
212. आमेर के राजा भारमल में मुगल सम्राट अकबर की अधीनता कब स्वीकार की ?
ANSWER= (B) 1562 ईस्वी
213. जोधपुर रियासत के अंतिम शासक कौन थे ?
ANSWER= (C) उमेद सिंह
214. किसे मेवाड़ का भीष्म पितामह कहा जाता है ?
ANSWER= (C) युवराज चूड़ा
215. कछवाहा राजवंश के प्रथम राजधानी कहां थी ?
ANSWER= (A) दौसा
216. राजपूत शासकों की विदेशी उत्पत्ति का मत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?
ANSWER= (B) कर्नल जेम्स टॉड
217. बूंदी के तारागढ़ दुर्ग का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
ANSWER= (D) बरसिंह
218. मारवाड़ के राठौड़ वंश की स्थापना किसने की थी
ANSWER= (C) राव सीहा
219. सम्राट अकबर ने महाराणा प्रताप से समझौता करने के प्रथम संदेश भाग के रूप में किसे भेजा था ?
ANSWER= (D) जलाल खां
220. किस चौहान शासक ने अपनी राजधानी शाकंभरी से अजमेर स्थानांतरित किया ?
ANSWER= (B) अजयराज
221. अकबर ने चित्तौड़गढ़ के किले पर अपना अधिकार कब किया ?
ANSWER= (A) 25 फरवरी 1568
222. किस मुगल शासक ने राजा जयसिंह को मिर्जा की उपाधि प्रदान की थी
ANSWER= (B) शाहजहां
223. किस मारवाड़ शासक ने मुगल सम्राट औरंगजेब के साथ सहयोग की नीति अपनाई थी ?
ANSWER= (C) जसवंत सिंह
224. मुगल सम्राट अकबर ने 1574 ईसवी में किसे जोधपुर का प्रशासक नियुक्त किया था ?
ANSWER= (C) रायसिंह
225. कर्नल जेम्स टॉड ने किस शासक को सैनिक भागना की उपाधि प्रदान की थी ?
ANSWER= (C) राणा सांगा
226. किस राजपूत शासक को ‘अभिनव भारताचार्य’ के नाम से जाना जाता है ?
ANSWER= (A) महाराणा कुम्भा
227. किस राजपूत शासक को विषमघाटी पंचानन की उपाधि प्रदान की गई है ?
ANSWER= (B) राणा हम्मीर
228. चित्तौड़ को अपनी राजधानी बनाने वाला प्रथम गोहिल शासक कौन था ?
ANSWER= (C) जैत्र सिंह
229. प्रतिहार राजवंश का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?
ANSWER= (A) नागभट्ट प्रथम
230. प्रसिद्ध संस्कृत नाटक ‘ हरकेली ‘ के रचयिता कौन हैं ?
ANSWER= (D) विग्रहराज चतुर्थ
231. किस चौहान शासक ने जवालिपुर को ज्वालापुर नाम से परिवर्तित किया था ?
ANSWER= (B) विग्रहराज चतुर्थ
232. किसके शासनकाल में जोधपुर को पोलो का घर कहा जाता था ?
ANSWER= (C) सरदार सिंह
233. किस बूंदी नरेश ने अपने जीवन काल में ही अपनी स्वर्ण प्रतिमा बनाकर उसका दाह संस्कार करवा दिया था
ANSWER= (A) राव उम्मेद सिंह
234. किसके राज्याभिषेक को राजमहल की क्रांति के नाम से जाना जाता है ?
ANSWER= (A) महाराणा प्रताप
235. किस कोटा नरेंश ने कोटा एवं शेरगढ़ का नाम नंदग्राम एवं बरसाना रखा था ?
ANSWER= (B) भीम सिंह
236. हल्दीघाटी युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप नेमुगलों के विरुद्ध कहां से प्रतिरोध जारी रखा था ?
ANSWER= (D) चावण्ड
237. जयपुर के किस कछवाहा शासक ने 1818 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ संधि किया था ?
ANSWER= (C) महाराजा जगतसिंह द्वितीय
238. किस प्रतिहार शासक ने अपनी राजधानी मंडोर से मेड़ता स्थानांतरित किया था ?
ANSWER= (A) नागभट्ट प्रथम
239. राणा प्रताप की छतरी कहां स्थित है जहां 1597 ई. में राणा प्रताप की मृत्यु हुई थी ?
ANSWER= (B) बाड़ोली
240. मेवाड़ के सिसोदिया वंश का प्रथम शासक कौन था ?
ANSWER= (A) राणा हम्मीर
241. आठवीं शताब्दी में प्रसिद्ध एकलिंगजी मंदिर का निर्माण मेवाड़ में किसने करवाया था ?
ANSWER= (C) बप्पा रावल
242. अजमेर के किस चौहान शासक ने अजमेर में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ?
ANSWER= (C) विग्रहराज चतुर्थ
243. मुगल शासक औरंगजेब ने किसके शासनकाल में मेवाड़ राज्य से जजिया कर वसूला था ?
ANSWER= (B) महाराजा राजसिंह
244. किसने मेवाड़ की राजधानी नागदा से चित्तौड़ स्थानांतरित की ?
ANSWER= (D) जैत्र सिंह
245. चित्तौड़ में सिसोदिया वंश की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है ?
ANSWER= (A) राणा हम्मीर
246. दौराई का युद्ध किसके मध्य हुआ था ?
ANSWER= (C) दारा शिकोह और औरंगजेब
247. 1437 ई. में मालवा के शासक महमूद खिलजी व राणा कुम्भा के बीच कौन सा युद्ध हुआ था ?
ANSWER= (C) सारंगपुर का युद्ध
ANSWER= (C) सारंगपुर का युद्ध
248. प्राचीन शोणितपुर को वर्तमान समय में किस नाम से जाना जाता है ?
ANSWER= (D) बयाना
ANSWER= (D) बयाना
249. किसे मारवाड़ का अणबिंदिया मोति कहा जाता है
ANSWER= (B) दुर्गादास राठौड़
ANSWER= (B) दुर्गादास राठौड़
250. मेवाड़ नरेश राणा अमर सिंह और राणा कर्णसिंह का स्मारक राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
ANSWER= (C) उदयपुर