प्यार में खोए हुए आशिकों के लिए हम आज 150+ रोमांटिक शायरी (150+ Romantic Shayari in Hindi) लेकर आएं क्योंकि आज के bachelor couples को रोमांटिक शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद आती है खासकर जो प्यार की दुनिया में खो चुका है उनको Romantic Shayari सुनना बहुत पसंद होता है ।
बहुत से ऐसे प्रेमी है जो अपने प्यार का इजहार रोमांटिक शायरी के साथ करना पसंद करते हैं ताकि उनके दिल की बात उनके साथी के दिल तक पहुंच पाए और वे अपने साथी को Impress कर सके ।
चलिए शुरू करते हैं कुछ बेहतरीन रोमांटिक शायरी के साथ हमें आशा है कि आपको हमारी रोमांटिक शायरियां काफी पसंद आएगी।
- Heart Touching Shayari
- Love Shayari in Hindi
- Sad Shayari in Hindi
- Love Sad Shayari in Hindi
- Motivational Shayari in Hindi
- Dosti Shayari in Hindi
Best 150+ Romantic Shayari in Hindi 2023 | 150+ बेस्ट रोमांटिक शायरी हिंदी में
जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नहीं सकते, दिल में आपकी जगह दिखा नही सकते, कुछ रिश्ते अनमोल होते है, इससे ज्यादा आपको हम समझा नही सकते ।

बहुत दिन हुए तुमसे मिले, दिल में अब तूफ़ान सा उठता है कभी-कभी सोचता हूं में क्या फिर मिलोगे कभी उसी इश्तियाक और बेसब्री के साथ जैसे मिला करते थे ! bahut din hue tumse Mile Dil Mein ab tufan sa uthta Hai kabhi kabhi sochta Hun main Kya fir miloge kabhi usi istiyak aur basebri Ke sath jaise mila karte the.
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना एक साथ गुज़ारे हुए पल को दिल में बसा लेना । नज़र ना आऊं हकीकत में अगर जरा सा मुस्कुरा कर मुझे अपनें सपनो में बुला लेना ।I

एक आदत सी लग गई है हमें तुम्हरी, तुम्हें हर पल याद करने की । Ek aadat si lag Gai Hai hame tumhari, tumhe har pal yad karne ki.
महज एक मुलाकात थी, दिल पर असर कर गया ! लफ्ज़ बेजुबान हो गए और आंखों में इंतजार रह गया ।

उमर की राह में इंसान बदल जाता है , वक्त की आँधी में तूफ़ान बदल जाता है , सोचते है तुम्हें इतना याद ना करें , लेकिन आँख बंद करते ही तुम्हारा ही ख़्याल आ जाता है । umar ki rah mein insan badal jata Hai waqt ki aandhi Mein tufan badal jata hai sochte Hain tumhe itna yad na kare lekin aankh band karte hi tumhara hi khyal a jata hai.
दिलो में आरज़ू के दिए जलते रहेंगे , आँखो से आंसू निकलते रहेंगे, तुम सहारा बनकर दिल में रोशनी तो करो, वरना हम तो मोम बनकर पिघलते रहेंगे । dilo Mein arju ke diye jalte rahenge, aankhon se aansu nikalte rahenge, tum sahara bankar dil mein roshani to karo, varna Ham to moum bankar pighalte rahenge.
तेरे सिवा किसी को दो पल न दुं दिल तो दूर की बात हैं सनम । Tere Siva Kisi ko do pal Na Dun Mein, Dil To dur ki baat hai Sanam.
मुझे क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी तुझसे, हमें तो बस तेरा मुस्कराना अच्छा लगा था ।

अब आ भी जाओ ना बाहों में मेरे, तुम्हें चलना ही कितना है, बस मेरी धड़कनों से गुजरकर इस दिल में ही तो उतरना है । ab aa bhi jao na bahon mein mere, tumhen chalna hi kitna hai, bus Meri dhadkanon se gujar kar Is Dil mein hi to utarna hai.
अगर पास में तुम होते तो कोई शरारत करते, लेकर तुम्हें अपनी बाहों में हम मोहब्बत करते ।

तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल में लिखी है थोड़ी नही बहुत बेहिसाब मोहब्बत की है तुझसे । हमें भी शामिल कर लिया करो अपनी यादों में हमने तो अपनी हर सांस तुम्हारे नाम की ।।
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा , लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा , मेरी हर धड़कन, हर साँस है तुम्हारे लिए क्या माँगोगे जानू मेरी जान से भी ज्यादा । chaha hai tumhen apne armaan Se Bhi jyada lagti ho hasin tum muskan se bhi jyada, Meri har dhadkan, har sans, hai tumhare liye kya mangoge janu Meri jaan se bhi jyada
ना जाने कब वो मेरे इस खाली दिल की इबादद बन गई, मेरे तनहा जीवन में मेरी चाहत बन गई । लगा नही था मुझे कि कभी किसी से मोहब्बत करूंगा पर तुम्हे देखते ही पता नहीं कब तुम मेरी चाहत बन गई ।
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नहीं पाओगी , मोहब्बत को कभी मेरी मार नहीं पाओगी , आशिक फिर भी सुधार जाते हैं मेरी जान , पर शायर जो बिगड़ा तो सुधार नहीं पाओगी ।
एक ही तो ख्वाहिश है मेरी, कोई रहे ना रहे बस तू हर पल मेरे साथ रहे। Ek Hi to khwahish hai meri koi rahe Na rahe bas tu har pal mere sath rahe.
मेरा सबसे प्यारा एहसास हो तुम' दूर हो लेकिन मेरे दिल के सबसे 'पास हो तुम' । Mera Sabse pyara ehsas ho tum dur ho lekin mere dil Ke sabse pass ho Tum.
जिंदगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना.. चाहें नज़रों से दूर रहो पर मेरे इस दिल के करीब रहना..!! jindagi ke har mod par tum sath rahna chahe najron se dur raho par mere is dil ke kareeb rahna.
Romantic Shayari in Hindi for gf
सुनो जरा ये मोहब्बत मेरी, कर रहा ये दिल इबादत तेरी , " रब से यही दुआ है मेरी, कभी ना कम हो मुस्कान तेरी । चला जाऊं दूर तूझसे कितना भी लेकिन तेरी कुर्बात मे ही निकले जान मेरी !!
❤️🥰💞 ये पूरी दुनिया चाहे बदल जाएगी पर तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा । 💞🥰❤️ Ye Puri duniya chahe badal jayegi par tumhare liye mera pyar kabhi nahi badlega
कहां से लाऊं वो लफ्ज़ जो सिर्फ तुझे सुनाई दे, दुनिया देखे चांद को और मुझे सिर्फ तू दिखाई दे। kahan se laun main wah lafj Jo sirf tujhe sunai de, duniya dekhe chand ko aur mujhe sirf tu dikhai de.
❤️💞🥰💝 सिर्फ तू मिल जाए मुझे यही काफी है मेरे लिए, मेरी हर सांस ने बस यही दुआ मांगी है.!! ना जाने क्यों दिल खींचा जाता है तेरी तरफ.!!! क्या तुमने भी मुझे पाने की कोई दुआ मांगी है ।। ❤️💝💖🥰
तेरे एहसास की खुशबू मेरी रग-रग में समाई है अब तू ही बता मुझे, क्या इसकी भी कोई दवाई है । Tere ehsas ki khushbu mere rag rah mein samai hai, ab tu hi bata mujhe, kya iski Koi dawai hai
मुझे तो न कोई आसमान चाहिए, मुझे तो न कोई जहा चाहिए तू तो सितारों की एक महफिल है । उस पूरी महफ़िल में मुझे बस एक तू चाहिए ।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं , तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!
मेरी चाहत को अपनी मोहब्बत बना के तो देख, मेरी हंसी को अपने होठों पे सजा के तो देख । ये मोहब्बत तो एक हसीन तोहफ़ा है कभी इस मोहब्बत को मोहब्बत की तरह निभाकर तो देख !!
मेरी ज़िन्दगी की क़िताब का हर पन्ना बेमिसाल हैं, कुछ में तेरी आरजू , तों कुछ में तेरा हीं ख़्याल है ।
तेरे दीदार का नशा भी अजीब हैं मेरे इस दिल को, तू ना दिखे तो ये दिल तड़पता हैं और तू दिखे हैं तो नशा और चढ़ता हैं ।
सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है, मुझे जिंदगी भर सिर्फ तेरे साथ रहना है..!! I love you jaan
थोड़ी खुशी मांगी थी रब से, रब ने हमें आपसे मिलाकर खुशनसीब बना दिया !! ❤️🌹
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए, हमें भी नही पता हम कब तेरे हो गये।
आपने नज़र से नज़र कब मिला दी, हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी , जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके, पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी ।
नाराज होकर भी नाराज नहीं होते कुछ ऐसी मोहब्बत करते हैं हम आपसे ।
तेरे बिन हजारों महफ़िल है, लाखो मेले हैं, पर जहां तुम नहीं वहा हम भीड़ में भी अकेले हैं !!
कहां भूलते है वो जो दिलों पर छाप छोड़ते हैं, पहले जान बनते है, फिर जान ले लेते हैं।
हर पल आपको हॅंसाना, आपसे बातें करना, थोड़ा सा लड़ना और हद से ज्यादा प्यार करना बस यही तो है मेरी जिंदगी ।
हाल ना पुछो अब मोहब्बत का हमसे, तेरी मोहब्बत में हालात कुछ यूं हो गया है कि उमर जीने की है, और शौक मरने का है।
तुम से, तुम तक ही है दुनियाँ मेरी, तुम ही चाहत, तुम ही हो ख्वाहिश मेरी ये वो बंधन है जो तेरी खुशी और मेरी चाहत के अहसास से जुड़ा है,,!! ।
ऊपर वाले ने हमें ऐसे ही नही मिलाया, शायद वो भी जानते थे की हम एक दूसरे के बिना नही रह सकती ।
तेरे दिल से मेरे दिल का रिश्ता भी बड़ा अजीब है दूरियाँ मीलों की हैं फिर भी धड़कनें करीब हैं ।
जीने के लिए नहीं चाहा है हमने तुम्हें, तुम्हें चाहने के लिए तो जीते हैं अब हम ।
🥰❤️💖💝 खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे, जिनसे कभी ना टूटनेवाला रिश्ता बन जाता है। 💝🥰💞❤️
💞🥰❤️💝 हर शाम हम सिर्फ तेरा ही इंतजार किया करते हैं, हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं, दीवाने ही तो है हम तेरे, जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते हैं !! 🥰💞❤️💝
खुदा से बस यही दुआ है, तेरा मेरा प्यार हमेशा यूंही बना रहे चाहे जिंदगी मे कितनी भी रूकावटे आए ।
तुम " ज़िद्द " पर हो हम भी इंतजार में है देखते है कब आसमान, जमीन पर झुकता है अंदाज तुम्हारा जुदा है तो सादगी हमारी भी कमाल है ।
तेरा मेरा रिश्ता बहुत अनमोल है, बिन बंधन के बंधी दिल की डोर है।
सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई दुख नही बस एक तेरा खामोश रहना ही मुझे तकलीफ देता है।
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत, एहसास है दूर होकर भी लगता है, जैसे तू हर पल मेरे आसपास है।
भरोशा करते हो तो बेफिक्र रहो, मर जरूर जायेंगे मगर कभी धोखा नही देंगे ।
ना करूं तुझको याद तो खुदकी साँसों में उलझ जाता हूँ मैं, समझ नहीं आता की जिन्दगी साँसों से हे या तेरी यादों से !
तेरी मोहब्बत को तो पलकों पर सजायेंगे मर कर भी हर रस्म हम निभायेंगे देने को तो कुछ भी नहीं है मेरे पास मगर तेरी ख़ुशी के लिए हम खुदा से भी लड़ जाएंगे।
मुमकिन नहीं अब तुझे भूल पाना। तेरे इश्क की चाहत अब मेरे मौत के बाद ही खत्म होगी।
बस इतनी सी दुआ है रब से, कि तेरा हर दर्द मेरा और मेरी हर खुशी तेरी हो जाए ।
मेरे पास लाख परेशानी हो, पर तुम्हारा एक मैसेज मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देता है।
पता है आपसे बात करने के बाद ऐसा सुकून मिलता है कि लगता है जैसे दुनिया की सारी खुशी मिल गई है हमें ।
कितना चाहते है तुमको ये कभी हम कह नहीं सकते इतना जानते हैं की तेरे बिना हम यह नहीं सकते ।
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो मगर मेरे लिए मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम।
अगर हमसफ़र साथ देनेवाला हो, तो रास्ते कितने भी मुश्किल भरे हो, ज़िन्दगी का सफर बहुत खूबसूरत हो जाता है।
अधूरा लगता है हमें वो दिन, जिस दिन तुमसे बात नही होती !
एक तुम्हीं तो हो जिसको चाहने के बाद मैंने कुछ नहीं चाहा ।
मुझे नहीं पता मैं कब तक इस दुनियां में हूं पर जब तक हूं मोहब्बत सिर्फ आपसे रहेगी ये वादा है ।
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी मैं तू है तेरे बिना जिंदगी कुछ भी नहीं क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तू है ।
मुझे लाखों की जरूरत नहीं, आप मेरे लिये करोड़ों में एक हो ।
💞🥰❤️💝 मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर तुमहारा भी है, तुम इतने प्यारे ना होते तो हम भी इतने दीवाने ना होते। 💞🥰❤️💝
हम तो आपके इतने करीब आ जाना चाहते हैं, कि आपकी आंखों के आंसू भी हमारे कंधे पर गिरे ।
तरस गए आपको देखने के लिए, दिल फिर भी आपकी दुआ करता है । हमसे अच्छा तो आपके घर का आईना है कम से कम आपको हर पल देख तो लिया करता है । I Miss You ❤️ My Jaan❤️
तेरी हर एक अदा मोहब्बत ही लगती है , पल भर की जुदाई सदियों से लगती है, पता नहीं क्यों पर जिंदगी में हर पल तेरी जरूरत से लगती है ।
खुशबू बनकर तेरी सांसों में समा जाएंगे , सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे , हमें महसूस करने की कोशिश तो करो , हम दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे ।
रात को नींद कम और तुम्हारी याद ज्यादा आती है।
मेरी हर सांस में तू है, मेरी हर खुशी में तू है, तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं, क्योंकि मेरे पूरी जिंदगी ही तू है ।
तुम्हें देखा जब से जीने की वजह मिल गई । जिंदगी ये मेरी जैसे जन्नत बन गई । तुमसे मिलने के बाद ऐसा लगा मुझे खुदा से मांगी दुआ कबूल हो गई ।
वो खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं, जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है ।
ना रातों को चैन और ना ही दिनों को चैन आता है हर पल तुम्हारी याद में दिल धड़कता रहता है हो गई है मोहब्बत बेइंतेहा तुमसे अगर सांस भी लेता हूं तो तेरा ही नाम आता है।
आज भी कहता हूं, कल भी यही कहूगा…नाराज मत होना मेरी जान में तेरा हूं और तेरा ही रहूंगा ।
ना कोई किसी से दूर होता है ना कोई किसी के करीब होता है प्यार खुद चल कर आता है जब कोई किसी के नसीब में होता है ।
जाहिर करके अपनी नफरतें, ये दिल फिर संभल जाता है । गुस्सा मुझे कितना भी आए उन्हें देख कर पिघल जाता है । वो अगर रो दे सीने से लग के तो ये दिल भी बदल जाता है । कैसे समझाए उन्हें अपनी मोहब्बत का असर, उन्हें तकलीफ में देख कर मेरे जिस्म से रूह निकल जाता है ।
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए, भै देखूं आईना और तू नज़र आए । तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए, और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।
हजारों चेहरों में एक तुम ही दिल को अच्छे लगे, वरना ना चाहत की कमी थी और ना ही चाहने वालों की !
काश तुम पुछो मुझसे क्या चाहिए.. मैं पकडूं हाथ तुम्हारा कहुं मुझे सिर्फ एक तेरा साथ चाहिए ।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, साँसो में छुपी ये धड़कन तेरी है, दो पल भी कब नहीं रहा जाता मुझे अब तेरे बिना, मेरे इन धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है । 🌹 I Love You 🌹
मोहब्बत अपनी तू बेशक, जमाने से छुपाया कर, पर हमसे इश्क है, कम से कम हमे तो बताया कर ॥
नही होगी तेरे बिना किसी और से इतनी महोबत ये मेरा वादा है क्योंकि मेरे इस दिल को तेरी जरूरत हद से भी ज़्यादा हैं।
यूं न लगाया कर ख्वाबों में मुझे सीने से, दिन भर मिलने की चाहत सी लगी रहती है !!
पता नहीं क्या हो गया है मुझे आंखे जब भी मैं बंद करूं तो सिर्फ तेरा ही ख्याल आता है, लब्ज़ जब भी कुछ बोले तो तेरा ही नाम आता है ।
इश्क़ है या दोस्ती पता नहीं पर जो तुमसे है, वो किसी और से नहीं।
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे होने से है, कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में है !
ना जाने क्या बात हैं तुझमें, की तुझसे बात करते ही सारे दर्द दूर हो जाते है ।।
इश्क़ है या इबादत, अब कुछ “समझ” नहीं आता, एक खूबसूरत “ख्याल” हो तुम, जो मेरे इस "दिल" से ही नहीं जाता।
ये हमारा इश्क औरो सा नही है, तन्हा ही रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे।
खुशबू तेरी मुझे महका जाती है, तेरी हर बात मुझे बहका जाती है, सांसो को बहुत देर लगती है आने में हर सांस से पहली तेरी याद आ जाती है ।
हम इस कदर तुममें खोते जा रहे है, कि ना जाने कैसे तुम्हारे दिल में समाते जा रहे है।
मेरी किस्मत में और कुछ हो ना हो, बस मुझे उम्रभर एक तेरा साथ चाहिए।
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो, कल में आज जैसी बात हो न हो। आपसे प्यार हमेशा बेहिसाब रहेगा चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
हम तो वो है जो प्यार भी करते है और गुस्सा भी करते है पर तेरे बिना रह भी नहीं सकते।
तुम्हें जीत लूं ये "जिद्द" है मेरी, तुम पर सब कुछ "हार" भी जाऊं तो कोई बात नहीं।
इस क़दर चाहेंगे हम तुमको कि जिंदगी में कोई गम न होगा ! तुम लाख रूठो हमसे पर हमारा प्यार तुम्हारे लिए कभी कम न होगा !!
तुम्हारे बिना अब ये मौसम कहां खुबसूरत लगता है , ये खुबसूरत चाँद भी हमे अधूरा लगता है , अब तुम ही मेरे दिल की धड़कन हो , तुम्हारे बिना सांसे लेना भी अब हमें अधूरा लगता है ।
ना हम तुम्हे खोना चाहते हैं ना तुम्हारी याद में रोना चाहते है । जब तक है मेरी जिंदगी तुम्हारे साथ सिर्फ जीना चाहते है |
ना तमन्ना है हजारो की , ना चाहत है सितारों की , बस तुम मुझे मिल जाओ तो क्या जरूरत है मुझे हजारों की ।
मेरे दिल के हर पन्ने पर लिखा है सिर्फ तेरा नाम ! पढ़ लेना तुम भी उन पन्नों को जिसे लिखने में गुजरती मेरी सुबह-शाम !!
Related article:-
300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning
150 Psychology Facts in Hindi for Change Your Life ( मनोविज्ञान से जुड़े 150 रोचक तथ्य )
Best 101 Life changing Mahatma Buddha Quotes in Hindi ( महात्मा बुद्ध के 101 अनमोल वचन )
100 Inspirational Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English for better life
100+ Royal Attitude Status in Hindi ( 250+ रॉयल एटीटूड स्टेटस हिंदी में )