SSO ID Rajasthan Registration & Login | SSO ID लॉगिन @sso.rajasthan.gov.in
Rajasthan SSO ID 2023: जिसका पूरा नाम Single Sign On है राजस्थान सरकार ने वर्ष 2013 में Rajasthan SSO Portal नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया था । राजस्थान सरकार द्वारा इस पोर्टल को लॉन्च करने का कारण राज्य के नागरिकों को एक ही पोर्टल के तहत सभी सरकारी सेवाएं प्रदान करना था प्रकार की सरकारी सेवाओं को एक ही पोर्टल के तहत प्रदान करना था इस पोर्टल के तहत राज्य का कोई भी नागरिक अपना खुद का SSO ID बना सकता है इस SSO ID का उपयोग राजस्थान राज्य के विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ लेने और सभी प्रकार के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए किया जाता है ।
इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan SSO Portal से संबंधित सभी जानकारी जैसे – SSO ID Rajasthan , SSO Portal Login , SSO ID Registration, राजस्थान एसएसओ आईडी का क्या उपयोग है, राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं, Rajasthan SSO Portal के उद्देश्य, इस एसएसओ पोर्टल के लाभ आदि से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं यदि आप राजस्थान राज्य के नागरिक हैं और SSO Portal का लाभ उठाना चाहते हैं और इसके साथ ही इस पोर्टल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें ।
SSO ID Rajasthan Important Information
पोर्टल का नाम | SSO Portal Rajasthan |
संबंधित राज्य | राजस्थान |
लॉन्च किया गया | राजस्थान सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के सभी नागरिक |
पोर्टल का उद्देश्य | राज्य के सभी सरकारी योजनाओं एवं एप्लीकेशन में लॉगिन करने के लिए नागरिकों को एक सिंगल लॉगइन आईडी प्रदान करना है तथा राज्यों के लोगों को बेहतर ऑनलाइन सेवा प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | sso.rajasthan.gov.in |
SSO Portal Kya Hai
एसएसओ पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया एक सरकारी सेवा पोर्टल है जिसका अर्थ Single Sign On है और यह एक प्रकार से सिंगल साइन ऑन पोर्टल है इस पोर्टल के जरिए आप राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों के लगभग 100 से अधिक वेबसाइटों का लाभ सिर्फ एक पोर्टल की सहायता से उठा सकते हैं । sso.rajasthan.gov.in राजस्थान एसएसओ का आफिशियल पोर्टल है ।
SSO ID Kya Hai
SSO ID राजस्थान के एसएसओ पोर्टल के तहत बनाया जाने वाला एक Login ID है अब आपके मन में यह यह सवाल जरूर होगा कि इस लॉगिन आईडी का क्या कार्य है तो आपको बता दें कि जिस प्रकार एक Google ID का उपयोग कर आप विभिन्न एप्लीकेशन में Login कर सकते हैं उसी प्रकार आप Rajasthan SSO ID का उपयोग करके आप भारत सरकार के लगभग 200 से अधिक G2G एप्लीकेशन में आसानी से लॉगिन कर सकते है ।
इसके साथ ही अगर आप राजस्थान में किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास राजस्थान SSO ID होना आवश्यक है ।
Rajasthan SSO ID का उद्देश्य
राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिकों को बेहतर ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए SSO ( Single Sign On ) तकनीक को अपनाया है जिसके लिए सरकार ने एसएसओ पोर्टल को लांच किया SSO तकनीक एक ऐसी तकनीक है जिसके तहत एक ही Login ID के जरिए विभिन्न एप्लीकेशन में आसानी से Login किया जा सकता है
Rajasthan SSO ID का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों, उद्यमियों एवं सरकारी कर्मचारियों ( Citizen, Udhyog and Govt. Employee ) को उनके एक ही आईडी से राज्य के सभी सरकारी एप्लीकेशन, ऑनलाइन पोर्टल, सभी प्रकार की सरकारी योजना, सरकारी नौकरी आदि से जोड़ना है । इस SSO ID का सबसे बड़ा उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को सभी सरकारी योजनाओं एवं सरकारी सेवाओं की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाना है ।
अगर हम साधारण शब्दों में समझे तो मान लीजिए की सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है आपको इन सभी योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लॉगइन आईडी बनाना पड़ता है लेकिन एसएसओ आईडी के जरिए आप किसी भी सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन तथा किसी भी एप्लीकेशन में इसी SSO ID के जरिए Login कर सकते है ।
Rajasthan SSO ID के लाभ
अगर आप राजस्थान राज्य के नागरिक है और यदि आपके पास राजस्थान एसएसओ आईडी है तो आप राजस्थान सरकार की बहुत सारी सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन उठा सकते हैं जिनकी जानकारी नीचे दिया गया है ।
- राजस्थान एसएसओ आईडी के जरिए आप राजस्थान राज्य के सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं ।
- अगर आपके पास एसएसओ आईडी है तो आप इस आईडी के जरिए किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
- SSO ID के जरिए आप कई प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं जैसे आधार कार्ड ,छात्रवृति , भामाशाह Card , एवं व्यापार का पंजीकरण आदि सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं ।
- राजस्थान एसएसओ आईडी और पोर्टल के जरिए आप अपने बिजली और पानी बिल का भुगतान भी आसानी से कर सकते हैं ।
SSO ID Rajasthan Registration के लिए जरुरी दस्तावेज
अगर आप राजस्थान राज्य कू नागरिक हैं और आपने अभी तक अपनी SSO ID नहीं बनाई है तो SSO ID बनाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज है अभी आप अपना एसएसओ आईडी बनवा सकते हैं ।
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- जन आधार कार्ड
- उद्योग आधार संख्या
- व्यवसाय रजिस्टर संख्या
- मोबाइल नंबर
- ई मेल id (E -Mail ID )
उपरोक्त दस्तावेजों के जरिए ही आप एसएसओ पोर्टल के सहारे अपना एसएसओ आईडी बनवा सकते हैं अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपका एसएसओ आईडी नहीं बन पाएगा । एसएसओ आईडी बनने के प्रश्चात आपको एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आप राजस्थान में किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
नोट : यदि आप लघु उद्योग चलाते हैं तो सरकारी योजना को पंजीकृत करते समय व्यवसाय प्रमाण और निवास प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
एसएसओ आईडी राजस्थान के लिए पात्रता
Rajasthan SSO ID बनाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है यदि आप राजस्थान राज्य के एक नागरिक हैं और अपना SSO ID बनाना चाहते हैं तो आपको इन पात्रताओं को पूरा करना अनिवार्य है –
- जो भी आवेदक राजस्थान एसएसओ आईडी के लिए आवेदन करना चाहता है वह राजस्थान का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
- आवेदकों के पास राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा जारी डिजिटल पहचान प्रमाण होना अनिवार्य है ।
- राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी SSO ID बनाने के लिए पात्र हैं ।
- SSO ID के लिए राज्य के सभी नागरिक – सरकारी कर्मचारी, व्यवसायी, उद्योगपति, निजी कर्मचारी और आम नागरिक भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
SSO ID कैसे बनाएं (sso.rajasthan.gov.in register)
sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको SSO Portal पर अपना Registration करवाकर एसएसओ आईडी बनाना होगा आईडी बनाने के पश्चात ही आप इस पोर्टल की सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे ।
SSO ID के लिए Registration की प्रक्रिया बहुत ही आसान है अगर आप राजस्थान राज्य के एक आम नागरिक हैं और Rajasthan SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो Rajasthan SSO की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप SSO ID के लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप अपने स्मार्टफोन की मदद से Rajasthan SSO ID के लिए Registration कर सकते हैं Rajasthan SSO ID के लिए Registration करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना एसएसओ आईडी आसानी से बना पाएंगे –
Step 1 – सबसे पहले आपको Rajasthan SSO के ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।

Step 2 – वेबसाइट के होमपेज में आपको Login और Registration दो विकल्प दिखाई देंगे आपको यहां Registration के विकल्प पर क्लिक करना है जैसे ही आप Registration के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
Step 3 – नये पेज में आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे Citizen, Udhyog और Govt. Employee अगर आप राजस्थान राज्य के एक आम नागरिक है तो आपको Citizen के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्योंकि राज्य का कोई भी आम नागरिक इसी विकल्प की सहायता से Register कर सकता है ।
Step 4 – Citizen के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपको जनआधर या गूगल आईडी दोनों में से किसी एक का चयन करना है हमारी यही राय है कि रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल आईडी का यूज़ करें क्यूंकि भविष्य में अगर आपकी आईडी बंद हो जाती है तो आप Google Account के जरिए बहुत ही आसानी से अपने अकाउंट को एक्टिव कर सकते है ।
Step 5 – Google ID का चयन करने के पश्चात आपको अपनी गूगल आईडी का विवरण दर्ज करना होगा जिस gmail id के Google Account के जरिए आप अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है ।
Step 6 – अब आपके सामने एसएसओ आईडी का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा । सभी जानकारी को भरने के पश्चात अगर आवश्यक हो तो संबंधित फाइल को अपलोड करें और अंत में सबमिट पर क्लिक करें ।
इस प्रकार Rajasthan SSO Portal के तहत आप अपना SSO ID आसानी से बना सकते है ।
Rajasthan SSO ID लॉगिन (https //sso.rajasthan.gov.in login)
राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के पश्चात अब आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं ।
- राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan SSO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अब आपके सामने एसएसओ राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपको यहां अपना SSO ID/Username और Password को दर्ज करना है ।
- यूजर नेम और पासवर्ड को दर्ज करने के पश्चात अब दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करें ।
- इस प्रकार आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं ।
SSO ID Kaise Dekhe ( एसएसओ आईडी कैसे देखें )
यदि आपने Rajasthan SSO Portal के तहत SSO ID के लिए Registration किया था और अपना SSO ID देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे ।
1.वेबसाइट के जरिए SSO ID प्राप्त करें
- SSO ID देखने के लिए सर्वप्रथम आपको Rajasthan SSO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको I Forget My Digital Identity(SSO ID) Click Here का विकल्प दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है ।
- इसके बाद नये पेज में आपको Jan Aadhar, Bhamashah, Aadhar, Facebook, Google में से किसी एक का चयन करना है ।
- अगर अपने गूगल का चयन किया है तो आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ई-मेल के जरिए आपका एसएसओ आईडी दिया जाएगा और यदि आपने आधार का चयन किया है तो आपके आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको अपना एसएसओ आईडी भेज दिया जाएगा जहां से आप अपने एसएसओ आईडी को देख सकते हैं ।
2. SMS के द्वारा
आप अपना एस.एस.ओ आईडी देखना SMS सर्विस का उपयोग करके भी अपना एसएसओ आईडी देख सकते हैं। SMS के जरिए SSO ID देखने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।
- 9223166166 यह Rajasthan SSO ID को रिकवर करने के लिए एक ऑफिसियल नंबर है जिसके जरिए आप आसानी से अपना एसएसओ आईडी प्राप्त कर पाएंगे ।
- इसके लिए आपको RJ<space>SSO टाइप करके 9223166166 पर SMS सेंड कर देना है।
- कुछ समय प्रश्चात SMS के जरिए आपके मोबाइल नंबर पर आपको अपना SSO ID एवं Password प्राप्त हो जाएगा ।
3. Jan Aadhaar एवं Bhamashah Card के जरिए
यदि आप ऊपर दिये गये दोनों विधियों का उपयोग करके भी अपना एसएसओ आईडी नहीं देख पाते है तो आप एसएसओ आईडी देखने के लिए जनआधार या भामाशाह कार्ड का उपयोग कर सकते हैं आप अपने जनआधार या भामाशाह कार्ड के जरिए भी अपना एसएससी आईडी आसानी से देख सकते हैं ।
SSO Portal Rajasthan पर उपलब्ध सेवाएं
राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लगभग 100 से भी ज्यादा सेवाएं उपलब्ध है ऐसे में राजस्थान के जिन भी नागरिकों के पास अपना Sso Id है वह Sso Id के जरिए Login कर बहुत सारे कार्य कर सकते हैं साथ ही वे कई प्रकार के सरकारी सेवाओं का लाभ भी आसानी से उठा सकते हैं ।
- Artisan Reg (कारीगर पंजीकरण)
- Attendance MIS (उपस्थिति एमआईएस)
- Arms License Apply ( शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन )
- App
- Bank Correspondence (बैंक पत्राचार)
- Bhamashah Card (भामाशाह कार्ड)
- Business Registration (व्यवसाय पंजीकरण )
- BPAS (UDH)
- BRSY
- BSBY
- CHMS
- Digital Visitor Register (डिजिटल आगंतुक रजिस्टर )
- DCEAPP
- DMRD
- Drug Control
- Drug Control Organization (DCO)
- E-MITRA (ईमित्र)
- E-Mitra Report (ईमित्र रिपोर्ट्स )
- E-Devasthan
- EBazaar
- EID
- EHR
- E-Learning
- E-Sakhi (ई-सखी)
- Employment (रोजगार)
- Forest And Wildlife (वन और वन्य जीवन )
- GST Home Portal
- GPS CONSULTANCY
- GEMS
- HTE
- HSMS
- IFMS-RajSSP
- IHMS
- I Start
- ITI
- JOB (नौकरी)
- JOB FAIR (नौकरी मेला )
- LSG (Change Of Land Use ) एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन )
- LDMS
- TAD
नोट :- इसके अलावा भी बहुत सी सेवाएं हैं जो इस पोर्टल पर उपलब्ध है इस पोर्टल के द्वारा आप राजस्थान राज्य में चलाई जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं एवं सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं लेकिन इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपके पास SSO ID का होना अनिवार्य है ।
SSO ID se Admit Card kaise nikale
SSO ID के आप अपने किसी भी परीक्षा का एडमिट कार्ड भी निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है ।
- सबसे पहले आपको राजस्थान एसएसओ की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना है ।
- वेबसाइट के होमपेज में आपको Login का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको अपने SSO ID और पासवर्ड के जरिए लॉगिन कर लेना है ।
- इसके बाद लॉगिन का बटन दबाएँ।
- लॉगिन करने के पश्चात अब आपको नये पेज में कई सारे विकल्प दिखाई देंगे ।
- यहां पर आपको सर्च बार का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको recruitment portal लिखकर सर्च करना है ।
- Recruitment portal पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
- यहां पर आपको Get Admit Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आपने अभी तक जो भी फॉर्म भरे हैं उनके सभी डिटेल्स आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।
- अब आपको अपने जिस फॉर्म का भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है वहां Get Admit Card का बटन दबाएँ।
- अब आपका एडमिट कार्ड PDF फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
- यहां पर Green Colour में save का Icon दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें।
- इसी के साथ आपका Admit Card आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा।
आप ऊपर दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके अपने SSO ID के जरिए Admit Card निकाल सकते हैं।
SSO ID भूल जाने पर क्या करें?
Rajasthan SSO Portal पर registration करने के पश्चात आपको एक डिजिटल SSO ID और पासवर्ड प्राप्त होता है इस आईडी का उपयोग आप राजस्थान के किसी भी सरकारी योजना का लाभ अथवा राजस्थान के किसी भी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने के लिए कर सकते हैं लेकिन किसी कारण अगर आप अपनी एसएसओ आईडी भूल जाते हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है आप अपनी आईडी को दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आपको SSO Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- वेबसाइट के होमपेज में आपको Login पेज दिखाई देगा यहां पर नीचे आपको I Forgot My Digital Identity (SSOID) का विकल्प दिखाई देगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है यहां पर Click Here के ऊपर क्लिक करें ।

- अब नये पेज में आपको Citizen / Udyog/Govt Employee तीनों में से किसी एक का चयन करें उसी का चयन करें जिसका चयन करके अपने अपना एसएसओ आईडी बनाया था ।
- अब आपको अपनी आईडी Recover करने के लिए कई सारे विकल्प दिखाई देंगे Aadhar, Bhamashah, Jan Aadhar, Facebook, Google या Twitter इनमे से आप किसी भी एक का चयन कर सकते हैं लेकिन हमारी राय में आप Google विकल्प को चुनें क्योंकि यह सबसे आसान तरीका है
- अइर आपने Google को चुना है तो अब आपके सामने आपके सभी Gmail account खुलकर आ जाएगा इनमें से जिसके ज़रिए भी आपने अपनी SSOID बनायी थी, उस जीमेल अकाउंट को चुनें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में ऊपर आपको एक लिंक दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करे ।
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Pop-up Window ओपन हो जाएगा जिसमें आपको बताया जाएगा की आपकी Raj SSO ID आपके पंजीकृत जीमेल पर भेज दी गई है।
इस प्रकार आप अपने SSO ID को दोबारा से Recover कर सकते हैं ।
SSO Rajasthan ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
हम आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए SSO Portal के साथ ही SSO Raj नाम से एक ऑफिशियल ऐप भी लॉन्च किया है इस ऐप पर राजस्थान एसएसओ पोर्टल और एसएसओ आईडी से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है अर्थात इस ऐप के जरिए आप राजस्थान एसएसओ आईडी से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा इस ऐप को आप किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने विस्तार से जानकारी दी है ।
- SSO Raj ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है ।
- प्ले स्टोर ओपन होने के पश्चात अब आपको सर्च बॉक्स में Raj SSO टाइप करके सर्च के बटन पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने ऐप की सूची खुलकर आ जाएगी इस ऐप की सूची में आपको नीचे दिए हुए फोटो में दिखाए गये ऐप पर क्लिक कर देना है ।

- अब आपको Install के बटन पर क्लिक कर देना है ।
- जैसे ही आप Install के ऊपर क्लिक करेंगे SSO Raj ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा ।
SSO Raj App Download Direct Link – Click Here
SSO Rajasthan हेल्पलाइन नंबर (SSO ID Helpline Number)
यदि आप SSO Portal या SSO Login ID से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता चाहते हैं अथवा यदि आपको इस पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया साथ ही सरकार ने हेल्प डेस्क Email भी जारी किया है ।
हेल्पलाइन नंबर – 0141-2925554,55
EMail-ID
FAQ Related to SSO ID Rajasthan 2023
SSO ID क्या है?
SSO ID राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया एक सिंगल साइन ऑन वेबपोर्टल है जो राजस्थान राज्य के सभी आम नागरिकों उद्यमियों एवं सरकारी कर्मचारियों को राजस्थान की विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए एक ही User ID प्रदान करता है। SSO ID एक प्रकार की login ID है जिसके तहत राज्य के नागरिकों को कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है ।
SSO ID कैसे बनाएं ?
राज्य का कोई भी नागरिक SSO Portal में जाकर SSO ID के लिए registration कर अपना SSO ID बना सकता है SSO ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको SSO Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के प्रश्चात आप अपना SSO ID बना सकते हैं ।
SSO ID Login कैसे करें ?
SSO ID Login करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan SSO की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा ।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको यहां अपने SSO Username और password को दर्ज करना होगा अब दिए हुए कैप्चा कोड को भरें और लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करें इस प्रकार आप एसएसओ आईडी लॉगिन कर सकते हैं ।
SSO Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?
SSO Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in है ।
SSO Rajasthan के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
SSO ID पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए राजस्थान सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है राज्य का कोई भी नागरिक 0141-2925554,55 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके सहायता ले सकते है हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक है ।
अपना एसएसओ आईडी का पासवर्ड रिसेट कैसे करें ?
अगर आप अपने एसएसओ आईडी का पासवर्ड भूल गये है और उसे फिर से रिसेट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Rajasthan SSO के Official Portal https://sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करना है ।
वेबसाइट के होमपेज में आपको नीचे I Forget My Password Click Here का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
अब नये पेज में आपको अपना SSO ID अथवा ईमेल आईडी को दर्ज करना है आपको उसी ईमेल आईडी को दर्ज करना है जिस ईमेल आईडी से आपने एसएसओ आईडी बनाया था ।
यूज़र आईडी दर्ज करने के पश्चात अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें जिसके पश्चात कैप्चा कोड को दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाएगा जिसके जरिए आप अपने SSO ID Login पासवर्ड फिर से रिसेट कर सकते हैं ।