
Best 100+ Thought of the Day in Hindi 2023 | पॉजिटिव थॉट ऑफ़ द डे हिंदी
अगर जिंदगी में सुकून चाहिए तो Focus अपने काम पर करो, लोगों की बातों पर नही ।

जीवन में कभी हार न मानना, संघर्षों से कभी न भागना, मुसीबतों का करना डट कर सामना, चाहे हो कुछ भी , हमेशा सच्चाई के मार्ग पर ही चलना ।
तूफ़ान में ताश का घर नही बनता, रोने से बिगड़ा मुकद्दर नही बनता, दुनिया को जीतने का हौसला रखो, एक हार से कोई फकीर और एक जीत से कोई सिकंदर नही बनता !

जिंदगी में जीतने के लिए जिद होनी चाहिए, हारने के लिए तो बस एक डर ही काफी है..!!
सही समय आने पर भगवान आपको सही लोगों से जरूर मिलवाता है, जिनकी वजह से आप अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं ।।
एक वक्त था जब सोचता था कि मेरा भी वक्त आएगा एक ये वक्त है कि सोचता हूं कि वो भी क्या वक्त था ।
अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो "बस सही बने रहो गवाही "वक्त खुद दे देगा !
अगर आप तनावपूर्ण जीवन और दुखी होने से बचना चाहते हैं तो अपने आपको किसी भी काम में व्यस्त रखो क्योंकि व्यस्त इंसान को दुखी होने का वक्त नही मिलता ।
एक सच्चा इंसान गलती कर सकता है पर कभी किसी के साथ गलत नहीं कर सकता ।
यह भी पढ़ें : Best 200+ Heart Touching shayari in Hindi
क्यों Shortcut ढूंढ़ते हो मेरे दोस्त ? अगर सफलता पानी है तो मेहनत का पसीना तो बहाना ही होगा ।
ऐ दोस्त आसमां में मत ढूंढ अपने सपनों को, सपनों के लिए ज़मीं भी जरूरी है ! 🌹🌹 Good Morning🌹🌹
जिंदगी में सिर्फ सुकून ढूंढिए जनाब क्योंकि किसी भी इंसान की जरूरतें तो कभी खत्म नहीं होगी और बिना सुकून की जिंदगी मौत से भी बत्तर है । 🌹🌹 Good Morning🌹🌹
मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं, पर जिंदा रहने के लिए, कुछ गलतफहमी भी जरूरी है। 🌻🌹 सुप्रभात 🌹🌻
उम्मीदों के आगे टूट जाना अच्छा नहीं लगता, किसी भी इंसान के आगे हाथ फैलाना अच्छा नही लगता ! मुझे देने वालों की ही कतार में रखना ऐ मेरे रब क्योंकि तेरे दर के सिवा कहीं और सिर झुकाना अच्छा नहीं लगता ! 🌹🌹 Good Morning🌹🌹
अगर कल का दिन अच्छा नही था तो रुकिए नहीं , क्या पता आपकी जीत का सिलसिला अभी से शुरू ही होने वाला है ! 🌹🌹 Good Morning🌹🌹
आस्था वो पंछी है जो भोर के अंधेरा होने पर भी हमें सुबह के उजाले का एहसास कराती है ! 🌹🌹 Good Morning🌹🌹
एक बात हमेशा याद रखना इतिहास लिखने के लिए कलम कि नहीं, हौसलों की जरूरत होती है । Good Morning
बहुत कुछ बदलता है हर रोज, लेकिन मेरे हौसले नहीं बदलते , बदलता हूं तरीके जरूर , लेकिन मेरे इरादे नहीं बदलते ! 🌹🌹 Good Morning🌹🌹
आप जो भी करें उसमें हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दें । क्योंकि अगर आप हार भी जाते हैं , तो न तो आप अपने आप पर संदेह करेंगे और न ही पछतावे में रहेंगे । 🌹🌻 सुप्रभात 🌻🌹
आनंद एक अनुभव है जिसे हर कोई ढूंढ रहा है दु:ख एक अनुभव है जो हर एक के पास है पर जिंदगी में कामयाब वही है जिसे खुद पर विश्वास है । 🌹🌻 सुप्रभात 🌻🌹
जो मेहनत और अच्छे कर्मों से प्राप्त होता है उसे सात पीढ़ी भोगती है पर जो छीन कर हासिल किया जाता है उसे सात पीढ़ी भुगतती है । 🌹🌻 सुप्रभात 🌻🌹
एक बेहतरीन जीवन जीने के लिए पहले आपको ये स्वीकार करना होगा कि आपके पास जो कुछ भी है वो श्रेष्ठ है पर जो आपके पास नहीं है वो आप अपने मेहनत के दम पर हासिल कर लेंगे । 🌹🌻 सुप्रभात 🌻🌹
समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो अगर आपके इरादे चट्टान की तरह है वो आपके सामने घुटने टेक ही देंगे !! 🌻🌹 Good Morning 🌹🌻
जिंदगी का इम्तिहान आसान नहीं होता , बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता , जब तक पत्थर पर ना पड़े हतोड़े की मार , तब तक पत्थर भी भगवान नहीं होता । सुप्रभात
बहुत अकेला महसूस करता था स्वयं को में पर जब से खुद से दोस्ती हुई तो पता चला मुझसे बेहतर मुझे कोई नहीं जानता । सुप्रभात
उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है " इंसान " , जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों से । 🌹🌻 Good Morning🌻🌹
जीवन में सफल होने के लिए तीन चीजें सबसे ज्यादा जरूरी है, लक्ष्य, कठिन परिश्रम और धैर्य 🌹🌻 सुप्रभात 🌻🌹
कौन कहता है ‘ कामयाबी ‘ किस्मत से मिला करती है अगर इरादों में दम हो तो मंजिलें भी झुका करती है । सुविचार....
सुबह का सवेरा हर रोज ये कहता है मैं आज भी आया हूं, कल भी आऊंगा निरंतरता मेरी पहचान है । आपको हर एक सुबह एक नया अवसर देना मेरा काम है ।
🌹🌻 सुप्रभात
🌻🌹
अगर आपका दिन बुरा चल रहा है, परिस्थितियां आपके विपरीत है तो एक बात का ध्यान हमेशा रखे ईश्वर अच्छे लोगों की परीक्षा बहुत लेता है लेकिन साथ कभी नहीं छोड़ता । 🌻🌹 सुप्रभात 🌹🌻
धन से नहीं , मन से अमीर बने ! क्योंकि मंदिरों में कलश भले ही स्वर्ण के क्यों ना लगे हों , लेकिन लोग नतमस्तक पत्थर की सीढ़ियों पर ही होते हैं । — सुविचार 🌻 Good Morning 🌻
जीवन में सफल होने का सबसे अच्छा तरीका है , उस नसीहत पर काम करो जो आप दूसरों को देते हैं ! 🌻🌹 सुप्रभात 🌹🌻
यदि हर सुबह नींद खुलते किसी लक्ष्य को लेकर आप उत्साहित नहीं है, तो इसका अर्थ ये है कि आप जिंदगी जी नहीं रहे हैं जिंदगी सिर्फ काट रहे हैं । 🌹🌻 सुप्रभात 🌻🌹
Motivational thought of the day in Hindi
परिस्थितियां चाहे जैसे भी हो हमेशा खुश रहने की कोशिश करें वरना खुशियां यूँ ही हाथों से फिसलती रहेगी , और ग़मों का हिसाब करते करते पूरी ज़िंदगी कट जाएगी ।
असंभव शब्द का प्रयोग तो केवल वे लोग करते हैं जिन्हें मुसीबतों से लड़ना नहीं आता जबकि बुद्धिमानी व्यक्ति अपना रास्ता खुद बनाते हैं।
उची उड़ान भरने वाले पक्षी कभी भी घमंड नहीं करते हैं, क्योंकि वो जानते हैं, की आसमान में बैठने की जगह नहीं होती ।
जिंदगी में इतना कामयाब जरूर बने कि आपके जैसा बनना भी लोगों का सपना बन जाए !!
अक्सर वो पा ही लेते हैं अपनी मंजिल को, जो यकीन कोशिशों में रखते हैं !!
जीवन में सही दिशा, आपकी रफ्तार से ज़्यादा मायने रखती है, इसलिए पहले अपनी दिशा को सही करे, उसके बाद ही अपनी रफ्तार बढ़ाएं ।।

जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है, जिसे लोग कहते हैं कि तुम नहीं कर सकते !!
उम्मीद कभी मत छोड़ना मेरे दोस्त कल का दिन आज से बेहतर होगा !!
यह निश्चित है कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लिया जाए तो एक दिन जरुर मिलेगी !!
आज रास्ता बना लिया है, तो कल मंजिल भी मिल जाएगी। हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी !!
कुछ रास्तों पर आपको अकेले ही चलना पड़ेगा, ना परिवार, ना दोस्त, ना कोई साथी, बस आप और आपकी हिम्मत !!
मिलता रहे कितना भी, कुछ लोगों का गुज़ारा नहीं होता .. लालच के समंदर में तैरने वालों को कभी किनारा नहीं मिलता ।
कोई लड़की के पीछे पागल है तो कोई पैसों के, लेकिन जिंदगी उसकी बनी जो सपनों के पीछे पागल है ।
Best thought of the day in Hindi and English
जो लोग दिल के दर्द को समझते हैं, वो लोग कभी भी दूसरों के दर्द की वज़ह नही बनते ।
Jo log Dil Ke dard ko samajhte Hain vah log kabhi bhi dusron Ke dard ki bajah nahi bante.
सोच अच्छी रखो, लोग अपने आप, अच्छे लगने लगेंगे, नियत अच्छी रखो, काम अपने आप ठीक होने लगेंगे ।
soch acchi rakho log apne aap acche lagne lagenge , niyat acchi rakho kam apne aap theek hone Lagenge .
अहंकार न पालिये जनाब क्योंकि वक़्त के समंदर में कई सिकंदर डूब गए ।
ahankar na pa liye janab kyunki waqt Ke samander Mein Kai Sikandar doob Gaye.
इंसान के कर्म ही उसकी पहचान है वरना एक नाम के तो इस दुनिया में लाखों इंसान हैं ।
insan ke karm hi uski pahchan Hai Varna ek naam Ke to duniya Mein lakhon insan hai.
जीवन में बस इतना संघर्ष कर लेना मेरे दोस्त ! कि अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण न देना पड़े !!
Jivan mein bus itna sangharsh kar lena mere dost, ki apne bacchon ka atmavishwas badhane ke liye dusron ka udaharan na dena pade.
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नही !! अपना दिल भी दुखाना पड़ता है किसी और की खुशी के लिये..!!
Rishta nibhaanaa Har kisi Ke bus ki Baat nahi, Apna Dil bhi dukhana padta hai Kisi aur ki Khushi Ke liye.
अगर जीतना है दुनिया को तो, दुनिया के बनाए रास्ते पर नहीं खुद के बनाए हुए रास्ते पर चलो ।
Agar jitna Hai duniya ko to , duniya Ke banaye raste par nahi khud Ke banaye hue raste par chalo.
एक बात हमेशा याद रखिए कि इस जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं है या तो जीत होगी या एक और नई शुरुआत होगी ।
ek baat hamesha yad rakhiye ki ki jindagi mai khatm hone jaisa kuchh nahi Hai ya to Jeet hogi ya ek aur naye shuruaat hogi.
प्रत्येक इंसान का भविष्य उसके वर्तमान पर निर्भर करता है, वर्तमान में आप क्या कर रहे हैं यही सबसे जरूरी है।
Pratyek insan ka bhavishya uske vartman par nirbhar karta hai. vartman mein aap kya kar rahe hai Yahi sabse jaruri hai.
हिम्मत बढ़ानी हैं तो चुनौतियों को स्वीकार करों, सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी बस प्रयास करों !!
himmat badhani hai to chunautiyon ko swikar karo, safalta tumhare kadam chumegi bas prayas karo.
कौन कहता है कामयाबी हाथों की लकीरों में होती है , कामयाबी तो मेहनत का पसीना तय करती है ।
भरोसा उसपर करो…जो तुम्हारी तीन बातें जान सके पहला मुस्कुराहट के पीछे का दुःख, दूसरा गुस्से के पीछे का प्यार और तीसरा आपके खामोश रहने की वजह ।
अगर आप अपने सपनों को आगे बढ़ाने की हिम्मत रखते हैं , तो आपके सभी सपने सच हो सकते हैं ।
संकल्प वह पतंग है जिसके सहारे आप एक ऊंची उड़ान भर सकते हैं ।
आँखें तो हर इंसान के पास हैं मगर सबका देखने का नजरिया अलग-अलग होता है इंसान का दृष्टिकोण ही उसके चरित्र का निर्धारण करती है ।
जिसकि उम्मीद जिंदा है, वह लाख बार हार के भी नहीं हारता ।
अगर जिंदगी में कामयाब बनना है मेरे दोस्त तो नजर रास्ते पर रखो अपनी मंजिल नहीं ।
हमारी ज़िन्दगी में हर एक फैसला हमारा नही होता, कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते हैं ।
जब कोई “हाथ" और " साथ" दोनों ही छोड़ देता है, तब " कुदरत' कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देती है, इसी का नाम "जिदंगी' है !!
नकारात्मकता एक ऐसी भयानक बीमारी हैं जो जिन्दा इंसान को भी मुर्दा बना देती हैं ।
इन्सान किसी भी चीज की सच्ची कीमत केवल दो हालातों में ही समझ पाता है, पहला उसको पाने से पहले और दूसरा उसको खोने के बाद।”
Success की कीमत केवल वही लोग जानते हैं जो मंजिल से ज्यादा सफर से इश्क करता हो ।
गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से बेहतर है कि आप सही दिशा में अकेले चले ।
दुनिया का सबसे फायदेमंद सौदा बुजुर्गों के पास बैठना है, चंद लम्हों के बदले में वो आपको वर्षों का तजुर्बा दे देते है।
सफलता एक वाहन है जो कर्म के पहियों पर चलता है। लेकिन आत्मविश्वास एक ईंधन है जिसके बिना यात्रा असंभव है ।
संघर्ष के बगैर कोई महान नही बनता है मेरे दोस्त, क्योंकि माचिस की तिली को भी रौशनी करने के लिए खुद को जलना पड़ता है ।
अगर मुसीबतें है तो मुस्कुरा के चल, आँधियों को पैरों तले दबा के चल। मंजिलों की औकात नहीं तुझसे दूर रहने की, विश्वास इस कदर तु खुद में जगा के चल !!
दुनिया क्या कहती है इस पर मत उलझो बस अपने काम पर ध्यान दो ।
एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए,, ये Accept करना ज़रूरी है,, कि जो कुछ हमारे पास है,, वही Best है !!
Related Article
300 Good Morning Quotes in Hindi for Start Your Better Morning
Best 150+ Life Thoughts in Hindi
Best 151 Inspirational Motivational Quotes in English for better life
100+ Royal Attitude Status in Hindi ( 250+ रॉयल एटीटूड स्टेटस हिंदी में )