Top 1000 General knowledge Question And answer in Hindi 2022 । सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2022
Topic Wise 500+ GK Question and answer in Hindi
Top 1000 Most Important General knowledge (GK) Quiz Question and answer in Hindi 2022 ( 1000 महत्त्वपूर्ण सामान्य ज्ञान क्विज प्रश्नोत्तरी 2022 )
1. भारत की खोज किसने की –
ANSWER= (A) वास्कोडिगामा
2. भारत की मानक समय रेखा कौन सी है ?
82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा
ANSWER= (A) 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा
3. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
ANSWER= (C) 1961
4. मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
ANSWER= (A) विनोबा भावे
5. स्वांग किस राज्य का प्रसिद्ध लोकनृत्य कला है ?
ANSWER= (B) हरियाणा
6. भारत में वर्तमान में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं ?
ANSWER= (C) 25
7. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ?
ANSWER= (B) लोकसभा अध्यक्ष
8. तम्बाकू पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ?
ANSWER= (D) भूटान
9. राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
ANSWER= (B) 25 जनवरी
10. भारत का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ?
ANSWER= (D) राष्ट्रपति
11. अंग्रेजों के नमक कानून के विरुद्ध महात्मा गाँधी ने कौन सा आन्दोलन शुरु किया था ?
ANSWER= (A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
12. किस में भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
ANSWER= (D) राजस्थान
13. ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में अपना पहला कारखाना कहाँ खोला था ?
ANSWER= (A) सूरत
14. ‘ बुली ‘ शब्द का प्ररोग किसस खेल किया जाता है ?
ANSWER= (C) हॉकी
15. किस भारतीय एथलीट को ‘ उड़न परी ‘ के नाम से पुकारा जाता है ?
ANSWER= (B) पीटी उषा
16. किस शहर को झीलों की नगरी कहते हैं ?
ANSWER= (B) उदयपुर
17. आर्यसमाज की स्थापना कब की गयी थी ?
ANSWER= (A) सन् 1875 ई. में
18. वेदों में सबसे प्राचीन वेद कौन सा है ?
ANSWER= (A) ऋग्वेद
19. भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है ?
ANSWER= (A) ट्रामबे, मुंबई
20. 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
ANSWER= (D) सरदार बल्लभ भाई पटेल
21. किसने खालसा पंथ की स्थापना की थी ?
गुरु गोबिंद सिंह
ANSWER= (A) गुरु गोविंद सिंह
22. भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी –
ANSWER= (D) किरण बेदी
23. कथक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
ANSWER= (C) उत्तर प्रदेश
24. ‘ चाइनामैन ‘ शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है ?
ANSWER= (A) क्रिकेट
25. ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है ?
ANSWER= (B) सिनेमा
26. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व सबसे कठोर है ?
ANSWER= (C) हीरा
27. पटना का प्राचीन नाम क्या था ?
ANSWER= (A) पाटलिपुत्र
28. आगा खां कप का संबंध किस खेल से है ?
ANSWER= (D) हॉकी
29. किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?
ANSWER= (A) नागालैंड
30. बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
ANSWER= (B) कर्नाटक
31. कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे ?
बदरुद्दीन तैयब
ANSWER= (A) बदरुद्दीन तैयब
32. किस मुगल शासक ने ” दीन – ए – इलाही ” धर्म चलाया था ?
ANSWER= (C) अकबर
33. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ?
42000 किलोमीटर
ANSWER= (B) 36000 किलोमीटर
34. इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?
ANSWER= (C) 7
35. पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ?
ANSWER= (B) 20000 हर्टज से अधिक
36. भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया ?
ANSWER= (B) 1951
37. डूरंड कप का संबंध किस खेल से है
ANSWER= (C) फुटबॉल
38. ‘ अभिज्ञान शाकुन्तलम ‘ के लेखक कौन थे ?
ANSWER= (A) कालीदास
39. भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ?
ANSWER= (A) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
40. सन् 1907 में शुरू किया गया साहित्य का नोबल पुरस्कार किसे दिया गया ?
रुडयार्ड किपलिंग
ANSWER= (A) रुडयार्ड किपलिंग
41. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?
ANSWER= (A) पहला
42. सालारजंग म्यूजियम कहाँ स्थित है ?
ANSWER= (A) हैदराबाद
43. सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म अपना लिया था ?
ANSWER= (A) कलिंग युद्ध
44. दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है
ANSWER= (D) नील नदी
45. कौनसा खनिज हृदय की धड़कन को नियंत्रित करता है ?
ANSWER= (A) पोटेशियम
46. मलेरिया की दवा ‘ कुनैन ‘ किस पौधे से प्राप्त होती है ?
ANSWER= (C) सिनकोना
47. दुनिया में सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है ?
ANSWER= (A) शुतुरमुर्ग
ANSWER= (A) शुतुरमुर्ग
48. मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ?
ANSWER= (A) कुत्ता
ANSWER= (A) कुत्ता
49. किसी अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में आकाश कैसा दिखाई देता है ?
ANSWER= (C) काला
ANSWER= (C) काला
50. ATM का पूर्ण रूप क्या है ?
ANSWER= (B) Automated Teller Machine
Tq