Biology GK Quiz 2022 in Hindi । जीवविज्ञान जीके क्विज प्रश्नोत्तरी 2022
👉👉2500+ Topic Wise all Subject GK Question and answer in Hindi
Top 200 Most Important Biology GK Quiz 2022 in Hindi
101. अजादीरचता इंडिका किसका वनस्पतिक नाम है ?
ANSWER= (C) नीम
102. मांगिफेरा इंडिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?
ANSWER= (A) आम
103. निम्नलिखित में से कौन आभासी फल का एक उदाहरण है ?
ANSWER= (A) सेब
104. प्रकाश संश्लेषण अभिक्रिया में प्रकाश ऊर्जा का रूपांतरण किसमें होता है ?
ANSWER= (B) रासायनिक ऊर्जा में
105. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन पादपों में नहीं पाया जाता है ?
ANSWER= (C) इंसुलिन
106. इकोलॉजी शब्द की रचना किसने की थी ?
ANSWER= (A) अर्नस्ट हकल
107. निम्नलिखित में से किसके द्वारा सौर ऊर्जा का सबसे अधिक स्थिरीकरण किया जाता है ?
ANSWER= (D) हरे पादप
108. रीढ़ की हड्डी वाले प्राणी किस प्रजाति के अंतर्गत आते हैं ?
ANSWER= (B) एनिलिडा
109. पक्षियों के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (C) ऑर्निथोलॉजी
110. विलुप्त जानवरों के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (A)
111. एक स्वस्थ व्यक्ति का हृदय आमतौर पर कितनी बार धड़कता है ?
ANSWER= (A) 72 बार
112. एक स्वस्थ व्यक्ति आमतौर पर 1 मिनट में कितनी बार सांस लेता है ?
ANSWER= (B) 13 से 16 बार
113. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा होता है ?
ANSWER= (C) त्वचा
114. मानव शरीर में कुल कितने गुणसूत्र पाए जाते हैं ?
ANSWER= (C) 46
115. मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती है ?
ANSWER= (C) 206
116. मानव शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं का जीवन का लगभग कितना होता है ?
ANSWER= (B) 3 से 4 दिन
117. हिपेरिन नामक प्रोटीन का उत्पादन मानव शरीर में कहां पर होता है ?
ANSWER= (A) यकृत
118. हमारे कानों में कुल कितनी अस्थियां पाई जाती हैं ?
ANSWER= (B) 6
119. मानव शरीर में किस हार्मोन को आपातकालीन हार्मोन कहा जाता है ?
ANSWER= (A) एड्रीनलीन हार्मोन
120. शरीर से हृदय की और रक्त ले जाने वाले रक्त वाहिनी को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (B) शिरा
121. वृक्क में बनने वाले पथरी किसकी बनी होती है ?
ANSWER= (C) कैल्शियम ऑक्सलेट
122. त्वचा की ऊपरी सतह कहलाती है ?
ANSWER= (D) एपिडर्मिस
123. ब्लड कैंसर को और किस नाम से जाना जाता है ?
ANSWER= (C) ल्यूकेमिया
124. हमारे शरीर में रक्त को शुद्ध करता है –
ANSWER= (A) किडनी
125. मनुष्य के छोटी आंत की लंबाई लगभग कितनी होती है ?
ANSWER= (C) 5 मीटर
126. एंजाइम के प्रोटीन युक्त भाग को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (B) एपोएंजाइम
127. मानव शरीर की सबसे बड़ी पेशी कौन सी है ?
ANSWER= (A) सारटोरियस
128. एंजाइम के प्रोटीन रहित भाग को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (C) सहकारक
129. रक्त परिसंचरण की खोज किस वैज्ञानिक ने की ?
ANSWER= (B)
130. मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहां होता है ?
ANSWER= (A) यकृत में
131. मानव शरीर में पित्त रस का PH मान कितना होता है ?
ANSWER= (D) 7.7
132. शरीर के किस भाग में पाचन और शासन पाइप एक दूसरे से मिलती है ?
ANSWER= (B) ग्रसनी में
133. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है ?
ANSWER= (B) ऑक्सीजन
134. इंसुलिन के अतिस्राव के कारण कौन सा रोग होता है ?
ANSWER= (A) हाइपोग्लाइसीमिया
135. इंसुलिन की कमी के कारण कौन सा रोग होता है ?
मधुमेह
- घेंघा
- रतौंधी
- पॉलीसिथीमिया
ANSWER= (A) मधुमेह
136. हमारे शरीर के किस हिस्से में पीनियल ग्रंथि उपस्थित होता है ?
ANSWER= (A) मस्तिष्क में
137. मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित स्रावी ग्रंथि कौन सी है ?
ANSWER= (C) अग्नाशय
138. अंडाशय पाया जाता है –
ANSWER= (B) स्त्रियों में
139. टाइफाइड रोग में मानव शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
ANSWER= (A) आंत
140. किस विटामिन की कमी के कारण स्कर्वी रोग होता है ?
ANSWER= (C) विटामिन C
141. किस विटामिन की कमी से रिकेट्स रोग होता है ?
142. मानव शरीर का कौन सा अंग कभी आराम नहीं करता है ?
ANSWER= (B) हृदय
143. कौन सा प्रोटीन रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है ?
फाइब्रिनोजेन
ANSWER= (C) फाइब्रिनोजेन
144. मनुष्य के सौंदर्य का अध्ययन क्या कहलाता है ?
ANSWER= (A) कैलोलॉजी
145. मनुष्य के आंसू में कौन सा एंजाइम पाया जाता है ?
ANSWER= (C) लाइसोजाइम
146. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विटामिन B12 की कमी से होता है ?
ANSWER= (B) एनीमिया
147. उचित दर्शन के लिए निम्नतम दूरी कितनी होती है ?
ANSWER= (A) 25 cm
148. कोशिकाओं के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (B) साइटोलॉजी
149. ब्रह्मांड के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (A) कॉस्मोलॉजी
150. गुणसूत्र किससे मिलकर बने होते हैं ?
इन्हें भी पढ़ें :-
पढ़िए… Top 100 Physics GK question and answer in Hindi ( 100 महत्वपूर्ण भौतिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी )
Top 100 Chemistry GK question and answer in Hindi ( 100 महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी 2021 )
List of All 106 National Park of India ( भारत के सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यानों की सूची )
500+ Rajasthan GK ( General Knowledge ) question and answer in Hindi for all Competitive Exam
200+ Jharkhand GK question and answer in Hindi for all Competitive Exam of Jharkhand